Thursday, September 2, 2021

4.06 लाख रुपये में लॉन्च हुई ये फैमिली कार, धांसू फीचर्स के साथ मिलेगा बंपर माइलेज September 02, 2021 at 06:59PM

नई दिल्ली। रेनो इंडिया (Renault India) ने हाल ही में अपनी Renault Kwid हैचबैक का 2021 मॉडल भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए हैं। सबसे बड़े अपडेट की बात करें तो, इसके सभी वैरिएंट्स में अतिरिक्त डुअल एयरबैग्स बतौर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ड्राइवर साइड पाइरोटेक और प्रीटेंशनर दिए गए हैं। आज हम आपको इसके सभी स्पेंसिफिकेशन्स (), फीचर्स ( features) और कीमतों ()के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि आपके बजट में हैचबैक कितनी बेस्ट है। तो डालते हैं एक नजर... 2021 Renault Kwid: कितने लोग बैठ सकते हैं? 2021 रेनो क्विड हैचबैक एक 5 सीटर कार है, जिसमें आगे 2 लोग और पीछे 3 लोग बैठ सकते हैं। 2021 Renault Kwid: फ्यूल टैंक इसमें 28 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है। 2021 Renault Kwid: इंजन 2021 रेनो क्विड भारतीय बाजार में दो इंजन के साथ लॉन्च हुई है। इनमें 0.8-लीटर और 1.0-लीटर इंजन शामिल हैं। बता दें कि 2020 क्विड मॉडल में भी यही इंजन मिलते हैं। 2021 Renault Kwid: परफॉर्मेंस
799 सीसी, 3 सिलिंडर, 12 वाल्व इंजन 999 सीसी, 3 सिलिंडर, 12 वाल्व इंजन
मैक्सिमम पावर 5600 आरपीएम पर 54 PS की पावर 5500 आरपीएम पर 68 PS की पावर
पीक टॉर्क 4250 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क
2021 Renault Kwid: ट्रांसमिशन
  • Renault Kwid 0.8-लीटर: इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।
  • Renault Kwid 1-लीटर: इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।
2021 Renault Kwid: डायमेंशन
लंबाई चौड़ाई ऊंचाई व्हीलबेस ग्राउंड क्लीयरेंस
3,731 मिलीमीटर 1,579 मिलीमीटर 1,474/1,490 मिलीमीटर 2,422 मिलीमीटर 184 मिलीमीटर
2021 Renault Kwid: ब्रेकिंग Renault Kwid के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। 2021 Renault Kwid: सस्पेंशन
फ्रंट सस्पेंशन रियर सस्पेंशन
इसमें लोअर ट्रांसवर्स लिंक के साथ MacPherson strut दिया गया है इसमें क्वाइल स्प्रिंग के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिया है।
2021 Renault Kwid: कीमत 2021 रेनो क्विड के 0.8 लीटर स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.06 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.51 लाख रुपये तक जाती है।

Suzuki के दोपहिया वाहनों की बढ़ी बिक्री, अगस्त महीने में बिके 70000 से भी ज्यादा यूनिट्स September 02, 2021 at 04:25AM

नई दिल्ली। () प्राइवेट लिमिटेड ने अगस्त 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। जापान की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता ने अगस्त 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 73,463 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की। जबकि, अगस्त 2020 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) 57,909 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। ऐसे में अगस्त 2020 के मुकाबले इस साल अगस्त महीने में कंपनी की बिक्री में 27 फीसदी की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई। इतना ही नहीं सुजुकी के दोपहिया वाहनों की बिक्री इस साल के जुलाई महीने के मुकाबले भी बढ़ी है। बता दें कि जुलाई 2021 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) 73,083 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। भारतीय बाजार में कितनी बिक्री हुई? अगस्त 2021 में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के भारतीय बाजार में कुल 61,809 दोपहिया वाहन बिके। वहीं, जुलाई 2021 में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के कुल 60,589 दोपहिया वाहन भारतीय बाजार में बिके थे। भारत से बाहर कितने दोपहिया वाहन? अगस्त 2021 में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने कुल 11,654 दोपहिया वाहनों का निर्यात किया। वहीं, जुलाई 2021 में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने कुल 12,494 दोपहिया वाहनों का निर्यात किया था।

भारतीय बाजार में बढ़ी Hyundai की कारों की मांग, अगस्त महीने में बिकीं इतनी गाड़ियां September 02, 2021 at 03:51AM

नई दिल्ली। मोटर इंडिया () ने अगस्त 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि अगस्त 2021 में उसके कुल (घरेलू + निर्यात) 59,068 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, अगस्त 2020 में कंपनी ने 52,609 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी, अगस्त 2020 की तुलना में इस साल अगस्त महीने में कंपनी की बिक्री में 12.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, इस साल के जुलाई महीने से तुलना की जाए तो अगस्त महीने में कंपनी की बिक्री घटी है। बता दें कि जुलाई 2021 में ह्यूंदै की कुल (घरेलू + निर्यात) 60,249 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। जून, मई और अप्रैल में कितनी बिक्री हुई थी? जून 2021 में ह्यूंदै के कुल (घरेलू + निर्यात) 54,474 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वहीं, मई 2021 में ह्यूंदै ने कुल (घरेलू + निर्यात) 59,203 यूनिट्स की बिक्री की थी। जबकि, अप्रैल 2021 में कंपनी ने कुल (घरेलू + निर्यात) 59,203 यूनिट्स की बिक्री की थी। Hyundai की कारों की भारत में कितनी बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
46,866 यूनिट्स 45,809यूनिट्स 2.3 फीसदी बिक्री बढ़ी
अप्रैल से अगस्त तक में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई
46,866 यूनिट्स 48,042 यूनिट्स 40,496 यूनिट्स 25,001 यूनिट्स 62 फीसदी बिक्री बढ़ी
भारत से बाहर Hyundai के कारों की कितनी बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितना निर्यात हुआ अगस्त 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
12,202 यूनिट्स 6,800 यूनिट्स 79.4 फीसदी बढ़ा निर्यात
अप्रैल से अगस्त तक में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितना निर्यात हुआ जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2021 में कितना निर्यात हुआ मई 2021 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
12,202 यूनिट्स 12,207 यूनिट्स 13,978 यूनिट्स 5,702 यूनिट्स 145 फीसदी बढ़ा निर्यात

ह्यूंदै की पहली N Line कार Hyundai i20 N Line भारत में लॉन्च, देखें प्राइस-फीचर्स September 02, 2021 at 01:47AM

नई दिल्ली। Launched Look Price Features: खुश हो जाइए, क्योंकि Hyundai Motors ने भारत में अपनी पहली N Line Series की कार लॉन्च कर दी है। लंबे इंतजार के बाद आज यानी 2 सितंबर 2021 को भारत में Hyundai i20 N Line लॉन्च हो गई, जो कि स्पोर्टी लुक के साथ कई खास फीचर्स से लैस है, जो इस कार के रेगुलर वेरिएंट में नहीं है। Hyundai i20 N Line के N6 iMT, N8 iMT और N8 DCT जैसे 3 शानदार वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। तो चलिए, आपको बताते हैं कि ह्यूंदै एन लाइन कार में क्या-क्या खास बातें हैं औप इनकी कीमतें क्या-क्या हैं? ये भी पढ़ें- जरा कीमत देख लें भारत में Hyundai i20 N Line के N6 iMT वेरिएंट को 9.84 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है। वहीं, Hyundai i20 N Line के N8 iMT वेरिएंट की कीमत 10.87 लाख रुपये है। इसके टॉप एंड वेरिएंट Hyundai i20 N Line N8 DCT की कीमत 11.75 लाख रुपये है। आप चाहें 15,000 रुपये एक्स्ट्रा देकर इन कारों को डुअल टोन ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं। ह्यूंदै की इस प्रीमियम हैचबैक की कीमत कई कॉम्पैक्ट और मिड साइज एसयूवी से ज्यादा है, ऐसे में आप समझ सकते हैं कि Hyundai i20 N Line की भारत में हैचबैक और सिडैन के साथ ही कॉम्पैक्ट एसयूवी से भी होगी और स्पोर्टी कार चाहने वालों की नजरें इसपर टिकेंगी। ये भी पढ़ें- लुक और डिजाइनHyundai i20 N Line के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसे न्यू थंडर ब्लू, पोलर वाइट, फियरी रेड और टाइटन ग्रे में उपलब्ध इस स्पोर्टी हैचबैक में चेकर्ड प्लैग से इंस्पायर्ड फ्रंट ग्रिल, एन लाइन लोगो, स्पोर्टी रेड ऐक्सेंट और डुअल टोन बंपर में इंटिग्रेटेड फॉग लैप्स के साथ ही फ्रंट स्पिलटर भी है। इसमें 16 इंच की अलॉय व्हील्ज के साथ ही रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स लगे हैं। साइड से देखने पर भी यह कार रेड इन्सर्ट की वजह से काफी शानदार लगती है। इसमें ट्विन एक्जॉस्ट पाइप, टेललैंप क्लस्टर, ज्यादा स्पोर्टी बंपर और साइड विंग्स के साथ टेलगेट स्पॉइलर भी लगे हैं। ये भी पढ़ें- केबिन और इंजन Hyundai i20 N Line केबिन की बात करें तो ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ ही रेड हाइलाइट्स और रेड एंबिएंट लाइटिंग से यह कार जबरदस्त दिखती है। इसमें एन लोगो के साथ ही चेकर्ड फ्लैट लेदरेट सीट लगी है। बाद बाकी फीचर्स में अपडेटेड ब्लू लिंक ऐप और नए वॉयस फंक्शंस भी हैं। Hyundai i20 N Line के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें रेगुलर मॉडल की तरह ही 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 120bhp तक की पावर और 172Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। ह्यूंदै आई20 एन लाइन N8 वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स के साथ 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलते हैं। वहीं iMT ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं। ये भी पढ़ें-

होंडा के दोपहिया वाहनों की बढ़ी मांग, अगस्त महीने में बिके 4 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स September 02, 2021 at 01:14AM

नई दिल्ली। होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ( India) ने अगस्त 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने अगस्त 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 4,30,683 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की। जबकि, जुलाई 2021 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) 3,84,920 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। यानी, जुलाई 2021 के मुकाबले अगस्त 2021 में कंपनी की बिक्री में 18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। भारतीय बाजार में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2021 में होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ने भारतीय बाजार में कुल 4,01,4693 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की। जबकि, जुलाई 2021 में कंपनी ने कुल 3,40,420 दो-पहिया वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। जुलाई 2021 के मुकाबले अगस्त 2021 में होंडा के दोपहिया वाहनों को भारतीय ग्राहकों का ज्यादा साथ मिला। भारतीय बाजार से बाहर कितनी बिक्री हुई अगस्त 2021 में होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ने 29,214 दो-पहिया वाहनों का निर्यात किया। जबकि, जुलाई 2021 में कंपनी ने कुल 44,500 दो-पहिया वाहनों का निर्यात किया था। यानी, जुलाई 2021 के मुकाबले अगस्त 2021 में होंडा के दोपहिया वाहनों के निर्यात में भारी गिरावट दर्ज की गई है। भारतीय बाजार में Honda CB200X की हुई एंट्री इससे पहले हाल ही में (Honda Motorcycle and Scooter India) ने अपनी एंट्री लेवल क्रॉसओवर बाइक Honda CB200X (होंडा सीबी200एक्स) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया।इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,44,500 रुपये है। CB200X एक तरह से कम्यूटर बाइक है, जिसमें लंबा स्टांस, अपराइट राइडिंग पोजिशन, ADV-एस्क्यू डिजाइन और डुअल-स्पोर्ट ब्लॉक पैटर्न वाले टायर्स दिए गए हैं। Honda CB200X में 184 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है, जो 8,500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 16.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें वही यूनिट दी गई है, जो Honda Hornet 2.0 में मिलती है। भारतीय बाजार में Honda CB200X का अपने सेगमेंट में Hero Xpulse से सीधा और कड़ा मुकाबला है।

Royal Enfield की दोपहिया वाहनों की भारतीय बाजार में घटी बिक्री, जुलाई महीने में 18 फीसदी आई गिरावट September 01, 2021 at 09:38PM

नई दिल्ली। (Royal Enfield) ने अगस्त 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि अगस्त 2021 में उसके कुल 45,860 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, अगस्त 2020 में के 50,144 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। यानी, अगस्त 2021 की तुलना इस साल अगस्त महीने में Royal Enfield की बिक्री में 9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, जूलाई 2021 और जून 2021 के मुकाबले कंपनी की बिक्री बढ़ी है। बता दें कि जुलाई 2021 में कंपनी के कुल 44,038 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। जबकि, जून 2021 में कंपनी के कुल 43,048 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। भारत में Royal Enfield के वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
39,070 यूनिट्स 47,571 यूनिट्स 18 फीसदी घटी बिक्री
अप्रैल से अगस्त तक में कितनी बिक्री हुई
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई
39,070 यूनिट्स 39,390 यूनिट्स 35,815 यूनिट्स 20,073 यूनिट्स 48,789 यूनिट्स यूनिट्स
भारत से बाहर Royal Enfield के वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितना निर्यात हुआ अगस्त 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
6,790 यूनिट्स 2,573यूनिट्स 164 फीसदी बढ़ा निर्यात
मई से अगस्त तक में कितना निर्यात हुआ
अगस्त 2021 में कितना निर्यात हुआ जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2021 में कितना निर्यात हुआ मई 2021 में कितना निर्यात हुआ
6,790 यूनिट्स 4,748 यूनिट्स 7,233 यूनिट्स 7,221 यूनिट्स
बता दें कि हाल ही में Royal Enfield ने अपनी 2021 Royal Enfield Classic 350 (2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस आइकॉनिक बाइक में कई नए फीचर्स शामिल किए हैं। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसे 1.84 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (2021 Royal Enfield Classic 350 price) में लॉन्च किया है, जो 2.51 लाख रुपये तक जाती है।

Kia Motors ने दिया झटका! बढ़ाए बेस्ट सेलिंग SUV Seltos और Sonet के दाम, देखें डिटेल September 01, 2021 at 09:23PM

नई दिल्ली।Kia Seltos and Kia Sonet Prices hiked In India: भारत में अपनी कॉम्पैक्ट और मिड साइज एसयूवी से हंगामा मचाने वाली कंपनी Kia Motors ने अपनी दो बेस्ट सेलिंग एसयूवी के दाम बढ़ा दिए हैं। जी हां, खबर आ रही है कि एक सितंबर से भारत में Kia Seltos और Kia Sonet के दाम बढ़ा दिए हैं, जिसके बारे में जल्द ही आधिकारिक बयान जारी किए जाएंगे। जल्द ही पता चल जाएगा कि सॉनेट और सेल्टॉस के सभी वेरिएंट की कीमत में कितना इजाफा किया गया है? ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki और Volkswagen के बाद अब KiaKia Seltos और Kia Sonet किआ मोटर्स की बेस्ट सेलिंग कारें हैं, जो कि मिड साइज एसयूवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी हैं। माना जा रहा है कि ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट और इनपुट मटीरियल कॉस्ट ज्यादा होने की वजह से किआ ने भी अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। भारत में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कारों की कीमतें बढ़ा रही हैं और इसके पीछे उनकी दलील है कि पार्ट-पुर्जों की कीमतें बढ़ गई हैं। आपको बता दें कि भारत में किआ मोटर्स की 3 कारें हैं, जो कि Kia Seltos, Kia Sonet और Kia Carnival MPV है। ये भी पढ़ें- Kia की इन कारों का भारत में जलवाआपको बता दें कि भारत में किआ सेल्टॉस की बंपर बिक्री होती है। बीते 2 साल में किआ सेल्टॉस की 2 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है। बीते दिनों भारत में Kia Seltos X Line वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, जिनका मुकाबला Hyundai Creta, Tata Safari और Skoda Kushaq समेत अन्य पॉपुलर एसयूवी है। भारत में किआ सेल्टॉस की कीमत 9.96 लाख रुपये से लेकर 18.10 लाख रुपये तक है। वहीं, Kia Sonet की कीमत 6.79 लाख रुपये से लेकर 13.36 लाख रुपये तक है। किआ मोटर्स की ये दोनों कारें भारत में खूब बिक रही हैं। अगले साल किआ मोटर्स एक और कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जिनका मुकाबला मारुति सुजुकी और ह्यूंदै मोटर्स की कारों से है। ये भी पढ़ें-

Hyundai ने अगस्त 2021 में भारत में कितनी कारें बेचीं, नुकसान हुआ या फायदा, देखें सारी डिटेल्स September 01, 2021 at 08:07PM

नई दिल्ली।Hyundai India Car Sales Report August 2021 Creta: Hyundai Motors ने अगस्त 2021 की सेल्स रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है, जिसमें पता चल रहा है कि ह्यूंदै ने इंडिया में पिछले महीने कार बिक्री के मामले में बढ़ोतरी दर्ज की है। जहां मारुति सुजुकी जैसी कंपनी की कार सेल्स में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं ह्यूंदै मोटर्स ने एनुअल सेल्स के मामले में यानी अगस्त 2020 के मुकाबले अगस्त 2021 में ज्यादा कारें बेची हैं। वहीं, कार एक्सपोर्ट करने के मामले में पिछले साल के मुकाबले इस साल अगस्त में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है। चलिए अब आपको बताते हैं कि ह्यूंदै मोटर्स ने बीते महीने भारत में कितनी कारें बेचीं और कंपनी की ग्रोथ रिपोर्ट कैसी रही? ये भी पढ़ें- जरा इनपर नजर डालें...ह्यूंदै मोटर्स इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अगस्त 2021 में डोमेस्टिक मार्केट में 46,866 कारें बेचीं। वहीं बीते अगस्त में कुल बिक्री की बात करें तो ये 59,068 यूनिट्स हैं, जो कि 12.3 फीसदी सालाना ग्रोथ के रूप में है। डिटेल जानकारी दूं तो पिछले महीने यानी अगस्त 2021 में डोमेस्टिक मार्केट यानी भारत में कुल 46,866 कारें बेचीं, जो कि अगस्त 2020 के मुकाबले 2.3 फीसदी ज्यादा है। वहीं, कंपनी ने कुछ 12,202 यूनिट विदेशों में एक्सपोर्ट किए, जो कि अगस्त 2020 के मुकाबले 79.4 फीसदी ज्यादा है। कुल आंकड़ों की बात करें तो अगस्त 2021 में कुल 59,068 यूनिट की बिक्री हुई, जो कि अगस्त 2020 के मुकाबले 12.3 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- ह्यूंदै की भारत में 11 कारेंआपको बता दें कि भारत में Hyundai Grand Nios i10 और Hyundai Creta जैसी कारों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। फिलहाल भारत में ह्यूंदै मोटर्स की कुल 11 कारें हैं, जिनमें Hyundai Grand i10, Hyundai Grand i10 Nios, Hyundai Santro i20, Hyundai Aura, Hyundai Creta, Hyundai Venue, Hyundai Verna, Hyundai Alcazar, Hyundai Elantra, Hyundai Tucson और Hyundai Kona Electric है। जल्द ही भारत में ह्यूंदै की Micro SUV Hyundai Casper लॉन्च होने वाली है, जो कि शानदार लुक और फीचर्स से लैस होगी। ये भी पढ़ें-