
नई दिल्ली। Maruti Baleno facelift Launch Date Image Features: मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक में से एक मारुति बलेनो के फेसलिफ्ट वर्जन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है। हाल ही में को टेस्टिंग के दौरान स्पाई इमेज दिखी है, जिसमें ऊपरी तौर पर पता चलता है कि इसमें कई तरह के कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। हालांकि, कंपनी ने अपनी अपकमिंग मारुति बलेनो फेसलिफ्ट के फीचर्स और एक्सटीरियर-इंटीरियर के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि नई बलेनो को बेहतर लुक और फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- स्पाई इमेज में क्या कुछ दिखा?Maruti Baleno कंपनी की तीसरी बेस्ट सेलिंग कार है और हैचबैक सेगमेंट की इस कार की हजारों यूनिट हर महीने बिकती है। अब अगले साल की शुरुआत में इसका अपग्रेडेड वेरिएंट लॉन्च किया जाना है, जिससे लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। 2022 Maruti Baleno Facelift की स्पाई इमेज में पता चलता है कि इसके रियर लुक में बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें अलग तरह का रिडिजाइन्ड टेललैंप और बंपर देखने को मिल सकता है। ऐसे में संभावना है कि इसके हेडलैंप में भी बदलाव हो सकता है। बाद बाकी व्हील्ज के साइज में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। आने वाले समय में इसकी बाकी डिटेल्स भी सामने आ जाएंगी। ये भी पढ़ें- कुछ पहले जैसा तो बहुत कुछ अलग दिखेगामाना जा रहा है कि लुक के मामले में 2022 Maruti Baleno Facelift कुछ बदलावों के बाद ज्यादातर बलेनो के करंट मॉडल की तरह ही दिखेगी। इंजन और पावर की बात करें तो इसमें मौजूदा बलेनो की तरह ही 1.2 लीटर K-Series पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर Dualjet पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। बाद बाकी संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें बेहतर ग्रिल, फॉग लैंप के साथ ही बेहतर इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। अपकमिंग मारुति बलेनो की Tata Altroz iTurbo और अपकमिंग Hyundai i20 N Line समेत अन्य प्रीमियम हैचबैक कारों से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें-