नई दिल्ली। Car Video: टोक्यो ओलिंपिक में भारत का नाम ऊंचा करने वाले गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट नीरज चोपड़ा (Tokyo ) की स्पीड के प्रति दीवानगी किसी से छूपी नहीं है। आप सोच रहे होंगे कि यहां कहीं उनकी जैवलीन (Neeraj Chopra Jevelin) की स्पीड के बारे में तो बात नहीं हो रही है? जी नहीं, यहां बात हो रही है नीरज चोपड़ा की बाइक और कार के प्रति प्यार की, क्योंकि नीरज हाल ही में एक महंगी लग्जरी कार चलाते देखे गए हैं। ये भी पढ़ें- क्या सेकेंड कार खरीदी है नीरज ने?बीते दिनों नीरज चोपड़ा को फोर्ड मस्टैंग (Neeraj Chopra Ford Mustang) चलाते देखा गया है। मुंबई नंबर प्लेट की यह लग्जरी कार नीरज चोपड़ा ने खरीदी है या वह किसी और की कार चला रहे हैं, इसके बारे में तो पता नहीं चला है, लेकिन उनका वीडियो जरूर वायरल हो गया है, जिसके गोल्डन बॉय का स्वैग दिख रहा है। फिलहाल आपको बता दें कि भारत में फोर्ड मोटर्स ने अपनी कारों के प्रोडक्शन बंद कर दिया है। साथ ही कंपनी की लग्जरी कारों की बिक्री भी बंद हो गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि नीरज चोपड़ा ने पुरानी यानी सेकेंड हैंड फोर्ड मस्टैंग खरीदी है। ये भी पढ़ें- हाल ही में यह धांसू एसयूवी गिफ्ट मिली है...आपको यहां बताना जरूरी है कि फोर्ड मस्टैंग भारत में करीब 75 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में बिकती थी। Ford की इस धांसू लग्जरी कार को 5.0 लीटर V8 नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया था, जो कि 395 BHP तक की पावर और 515 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम था। फिलहाल आपको ये भी बता दें कि बीते दिनों महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नीरज चोपड़ा को अपनी नई एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 का जैवलीन गोल्ड एडिशन भेंट किया था, जो कि उन्हें टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीतने पर दी गई है। इससे पहले नीरज चोपड़ा को महंगी बाइक के साथ भी देखा गया है। वीडियो क्रेडिट- Flying Boi ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment