Sunday, October 31, 2021

इस महीने Suzuki की एक और धांसू कार से उठेगा पर्दा, लुक और फीचर्स देख दिल खुश हो जाएगा October 31, 2021 at 07:27PM

नई दिल्ली। India Look Price Features: भारत समेत दुनियाभर के प्रमुख मार्केट में जल्द ही सुजुकी की नई कारें लॉन्च होने वाली हैं। भारत में जहां मारुति सुजुकी अपनी कई पॉपुलर कारों के नेस्क्ट जेनरेशन मॉडल New Maruti Alto, Next Gen Maruti Celerio, New Suzuki Vitara Brezza पेश करने वाली है, वहीं यूरोपियन मार्केट में सुजुकी जल्द ही अपनी धांसू क्रॉसओवर Suzuki S-Cross का अपग्रेडेड मॉडल पेश करने वाली है। भारत में भी इस महीने नई सिलेरियो और नई ऑल्टो से पर्दा उठ सकता है। ये भी पढ़ें- बेहतर लुक और फीचर्स!S-Cross सुजुकी की काफी शानदार कार है, जो अपने बेहतरीन लुक, इंटीरियर और खास फीचर्स की वजह से लोगों के बीच पॉपुलर है। अब खबर आ रही है कि New Generation Suzuki S-Cross से इस महीने की आखिर में पर्दा उठ जाएगा। इसके बाद क्रिसमस के आसपास इसे स्पेन में लॉन्च कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग एस-क्रॉस में बेहतर लुक और फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें नई फ्रंट ग्रिल, लाइटिंग सिस्टम, बेहतर इंटीरियर के साथ ही और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- हाइब्रिड सिस्टम से लैससुजुकी की अपकमिंग नई एस-क्रॉस को हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। इसके संभावित इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही 48-volt हाइब्रिड सिस्टम देखने को मिलेगा। यह इंजन 103bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं इसमें 1.4 लीटर बूस्टरजेट टर्बो इंजन भी देखने को मिल सकता है, जो 127bhp की पावर और 235Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह कार सुजुकी के AllGrip 4×4 ड्राइव सिस्टम से लैस होगी। इस क्रॉसओवर में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें-

आ रही ज्यादा लंबी और बड़े कैबिन वाली ऑल्टो, स्पाई इमेज में सामने आया फर्स्ट लुक October 31, 2021 at 06:42PM

नई दिल्ली Maruti Suzuki अपने प्रॉडक्ट्स की एक नई रेंज लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपने कई मौजूदा मॉडल्स को भी अपडेट करने वाली है। अगले दो सालों में कंपनी कई मॉडल्स अपडेट करने वाली है। मारुति सिलैरियो (Maruti Celerio) का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इसके बाद मारुति ऑल्टो (Maruti Alto), बलेनो फेसलिफ्ट (Baleno Facelift) नई विटारा ब्रेजा () 5 डोर जिम्नी और एक नई मिड साइज एसयूवी भी लॉन्च करेगी। आ रही नई ऑल्टो मारुति सुजुकी ऑल्टो () को कंपनी नए अवतार में ला रही है। यह कंपनी का एक बड़ा लॉन्च है। ऑल्टो इंडिया की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है और इसके नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। नई ऑल्टो को डिस्गाइज में एक यूट्यूब चैनल Wanderlust Shashank ने स्पॉट किया है। पहले से ज्यादा बड़ी और स्पेसियस ऑल्टो स्पाई इमेज से पता चलता है कि नई ऑल्टो पहले से ज्यादा बड़ी और स्पेसियस है। नया मॉडल ज्यादा टॉल, वाइडर और लॉन्गर है। इस मॉडल में सुजुकी के HEARTECT प्लेटफॉर्म पर चलाना होगा। ऑल्टो के मौजूदा मॉडल में ड्यूल टोन कलर कैबिन है। कार का डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल नया है, जिसकी डिजाइन ऑल्‍टो के10 से प्रेरित है। सेंटर कंसोल में दो कप होल्‍डर दिए गए हैं। पुरानी ऑल्‍टो वाले म्‍यूजिक सिस्‍टम को भी बदल दिया गया है। नई कार में नया म्‍यूजिक सिस्‍टम है, जिसमें ब्‍लूटूथ कनेक्‍टिविटी की सुविधा उपलब्‍ध है। इसका 796cc का पेट्रोल इंजन 47 bhp का पावर और 69 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्‍पीड गियरबॉक्‍स से लैस है।

Nissan Magnite का सबसे सस्ता मॉडल कौन सा, सभी वेरिएंट की कीमत और माइलेज देखें October 31, 2021 at 01:08AM

नई दिल्ली। Mileage: भारत में निसान ने कम दाम में अच्छे फीचर्स के साथ Nissan Magnite पेश किया है, जो कि सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की कार है। इस 5 सीटर एसयूवी को 1 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 100PS तक की पावर और 160Nm तक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। भारत में निसान मैग्नाइट का मुकाबला Tata Nexon, Kia Sonet, Hyundai Venue, Maruti Brezza, Toyota Urban Cruiser, Mahindra XUV300, Renault Kiger और अपकमिंग Citroen C3 जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से है। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमारनिसान मैग्नाइट के 20 से ज्यादा वेरिएंट्स है और यह मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी उपलब्ध है। निसान मैग्नाइट की कीमत 5.71 लाख रुपये से लेकर 10.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 16 इंच का डुअल टोन अलॉय व्हील्ज, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरिफायर, जेबीएल स्पीकर, एंबिएंट लाइटिंग, डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी, LED हेडलैंप के साथ ही LED DRL, हिल स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। कंपनी का दावा कि मैग्नाइट की माइलेज 20.0 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- कीमत 5.71 लाख रुपये से शुरूNissan Magnite Price की बात करें तो Nissan Magnite XE Manual वेरिएंट की कीमत 5.71 लाख रुपये है। वहीं, Nissan Magnite XL Manual वेरिएंट की कीमत 6.47 लाख रुपये है। Nissan Magnite XV Manual वेरिएंट की कीमत 7.05 लाख रुपये है। वहीं, Nissan Magnite XV DT Manual वेरिएंट की कीमत 7.21 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo XL Manual वेरिएंट की कीमत 7.62 लाख रुपये है। Nissan Magnite XV Premium Manual वेरिएंट की कीमत 7.85 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन मेंNissan Magnite XV Premium DT Manual वेरिएंट की कीमत 8.01 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo XV Manual वेरिएंट की कीमत 8.20 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo XV DT Manual वेरिएंट की कीमत 8.36 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo CVT XL Automatic वेरिएंट की कीमत 8.51 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo XV Premium Manual वेरिएंट की कीमत 9.00 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo CVT XV Automatic वेरिएंट की कीमत 9.09 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में Nissan Magnite Turbo XV Premium Opt Manual वेरिएंट की कीमत 9.10 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo XV Premium DT Manual वेरिएंट की कीमत 9.16 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo CVT XV DT Automatic वेरिएंट की कीमत 9.25 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo XV Premium Opt DT Manual वेरिएंट की कीमत 9.26 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo CVT XV Premium Automatic वेरिएंट की कीमत 9.89 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- मैग्नाइट के महंगे मॉडलNissan Magnite Turbo CVT XV Premium Opt Automatic वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo CVT XV Premium DT Automatic वेरिएंट की कीमत 10.05 लाख रुपये है। वहीं, Nissan Magnite Turbo CVT XV Prm Opt DT Automatic वेरिएंट की कीमत 10.15 लाख रुपये तक है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें-

Most Expensive Bikes: भारत में बिकने वाली 10 सबसे महंगी बाइक की देखें फोटो और प्राइस October 30, 2021 at 10:41PM

नई दिल्ली।Top 10 Most Expensive Bikes In India: भारत की सबसे महंगी बाइक्स की टॉप 10 लिस्ट की बात करें तो इसमें Kawasaki Ninja H2R, BMW M 1000 RR, Indian Roadmaster, Honda Goldwing Tour, Harley-Davidson Road Glide Special, Honda CBR1000RR-R और Harley-Davidson Road King समेत और भी कई धांसू बाइक्स हैं। इनकी कीमत लाखों में है और ये युवाओं के साथ ही स्पोर्ट्स पर्सन, फिल्म स्टार और बिजनेसमैन के बीच काफी पॉपुलर हैं। देखें इनकी कीमत। (साभार- ऑटोकार)

भारत में युवाओं के बीच महंगी बाइक्स का काफी क्रेज है। भारत में Harley Davidson, Ducati, BMW, Kawasaki, Honda, Indian Roadmaster समेत अन्य कंपनियों की काफी महंगी बाइक्स की बिक्री होती है। इन बाइक्स की कीमत लाखों रुपये हैं। वहीं अगर कोई अपनी सुपरबाइक या स्पोर्ट्स बाइक के साथ ही प्रीमियम क्रूजर बाइक कस्टमाइज कराता है तो और खर्चे आते हैं। आप भी देखें भारत में बिकने वालीं 10 सबसे महंगी मोटरसाइकल।


Most Expensive Bikes: भारत में बिकने वाली 10 सबसे महंगी बाइक की देखें फोटो और प्राइस

नई दिल्ली।
Top 10 Most Expensive Bikes In India:

भारत की सबसे महंगी बाइक्स की टॉप 10 लिस्ट की बात करें तो इसमें Kawasaki Ninja H2R, BMW M 1000 RR, Indian Roadmaster, Honda Goldwing Tour, Harley-Davidson Road Glide Special, Honda CBR1000RR-R और Harley-Davidson Road King समेत और भी कई धांसू बाइक्स हैं। इनकी कीमत लाखों में है और ये युवाओं के साथ ही स्पोर्ट्स पर्सन, फिल्म स्टार और बिजनेसमैन के बीच काफी पॉपुलर हैं। देखें इनकी कीमत। (साभार- ऑटोकार)



Harley-Davidson Road King
Harley-Davidson Road King

हार्ले की इस बाइक की कीमत 26.99 लाख रुपये है। शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स वाली इस बााइक में 1,746cc का इंजन लगा है। इसमें कई सारे लेटेस्ट फीचर्स हैं।



Harley-Davidson Street Glide Special
Harley-Davidson Street Glide Special

हार्ले डेविडसन की इस धांसू बाइक की कीमत 31.99 लाख रुपये है। इसमें 1,868cc का इंजन लगा है। साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट वाला 6.5 इंच की कलर टीएफटी स्क्रीन इसे और भी खास बनाती है।



Indian Springfield
Indian Springfield

इंडियन की इस क्रूजर बाइक की कीमत 33.06 लाख रुपये है। इसमें 1,890cc का इंजन लगा है। यह बाइक भी ढेर सारे आकर्षक फीचर्स से लैस है।



Honda CBR1000RR-R
Honda CBR1000RR-R

होंडा कंपनी की इस बेहद खास बाइक की कीमत 32.64 लाख रुपये से लेकर 33.14 लाख रुपये तक है। इस सुपरबाइक में 999cc का इंजन लगा है। यह बाइक ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स से लैस है, जो कि मौजूदा समय में बेहद जरूरी हैं।



Indian Chieftain Dark Horse
Indian Chieftain Dark Horse

इंडियन कंपनी की इस धांसू बाइक की कीमत 33.29 लाख रुपये से लेकर 33.54 लाख रुपये तक है। इसमें एप्पल कार प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ ही 100 वॉट का इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है।



Harley-Davidson Road Glide Special
Harley-Davidson Road Glide Special

हार्ले डेविडसन की इस सुपरबाइक की कीमत करीब 35 लाख रुपये है। देखने में यह काफी मस्कुलर है और जो लोग कंफर्टेबल और महंगी क्रूजर बाइक की तलाश में हैं, उनके लिए यह परफेक्ट है।



Honda Goldwing Tour
Honda Goldwing Tour

होंडा की यह टूरर बाइक लुक और फीचर्स के मामले में काफी पावरफुल है। इसकी कीमत 37.20 लाख रुपये से लेकर 39.16 लाख रुपये तक है। इसमें 1,833cc का इंजन लगा है।



Indian Roadmaster
Indian Roadmaster

भारत में इस पॉपुलर बाइक की कीमत 43.21 लाख रुपये से लेकर 43.96 लाख रुपये तक है। यह बेहद खास क्रूजर बाइक है, जो देखने में भी काफी बड़ी है।



BMW M 1000 RR
BMW M 1000 RR

भारत में बीएमडबल्यू की इस बाइक की कीमत 42 लाख रुपये से लेकर 45 लाख रुपये तक है। इसकी टॉप स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 299kmph तक जा सकती है। लग्जरी और स्पोर्टी लुक वाली बाइक के दीवानों के लिए यह बेहद खास है।



Kawasaki Ninja H2R
Kawasaki Ninja H2R

कावासाकी की इस बाइक की कीमत करीब 80 लाख रुपये है और यह भारत में बिकने वाली सबसे महंगी बाइक मानी जा रही है। बेहतरीन लुक और पावरफुल फीचर्स वाली यह बाइक रेसिंग के लिए काफी अच्छी है।




ई-रिक्शा में 'बैटरी डिस्चार्ज' का झंझट खत्म, होंडा ला रही नई सर्विस October 30, 2021 at 10:22PM

नई दिल्ली ई-रिक्शा में सवारी करने वाले और ई-रिक्शा चालकों के लिए नई सर्विस ला रही है। कंपनी ई-रिक्शा के लिए बैटरी शेयरिंग सर्विस लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अगले साल के 2022 की पहली छमाही में इस सर्विस को लॉन्च कर सकती है। इस सर्विस में कंपनी की पोर्टेबल और स्वैपेबल बैटरीज का इस्तेमाल किया जाएगा। फरवरी में शुरू हुई सर्विस की टेस्टिंग कंपनी ने इस सर्विस के लिए टेस्टिंग और डेमॉन्सट्रेशन फरवरी में शुरू कर दी थी। इसके लिए 30 बैटरी रिक्शा की 2 लाख किमी तक टेस्टिंग की गई है। यह सर्विस ई-रिक्शा चालकों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है। सर्विस से क्या फायदा ? इस सर्विस के जरिए ई-रिक्शा चालकों को रेंज की चिंता नहीं होगी और बैटरी लो होने की स्थिति में फुली चार्ज्ड बैटरी वो होंडा के बैटरी स्वॉपिंग स्टेशन से ले सकेंगे और अपनी डिस्चार्ज बैटरी वहां दे सकेंगे। इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी में होंडा अगले साल कंपनी भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की कोशिश में है। अगले साल ही भी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो फिलहाल की टेस्टिंग हो रही है और यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। हालांकि, जिस तरह से भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड बढ़ रही है और कई कंपनियां इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट पेश कर रही है, उससे निश्चित रूप से होंडा की प्लानिंग पर असर पड़ना तय है।

आ रही है पहली Toyota Electric SUV bZ4X, देखें लुक और फीचर्स समेत सारी डिटेल्स October 30, 2021 at 10:05PM

नई दिल्ली।Toyota Electric SUV bZ4X Launch Soon: भारत समेत दुनियाभर के मार्केट में अगले साल ढेर सारी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली हैं। जी हां, साल 2022 में बहुत सी नई देसी-विदेशी कंपनियों के साथ ही इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में Toyota भी नई कार लॉन्च करने वाली है। टोयोटा अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Toyota bZ4X अगले साल लॉन्च करेगी, जिसके कॉन्सेप्ट मॉडल से इसी साल पर्दा उठा था। यह एसयूवी देखने में काफी जबरदस्त है और इसके फीचर्स भी लेटेस्ट होंगे। ये भी पढ़ें- मिलेंगे कई खास फीचर्सटोयोटा की पहली Electric SUV Toyota bZ4X में बीजेड नाम जापानी ब्रैंड बियॉन्ड जीरो पर रखा गया है। आने वाले समय में बीजेड मोनिकर पर और भी कई इलेक्ट्रिक कारें आने वाली हैं। हालांकि, टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च होगी कि नहीं, इसके बारे में कंपनी ने स्पष्ट नहीं किया है। टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में यह भी सुनने को मिल रहा है कि इसमें सोलर पैनल भी देखने को मिल सकते हैं, जिससे कार सूरज की रोशनी में चार्ज भी हो सकेगी। ये भी पढ़ें- सिंगल चार्ज पर चलेगी 450 किलोमीटर! टोयोटा की अकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी Toyota bZ4X की संभावित खूबियों की बात करें तो इसका इलेक्ट्रिक मोटर 204hp की पावर और 265Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं पावर बूस्ट करने पर यह 218hp की पावर और 336Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। यह महज 7.7 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड से चल सकेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसका 71.4kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 450km तक की रेंज दे सकेगा। फास्ट चार्जिंग की मदद से इसे महज 30 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। ये भी पढ़ें-

कार खरीदने से पहले जरूर चेक कर लें ये 5 सेफ्टी फीचर्स October 30, 2021 at 08:34PM

नई दिल्ली बीते कुछ सालों में कार निर्माता कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स की सेफ्टी पर खास ध्यान दे रही हैं। कंपनियां लगातार अपने सेफ्टी फीचर्स ज्यादा बेहतर कर रही हैं। अब 10 लाख से कम कीमत की कार में भी हाई एंड सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं। वहीं कार बायर्स भी अब सेफ्टी फीचर्स पर खासा ध्यान देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ये सेफ्टी फीचर्स आखिर काम कैसे करते हैं। आइए जानते हैं। सीट बेल्ट यह कारों में इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे पुराने सेफ्टी फीचर्स में से एक है। यह फीचर आपको एक्सीडेंट की स्थिति अपनी जगह पर बने रहने में मदद करता है क्योंकि मूविंग कार में इनर्शिया के चलते झटका लगने की स्थिति में आप अपनी जगह से डिस्प्लेस हो सकते हैं जिससे इंजरी की संभावना बढ़ जाती है। एयरबैग्स एयरबैग एक वीकल सेफ्टी डिवाइस है जो एक्सिडेंट का स्थिति में तेजी से इन्फ्लेट हो जाता है एक्सिडेट के इंपैक्ट को कम कर देता है जिससे ऑक्यूपेंट को काफी सुरक्षा मिलता है। एक्सिडेंट होने पर एयरबैग यूनिट में छोटा सा एक्सप्लोजन होता है जिसके बाद बैग्स में तेजी से हवा भरती है और यह एयरबैग ऑक्युपेंट के लिए कुशन का काम करता है। ABS with एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) या इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD) का जिक्र का ब्रॉशर्स में एक साथ ही होता है। इस सेफ्टी फीचर का मुख्य काम ब्रेकिंग के वक्त वीकल का कंट्रोल मेनटेन करना होता है। हिल होल्ड कंट्रोल हिल होल्ड कंट्रोल () कार को स्टेबल यानी स्थिर रखता है जब आप किसी ढलान वाले सर्फेस पर होते हैं और ऊपर की और बढ़ते हैं। क्योंकि जब आप ब्रेक को डिसइंगेज करते हैं तो ग्रैविटी के चलते कार पीछे की ओर जा सकती है। यह फीचर ऐसी ही स्थिति में कार को कंट्रोल में रखता है। रियर पार्किंग सेंसर भारत में यह फीचर अब सभी कारों में अनिवार्य कर दिया गया है। रियर पार्किंग सेंसर कार के रियर बंपर पर लगे होते हैं और रिवर्स गियर का इस्तेमाल करने पर अल्ट्रासॉनिक वेव जेनेरेट करते हैं जिससे आप किसी ऑब्जेक्ट से दूर रहते हैं जिनसे टक्कर हो सकती है।