Sunday, March 29, 2020

टाटा नेक्सॉन की टक्कर में जीप की छोटी SUV March 29, 2020 at 07:35PM

नई दिल्लीअमेरिका की कार निर्माता भारतीय बाजार में दो नई लाने की तैयारी में है। कंपनी इस साल Jeep Compass का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करेगी, जिसके बाद एक 7-सीटर एसयूवी बाजार में उतारेगी। इस 7-सीटर एसयूवी का कोडनाम Low-D है। इनके अलावा जीप एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी भी डिवेलप कर रही है। जीप की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की मार्केट में सीधी टक्कर , महिंद्रा एक्सयूवी300, फॉर्ड इकोस्पोर्ट और आने वाली मारुति जिम्नी जैसी गाड़ियों से होगी। जीप की यह 4-मीटर से छोटी एसयूवी फिएट के न्यू-जेनरेशन पांडा 4×4 प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इस नई एसयूवी को स्थानीय रूप से फिएट की रंजनगांव फेसिलिटी में डिवेलप किया जाएगा। इसमें लोकल कम्पोनेन्ट्स का काफी ज्यादा इस्तेमाल होगा, जिसके चलते इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम रहने की उम्मीद है। यह भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट्स में भी जीप की सबसे छोटी और सबसे सस्ती एसयूवी होगी। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी इस नई एसयूवी के लिए PSA CMF मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकती है। नई जीप एसयूवी में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड पावरट्रेन की सुविधा भी होने की उम्मीद है। CMF मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म अलग-अलग बॉडी स्टाइल और इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड, पेट्रोल और डीजल सहित कई इंजन ऑप्शन के लिए अनुकूल है। इंजन जीप की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में नए 1.3-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का डि-ट्यून्ड वर्जन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन दो अलग-अलग पावर आउटपुट के साथ आएगा। इनमें एक 150PS पावर और 270Nm टॉर्क और दूसरा 180PS पावर और 270Nm टॉर्क है। इसके अलावा एसयूवी में डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा। पढ़ें: कब होगी लॉन्च‌? जीप की यह छोटी एसयूवी साल 2021 में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। वहीं, इंटरनैशनल मार्केट में इसे 2022 में उतारा जाएगा। ग्लोबल मार्केट में इसका सीधा मुकाबला सुजुकी जिम्नी और फॉर्ड इकोस्पोर्ट से होगा। पढ़ें:

नए अवतार में आई मारुति की धांसू हैचबैक, जानें डीटेल March 29, 2020 at 05:56AM

नई दिल्ली मारुति ने अपनी सिलैरियो X ( CelerioX) हैचबैक का BS6 वर्जन लॉन्च कर दिया है। कार का BS6 वर्जन BS4 वर्जन की तुलना में 15,000 रुपये महंगी है। अब कार की शुरुआती कीमत 4.90 लाख रुपये है। यह कार 4 वेरियंट में उपलब्ध है। इसमें VXI, VXI (O), ZXI और ZXI (O) वेरियंट शामिल हैं। यह कार मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। नया BS6 इंजन सिलैरियो X में पहले की तरह ही 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसे BS6 मानकों के अनुरूप अपग्रेड किया गया है। इस इंजन के साथ कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT सिस्टम का ऑप्शन मिलता है। यह इंजन 68PS का मैक्सिमम पावर 90Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। किस वेरियंट की कितनी कीमत
CelerioX BS6 वेरिएंट कीमत (रुपये)
VXI (MT) 4.90 लाख
VXI(O) (MT) 4.69 लाख
VXI (AMT) 5.33 लाख
VXI(O) (AMT) 5.39 लाख
ZXI (MT) 5.15 लाख
ZXI(O) (MT) 5.55 लाख
ZXI (AMT) 5.58 लाख
ZXI(O) (AMT) 5.67 लाख
मारुति सुजुकी सिलैरियो X इस कार के स्टैंडर्ड वेरियंट का रग्ड वर्जन है। बात करें कार की फ्रंट प्रोफाइल की तो इस कार में स्टैंडर्ड वेरियंट की तुलना में ज्यादा चौड़े हेडलैम्प दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में मस्क्यूलर बोनट और ब्लैक्ड आउट ग्रिल दिए गए हैं। कार का वीलबेस 2,452mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165mm है।

7-सीट वाली क्रेटा की तस्वीरें लीक, जानें डीटेल March 29, 2020 at 03:21AM

नई दिल्ली ने हाल में नई लॉन्च की है। इसी के साथ खबरें आईं कि कंपनी का 7-सीटर वर्जन भी लाने की तैयारी में है। अब पहली बार 7-सीट वाली क्रेटा की तस्वीरें सामने आई हैं। कंपनी ने इस एसयूवी की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जहां से इसकी तस्वीरें लीक हुई हैं। का 7-सीटर वर्जन इसके 5-सीटर वेरियंट से लंबा होगा। तीसरी लाइन की सीट के लिए रियर ओवरहैंग 5-सीटर मॉडल से काफी लंबा है। इसमें क्रोम इन्सर्ट्स के साथ अलग डिजाइन की ग्रिल दी गई है, जबकि एलईडी हेडलाइट जैसी ही है। फॉग-लैम्प को फ्रंट बंपर पर नीचे की तरफ लगाया गया है। इस 7-सीटर एसयूवी में फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिया गया है। साइड लुक साइड प्रोफाइल की बात करें, तो इसमें ब्लैक ए-पिलर्स और रूफ के साथ सिल्वर इन्सर्ट दिया गया है। एसयूवी में सिल्वर आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVM) और 5-सीटर वेरियंट से अलग डोर सिल्स हैं। इसमें सिल्वर अलॉय वील्ज, रूफ रेल्स और शार्क फिन एंटिना भी दिए गए हैं। इंजन ह्यूंदै क्रेटा के 5-सीटर वेरियंट में 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं। इनके अलावा एसयूवी में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें, तो इसमें 6-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक, सीवीटी और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं। पढ़ें: लॉन्चिंग और कीमत 7-सीटर ह्यूंदै क्रेटा को साल 2021 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसकी शुरुआती कीमत 11-12 लाख रुपये हो सकती है। पढ़ें:

होंडा लाया खास मोपेड, कीमत कार से भी ज्यादा March 29, 2020 at 02:33AM

नई दिल्लीHonda ने एक ऑफ-रोड Honda CT125 लॉन्च किया है। इसकी कीमत 4,40,000 जापानी येन यानी करीब 3 लाख रुपये है। यह कीमत ऑल्टो और क्विड जैसी एंट्री लेवल कारों से भी ज्यादा है। सीटी125 कंपनी के लाइन-अप में न सिर्फ सबसे महंगा मोपेड, बल्कि के लाइन-अप में सबसे महंगे 125 सीसी टू-वीलर्स में से एक है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए होंडा ने इस मोपेड को ऑनलाइन लॉन्च किया है। यूनीक स्टाइल और ऑफ-रोड कपैसिटी की वजह से इसकी कीमत इतनी ज्यादा रखी गई है। इसे खराब सड़कों पर भी आसानी से चलाया जा सकता है। होंडा के इस मोपेड में स्टील फ्रंट फेंडर, हाई माउंटेड एग्जॉस्ट और एयर-इंटेक डक्ट दिए गए हैं, जो इसे खराब रास्तों के लिए सक्षम बनाते हैं। होंडा ने इसे 'ट्रेकिंग बाइक' कहा है। कंपनी का कहना है कि यह टू-वीलर ऐसी खूबियों से लैस है, जिसके चलते इससे ऑफ-रोड राइडिंग का मजा लिया जा सकता है। पावर में 124cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,000rpm पर 8.8hp का पावर और 4,500rpm पर 11Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। वजन होंडा की इस का वजन (कर्ब वेट) 120 किलोग्राम है, जो टीवीएस एक्सएल100 से करीब 40 किलोग्राम ज्यादा है। सीटी125 का ग्राउंड क्लियरेंस 165mm है, जो ऑफ-रोडिंग के लिहाज से थोड़ा कम माना जा रहा है। पढ़ें: अभी सिर्फ जापान में लॉन्चिंगहोंडा ने इस खास मोपेड को अभी सिर्फ जापान में लॉन्च किया है। अगले कुछ महीनों में इसे अन्य देशों में पेश किया जाएगा। हालांकि, ज्यादा कीमत को देखते हुए हाल-फिलहाल में इसे भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद नहीं है। पढ़ें:

कोरोना का कहर, जानें BS4 गाड़ियों का क्या होगा? March 29, 2020 at 01:50AM

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने हाल में फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन (FADA) के पक्ष में फैसला सुनाते हुए BS4 वाहनों की सेल की डेडलाइन पर ढील दी है। दरअसल, भारत में BS4 वाहनों की सेल की अंतिम तारीख 31 मार्च तय की गई थी। 1 अप्रैल से BS6 नॉर्म्स लागू होने थे। इस लिहाज से सभी डीलर्स को 31 मार्च तक अपना BS4 स्टॉक क्लियर करना था। इसी बीच कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लॉकडाउन की घोषणा हो गई। इसके बाद FADA ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए डेडलाइन को आगे बढ़ाने की मांग की। इससे पहले कोर्ट ने FADA की अपील को सुनने से भी इंकार दिया था लेकिन लॉकडाउन को देखते हुए कोर्ट ने शुक्रवार को FADA की अपील पर सुनवाई की। आइए समझते हैें कि कोर्ट के फैसले के अब BS4 वाहनो का क्या होगा। कोर्ट ने 10 दिन आगे बढ़ाई डेडलाइन लॉकडाउन के बात स्थिति को देखते हुए 27 मार्च को कोर्ट ने FADA की अपील सुनी और लॉकडाउन खत्म होने के बाद BS4 वाहन सेल करने के लिए 10 दिन की मोहलत दी है। यहां हम आपको बताते हैं कि इस पूरे मामले में अब तक क्या क्या हुआ। कोर्ट ने फैसले में क्या कहा ? 1. FADA के वकील ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सु्प्रीम कोर्ट जस्टिस अरुण मिश्रा और दीपक गुप्ता के सामने अपने पक्ष रखा। FADA ने अपनी दलील में कहा कि 15,000 पैसेंजर कार, 12,000 कमर्शल वीकल्ज, 7 लाख दोपहिया BS4 वाहन अभी स्टॉक में हैं। पहले स्लोडाउन के चलते बिक्री कम रही और अब कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते तय सीमा में इन्हें बेच पाना संभव नहीं है। 2. FADA ने कोर्ट से एक महीने का एक्सटेंशन मांगा। कोर्ट ने कहा कि डेडलाइन को बढ़ाना सही नहीं होगा। इससे पर्यावरण पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। 3. लॉकडाउन के बाद कोर्ट ने विशेष परिस्थिति को देखते हुए FADA को लॉकडाउन के बाद 10 दिन का एक्सटेंशन दिया है। 21 दिन का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है यानी अब डीलर्स 24 अप्रैल तक BS4 वाहनों की सेल कर पाएंगे। 4. कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी कहा कि BS4 के पूरे स्टॉक का 10 फीसदी ही सेल किया जाएगा और दिल्ली NCR में BS4 वाहनों की सेल नहीं होगी। यानी BS4 वाहनों का 90 फीसदी स्टॉक अनसोल्ड रहेगा। 5. कोर्ट ने अपने फैसले में आगो कहा कि इस दौरान जो भी BS4 वाहन खरीदे जाएंगे उनका रजिस्ट्रेशन 10 दिन के अंदर ही कराना होगा। 6. कोर्ट का यह फैसला सिर्फ डीलरशिप्स में मौजूद BS4 वाहनों पर लागू होता है। 1 अप्रैल से मैन्युफैक्चर होने वाले वाहनों को BS6 एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक बनाया जाएगा।

नई ह्यूंदै वरना की कितनी होगी कीमत, जानें यहां March 28, 2020 at 11:39PM

नई दिल्ली ह्यूंदै इंडिया (Hyundai India) भारतीय बाजार में अपन पॉप्युलर कार ह्यूंदै वरना (Hyundai Verna) का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बारे में बीते काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं। अब इस कार की शुरुआती कीमत का खुलासा हो गया है। इस मिडसाइज सिडैन की शुरुआती कीमत 9.30 लाख रुपये होगी। अपडेटेड वरना 4 ट्रिम्स और 5 इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन के साथ आएगी। यह कार कुल 11 वेरियंट्स में उपलब्ध होगी। फेसलिफ्ट वर्जन में कुछ कॉस्टमेटिक अपडेट्स होंगे। इसके अलावा कार में कुछ इक्विपमेंट्स और नए इंजन जुड़ेंगे। पेट्रोल वेरियंट्स की कितनी कीमत 1.5 लीटर पेट्रोल S - 9,30,585 रुपये 1.5 लीटर SX- 10,70,389 रुपये 1.5 लीटर SX(O)- 12, 59,900 रुपये 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल DCT SX(O)- 13,99,000 रुपये डीजल वेरियंट्स की कीमत 1.5L डीजल S- 10,65,585 रुपये 1.5L डीजल SX- 12, 05,389 रुपये 1.5L डीजल SX(O)- 13,94,900 कार के इंटीरियर में होंगे कॉस्मेटिक बदलाव वरना के फेसलिफ्ट में इंटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। यह नए टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी, जो ब्लूलिक टेक्नॉलजी से लैस होगा। ब्लूलिंक टेक्नॉलजी में सेफ्टी, सिक्यॉरिटी, रिमोट ऐक्सेस, वीइकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, लोकेशन-बेस्ड सर्विस और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कैटिगरी के तहत 45 कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा कार में कलर टीएफटी के साथ डिजिटल क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, वायरलेस फोन चार्जर, इको कोटिंग, रियर यूएसबी चार्जर और Arkamys प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर होंगे। इंजन की नई रेंज ह्यूंदै वरना फेसलिफ्ट में बीएस6 कम्प्लायंट नए इंजन मिलेंगे। कार में 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन होंगे, जो नई क्रेटा से लिए गए हैं। इसके अलावा एक 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। 1.5-लीटर वाले दोनों इंजन का पावर 113 bhp है। 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 118 bhp का पावर और 172 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। 1.5-लीटर वाले दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। 1.5-लीटर पेट्रोल के साथ सीवीटी और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे।

आ रहीं 7 धांसू कारें, मिलेगा दमदार इंजन March 28, 2020 at 08:46PM

नई दिल्ली फोक्सवैगन और स्कोडा की 7 कारें भारत आ रही हैं।इन सभी में पावरफुल इंजन मिलेगा। ये सभी कारें पेट्रोल इंजन से लैस होंगी। दरअसल भारत में फोक्सवैगन ग्रुप की सभी कंपनियां VW इंडिया प्राइवेंट लिमिटेड, VW ग्रुप सेल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और स्कोडा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड मर्ज होकर अब सिंगल एंटिटी स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SAVWIPL) के तौर पर काम करेंगी। नई एंटिटी सिर्फ पेट्रोल मॉडल्स बनाएगी। कंपनी के ज्यादातर मॉडल 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस होंगे। यहां हम आपको बता रहे हैं कि दमदार टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ कौन कौन सी कारें भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में दस्तक लेने वाली हैं। इन कारों को मिलेगा टर्बो पेट्रोल इंजन BSVI इंजन वाली स्कोडा रैपिड को जल्द ही नया 1.0 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जो BSVI फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो को भी पावर देता है। यह 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 108bhp पावर और 175Nm टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो ग्राहकों को 6 स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों विकल्प मिलेंगे। स्कोडा यह इंजन विजन इन कॉन्सेप्ट बेस्ड मिड साइज्ड एसयूवी और नेक्स्ट जेनरेशन स्कोडा रैपिड में भी देने वाली है। मिड साइज एसयूवी इस साल की पहली तिमाही में ही लॉन्च होने वाली है। नेक्स्ट जेनरेशन रैपिड अगली तिमाही में सेल के लिए उपलब्ध होगी। नए मॉडल्स MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे। Vision IN पर आधारित SUV को 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड DSG ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी मिलेगा। MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड 4 नई कारें फॉक्सवैगन MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित 4 नई कारें लाने की तैयारी कर रहा है। फॉक्सवैगन मिड साइज SUV इस प्लेटफॉर्म पर आधारित पहली कार होगी। इस कार की सेल साल 2021 की पहली तिमाही में होगी। इसके बाद कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन वेंटो को सेल के लिए उपलब्ध कराएगी। कंपनी सब 4 मीटर SUV और नेक्स्ट जेनरेशन पोलो साल 2022 में लॉन्च करेगी। ये सभी 4 मॉडल MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे।