Monday, February 15, 2021

इंडिया की 'फास्टेस्ट' इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां February 15, 2021 at 09:36PM

नई दिल्ली ने दो नई हाई स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लॉन्च की हैं। इन मॉडल्स के नाम और हैं। इनमें से KM4000 को भारत की अब तक की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक बाइक माना जा रहा है। कितनी है कीमत ? कबीरा मोबिलिटी ने KM3000 को 1,26,990 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है। वहीं KM4000 की कीमत 1,36,990 रुपये है। KM3000 में कंपनी ने 4kWh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और साथ में BLDC (ब्रशलैस DC इलेक्ट्रिक मोटर) दिया गया है। यह बाइक इकॉनमी मोड में 120KM की रेंज ऑफर करती है वहीं स्पोर्ट्स मोड में 60km की रेंज ऑफर की गई है। वहीं बात करें KM4000 की तो इस बाइक में 4.4kWh की बैटरी दी गई है और 8kW मोटर दिया गया है। यह बाइक ईको मोड में 150 किमी की दूरी तय कर सकती है। बाइक की टॉप स्पीड 120KM प्रति घंटा है। स्पोर्ट्स मोड में आप इस बाइक से 90 किमी की दूरी तय कर सकते हैं। पावर और चार्जिंग इन दोनों ही बाइक्स की बैटरी 2 घंटा 50 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज की जा सकती है। वहीं बूस्ट चार्ज से इसे 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। ईको चार्ज मोड में इसे 6 घंटे 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

Volkswagen Polo और Vento का Turbo Edition भारत में लॉन्च, स्पोर्टी लुक के साथ मिलेगा धांसू परफॉर्मेंस February 15, 2021 at 09:01PM

Volkswagen Passenger Cars India (फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया) ने अपनी Polo और Vento का Turbo Edition लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने की भारतीय बाजार में 6.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है। वहीं, Vento Turbo Edition की कीमत 8.69 लाख रुपये है। नए स्पेशल एडिशन वाली गाड़ियों में पहले की तुलना में और भी ज्यादा स्पोर्टी अपील मिलेगा। यह स्पेशल एडिशन वर्जन Comfortline वेरिएंट में मिलेगा। ग्राहक Polo और Vento के Turbo Editions को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। Volkswagen Polo और Vento के Turbo Edition में दिए गए अपग्रेड्स में ग्लॉसी ब्लैक स्पॉइलर, ORVM कैप्स, फेंडर बैज और स्पोर्टी सीट कवर्स शामिल हैं। ये स्पेशल एडिशन्स क्लाइमेट्रॉनिक एयर-कंडीशनिंग सिस्टम के साथ उपलब्ध हैं। Turbo Edition के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो ये और Vento के 1-लीटर, तीन-सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड TSI इंजन वाले मॉडल में उपलब्ध रहेंगे। 2021 और Polo टर्बो एडिशन्स सभी कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे। इस स्पेशल एडिशन में टर्बोचार्ज्ड स्ट्रैटिफाइड इंजेक्शन (TSI) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इससे इन दोनों ही कारों में पहले की तुलना में ज्यादा पावर मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें पहले की तुलना में और भी ज्यादा बेहतर राइडिंग अनुभव मिलेगा। 2021 Volkswagen Vento और Polo टर्बो एडिशन्स में लगा मोटर 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 175 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके अलावा अगर ट्रांसमिशन की बात करें, तो टर्बो एडिशन के सभी कलर ऑप्शन्स में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा।

6 लाख रुपये से सस्ती Renault Kiger आपके परिवार के लिए कितना फिट है? 2 मिनट में पढ़ें 10 बड़ी बातें February 15, 2021 at 06:39PM

Renault Kiger भारत में लॉन्च हो गई है। यह कंपनी की पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है। आज हम आपको Kiger से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें स्पेसिफिकेशन्स से लेकर कीमत तक शामिल है। तो डालते हैं एक नजर…

Renault Kiger भारतीय बाजार में 5.45 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हो गई है।


6 लाख रुपये से सस्ती Renault Kiger आपके परिवार के लिए कितनी फिट है? 2 मिनट में पढ़ें 10 बड़ी बातें

Renault Kiger भारत में लॉन्च हो गई है। यह कंपनी की पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है। आज हम आपको Kiger से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें स्पेसिफिकेशन्स से लेकर कीमत तक शामिल है। तो डालते हैं एक नजर…



Renault Kiger: सस्पेंशन
Renault Kiger: सस्पेंशन

इसके फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ McPherson स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में Torsion बीम एक्सेल दिया गया है।



Renault Kiger: प्लेटफॉर्म
Renault Kiger: प्लेटफॉर्म

यह सबकॉम्पैक्ट एसयूवी CMF-A प्लेटफॉर्म पर काम करती है। बता दें कि इसे प्लेटफॉर्म पर Renault Triber भी काम करती है।



Renault Kiger: कलर वेरिएंंट्स
Renault Kiger: कलर वेरिएंंट्स

Renault Kiger भारतीय बाजार में 6 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें कैसपियन ब्लू, रेडियंट रेड, मूनलाइट सिल्वर, प्लेनेट ग्रे, आइस कूल व्हाइट और महोगेनी शामिल हैं।



Renault Kiger: डायमेंशन
Renault Kiger: डायमेंशन

Renault Kiger की लंबाई 3,991 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,750 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,600 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2500 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिलीमीटर है।



Renault Kiger: इंजन
Renault Kiger: इंजन

Renault Kiger भारतीय बाजार में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।



Renault Kiger: पावर परफॉर्मेंस
Renault Kiger: पावर परफॉर्मेंस

3-सिलिंडर, 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन:

इसका 999 सीसी का इंजन 5000 आरपीएम 100PS और 2800-3600 आरपीएम पर 160 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

3-सिलिंडर, 1-लीटर पेट्रोल इंजन:

इसका 999 सीसी का इंजन 6250 आरपीएम 72 PS और 3500 आरपीएम पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड EASY-R AMT का भी विकल्प मिलता है।

3-सिलिंडर, 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन:

इसका 999 सीसी का इंजन 5000 आरपीएम 100PS और 2400-4400 आरपीएम पर 152 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन X-Tronic-CVT से लैस है।



Renault Kiger: ड्राइविंग मोड्स
Renault Kiger: ड्राइविंग मोड्स

बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए Renault Kiger में Eco, Normal और Sport जैसे तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं।



Renault Kiger: कीमत
Renault Kiger: कीमत


Renault Kiger: वेरिएंट्स
Renault Kiger: वेरिएंट्स

Renault Kiger भारतीय बाजार में चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें RXE, RXL, RXT और RXZ शामिल है।



Renault Kiger: लीटर
Renault Kiger: लीटर

इसमें 40 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।