Sunday, January 23, 2022

नेक्सॉन ईवी से मुकाबले को सस्ती इलेक्ट्रिक कार लाएगी एमजी, अगले महीने ज्यादा रेंज वाली MG ZS EV January 23, 2022 at 08:50PM

नई दिल्ली।New MG ZS EV Electric Car Launch India: अपनी इलेक्ट्रिक कार एमजी जेडएस ईवी से इंडियन कस्टमर के सामने एक शानदार विकल्प देने वाली कार कंपनी एमजी मोटर्स इस साल भारत में 2 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें एक तो अपडेटेड एमजी जेडएस ईवी है और एक टाटा नेक्सॉन ईवी को टक्कर देने के लिए किफायती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। जहां 2022 एमजी जेडएस ईवी की भारत में टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है, वहीं नई इलेक्ट्रिक कार के बारे में कंपनी ने कोई खास जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन जिस तरह के इलेक्ट्रिक कारों को लेकर पॉजिटिव माहौल बन रहा है, उससे एमजी मोटर्स भी इस कार सेगमेंट को लेकर उत्साहित नजर आ रही है। ये भी पढ़ें- मिलेगी 480 किलोमीटर तक की रेंजमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले महीने फरवरी 2022 में अपडेटेड एमजी जेडएस ईवी को लॉन्च किया जा सकता है, जिसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में तो बदलाव दिखेंगे ही, साथ ही इसकी बैटरी रेंज भी काफी बेहतर हो जाएगी। माना जा रहा है कि नई जेडएस ईवी को एमजी मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ी बैटरी के साथ पेश करेगी, जो कि 51kWh की होगी और यह एक बार फुल चार्ज होने पर 480 किलोमीटर तक चल सकती है। फिलहाल एमजी जेडएस ईवी का जो मॉडल है, उसमें 44.5kWh का बैटरी पैक है और इसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 419km तक की है। ये भी पढ़ें- नेक्सॉन ईवी को टक्कर देने आएगी नई एमजी कारएमजी मोटर इंडिया ने बीते दिनों घोषणा की थी कि साल 2022-23 वित्तीय वर्ष में कंपनी मार्केट में एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। इसके बाद से कयासों का दौर शुरू हो गया कि इस साल के अंत तक या मार्च 2023 से पहले एमजी की नई इलेक्ट्रिक कार आएगी, जिसकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच होगी। दरअलस, यह कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर ईवी होगी, जिसका सीधा मुकाबला सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग टाटा नेक्सॉन ईवी से होगा। माना जा रहा है कि एमजी की अपकमिंग कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज पर 300 किलोमीटर तक चल सकेगी। इसके साथ ही इसमें फीचर्स की भी भरमार होगी। ये भी पढ़ें-

स्पोर्ट्स बाइक लवर्स के लिए एक लाख रुपये से कम के ये 5 मोटरसाइकल हैं जबरदस्त, देखें डिटेल January 23, 2022 at 03:23AM

नई दिल्ली।Best In India: भारत में युवाओं के बीच स्पोर्ट्स बाइक का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है और उनकी कोशिश होती है कि उन्हें कम दाम में अच्छे लुक और फीचर्स वाली स्पोर्ट्स बाइक मिल जाए। ऐसे में जब डिमांड है तो टू-व्हीलर कंपनियों ने भी युवाओं की पसंद का खास खयाल रखते हुए बजट स्पोर्ट्स बाइक पेश की हैं, जिनकी कीमत एक लाख रुपये से कम हैं। ये बजट स्पोर्ट्स मोटरसाइकल देखने में अच्छे हैं। ये भी पढ़ें- टीवीएस रेडर 125 का जलवाहीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर कंपनी और बजाज ऑटो जैसी देसी टू-व्हीलर कंपनियों ने हाल के वर्षों में कुछ ऐसी बाइक्स इंडियन मार्केट में पेश की हैं, जो कि देखने में स्पोर्टी हैं। तो चलिए, आज हम आपको एक लाख रुपये से कम की स्पोर्ट्स बाइक की कीमत और खासियत से रूबरू कराते हैं। आपके लिए टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में टीवीएस रेडर 125 (TVS Raider 125) बाइक लॉन्च की है, जिसकी कीमत 89,787 रुपये से लेकर 99,664 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इसके बाद आपके लिए हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) भी एक अच्छे ऑप्शन के रूप में है, जिसकी कीमत 75,900 रुपये से लेकर 85,920 रुपये तक (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें- बजाज की धांसू बाइक्सबजट स्पोर्ट्स खरीदने वालों के लिए बजाज पल्सर एनएस 125 (Bajaj Pulsar NS 125) भी अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 99,347 रुपये (एक्स शोरूम) है। इसके बाद बजाज पल्सर 150 नियोन (Bajaj Pulsar 125 Neon) भी बहुत जबरदस्त रहेगा। पल्सर सीरीज की इस सस्ती बाइक की कीमत 78,989 रुपये से लेकर 85,331 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। आपके लिए बजाज पल्सर 150 नियोन (Bajaj Pulsar 150 Neon) भी सही रहेगा, जिसकी कीमत एक लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। ये भी पढ़ें-

भारत में इन कंपनियों के ट्रैक्टर की बंपर बिक्री, लिस्ट में महिंद्रा टॉप पर, देखें बाकियों के क्या हाल January 23, 2022 at 02:03AM

नई दिल्ली।Top Selling Tractors Mahindra Swaraj Sonalika Tafe: भारत में ट्रैक्टर की बिक्री में पिछले महीने, यानी दिसंबर 2021 में काफी तेजी देखने को मिली है। महिंद्रा, महिंद्रा स्वराज, सोनालिका, टैफे, आइशर समेत लगभग सभी पॉपुलर कंपनियों ने नवंबर 2021 के मुकाबले दिसंबर 2021 में ज्यादा ट्रैक्टर बेचे। हालांकि, टॉप की 3 कंपनियों ने दिसंबर 2020 के मुकाबले बीते दिसंबर में सालाना बिक्री में कमी दिखाई है। वहीं, मंथली सेल की बात करें तो सारी कंपनियां फायदे में रहीं। चलिए, आपको बताते हैं कि पिछले महीने किस कंपनी ने कितने ट्रैक्चर बेचे और कौन सी कंपनी सबसे ज्यादा फायदे में रही? ये भी पढ़ें- महिंद्रा का ट्रैक्टर सेगमेंट में जलवादिसंबर 2021 ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट देखें तो ट्रैक्टर बेचने के मामले में टॉप पोजिशन पर महिंद्रा (Mahindra Tractors) कंपनी रही, जिसने सबसे ज्यादा 14,923 ट्रैक्टर बेचे और यह नवंबर 2021 के मुकाबले 39 फीसदी ज्यादा है। इसके बाद महिंद्रा स्वराज (Mahindra Swaraj Tractors) कंपनी ने 10,475 ट्रैक्टर बेचे और यह करीब 37 फीसदी की मंथली ग्रोथ के साथ है। इसके बाद तीसरे नंबर पर सोनालिका (Sonalika Tractors) कंपनी रही, जिसने कुल 7,690 ट्रैक्टर बेचे और यह 38 फीसदी की मंथली ग्रोथ के साथ है। टॉप सेलिंग ट्रैक्टर कंपनी की लिस्ट में चौथे नंबर पर टैफे (Tafe Tractors) रही, जिसकी कुल 7,351 यूनिट बिकी और यह 35 फीसदी की मंथली ग्रोथ के साथ है। एस्कॉर्ट्स (Escorts Tractors) कंपनी 5वें नंबर पर रही है और इसने दिसंबर 2021 में कुल 6,259 ट्रैक्टर बेचे, जो कि करीब 41 फीसदी की मंथली ग्रोथ दिखाती है। ये भी पढ़ें- पिछले महीने ट्रैक्टर की बिक्री बढ़ीदिसंबर 2021 में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर बेचने वाली कंपनी की लिस्ट में छठे नंबर पर जॉन डीयर (John Deere Tractors) रही, जिसने कुल 4801 ट्रैक्टर बेचे। इसके बाद आइशर (Eicher Tractors) का नंबर है, जिसने कुल 3,994 ट्रैक्टर बेचे। इसके बाद सीएनएच इंडस्ट्रियल (CNH Industrial) ने कुल 2235 ट्रैक्टर बेचे। लिस्ट में 9वें नंबर पर कैप्टन (Captain Tractors) कंपनी रही, जिसने कुल 1355 ट्रैक्टर बेचे। इसके बाद कुबोटा (Kubota) ने 481, वीएसटी (V.S.T) ने 425, फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने 346 और इंडोफार्म (Indofarm) ने 181 ट्रैक्टर बेचे। इन सभी कंपनियों ने पिछले महीने 60 हजार से ज्यादा ट्रैक्टर देशभर में बेचे हैं और ज्यादातर कंपनियों ने मंथली सेल्स ग्रोथ दिखाई है। हालांकि, सालाना ग्रोथ में कमी जरूर देखने को मिली है। (सोर्स-रशलेन) ये भी पढ़ें-

DC Cars: फेमस कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया की इन 10 कारों से नजरें नहीं हटेंगी, देखें खूबसूरती January 23, 2022 at 12:25AM

नई दिल्ली।Dilip Chhabria DC Designed Best Cars: आपको साल 2004 में आई फिल्म टारजन: द वंडर कार (Taarzan: The Wonder Car) याद है? यह फिल्म अजय देवगन, वत्सल सेठ और आयशा ताकिया के साथ ही एक बेहद शानदार कार के लिए जानी जाती है, जिसका नाम टारजन रहता है। उस समय यह कार अपने खास लुक-डिजाइन और फीचर्स की वजह से सबकी फेवरेट बन गई थी और फिर दुनिया फेमस कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के करिश्माई डिजाइन का लोहा मानने लगी। दिलीप ने डीसी डिजाइन बैनर तले दुनियाभर की पॉपुलर कारों को अपने खास डिजाइन से सजाया-संवारा और आज कई सिलेब्रिटीज के पास डीसी डिजाइन्ड वैनिटी वैन है, जो अपने फीचर्स की वजह से लोगों के दिलों में बसती है। आज भले दिलीप छाबड़िया तरह-तरह के विवादों से घिरे हैं, लेकिन दुनिया उनकी डिजाइनर कारों की दीवानी है और उनके द्वारा डिजाइन 10 पॉपुलर कारों की फोटो समेत फीचर्स देखें।

Dilip Chhabria DC Designed Best Cars: दिलीप छाबड़िया काफी फेमस कार डिजाइनर हैं, जो खास तरह के स्पोर्टी कार और लाइफस्टाइल कार और बस डिजाइन करते हैं और उनके डिजाइन्ड कारों की दुनिया दीवानी है। बॉलीवुड के कई सिलेब्रिटी के पास दिलीप छाबड़िया द्वारा डिजाइन किए वैनिटी वैन हैं। आज आप यहां डीसी डिजाइन की 10 बेमिशाल डिजाइनर कारों की इमेज और उनकी खासियत देखें।


DC Cars: फेमस कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया की इन 10 कारों से नजरें नहीं हटेंगी, देखें खूबसूरती

नई दिल्ली।
Dilip Chhabria DC Designed Best Cars:

आपको साल 2004 में आई फिल्म टारजन: द वंडर कार (Taarzan: The Wonder Car) याद है? यह फिल्म अजय देवगन, वत्सल सेठ और आयशा ताकिया के साथ ही एक बेहद शानदार कार के लिए जानी जाती है, जिसका नाम टारजन रहता है। उस समय यह कार अपने खास लुक-डिजाइन और फीचर्स की वजह से सबकी फेवरेट बन गई थी और फिर दुनिया फेमस कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के करिश्माई डिजाइन का लोहा मानने लगी। दिलीप ने डीसी डिजाइन बैनर तले दुनियाभर की पॉपुलर कारों को अपने खास डिजाइन से सजाया-संवारा और आज कई सिलेब्रिटीज के पास डीसी डिजाइन्ड वैनिटी वैन है, जो अपने फीचर्स की वजह से लोगों के दिलों में बसती है। आज भले दिलीप छाबड़िया तरह-तरह के विवादों से घिरे हैं, लेकिन दुनिया उनकी डिजाइनर कारों की दीवानी है और उनके द्वारा डिजाइन 10 पॉपुलर कारों की फोटो समेत फीचर्स देखें।



टारजन: द वंडर कार
टारजन: द वंडर कार

साल 2004 में दिलीप छाबड़िया ने अपने डीसी डिजाइन स्टूडियो में टारजन: द वंडर कार फिल्म के लिए इस खास कार को डिजाइन किया था और इसकी लागत उस समय 2 करोड़ रुपये थी। यह कार अपने फ्यूचरिस्टिग लुक और अडवांस फीचर्स के लिए अब भी याद की जाती है।



डीसी डिजाइन ने अर्टिगा को बनाया बेहद स्पेशल
डीसी डिजाइन ने अर्टिगा को बनाया बेहद स्पेशल

दिलीप छाबड़िया के डिजाइन स्टूडियो डीसी डिजाइन ने मारुति सुजुकी की पॉपुलर एमपीवी अर्टिगा को भी खास तौर पर डिजाइन किया, जिससे इसके एक्सटीरियर लुक के साथ ही इंटीरियर और फीचर्स अद्भुत हो गए थे। हालांकि, यह कस्टमाइज्ड कार है, जिसकी विशेष डिमांड आती है।



महिंद्रा थार बन गई खास कार
महिंद्रा थार बन गई खास कार

दिलीप छाबड़िया डिजाइन स्टूडियो ने पिछले साल महिंद्रा की ऑफ-रोडिंग एसयूवी महिंद्रा थार को रीडिजाइन किया था, जो कि देखने में काफी शानदार है। इससे पहले भी दिलीप Thar Urban Mod नाम से थार को रीडिजाइन कर चुके हैं।



दिलीप छाबड़िया की DC Gaia
दिलीप छाबड़िया की DC Gaia

साल 2003 में दिलीप छाबड़िया ने रॉल्स रॉयल जैसी दिखने वाली खास कार डीसी गेआ डिजाइन की थी, जिसका इंटीरियर देखकर लोग दंग रह जाते थे। किसी सामान्य कार को विशेष बना देने की कला की वजह से लोग डीसी को दुनिया के कुछ सबसे बेहतरीन कार डिजाइनर के रूप में जानते हैं।



डीसी की स्पेशल टोयोटा इनोवा
डीसी की स्पेशल टोयोटा इनोवा

किसी भी कार के एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी कॉस्मेटिक अपग्रेड कर उसे देखने में बिल्कुल अलग बना देने वाले डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने पॉपुलर एमपीवी टोयोटा इनोवा पर भी हाथ आजमाया था और इसका रिजल्ट क्या हुआ, ये आप खुद भी देख लीजिए।



रेनॉल्ट डस्टर बन गई खास एसयूवी
रेनॉल्ट डस्टर बन गई खास एसयूवी

दिलीप छाबड़िया ने एक बार रेनॉल्ट की बजट एसयूवी रेनॉल्ड डस्टर को रिडिजाइन्ड कर कस्टमाइज किया था और वह देखने में किसी महंगी एसयूवी जैसी हो गई थी और इसकी बानगी आप ऊपर दिख रहे इमेज में देख सकते हैं।



टाटा आरिया फेल, लेकिन डीसी की आरिया लग्जरी
टाटा आरिया फेल, लेकिन डीसी की आरिया लग्जरी

टाटा मोटर्स ने इंडियन मार्केट में हेक्सा, हैरियर, नेक्सॉन से पहले टाटा आरिया एसयूवी लॉन्च की थी, लेकिन यह मार्केट में ज्यादा चली नहीं, लेकिन दिलीप छाबड़िया ने इस एसयूवी को अपने स्टाइल में रिडिजाइन्ड किया और इसका इंटीरियर देखकर आपको बिल्कुल यकीन नहीं होगा कि यह टाटा आरिया है।



डीसी डिजाइन की पेशकश e-Amby
डीसी डिजाइन की पेशकश e-Amby

दिलीब छाबड़िया ने एंबैसडर कार को रिडिजाइन कर इलेक्ट्रिक कार e-Amby में बदल दिया था और इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को साल 2008 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। डीसी डिजाइन की तरफ से कहा गया था कि अगर कोई इस कार को खरीदना चाहता है तो वह निर्माण कर सकते हैं।



DC की स्पोर्ट्स कार Avanti
DC की स्पोर्ट्स कार Avanti

दिलीप छाबड़िया ने साल 2012 ऑटो एक्सपो में अपनी पहली स्पोर्ट्स कार DC Avanti को दुनिया के सामने पेश किया था और इसे साल 2015 में भारत में लॉन्च किया गया था। करीब 34 लाख रुपये की इस देसी स्पोर्ट्स कार के लुक और फीचर्स के दीवाने तो बहुत हुए, लेकिन यह कार भारत में नहीं सफल हो पाई।



शाहरुख खान के लिए स्पेशली डिजाइन डीसी वैनिटी वैन
शाहरुख खान के लिए स्पेशली डिजाइन डीसी वैनिटी वैन

दिलीप छाबड़िया ने सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए Volvo BR9 को कस्टमाइज्ड कर बेहद खास वैनिटी वैन की शक्ल दी थी और इसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है। शाहरुख जब भी मुंबई में शूट करते हैं तो वह इसी वैनिटी वैन का इस्तेमाल करते हैं।




Wagon R समेत यहां 80 हजार रुपये से कम में मिल रही मारुति की कारें, जानें पूरी डिटेल January 23, 2022 at 12:13AM

नई दिल्ली भारत जैसे विकासशील अर्थव्यवस्था वाले देश में कार खरीदना आज भी ज्यादातर लोगों के लिए बहुत बड़ी बात होती है। अगर आप भी कार खरीदने का सपना देख रहे हैं तो यह आर्टिकल पूरा पढें, क्योंकि यहां हम आपको बेहद किफायती कीमत में मिल रही मारुति की कारों के बारे में बताएंगे। यहां आप 80 हजार रुपये से भी कम बजट में मारुति की कारें खरीद सकते हैं। LXI यह मारुति की बेहद पॉप्युलर माइलेज कार है और गाजियाबाद में रजिस्टर्ड है। इसे कार तीसरे ऑनर सेल कर रहे हैं यानी अगर आप यह कार खरीदते हैं तो आप इसके चौथे ऑनर होंगे इस 2007 मॉडल के लिए आपको सिर्फ 54,000 रुपये खर्च करने होंगे। Maruti Suzuki A Star VXI यह 2009 मॉडल है और इसे आप 70,000 रुपये में भिवानी से खरीद सकते हैं। यह कार अब तक 186568 किमी रन कर चुकी है। कम बजट में यह आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। LXI 118990 किलोमीटर चल चुकी यह कार राजधानी दिल्ली में रजिस्टर्ड है। यह कार की पहली रिसेल होगी यानी आप इसके दूसरे मालिक होंगे। इस 2008 मॉडल के लिए आपको 80,000 रुपये खर्च करने होंगे। कैसे खरीद सकते हैं ? इन सभी कारों को खरीदने का तरीका बेहद आसान है। इन सभी कारों को मारुति की यूज्ड कार सेल करने वाली वेबसाइट मारुति ट्रू वैल्यू शॉप लिस्ट किया गया है और वहां से आप इन्हें आसानी से खरीद सकते हैं।