Wednesday, August 25, 2021

खुशखबरी! 2022 Maruti Baleno facelift की दिख गई पहली झलक, देखें संभावित फीचर्स August 25, 2021 at 06:43PM

नई दिल्ली। Maruti Baleno facelift Launch Date Image Features: मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक में से एक मारुति बलेनो के फेसलिफ्ट वर्जन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है। हाल ही में को टेस्टिंग के दौरान स्पाई इमेज दिखी है, जिसमें ऊपरी तौर पर पता चलता है कि इसमें कई तरह के कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। हालांकि, कंपनी ने अपनी अपकमिंग मारुति बलेनो फेसलिफ्ट के फीचर्स और एक्सटीरियर-इंटीरियर के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि नई बलेनो को बेहतर लुक और फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- स्पाई इमेज में क्या कुछ दिखा?Maruti Baleno कंपनी की तीसरी बेस्ट सेलिंग कार है और हैचबैक सेगमेंट की इस कार की हजारों यूनिट हर महीने बिकती है। अब अगले साल की शुरुआत में इसका अपग्रेडेड वेरिएंट लॉन्च किया जाना है, जिससे लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। 2022 Maruti Baleno Facelift की स्पाई इमेज में पता चलता है कि इसके रियर लुक में बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें अलग तरह का रिडिजाइन्ड टेललैंप और बंपर देखने को मिल सकता है। ऐसे में संभावना है कि इसके हेडलैंप में भी बदलाव हो सकता है। बाद बाकी व्हील्ज के साइज में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। आने वाले समय में इसकी बाकी डिटेल्स भी सामने आ जाएंगी। ये भी पढ़ें- कुछ पहले जैसा तो बहुत कुछ अलग दिखेगामाना जा रहा है कि लुक के मामले में 2022 Maruti Baleno Facelift कुछ बदलावों के बाद ज्यादातर बलेनो के करंट मॉडल की तरह ही दिखेगी। इंजन और पावर की बात करें तो इसमें मौजूदा बलेनो की तरह ही 1.2 लीटर K-Series पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर Dualjet पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। बाद बाकी संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें बेहतर ग्रिल, फॉग लैंप के साथ ही बेहतर इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। अपकमिंग मारुति बलेनो की Tata Altroz iTurbo और अपकमिंग Hyundai i20 N Line समेत अन्य प्रीमियम हैचबैक कारों से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें-

160km बैटरी रेंज के साथ लॉन्च हुआ eBikeGo Rugged Electric Scooter, देखें कीमत August 25, 2021 at 03:51AM

नई दिल्ली।eBikeGo Rugged Electric Scooter Price Features: भारत में Ola S1 Electric Scooter और Simple One Electric Scooter के बाद एक और देसी कंपनी eBikeGo ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर eBikeGo Rugged Electric Scooter लॉन्च किया है। eBikeGo के पहले रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर को G1 और G1+ जैसे दो शानदार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। चलिए, आपको बताते हैं कि eBikeGo G1 और G1+ रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, लुक-डिजाइन और फीचर्स क्या-क्या हैं? ये भी पढ़ें- कीमत देखें, बुकिंग शुरूeBikeGo Rugged Electric Scooter की कीमत की बात करें तो इसके eBikeGo G1 Rugged Electric Scooter की कीमत 79,999 रुपये और eBikeGo G1+ Rugged Electric Scooter की कीमत 99,999 रुपये है। ईबाइकगो इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ग्राहकों को राज्यों की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी का भी लाभ मिल जाएगा, जिसके बाद इसकी कीमत और कम हो जाएगी। ओला और सिंपल एनर्जी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की अपेक्षा ईबाइकगो के स्कूटर की कीमत कम है। इस स्कूटर की बुकिंग शुरू है और नवंबर से इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमारeBikeGo Rugged Electric Scooter के लुक, डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इसका लुक अन्य स्कूटर की अपेक्षा काफी अलग है। इसका कलर भी काफी यूनिक और आकर्षक है। इस स्कूटर में 14 इंच की व्हील लगी है। इसमें 3kW (4bhp) का इलेक्ट्रिक मोटर और 1.9 kWh की 2 बैटरी लगी है। ऐसा दावा किया जा रहा है इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 4 घंटे लगते हैं और एक बार फुल चार्ज होने पर यह 160 किलोमीटर तक चल सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 70kmph है। ईबाइकगो रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4G कनेक्टिविटी के साथ ही इंटरनेट की भी सुविधा है। इसमें नैविगेशन, वीइकल लोकेशन, इंटेलिजेंट वीइकल मॉनिटरिंग समेत अन्य सुविधाएं हैं। ये भी पढ़ें-

भारत में जल्द लॉन्च होगी MG Motors की इलेक्ट्रिक एसयूवी और हैचबैक कार, देखें डिटेल्स August 25, 2021 at 02:07AM

नई दिल्ली।MG Upcoming Compact SUV And HatchBack Car Launch: भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी और एसयूवी सेगमेंट की कारों से तहलका मचाने वाली ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी MG Motors जल्द ही भारत में नई Electric Compact SUV और Hatchback कारें लॉन्च करने वाली हैं। फिलहाल भारत में एमजी की इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV की अच्छी बिक्री होती है और आने वाले समय में वह इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट का विस्तार देने की कोशिश में है, क्योंकि यहां इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है। ये भी पढ़ें- एमजी का भारत में होगा विस्तारमॉरिस गैराजेज (MG) आने वाले दिनों में भारत में MG Astor नाम से कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जो कि एमजी जेडएस ईवी का पेट्रोल वर्जन मानी जा रही है। इसके बाद भारत में एमजी मोटर्स की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ ही कॉम्पैक्ट एमपीवी और हैचबैक कारें भी लॉन्च होंगी। इसी के साथ भारत में जल्द ही एमजी मोटर्स एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी और हैचबैक कारें भी लॉन्च होगी। एमजी की ये इलेक्ट्रिक कारें साल 2024 में लॉन्च होंगी। सबसे अच्छी बात ये है कि एमजी मोटर्स की अपकमिंग इलेक्ट्रिक वीइकल्स 10 लाख रुपये से कम में लॉन्च होगी। दरअसल, आने वाले समय में कई कंपनियां सस्ती इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने वाली हैं, जिससे मार्केट में लोगों को सस्ते ऑप्शंस भी मिल सकेंगे। ये भी पढ़ें- आने वाली हैं कई कारेंएमजी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें SAIC के Baojun E200 आर्किटेक्चर पर बेस्ड होंगी। इन कारों में 39bhp का इलेक्ट्रिक मोटर लगा होगा, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि इसे सिंगल चार्ज में 210-270km किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। इनकी टॉप स्पीड 10 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो सकती है। मौजूदा इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV की अपेक्षा अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों में कम पावर वाले बैटरी पैक लगे होंगे, जिसकी वजह से उनकी बैटरी रेंज भी कम होगी। हालांकि, माना जा रहा है कि लुक और फीचर्स के मामले में एमजी की अपकमिंग कारें शानदार होंगी। आने वाले समय में टाटा मोटर्स, ह्यूंदै मोटर्स और मारुति सुजुकी समेत कई और कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कारें लॉन्च करने वाली हैं। ये भी पढ़ें-

पिछले 30 दिनों में इन 10 मोटरसाइकिलों का पूरा देश हुआ दीवाना, 2 मिनट में चुनें अपनी पसंद August 25, 2021 at 01:43AM

नई दिल्ली। जुलाई महीने की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों () की लिस्ट आ गई है। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी का जुलाई महीने में भी एक तरफा दबदबा देखने को मिला। इस महीने भी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही, जहां इसके 2,50,794 यूनिट्स की बिक्री हुई। पिछले साल (जुलाई 2020) के मुकाबले इसकी बिक्री 17.52 फीसदी बढ़ी है। इसके बाद दूसरे नंबर पर रही Honda CB Shine जहां इसके 1,16,128 यूनिट्स की बिक्री हुई। 'होंडा सीबी शाइन' भले ही देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही, लेकिन हीरो स्प्लेंडर और इसकी बिक्री में दोगुना से भी ज्यादा अंतर रहा। आज हम आपको जुलाई महीने की सभी टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों (best selling motorcycles) के नाम और बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप यह जान सकेंगे कि भारत में किन मोटरसाइकिलों को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर...
रैंक टॉप-10 मोटरसाइकिलों के नाम जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hero Splendor 2,50,794 यूनिट्स 2,13,413 यूनिट्स 17.52 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 Honda CB Shine 1,16,128 यूनिट्स 88,969 यूनिट्स 30.53 फीसदी बिक्री बढ़ी
3 Hero HF Deluxe 1,06,304 यूनिट्स 1,54,142 यूनिट्स 31.04 फीसदी बिक्री घटी
4 Bajaj Pulsar 65,094 यूनिट्स 73,836 यूनिट्स 11.84 फीसदी बिक्री घटी
5 Bajaj Platina 54,606 यूनिट्स 35,103 यूनिट्स 55.56 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 Bajaj CT 100 27,228 यूनिट्स 33,664 यूनिट्स 17.21 फीसदी बिक्री घटी
7 TVS Apache 27,228 यूनिट्स 33,664 यूनिट्स 19.12 फीसदी बिक्री घटी
8 Honda Unicorn 21,735 यूनिट्स 20,213 यूनिट्स 7.53 फीसदी बिक्री बढ़ी
9 Hero Glamour 20,606 यूनिट्स 51,225 यूनिट्स 59.77 फीसदी बिक्री घटी
10 Hero Passion 18,316 यूनिट्स 44,377 यूनिट्स 58.73 फीसदी बिक्री घटी
कुल 6,79,302 यूनिट्स 5,45,143 यूनिट्स 24.61 फीसदी बिक्री बढ़ी
टॉप-5 बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में Hero और Bajaj की दो-दो मोटरसाइकिलें शामिल रहीं। वहीं, बजाज की Pulsar टॉप-5 में चौथे नंबर पर रही, जहां इसके 65,094 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की लिस्ट में Hero Motocorp की सबसे ज्यादा 4 बाइक्स शामिल हैं। वहीं, इस लिस्ट में Bajaj की 3 और Honda की 2 मोटरसाइकिलें शामिल रहीं। जबकि, टॉप-10 बेस्ट सेलिंग बाइक्स में TVS की 1 मोटरसाइकिल शामिल रही।

Maruti Suzuki कारों की सेल जुलाई में खूब बढ़ी, WagonR बेस्ट सेलिंग, देखें टॉप 10 लिस्ट August 24, 2021 at 11:19PM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki Car Sales Report July 2021 WagonR: भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki ने बीते जुलाई में खूब कारें बेची हैं और सालाना ग्रोथ की बात करें तो कंपनी ने 37 पर्सेंट की सालाना ग्रोथ दर्ज कराई है। बीते जुलाई में मारुति सुजुकी ने हैचबैक, सिडैन, मिडसाइज एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट की कुल 1,33,732 कारें बेची हैं, जिनमें Maruti Suzuki WagonR की सबसे ज्यादा यूनिट बिकी है यह काफी समय से कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है। इसके बाद Maruti Suzuki Swift और Maruti Suzuki Baleno क्रमश: बिक्री के मामले में दूसरे और तीसरे नंबर पर है। ये भी पढ़ें- देखें टॉप 10 कारेंभारत में मारुति सुजुकी की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार की बात करें तो बीते जुलाई के आंकड़ों के मुताबिक, Maruti WagonR पहले नंबर पर है। वहीं Maruti Swift दूसरे, Maruti Baleno तीसरे, Maruti Brezza चौथे और Maruti Dzire पांचवें नंबर पर है। इसके बाद Maruti Alto, Maruti Ertiga, Maruti Eeco, Maruti S-Presso और Maruti XL6 का नंबर आता है। Maruti Ignis और Maruti S-Cross क्रमश: 11वें और 12वें नंबर पर है। चलिए, आपको जुलाई 2021 में मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कारों की सेल्स रिपोर्ट के बारे में बताते हैं कि किस कार की कितनी यूनिट की बिक्री हुई और सालाना ग्रोथ कैसी रही? ये भी पढ़ें- WagonR का जलवा जारीजुलाई 2021 में मारुति सुजुकी ने कुल 1,33,732 कारें बेचीं। कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार में एक बार फिर से Maruti WagonR रही और इसकी कुल 22,836 यूनिट पिछले महीने बिकी, जो कि जुलाई 2020 के मुकाबले करीब 69 फीसदी ज्यादा है। वैगनआर के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Swift है, जिसकी जुलाई 2021 में 18,434 यूनिट बिकी और यह पिछले साल जुलाई के मुकाबले 81 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- ‌Baleno और Dzire की बंपर बिक्रीतीसरे नंबर पर Maruti Baleno है, जिसकी जुलाई 2021 में 14,279 यूनिट बिकी और यह पिछले साल जुलाई के मुकाबले 27 फीसदी ज्यादा है। जुलाई 2021 में Maruti Brezza की 12,676 यूनिट की बिक्री हुई और यह जुलाई 2020 के मुकाबले 62 फीसदी ज्यादा है। मारुति सुजुकी की टॉप सेलिंग कार में पांचवें नंबर पर Maruti Dzire है, जिसकी जुलाई 2021 में 10,470 यूनिट बिकी है और यह पिछले साल जुलाई के मुकाबले करीब 16 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- MPV सेगमेंट में Ertiga का जलवाजुलाई 2021 में Maruti Alto की 12,867 यूनिट की बिक्री हुई और यह पिछले साल जुलाई के मुकाबले करीब 6 फीसदी कम है। एमपीवी सेगमेंट की कार Maruti Ertiga का जलवा जारी है और इसकी बीते जुलाई में कुल 13,434 यूनिट बिकी है, जो कि पिछले साल जुलाई के मुकाबले करीब 58 फीसदी ज्यादा है। Maruti Eeco की बीते जुलाई में 10,057 यूनिट की बिक्री हुई है और पिछले साल जुलाई के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- Maruti XL6 की बिक्री में जबरदस्त उछालMaruti Suzuki S-Presso की बीते जुलाई में कुल 6,818 यूनिट बिकी है और यह जुलाई 2020 के मुकाबले 89 फीसदी ज्यादा है। एमपीवी सेगमेंट की ही Maruti XL6 की 4,190 यूनिट बीते जुलाई में बिकी है और यह जुलाई 2020 के मुकाबले करीब 124 फीसदी ज्यादा है। बीते जुलाई में Maruti Ignis और Maruti S-Cross की क्रमश: 3,795 और 1,972 यूनिट की बिक्री हुई है। ये भी पढ़ें-

इंडिया की सबसे सस्ती 'देसी' एसयूवी के बारे में जान लें 5 बड़ी बातें August 24, 2021 at 10:46PM

नई दिल्ली ने ऑटो एक्सपो 2020 में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था और यह खार खासी चर्चा में रही थी। अब इस कार का नाम भी सामने आ चुका है। कंपनी इस कार टाटा पंच () नाम से भारतीय बाजार में उतारेगी। इस कार की खास बात यह है कि ऑटो एक्सपो में पेश किए गए कॉन्सेप्ट और अब सामने आया प्रॉडक्शन वर्जन लगभग एक जैसे हैं यानी कंपनी ने कॉन्सेप्ट वर्जन में खास बदलाव नहीं किया है। तो आइए जानते हैं इस कार के बारे कुछ खास बातें। 1. Tata Punch पहली एसयूवी होगी जो ALFA-ARC (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल अडवांस्ड आर्किटेक्चर) के साथ आएगी और इंपैक्ट 2।0 डिजाइन लैंग्वेज से भी लैस होगी। 2. यह कंपनी की नई एंट्री लेवल कार है जो टाटा नेक्सॉन से भी नीचे प्लेस की जाएगी। यानी यह कंपनी की सबसे सस्ती ऑफरिंग में से एक होगी। तो अगर आपका बजट कम है तो यह कार आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है। 3. टाटा की यह कार अग्रेसिव लुक के साथ आने वाली है। खासतौर पर कार का फ्रंट जो टाटा सिग्नेचर स्प्लिट लाइट के साथ आने वाला है। फ्रंट में टाटा लोगो के साथ ट्राई एरो पैटर्न दिया गया है। 4. कार के फ्रंट में ट्राई एरो डिजाइन ग्रिल और लार्ज फॉगलैम्प्स के साथ आने वाला है। कार में LED डे टाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। यह कार बजट एसयूवी के लिए एक अच्छा ऑप्शन होगी। 5. यह कार स्पोर्टी ड्यूल टोन अलॉय वील्ज के साथ आने वाली है और साथ ही आपको रूफ रेल भी मिलेंगे। कंपनी ने जो मॉडल रिवील किया था वह ड्यूल टोन पेंट जॉब के साथ नजर आया था। जिसमें ब्लू बेस टोन, वाइट रूफ और ब्लैक्ड आउट पिलर्स दिए गए है। पिछले साल ऑटो एक्सपो में टाटा की अपकमिंग माइक्रो या मिनी एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया गया था और इसका नाम Tata HBX था। अब टाटा ने बताया है कि इसे टाटा पंच नाम से भारत में लॉन्च किया जाएगा। टाटा पंच की पहली इमेज भी सामने आ गई है, जिसमें पता चल रहा है कि यह काफी मस्कुलर है और इसकी हाइट भी ज्यादा है। इसे भारतीय बाजार में सितंबर या अक्टूबर में फेस्टिवल के दौरान लॉन्च किया जाएगा।

पहली बार सामने आया सुजुकी जिम्नी 5 डोर एसयूवी का लुक, यहां देखें August 24, 2021 at 09:55PM

नई दिल्ली 3 डोर वेरियंट लॉन्च हो चुका है और भारत में इसे मैन्युफैक्चर भी किया जा रहा है लेकिन फिलहाल इसकी मैन्युफैक्चरिंग सिर्फ एक्सपोर्ट मार्केट के लिए की जा रही है। इसे साउथ अमेरिका, मिडिल ईस्ट और अफ्रीकन मार्केट्स में एक्सपोर्ट किया जा रहा है। भारत में अगले साल की दूसरी छमाही तक लॉन्च किया जा सकता है। इस कार के 5 डोर वर्जन को कई बार टेस्टिंग के दौरान केमोफ्लॉज्ड वर्जन में देखा गया है। अब इस कार को पहली बार बिना डिस्गाइज के देखा गया है यानी इस कार का रियल लुक पहली बार सामने आया है। गूगल स्ट्रीट व्यू में नजर आई जिम्नी Cochespias के मुताबिक Suzuki Jimny 5 Door SUV को गूगल स्ट्रीट व्यू में देखा गया है। Rushlane Spylane के मुताबिक इस कार को ग्रीन शेड में देखा गया। यह कलर स्कीम 3 डोर वर्जन में भी देखी जा चुकी है। बात करें मारुति सुजुकी 3 डोर की तो बॉक्सी प्रोफाइल वाली यह एसयूवी रग्ड स्टाइलिंग के साथ आती है। इसके फ्रंट में 5-स्लेट ग्रिल, सर्कुलर एलईडी हेडलैम्प और ब्लैक बंपर दिए गए हैं। बॉडी के चारों ओर ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, बाहर की तरफ निकले हुए वील आर्च और रियर माउंटेड स्पेयर वील इस एसयूवी के मस्क्युलर लुक को और बढ़ाते हैं। मारुति जिम्नी भारत में 4-वील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी, जो इसकी ऑफ-रोडिंग क्षमता को बढ़ाएगा। इसमें 1।5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 100bhp का पावर और 130Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। जिम्नी एसयूवी लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा एसयूवी में ऑटोमैटिक एसी, ऑडियो और क्लाइमेट कंट्रोल्स, हीटेड फ्रंट सीट्स और क्रूज कंट्रोल समेत अन्य फीचर मिलेंगे। सेफ्टी के लिए एयरबैग्स, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और ऑटोनॉमस इमर्जेंसी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर होंगे।

ये हैं इंडिया की 5 सबसे पॉप्युलर कार, खरीदने के लिए करना होगा 1 साल तक इंतजार August 24, 2021 at 09:25PM

नई दिल्ली भारत में SUV सेगमेंट सबसे तेजी से बढ़ रहा ऑटोमोबाइल सेगमेंट है। अब लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद कारों की सेल वापस पटरी पर आ गई है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद कारों की डिमांड अचानक काफी बढ़ गई है और इस वजह से कंपनियों के पास कई कारों के लिए लंबा वेटिंग पीरियड है खासतौर पर एसयूवी सेगमेंट में। यहां हम आपको कुछ ऐसी ही कारों के बारे में बताएंगे जो मौजूदा समय में लंबे वेटिंग पीरियड्स के साथ ही खरीदी जा सकेंगी। महिंद्रा थार यह कार मौजूदा दौर में भारत की सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली एसयूवी है। अगर आप भी इस शानदार ऑफरोडर को खरीदना चाहते हैं तो आपको 1 साल से ज्यादा वक्त तक इंतजार करना पड़ सकता है। ह्यूंदै क्रेटा यह कंपनी की सबसे पॉप्युलर और सफल कारों में से एक है जिसे भारतीय बाजार में खूब प्यार मिला है। अगर आप अभी इस कार को खरीदते हैं तो आपको लगभग 9 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है। निसान मैग्नाइट निसान की इस कार का वेटिंग पीरियड 8 महीने हैं। यानी अगर आप अभी कार बुक करें तो आपको 8 महीने के बाद इसकी डिलिवरी मिलेगी। भारी डिमांड के चलते कंपनी ने प्रॉडक्शन कपैसिटी भी बढ़ा दी है। किआ सॉनेट कॉमेपैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह कार मौजूदा दौर की बेस्ट सेलिंग कार है। भारत में इस कार का वेटिंग पारियड ज्यादातर शहरों में 5 महीने का है। यानी डिलिवरी के लिए आपको 5 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है। किआ सेल्टॉस इस कार के लिए भी आपको 5 महीने तक वेट करना पड़ेगा। हालांकि वेटिंग पीरियड आपकी लोकेशन और वेरियंट पर भी निर्भर करता है। वेरियंट के आधार पर इस कार का वेटिंग पीरियड 1 महीने से 5 महीने के बीच है।

नए अवतार में आ रही Bajaj Dominar 400, यहां जानें पूरी डीटेल August 24, 2021 at 09:02PM

नई दिल्ली अपनी पॉप्युलर बाइक का टूरिंग वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. अगले महीने से आप इसकी बुकिंग कर सकेंगे. हालांकि कंपनी ने अभी किसी तय तारीख की घोषणा नहीं की है. इस बाइक में ड्यूल टोन हैंडगार्ड्स, ज्यादा लंबी विंडस्क्रीन और अपडेटेड मिरर का इस्तेमाल किया जाएगा. तो अगर आप स्पोर्ट्स बाइक लेने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार आप के लिए काफी फायदेमंद सिद्ध हो सकता है. इंजन और पावर इस बाइक में 373.3cc, सिंगल सिलिंडर, DOHC इंजन दिया जाएगा. यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आने वाला है. डोमिनर 400 का यह इंजन 39.4hp पावर और 35Nm पीक टॉर्क जेनेरेट करने वाला है. इसके अलावा इस बाइक में अलॉय वील्ज और LED लाइटिंग भी मिलेगी. इसके अलावा इस बाइक में मस्क्युलर फ्यूल टैंक एक्सटेंशन के साथ मिलने वाला है. उम्मीद है कि यह बाइक डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल और फुल LED सेटअप के साथ आने वाली है. इस बाइक का वजन 187 किग्रा तक हो सकता है. फ्रंट एंड रियर डिस्क ब्रेक इस बाइक में आपको फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक मिलेंगे. बाइक में ड्यूल चैनल ABS मिलेगा. इसके अलावा यह बाइक कई आधुनिक फीचर्स से लैस होगी जिससे राइडर को ज्यादा बढ़िया राइडिंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है. कितनी होगी कीमत ? इस बाइक की ऑफिशल कीमत अभी सामने नहीं आई है और कंपनी इसका खुलासा बाइक लॉन्च के वक्त ही करेगी. माना जा रहा है कि यह 2.11 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ बाजार में एंट्री कर सकती है.

Yamaha Fascino 125 Fi पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जानें कितनी होगी बचत August 24, 2021 at 08:54PM

नई दिल्ली। यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) इस अगस्त महीने अपने Fi ( 125 एफआई) नॉन-हाइब्रिड वर्जन स्कूटर पर कई ऑफर्स दे रही है। इसके तरत ग्राहकों को इसकी खरीद पर 2,999 रुपये का निश्चित उपहार मिलेगा। इसके साथ-साथ ही इस पर इनाम जीतने और 20,000 रुपये या इससे ज्यादा के अतिरिक्त फायदा पाने का भी मौका होगा। इंश्योरेंस ऑफर Yamaha Fascino 125 Fi (यामाहा फसीनो 125 एफआई) नॉन-हाइब्रिड वर्जन स्कूटर पर पूरे भारत में 3,876 रुपये का इंश्योरेंस ऑफर या 999 रुपये की कम डाउन पेमेंट की सुविधा दी जा रही है। निश्चित उपहार तमिलनाडु के अलावा पूरे भारत में Yamaha Fascino 125 Fi पर 2,999 रुपये का निश्चित उपहार मिल रहा है। इसके अलावा स्क्रैच करो और जीतो ऑफर के तहत ग्राहकों के पास 35,000 रुपये का शानदार उपहार या 1 लाख रुपये का बंपर इनाम और 20,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ जीतने का मौका रहेगा। केवल तमिलनाडु के लिए ऑफर केवल तमिलनाडु में Yamaha Fascino 125 Fi पर 2,999 रुपये का निश्चित उपहार मिल रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को 20,000 रुपये का अतिरिक्त फायदा भी मिल सकता है। स्पेसिफिकेशन्स और कीमत Yamaha Fascino 125 FI में BS-6 नॉर्म्स वाला नया 125 सीसी का ब्लू कोर सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है। इसका इंजन 6500 आरपीएम पर 8.2 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Yamaha Fascino 125 FI के फ्रंट में 190 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 190 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है। इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 1920 मिलीमीटर, चौड़ाई 685 मिलीमीटर और ऊंचाई 1150 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 780 मिलीमीटर है। Yamaha Fascino 125 FI की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 74,530 रुपये है।

Jeep की Compact Electric SUV भारत में जल्द होगी लॉन्च, देखें रेंडर इमेज और खास बातें August 24, 2021 at 08:51PM

नई दिल्ली।Jeep Compact Electric SUV Launch Price Features: भारत में सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की अच्छी डिमांड के बीच जल्द ही पॉपुलर कार कंपनी Jeep भी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है। लेकिन जीप की अपकमिंग एसयूवी के बारे में खास बात यह है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। साथ ही इसका पेट्रोल और डीजल वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा। यानी आने वाले समय में Tata Nexon EV से मुकाबले के लिए Jeep Compact Electric SUV के साथ ही Mahindra eXUV300 समेत अन्य कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारें आने वाली है। भविष्य में लोगों के पास इलेक्ट्रिक कारों के एसयूवी ऑप्शंस भी होंगे। ये भी पढ़ें- फ्रंट और रियर लुक काफी जबरदस्तहाल ही में Jeep Compact Electric SUV का रेंडर दिखा है, जिसमें पता चल रहा है कि यह स्पोर्टी लुक के साथ आएगी और देखने में काफी शानदार होगी। क्लेबर सिल्वा नामक डिजिटल आर्टिस्ट ने जीप की अपकमिंग कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी का रेंडर जारी किया है, जिसमें रियर और फ्रंट लुक काफी स्पोर्टी और खास लग रहा है। यह मिनी ऑफ-रोडर जैसी है। माना जा रहा है कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को जीप के Groupe PSA के कॉमन मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म (CMP) पर डिवेलप किया जाएगा। इसमें पीएसए ग्रुप की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी Citroen C3 जैसा 1.2 लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 130bhp तक की पावर देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कारों का भविष्य उज्ज्वलरिपोर्ट आ रही है कि जीप की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी को साल 2023 में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को साल 2024-25 में लॉन्च कर दिया जाएगा। आपको बता दूं कि भारत में आने वाले समय में कई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली हैं, जो कि हैचबैक, सिडैन और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की होगी। इस महीने भारत में टाटा टिगोर ईवी लॉन्च हो जाएगी, उसके बाद अगले साल तक महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक भी लॉन्च हो जाएगी। अगले 5 वर्षों के दौरान भारत में लगभग सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर देंगी। वहीं, डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ने की वजह से भारत में सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ गई है। ये भी पढ़ें-

खत्म हुआ इंतजार! 2021 Volkswagen Taigun इस दिन होगी भारत में लॉन्च, जानें क्या होगा खास August 24, 2021 at 08:03PM

नई दिल्ली। (फॉक्सवैगन टाइगुन) भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) भारतीय बाजार में इसे 23 सितंबर 2021 को लॉन्च () करेगी। कंपनी ने इसकी प्रीबुकिंग पहले ही शुरू कर दी है, जहां ग्राहक इसे कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए प्रीबुक () कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को 25,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। बता दें कि प्रीबुकिंग के साथ इसका प्रोडक्शन भी पहले शुरू हो गया है। नई Taigun को इसी महीने पुणे में स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया के चाकन प्लांट से रोल आउट किया गया। नए प्लेटफॉर्म पर करेगी काम 2021 Volkswagen Taigun (फॉक्सवैगन टाइगुन) जर्मन कार निर्माता की पहली कार है, जिसे नए MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। परफॉर्मेंस 2021 Volkswagen Taigun भारतीय बाजार में दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ भारत में लॉन्च हो सकती है। इनमें 1-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI शामिल होंगे। परफॉर्मेंस की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका 1-लीटर TSI इंजन 113 bhp की मैक्सिमम पावर और 175 Nm का पीक टॉर्ज जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 1.5-लीटर TSI इंजन 148 bhp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्ज जेनरेट करेगा। ट्रांसमिशन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका 1-लीटर TSI इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलेगा। वहीं, बात करें 1.5-लीटर TSI इंजन की तो, इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 7-स्पीड DSG का भी विकल्प मिलेगा। फीचर्स नई Taigun में डुअल-टोन कैबिन के साथ ब्लैक और ग्रे इंटीरियर मिलेगा। इसमें 10-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, फ्लैट-बोटम स्टीयरिंग व्हील और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलेगा, जो एप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) और एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto) कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। इसमें वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर एसी वेंट्स जैसे वायरलेस फीचर्स दिए जाएंगे। वहीं, सुरक्षा के लिए इसमें सभी पैसेंजर के लिए 3- प्वाइंट सीटबेल्ट्स, रियर पार्किंग कैमरा, ISOFIX माउंट्स, ABS, और 6 एयरबैग्स जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।