Tuesday, April 20, 2021

50,000 रुपये से सस्ती नई Hero HF 100 कितनी पैसा वसूल बाइक है? 2 मिनट में खुद करें फैसला April 20, 2021 at 06:48PM

नई दिल्ली। अगर आपका बजट 50,000 रुपये से कम है और आप एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सबसे बेहतर मौका साबित हो सकता है। दरअसल, हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने मंगलवार को बड़ी खामोशी से अपनी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत 50,000 रुपये से भी कम है।इसमें हीरो का पेटेंट i3s या आइडियल-स्टार्ट-स्टॉप (idle-start-stop) सिस्टम दिया गया है, जिसकी मदद से यह बाइक पेट्रोल की कम खपत करती है। यानी माइलेज के मामले में भी यह बाइक शानदार है। आज हम आपको इस बाइक के सभी छोटे-बड़े फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसकी कीमत के बारे में भी बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में नई Hero HF 100 कैसी बाइक है। तो डालते हैं एक नजर... Hero HF 100: इंजन Hero HF 100 में पावर के लिए 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। Hero HF 100: परफॉर्मेंस इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.91 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Hero HF 100: ट्रांसमिशन इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Hero HF 100: वजन Hero HF 100 का वजन 110 किलोग्राम है। Hero HF 100: पेट्रोल टैंक Hero HF 100 में 9.1 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। Hero HF 100: डायमेंशन इसकी लंबाई 1965 मिलीमीटर, चौड़ाई 720 मिलीमीटर और ऊंचाई 1045 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सैडर हाईट 805 मिलीमीटर है। Hero HF 100: कलर वेरिएंट यह बाइक केवल एक रंग (ब्लैक के साथ रेड) में आती है। Hero HF 100: सस्पेंशन इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में स्विंगआर्म के साथ 2-स्टेप अडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर्स दिए गए हैं। Hero HF 100: ब्रेक इसके फ्रंट और रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। Hero HF 100: कीमत नई Hero HF 100 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। भारतीय बाजार में इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49,400 रुपये है। Hero HF 100: मुकाबला भारतीय बाजार में इसका Bajaj CT100 से सीधा और कड़ा मुकाबला है। बता दें कि Bajaj CT100 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 44,890 रुपये है।

कौन है Hyundai की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, पढ़ें मार्च महीने की टॉप-10 लिस्ट April 20, 2021 at 06:19AM

नई दिल्ली। Hyundai ने भारत में बिकने वाली अपनी सभी कारों की मार्च महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। ऐसे में आज हम आपको ह्यूंदै की सभी 10 कारों की मार्च महीने में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको यह भी बताएंगे कि पिछले साल के मुकाबले इस साल ह्यूंदे की कीरों को देश में कितना पसंद किया गया। तो डालते हैं एक नजर... पिछले साल की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
कारों का नाम मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Hyundai Creta 12,640 6,706 88 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai i10 Grand 11,020 4,293 157 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Venue 10,722 6,127 75 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai i20 Elite 9,045 3,455 162 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Aura 4,023 2,615 54 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Verna 2,778 893 211 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Santro 2,165 2,169 -
Hyundai Tucson 143 0 -
Hyundai Elantra 53 28 89 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Kona 11 14 21 फीसदी घटी बिक्री
पिछले महीने की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
कारों का नाम मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Hyundai Creta 12,640 12,428 2फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai i10 Grand 11,020 10,270 7 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Venue 10,722 11,224 4 फीसदीघटी बिक्री
Hyundai i20 Elite 9,045 9,001 -
Hyundai Aura 4,023 4,300 6 फीसदी घटी बिक्री
Hyundai Verna 2,778 2,047 36 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Santro 2,165 2,128 2 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Tucson 143 152 6 फीसदी घटी बिक्री
Hyundai Elantra 53 40 33 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Kona 11 10 10 फीसदी बढ़ी बिक्री
मार्च 2021 में ह्यूंदै की कारों के कुल 52,600 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, मार्च 2020 में कुल 26,300 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस मार्च महीने कंपनी की बिक्री में 100 फीसदी की साल दर साल बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि, फरवरी महीने के तुलना में कंपनी की बिक्री में 2 फीसदी की महीना दर महीना गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि फरवरी 2021 में ह्यूंदै की 51,600 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी।

Renault की इन 4 स्टाइलिश कारों में किसे सबसे ज्यादा पसंद कर रहे ग्राहक, पढ़ें अप्रैल महीने की लिस्ट April 20, 2021 at 05:25AM

नई दिल्ली। रेनो (Renault) की सभी कारों की मार्च 2021 की सेल्स रिपोर्ट आ गई है। ऐसे में आज हम आपको Renault की सभी चार कारों की मार्च महीने में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि इन कारों कि पिछले साल मार्च महीने और इस साल फरवरी महीने में कितनी बिक्री हुई थी। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी कार को देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर... पिछले साल की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
नंबर रेनो की कारें मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Renault Triber 4,133 यूनिट्स 1,644 यूनिट्स 151 फीसदी बढ़ी बिक्री
2 Renault Kwid 4,132 यूनिट्स 1,475 यूनिट्स 180 फीसदी बढ़ी बिक्री
3 Renault Kiger 3,839 यूनिट्स लॉन्च नहीं हुई थी -
4 Renault Duster 252 यूनिट्स 150 यूनिट्स 68 फीसदी बढ़ी बिक्री
पिछले महीने की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
नंबर रेनो की कारें मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Renault Triber 4,133 यूनिट्स 3,553 यूनिट्स 18 फीसदी बढ़ी बिक्री
2 Renault Kwid 4,132 यूनिट्स 3,927 यूनिट्स 5 फीसदी बढ़ी बिक्री
3 Renault Kiger 3,839 यूनिट्स 3,336 यूनिट्स -
4 Renault Duster 252 यूनिट्स 337 यूनिट्स 25 फीसदी घटी बिक्री
मार्च 2021 में रेनो की कारों के कुल 12,356 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, मार्च 2020 में कुल 3,269 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। पिछले साल के मार्च महीने की तुलना में रेनो की बिक्री में 278 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, फरवरी महीने की तुलना में रेनो की बिक्री में 12 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बता दें कि फरवरी 2021 में रेनो की 11,043 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी

125 सीसी सेगमेंट में Bajaj ने लॉन्च की नई Pulsar, जानें कीमत और खासियतें April 20, 2021 at 03:14AM

नई दिल्ली। भारत में लॉन्च हो गई है। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भारतीय बाजार में इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 93,690 रुपये रखी है। यह 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली कंपनी की पहली बाइक है, जो NS या नेकेड स्पोर्ट रेंज में लॉन्च हुई है। बता दें कि कंपनी अपने NS लाइनअप में NS200 और NS160 की पहले से ही बिक्री कर रही है। इस बाइक को खास कर युवाओं को ध्यान में रख कर बानाया गया है। डिजाइन की बात करें, तो इसमें बहुत अंतर देखने को नहीं मिलेगा। इस बाइक में अभी भी सामने की तरफ सिग्नेचर वुल्फ-आई डिजाइन देखने को मिलता है। वहीं, इसके साइड में शार्प टैंक एक्सटेंशन के साथ स्पोर्टी बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं। बाइक के रियर में,सिग्नेचर ट्विन एलईडी-स्ट्रिप टेल लाइट्स दी गई हैं। इसके बॉडी पर हाई ग्लॉस मैटेलिक पेंट दिया गया है। Bajaj Pulsar NS125 भारतीय बाजार में चार कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें Pewter Grey, Beach Blue, Fiery Orange और Burnt Red शामिल हैं। NS125 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 124.45 सीसी का बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 11.82 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Bajaj Pulsar NS125 का वजन 144 किलोग्राम है। इसके ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें, तो इसके फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। Bajaj Pulsar NS125 का भारतीय बाजार में KTM 125 Duke से सीधा और कड़ा मुकाबला है। Bajaj CT110X इससे पहले बजाज ऑटो ने हाल ही मेंअपनी नई Bajaj CT110X को भारत में लॉन्च किया। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,494 रुपये रखी है। कंपनी ने इसे चार रंगों (कलर कॉम्बिनेशन) में उतारा है। बता दें कि CT पोर्टफोलियो में CT110X इसका टॉप एंड वेरिएंट है।

धांसू फीचर वाली Hero HF 100 भारत में हुई लॉन्च, कीमत सुन कर हो जाएंगे खुश April 19, 2021 at 10:23PM

नई दिल्ली। भारत में लॉन्च हो गई है। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने बड़ी खामोशी से अपनी इस लोकप्रिय बाइक का अपडेट मॉडल भारत में उतारा है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49,400 रुपये रखी है। ऐसे में नई Hero HF 100 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। मौजूदा समय में ग्राहकों को यह बाइक केवल एक रंग (ब्लैक के साथ रेड) में मिलेगी। लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में इसका सीधा और कड़ा मुकाबला Bajaj CT100 से है। बता दें कि Bajaj CT100 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 44,890 रुपये है। Hero HF 100 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 97.2 सीसी का सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.91 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Hero HF 100 का वजन 110 किलोग्राम है। इसके सस्पेंशन फीचर्स की बात करें, तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट और रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। स्टाइलिंग की बात करें, तो HF 100 का लुक HF Deluxe जैसा ही है। हालांकि, इसके पीछे क्रोम पर ब्लैक थीम दिया गया है। इसमें Hero का XSens सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें हीरो का पेटेंट i3s या आइडियल-स्टार्ट-स्टॉप (idle-start-stop) सिस्टम दिया गया है, जिससे यह बाइक पेट्रोल की कम खपत करेगी।

कौन है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 'मिड साइज' SUV? पढ़ें मार्च महीने की टॉप-10 लिस्ट April 19, 2021 at 08:41PM

नई दिल्ली। अगर आप मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में एक बेहतर कार खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। दरअसल, मार्च महीने में बिकने वाली सभी मिड साइज एसयूवी गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट आ गई है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि मार्च महीने में कौन सी मिड साइज एसयूवी को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया गया। हम आपको पिछले साल हुई बिक्री के बारे में भी बताएंगे। ताकी, आप खुद देख सकें कि जो गाड़ी आपको पसंद है, उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर...
रैंक मिड साइज एसयूवी के नाम मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hyundai Creta 12,640 यूनिट्स 6,706 यूनिट्स 88 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 Kia Seltos 10,557 यूनिट्स 7,466 यूनिट्स 41 फीसदी बढ़ी बिक्री
3 MG Hector 4,720 यूनिट्स 1,402 यूनिट्स 237 फीसदी बिक्री बढ़ी
4 Maruti S-Cross 2,535 यूनिट्स 0 यूनिट्स -
5 Mahindra Scorpio 2,331 यूनिट्स 40 यूनिट्स 5728 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 Tata Harrier 2284 यूनिट्स 632 यूनिट्स 261 फीसदी बिक्री बढ़ी
7 Tata Safari 2,148 यूनिट्स 0 -
8 Jeep Compass 1,360 यूनिट्स 163 यूनिट्स 734 फीसदी बिक्री बढ़ी
9 Mahindra XUV 500 603 यूनिट्स 9 यूनिट्स 6600 फीसदी बिक्री बढ़ी
10 Renault Duster 252 यूनिट्स 150 यूनिट्स 68 फीसदी बिक्री बढ़ी
मार्च 2021 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी रही, जिसके 12,640 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। वहीं, दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी रही, जिसके 10,557 यूनिट्स की बिक्री हुई। , 4,720 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही। टॉप-5 बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी की लिस्ट में और ने भी अपनी जगह बनाई है।