नई दिल्ली।फ्रांस की कार निर्माता Renault ने अपनी Kaptur एसयूवी का नया मॉडल लॉन्च कर दिया। 2020 Renault Kaptur फेसलिफ्ट को रशियन मार्केट में उतारा गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,020,00 RUB (रशियन करेंसी) यानी करीब 10.79 लाख रुपये है। कैप्चर फेसलिफ्ट को भारत, ब्राजील और रूस जैसे उभरते मार्केट्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। अपडेटेड कैप्चर के लुक में कॉस्मेटिक अपडेट के साथ-साथ नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। साथ ही इस क्रॉसओवर को मकैनिकली भी अपग्रेड किया गया है।रेनॉ कैप्चर फेसलिफ्ट की डिजाइन में हल्के बदलाव किए गए हैं, जबकि ओवरऑल प्रोफाइल पहले जैसा ही है। इसके फ्रंट में अब ग्रिल पर क्रोम ऐक्सेंट्स मिलतें हैं, जो इसे बोल्ड और मॉडर्न अपील देते हैं। इसके अलावा अपडेटेड कैप्चर एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, 17-इंच के नए अलॉय वील्ज और टेललाइट्स में हल्के बदलाव के साथ आई है। नई कैप्चर में कई कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं।
रेनॉ ने कैप्चर फेसलिफ्ट के इंटीरियर को भी अपडेट किया है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि कैबिन की क्वॉलिटी और फिनिश पहले से बेहतर हो गई है। हालांकि, नई कैप्चर के कैबिन का ओवरऑल लेआउट पहले की तरह ही है। अपडेटेड मॉडल में 8-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया 3-स्पोक स्टीयरिंग वील और ग्लॉस ब्लैक सेंट्रल पैनल दिया गया है।
रेनॉ कैप्चर को फ्रेश लुक और अपडेटेड इंटीरियर देने के साथ इसमें नए फीचर भी दिए गए हैं। इसमें रिमोट इंजन स्टार्ट फंक्शन, हीटेड स्टीयरिंग वील और रियर सीट्स, बोस ऑडियो सिस्टम और 8-कलर्स के साथ अजस्टेबल मूड लाइटिंग जैसे फीचर शामिल किए हैं। इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ पहले की तरह ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले मिलता है। कैप्चर के टॉप वेरियंट्स में 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग फंक्शन जैसे फीचर दिए गए हैं।
रेनॉ कैप्चर का पुराना मॉडल M0 प्लेटफॉर्म पर आधारित था, जबकि फेसलिफ्ट मॉडल 'नेक्स्ट-जेनरेशन मॉड्यूलर SUV प्लेटफॉर्म या M0+ प्लेटफॉर्म पर आधारित है। रूस में लॉन्च की गई नई रेनॉ कैप्चर में पहले की तरह 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 114 bhp की पावर और 156 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इस क्रॉसओवर में नया 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 150bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
रेनॉ कैप्चर के दुनिया भर में दो वर्जन हैं। एक वर्जन यूरोप में बेचा जाता है, जो Clio प्लैटफॉर्म पर आधारित है। दूसरा वर्जन भारत, रूस और ब्राजील जैसे उभरते बाजारों के लिए है, जो अधिक किफायती M0 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। रूस में 'Captur' को 'Kaptur' नाम से बेचा जाता है, क्योंकि सिरिलिक अल्फाबेट में 'C' को 'S' के रूप में उच्चारित किया जाता है। रेनॉ भारत में भी हल्के कॉस्मेटिक बदलाव के साथ कैप्चर का अपडेटेड मॉडल लाने की तैयारी में है। ये बदलाव रूस में लॉन्च किए गए मॉडल से मिलते-जुलते होने की उम्मीद है। हालांकि, कैप्चर का इंडियन मॉडल M0 प्लैटफॉर्म पर ही आधारित होगा। भारतीय बाजार में यह क्रॉसओवर बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आएगी।
(फोटो: रेनॉ कैप्चर का मौजूदा इंडियन मॉडल)
पढ़ें: मारुति का ऑफर: अभी खरीदें कार, बाद में दें EMI
नई दिल्ली फोर्ड (Ford) ने लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद देश भर में सेल्स ऐंड सर्विस ऑपरेशंस शुरू कर दिए हैं। कंपनी ने साल की शुरुआत में अपने BS6 मॉडल्स लॉन्च किए थे पर इन मॉडल्स की सेल रफ्तार पकड़ती उससे पहले ही लॉकडाउन की घोषणा हो गई। लॉकडाउन का कंपनियों की सेल पर बुरा असर पड़ा है। लॉकडाउन पीरियड में हुए नुकसान की भरपाई के लिए कंपनियां अपने पॉप्युलर मॉडल्स की सेल बूस्ट करने में लगी हुई हैं। ऐसे में ग्राहकों के पास पॉप्युलर कारें डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका है।
नई दिल्ली भारत जैसे बाजार में किसी कार की सेल के लिए सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर कार की कीमत होती है लेकिन अगर कीमत के बाद भारतीय ग्राहक किसी चीज पर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं तो वो है कार की माइलेज। भारत में अब हर सेगमेंट में कई शानदार कारें उपलब्ध हैं। बीते कुछ समय में SUV कारों की पॉप्युलैरिटी भी भारत में बढ़ी है। इसीलिए यहां आज हम आपको बताएंगे भारत मिलने वाली सबसे ज्यादा माइलेज वाली SUV कारों के बारे में।
नई दिल्ली मारुति सुजुकी बलेनो कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। इस प्रीमियम हैचबैक का नाम साल 2006 में बंद हो चुकी बलेनो सिडैन के नाम पर रखा गया है। मेड इन इंडिया मारुति बलेनो का फेसलिफ्ट मॉडल भी एक बार पेश किया जा चुका है। बलेनो हैचबैक मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) के सबसे पॉप्युलर एक्सपोर्ट प्रॉडक्ट में से भी एक है। दुनिया भर के कई देशों में भारत से यह कार एक्सपोर्ट की जाती है। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि जापान में यह कार बंद होने जा रही है। जापान के स्टैंडर्ड के मुताबिक यह एक बेसिक कार है। बीते काफी समय से जापान में इसका प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है।