Tuesday, November 30, 2021

इंडिया में 4 धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की एंट्री, कीमत एक्टिवा से कम, 100km की टॉप स्पीड November 30, 2021 at 07:54AM

नई दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ग्रेटा इलेक्ट्रिक (Greta Elecric) ने चार नए ई-स्कूटर लॉन्च किए हैं। इन ई-स्कूटर के नाम इवेस्पा, हार्पर, हार्पर ZX और ग्लाइड है और इनकी शुरुआती कीमत 60,000 रुपए से शुरू है और टॉप मॉडल की कीमत 92,000 रुपये तक है। ये स्कूटर अलग-अलग इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन्स के साथ आते हैं और कंपनी का कहना है कि स्कूटर की रेंज 70 से 100 किलोमीटर होगी जो कि काफी प्रभावी रेंज है। 4 बैटरी वेरिएंट में उपलब्ध स्कूटर कुल 4 बैटरी वैरिएंट में उपलब्ध होंगे। इनमें 48 वोल्ट से 60 वोल्ट की बैटरी का ऑप्शन मिलेगा। बैटरी में V2 या V3 वैरिएंट को चुनने का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी ग्राहकों को 4 अलग-अलग कॉम्बिनेशन में उपलब्ध कराएगी। हर बैटरी कॉम्बिनेशन की अलग-अलग ड्राइविंग रेंज होगी। स्कूटर की बैटरी 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के मॉडल इवेस्पा इसकी डिजाइन काफी हद तक वेस्पा लाइन-अप से मिलती जुलती है और ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए इसे रेट्रो लुक दिया गया है। कलर थीम इसे और भी स्टाइलिश बनाती है। स्कूटर में राउंड क्रोम मिरर्स, राउंड हेडलाइट्स, ट्रेडिशनल टच जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं। हार्पर और हार्पर ZX इस स्कूटर की डिजाइन लैंग्वेज काफी शार्प है। इसमें हेडलैम्प, इंडीकेटर भी बेहद आधुनिक हैं। जब इसके दोनों मॉडलों के बीच अंतर की बात आती है, तो हार्पर ZX में एक हेडलैम्प दिया है, जबकि हार्पर में डुअल हेडलैम्प क्लस्टर दिया है और बात करें बाकी फीचर्स की तो वो लगभग एक जैसे हैं। ग्लाइड डिजाइन के मामले में ग्लाइड इवेस्पा और हार्पर दोनों मॉडलों के बीच में आता है यानी कंपनी ने इसे दोनों स्कूटर के बीच के ऑप्शन के तौर पर पेश किया है। हेडलैम्प प्लेसमेंट एप्रन पर है जो इसे एक एडवांस्ड लुक ऑफर करता है और स्कूटर के फ्रंट फेशिया के अलावा बाकी डिजाइन एलिमेंट काफी कन्वेंशनल हैं और कंपनी को उम्मीद है कि ग्राहक इन्हें खासा पसंद करने वाले हैं।

No comments:

Post a Comment