
नई दिल्ली प्रीमियम हैचबैक को देश में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अभी तक माना जा रहा था कि इस प्रोटोटाइप वीइकल का इस्तेमाल की भविष्य में आने वाली किसी कार में यूज होने वाले सब-सिस्टम या पावरट्रेन की टेस्टिंग के लिए किया जा रहा है। अब एक बार फिर यह प्रीमियम हैचबैक टेस्टिंग के दौरान देखी गई है, जिससे भारत में इसकी लॉन्चिंग के संकेत मिले हैं। दरअसल, की सामने आई नई तस्वीरों से साफ हुआ है कि फिलहाल इस कार की टेस्टिंग (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) कर रहा है। इससे इस बात को बल मिलता है कि i30 को भारत में लॉन्च करने के लिए होमोलोगेशन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। बता दें कि ह्यूंदै ने भारत में आई30 को लॉन्च करने को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की है। फिलहाल कंपनी यहां न्यू-जेनरेशन आई20 को लॉन्च करने की तैयारी में है। नई आई20 को हाल में अनवील किया गया है। वहीं, अगर ह्यूंदै आई30 भारत में लॉन्च होती है, तो यहां इसे सीधी टक्कर देने वाली कोई दूसरी कार उपलब्ध नहीं है। पावर आई30 के टेस्ट किए जा रहे मॉडल पर 1.6D की बैजिंग दी गई है, जिससे साफ है कि इसे 1.6-लीटर डीजल इंजन के साथ टेस्ट कर रहा है। यह इंजन दो पावर आउटपुट- 115 hp और 136 hp के साथ आता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं। यूरोपियन मार्केट में यह कार 1.4-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध है। पढ़ें: क्रेटा की प्राइस रेंज में आने की उम्मीद ह्यूंदै आई30 अगर भारत में लॉन्च होती है, तो इसकी कीमत 10-12 लाख रुपये रहने की उम्मीद है और इसी प्राइस रेंज में कंपनी की पॉप्युलर एसयूवी क्रेटा भी आती है। भारतीय बाजार में इस प्राइस रेंज के ज्यादातर ग्राहक एसयूवी पसंद करते हैं। ऐसे में आई30 के लिए अपनी जगह बनाना थोड़ा मुश्किल माना जा रहा है। हालांकि, जब तक ह्यूंदै इसके बारे में कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं करती है, तब तक भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। अभी ह्यूंदै का फोकस लॉकडाउन के बाद अपनी दो नई कारों- न्यू-जेनरेशन क्रेटा और वरना फेसलिफ्ट की बिक्री को रफ्तार देने पर है। इसके बाद कंपनी नई आई20 लॉन्च करेगी। पढ़ें: