Thursday, October 28, 2021

Royal Enfield Meteor 350 को टक्कर देने आ रही है Jawa की नई क्रूजर बाइक, देखें डिटेल्स October 28, 2021 at 08:18PM

नई दिल्ली।Upcoming : भारत में 350 सीसी सेगमेंट (350cc ‌‌‌Bikes) में कई पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनियां एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च कर रही हैं। हालांकि, इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की बादशाहत है और इस कंपनी की हालिया लॉन्च Royal Enfield New Classic 350 और RE Meteor 350 का जलवा है। बात क्रूजर बाइक सेगमेंट की करें तो रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 अपने लुक, फीचर्स और कंफर्ट की वजह से लोगों की फेवरेट बन रही है। अब Jawa Moto रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 से मुकाबला करने और क्रूजर बाइक सेगमेंट में लोगों को ऑप्शन देने के लिए नई क्रूजर बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। ये भी पढ़ें- कंफर्ट पर खास जोर!Jawa Perak, Jawa 42 और Jawa Jawa जैसी शानदार बाइक्स से हजारों दिलों पर राज कर रही जावा मोटो की अपकमिंग क्रूजर बाइक के बार में खबरें आ रही हैं कि कंपनी आइकॉनिक Yezdi को नए अवतार में पेश करने वाली है, जो कि क्रूजर सेगमेंट की बाइक्स से मुकाबला करेगी। जहां एक तरफ इसका लुक रेट्रो रखा जाएगा, वहीं इसमें खास फीचर्स और कंफर्ट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, क्योंकि जब लोग इसे लंबी दूरी तक ले जाने की योजना बनाएं तो यह बाइक उसपर खड़ी उतरे। दरअसल, लोग अब बाइक खरीदते समय कंफर्ट का भी खास खयाल रखते हैं। इस बाइक को 2 लाख रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- देखें संभावित लुक और फीचर्सजावा की अपकमिंग क्रूजर बाइक के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो स्पाई इमेज के मुताबिक इसमें राउंड हेडलैंप, रियर व्यू मिरर्स, टियर ड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक और चौड़ा रियर फेंडर देखने को मिलेगा। इसकी सीट भी चौड़ी और कंफर्टेबल होगी। जावा अपनी क्रूजर बाइक को 350 सीसी के इंजन के साथ पेश कर सकती है। ज्यादातर संभावना है कि अपकमिंग जावा क्रूजर बाइक में ट्रिपर नैविगेशन भी देखने को मिले, क्योंकि इस सेगमेंट की बाइक के लिए यह फीचर जरूरी हो गया है। जावा की इस बाइक को अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसका हालिया लॉन्च New Bajaj Dominar 400 के साथ ही Honda H'Ness CB350 जैसी बाइक्स से भी मुकाबला होगा। ये भी पढ़ें-

Maruti Suzuki को बड़ा झटका, स्विफ्ट के बाद Baleno को मिली 'जीरो' सेफ्टी रेटिंग October 28, 2021 at 07:27PM

नई दिल्ली इंडिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और देश में सबसे बड़ा कस्टमर बेस इसी कंपनी का है। मारुति की कारों को उनकी कीमत और गुड लुक्स के चलते खूब पसंद किया जाता है। इतना ही नहीं माइलेज के मामले में कंपनी की कार बेहद भरोसेमंद होती हैं और यही कारण है कि लोग मारुति की कारों को खरीदना पसंद करते हैं और कंपनी ने कई दशकों से भारत के बाजार में अपना सिक्का जमा रखा है। पर एक पहलू यह भी है कि मारुति सुजुकी की कारों की सेफ्टी पर लगातार प्रश्नचिन्ह उठते रहे हैं। Latin NCAP टेस्ट में मिला 'Zero' कुछ वक्त पहले मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) को लैटिन एनकैप टेस्ट में 0 रेटिंग मिली थी। अब कंपनी की एक और कार मारुति सुजुकी बलेनो () को भी इस टेस्ट में 0 रेटिंग मिली है। मेड इन इंडिया मॉडल को मिली 0 रेटिंग खास बात यह है कि कि बलेनो के जिस मॉडल को 0 रेटिंग मिली है वह मेड इन इंडिया मॉडल है और भारतीय बाजार में सेल किए जाने वाले मॉडल से बिल्कुल आइडेंटिकल है। इन सेफ्टी रेटिंग के चलते कंपनी की ब्रैंड इमेज को तगड़ा झटका लग सकता है। अपग्रेड होगी मारुति सुजुकी बलेनो कंपनी इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। नई बलेनो कुछ बदलावों के बाद ज्यादातर बलेनो के करंट मॉडल की तरह ही दिखेगी। इंजन और पावर की बात करें तो इसमें मौजूदा बलेनो की तरह ही 1.2 लीटर K-Series पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर Dualjet पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। बाद बाकी संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें बेहतर ग्रिल, फॉग लैंप के साथ ही बेहतर इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

खुश हो जाइए! Maruti Suzuki लॉन्च करेगी Flex Fuel इंजन वाली कार, जानें आपका क्या फायदा October 28, 2021 at 07:09PM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki Flex Fuel Engine Powered Car Launch: बीते दिनों सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने साफ शब्दों में ऑटोमोबाइक कंपनियों को संदेश-निर्देश दिया कि वह जल्द ही Flex Fuel Engine बनाने पर जोर दें, ताकि इससे पर्यावरण प्रदूषण पर भी लगाम लगे और लोगों की जेब पर भी कम बोझ पड़े। अब आपके दिमाग में चल रहा होगा कि आखिरकार ये फ्लेक्स फ्यूल क्या है और सरकार इसपर जोर क्यों दे रही है? साथ ही ये भी सवाल होगा कि आखिरकार लोगों को इससे क्या फायदा होगा और यह पर्यावरण के लिए कैसे फायदेमंद होगा? इन सभी सवालों के जवाब तो देंगे ही, लेकिन उससे पहले ये जान लें कि मारुति सुजुकी ने कहा है कि वह जल्द ही फ्लेक्स फ्यूल इंजन वाली कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये भी पढ़ें- आपके सारे सवालों के जवाब ये रहे...अब एक-एक करके आपके सवालों के जवाब दें तो सबसे पहला सवाल है कि आखिरकार यह फ्लेक्स फ्यूल (What Is Flex Fuel) है क्या? आपको बता दें कि Flex fuel के नाम से ही पता चलता है कि इससे पावर्ड इंजन फ्यूल के मामले में फ्लेक्सिबल होंगे। यानी जो कार फ्लेक्स फ्यूल से चलेंगे, वो पेट्रोल (Petrol) और इथेनॉल (Ethanol) के कॉम्बिनेशन से चलेंगे। अब कंपनियों को अपनी कारों के इंजन में कुछ ऐसे बदलाव लाने होंगे या यूं कहें कि ऐसा इंजन बनाना होगा, जो कि फ्लेक्स फ्यूल पर चल सके। चूंकि इथेनॉल गन्ने से बनता है, ऐसे में अगर फ्लेक्स फ्यूल इंजन वालीं कारें आती हैं तो लोगों की जेब पर भी ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा, यानी उन्हें महंगे डीजल और पेट्रोल से थोड़ी राहत मिल सकेगी। ये भी पढ़ें- होंगे बहुत से फायदे!आपको बता दें कि नितिन गड़करी ने बीते दिनों कहा कि भारत में आने वाले 6-8 महीनों में फ्लेक्स फ्यूल की एंट्री हो जाएगी और फिर इसपर ऑटोमोबाइल कंपनियों को ध्यान देना पड़ेगा। अब गडकरी की इस बात को सीरियसली लेते हुए मारुति सुजुकी ने कहा है कि वह इस दिशा में प्रयासरत है और आने वाले समय में पहली फ्लेक्स फ्यूल इंजन पावर्ड कार पेश कर दी जाएगी। फिलहाल भारत में डीजल और पेट्रोल के साथ ही सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारें हैं, जिसपर लोगों की निर्भरता है। अगर आने वाले समय में फ्लेक्स फ्यूल इंजन पावर्ड कार अस्तित्व में आती है तो निश्चित रूप से लोगों के लिए राहत लाएगी। साथ ही प्रदूषण पर भी कुछ लगाम लग सकेगा, क्योंकि इथेनॉल फॉसिल फ्यूल नहीं है। ये भी पढ़ें-

दुनिया की सबसे ऊंची सड़क 'फतह' करने वाली पहली इंडियन कार बनी Mahindra XUV 700 October 28, 2021 at 06:57PM

नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एक्सयूवी 700 () को कुछ वक्त पहले ही लॉन्च किया है और कंपनी ने इसके प्राइसिंग भी काफी कॉम्पटेटिव रखी है। अग्रेसिव प्राइसिंग के चलते इसे भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला और लोगों में धड़ाधड़ इस कार की बुकिंग की। अब इस कार ने एक और बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है और इसका विडियो कंपनी ने अपने ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया है। दुनिया की सबसे ऊंची सड़क पर पहुंची XUV 700 महिंद्रा एक्सयूवी 700 ने दुनिया की सबसे ऊंची और सबसे कठिन सड़क को फतह कर लिया है। इस कार ने लद्दाख रीजन की उमलिंग ला () पर पहुंचकर एक नया रेकॉर्ड स्थापित किया। इस पास पर पहुंचन वाली यह पहली इंडियन कार बन गई है। यह रोड दुनिया का सबसे ऊंची सड़क है जो साउथ-ईस्ट लद्दाख में स्थित है। इसकी ऊंचाई 19,300 फीट है। यह माउंट एवरेस्ट बेस कैंप से 1667 फीट ज्यादा ऊंची है। इस कार में कंपनी टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का ऑप्शन दे रही है। ये दोनों इंजन ऑटोमेटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन के साथ आने वाले हैं। जिससे ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक वेरियंट चुन सकें। महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी में नई ब्लैक ग्रिल के साथ लंबा वर्टिकल क्रोम स्लेट्स और फ्रंट पर नया लोगो दिया गया है। इसमें नई एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, बड़ा ट्विन C-शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। इसमें नए फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, इलेक्ट्रिक से चलने वाले ORVMs के साथ इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल्स और फ्लेयर्ड वील आर्क्स दिए गए हैं, जो इसे दमदार लुक दे रहे हैं। इसके रियर में स्टाइलिश रैपअराउंड LED टेललैंप्स के साथ टेलगेट दिया है।

Luxury कारों का अनोखा ठिकाना! Boys And Machines का जल्द ही इन शहरों में भी विस्तार October 28, 2021 at 06:45PM

नई दिल्ली।Boys and Machines India Luxury Car Dealership: भारत में लग्जरी कारों को लेकर क्रेज बढ़ रहा है और जो लोग सक्षम हैं, उसे खरीद भी रहे हैं। लेकिन जो लोग Lamborghini, Mercedes, Audi, BMW, Bentley, Ferrari, Jaguar, Land Rover, Rolce Royce, Porsche, Lexus, Volvo समेत अन्य दुनियाभर की लग्जरी ऑटोमोबाइल कंपनियों की सेकेंड हैंड कारें खरीदना चाहते हैं, क्योंकि वो 2-3 या 4 करोड़ की नई कार खरीद नहीं सकते हैं, उनके लिए Pre Owned Luxury Car Dealership Boys And Machines (बॉयज एंड मशीन्स) सही ठिकाना है, जहां उन्हें तुलनात्मक रूप से कम दाम में अच्छी कंडिशन वालीं कारें मिल जाती हैं। ये भी पढ़ें- एक साल में ही ऊंची उड़ानबीते दिनों Boys And Machines ने भारत में एक साल पूरे किए और इस मौके पर कंपनी के फाउंडर और एमडी ने कंपनी के विस्तार से जुड़ीं योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि एक साल के अंदर ही कंपनी ने कितना विस्तार किया। सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने एक साल पहले कोविड-19 महामारी के बीच बॉयज एंड मशीन्‍स की स्‍थापना की थी। कंपनी ने मार्च 2022 में वित्त वर्ष के अंत तक अपना रेवेन्यू 60-65 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2022-23 तक वार्षिक राजस्‍व को 100 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्‍य रखा है। ये भी पढ़ें- जल्द ही इन शहरों में भी...कंपनी ने पहले साल में ही अपने गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता जैसे चार शहरों में पैर जमा लिए हैं और अगले साल तक बॉयज एंड मशीन्स तीन और शहर अहमदाबाद, इंदौर और चंडीगढ़ में परिचालन शुरू करने की योजना पर काम कर रही है। Boys And Machines नए बाजारों में शोरूम के अलावा वर्कशॉप खोलने की योजना बना रही है और जहां वह पहले से मौजूद है, वहां ग्राहकों को बेहतर सर्विस एक्सपीरियंस देने की कोशिश में है। ये भी पढ़ें- सुपर लग्जरी कारें बेचीं और खरीदी जाती हैंआपको यहा बता दें कि बॉयज एंड मशीन्स स्टूडियो में आपको तरह-तरह की सुपरकार और लग्जरी कारें मिल जाएंगी, जिनमें कुछ ऐसी कारें भी कंपनी ने खरीदी और बेची हैं, जो एशिया में कुछेक लोगों के पास ही हैं। कंपनी ने अब तक Lamborghini Huracan Aveo CV Special Edition जैसी दुर्लभ सुपर कारें भी बेची हैं, जिनमें से भारत में सिर्फ 3 और एशिया में 15 कारें हैं। अब तक कंपनी ने 2.89 करोड़ रुपये कीमत की सबसे महंगी इस कार की बिक्री भी की। इसने अन्‍य दुर्लभ ऑटोमोबाइल कारों की भी बिक्री की, जिनमें Porsche 911 Carrera, Rolls Royce Ghost, Jaguar XKR और Hummer H3 भी शामिल हैं। ये भी पढ़ें-

हीरो मोटर्स और यामाहा मोटर ने ई-साइकिल ड्राइव यूनिट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी बनाने के लिए मिलाया हाथ October 28, 2021 at 03:06AM

नई दिल्ली। लीडिंग ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्यूफैक्चरर हीरो मोटर्स और यामाहा मोटर कंपनी (जापान) ने घोषणा की कि उन्होंने मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ एक ग्लोबल ई-साइकिल ड्राइव यूनिट कंपनी बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। दोनों कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (निदेशक मंडल) ने उस लेनदेन को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत वैश्विक बाजारों के लिए ई-साइकिल ड्राइव मोटर्स के निर्माण के लिए भारत में एक मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की जाएगी। गौरतलब है कि ई-साइकिल प्रोडक्ट सेगमेंट में एक साथ काम करने के लिए सितंबर 2019 में हीरो और यामाहा के बीच एक रणनीतिक गठबंधन हुआ था, और यह ज्वाइंट वेंचर उसी गठबंधन की अगली कड़ी है। हीरो मोटर्स कम्पनी (एचएमसी) ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन पंकज मुंजाल ने कहा, "हम लीडिंग ग्लोबल ड्राइव यूनिट मैन्यूफैक्चरर यामाहा के साथ साझेदारी में ई-साइकिल ड्राइव यूनिट के लिए इस नए ज्वाइंट वेंचर की घोषणा करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं।" मुंजाल ने इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा, "हमारी संयुक्त ताकत वैल्यू बेस्ड मैन्यूफैक्चरिंग (मूल्य-केंद्रित विनिर्माण) में हीरो की विशेषज्ञता (एक्स्पर्टाइज), यामाहा की तकनीकी विशेषज्ञता, वैश्विक पहुंच और भविष्य की तकनीक है। एचएमसी भारत को ई-साइकिल और ड्राइव सिस्टम के लिए एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में देखता है। इस साल एचएमसी की अंतरराष्ट्रीय शाखा हीरो इंटरनेशनल की ई-साइकिलों की बिक्री के जरिए आश्चर्यजनक उन्नति होने से हीरो ग्रुप को वित्त वर्ष 2023 के लिए निर्धारीत 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ है। यह मुख्य रूप से यूरोपीय यूनियन के ब्रांडों, डिस्ट्रीब्यूशन, रिसर्च तथा डेवलपमेंट और अधिग्रहण में एचएमसी के निवेश से मुमकिन हुआ है। यूरोपीय यूनियन ई-साइकिल बाजार 25 प्रतिशत सीएजीआर की दर से बढ़ रहा है। यह वृद्धि संभवतः उपभोक्ता उत्पाद श्रेणियों में सबसे तेज वृद्धि है। यह ज्वाइंट वेंचर हीरो ई-साइकिल वैली, पंजाब में मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करेगा। नवंबर, 2022 तक पहले मॉडल का उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है। भविष्य में इसकी 1 मिलियन ड्राइव यूनिट्स की क्षमता होगी। हीरो और यामाहा ब्रांडेड ई-साइकिल के अलावा ज्वाइंट वेंचर वैश्विक बाजारों में ड्राइव यूनिट्स की बिक्री के लिए हीरो और यामाहा के ओईएम नेटवर्क का उपयोग करेगा।

लॉन्च से पहले New Maruti Celerio के लुक और फीचर्स की सारी डिटेल्स, संभावित कीमत देखें October 28, 2021 at 01:51AM

नई दिल्ली।New Maruti Celerio Launch Date Look Features: भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki अगले महीने अपनी एक पॉपुलर हैचबैक कार को नए अवतार में पेश करने वाली है। यहां बात हो रही है मारुति सुजुकी सिलेरियो की, जो कि नेक्स्ट जेनरेशन अवतार यानी New Maruti Celerio के रूप में आ रही है और यह बेहतर लुक और फीचर्स से लैस है। लॉन्च से पहले इसकी झलक दिख गई है, जिसमें इस किफायती हैचबैक कार के लुक और डिजाइन के साथ ही खूबियों की जानकारी भी सामने आ गई है। ये भी पढ़ें- 2021 Maruti Celerio में क्या कुछ खास?आगामी 10 नवंबर को लॉन्च होने जा रही नई मारुति सिलेरियो में मौजूदा मॉडल की अपेक्षा काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे, जो कि रियर और फ्रंट लुक के साथ ही फीचर्स और इंजन पावर में भी होंगे। इस हैचबैक कार को Heartect प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है, जिसमें नए डिजाइन एलिमेंट्स, ट्रांएगुलर शेप के हेडलैंप्स और ब्लैक सराउंडिंग वाले फॉग लैंप्स हैं। इसके साथ ही ओवल ग्रिल, क्रोम स्ट्राइप, नई अलॉय व्हील्ज, बड़ा विंडो एरिया और नई टेललैंप भी है। ये भी पढ़ें- बदला-बदला सा इंटीरियर और फीचर्स नएअपकमिंग 2021 मारुति सिलेरियो में एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें नया डैशबोर्ड, नई सीट अपहॉल्स्ट्री, बेहतर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी होगा, जो कि एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट के साथ होगा। नेक्स्ट जेनरेशन सिलेरियो में मल्टी स्टीयरिंग व्हील्ज भी देखने को मिल सकते हैं। कुल मिलाकर नई सिलेरियो के इंटीरियर को कंपनी काफी अपडेटेड करने वाली है, जिससे कि लोगों को इसमें कुछ भी कमी महसूस न हो। ये भी पढ़ें- बेहतर इंजन और माइलेज में जबरदस्त!New Maruti Celerio के बारे में सबसे खास बात जो सामने आ रही है, वो ये है कि इसमें नया इंजन देखने को मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर K10C Dualjet पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 26kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम होगी। हैचबैक सेगमेंट की कारों में इतनी माइलेज अब तक देखने को नहीं मिली है। ऐसे में माना जा रहा है कि नई सिलेरियो को कंपनी फ्यूल एफिसिएंट कार के रूप में प्रमोट करने वाली है और बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दौर में लोगों के लिए काम की हैचबैक कार बताएगी। मारुति सुजुकी अपनी नई सिलेरियो को करीब 5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़ें-

Bajaj Pulsar F250 भारत में हुई लॉन्च, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेंगे ये हाइटेक फीचर्स October 28, 2021 at 01:15AM

नई दिल्ली। () सीरीज भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट्स को लॉन्च किया है। इनमें () और Bajaj Pulsar N250 ( एन250) शामिल हैं। बता दें कि Pulsar F250 एक सेमी-फेयर्ड स्ट्रीट रेसर बाइक है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है। आज हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स (Bajaj Pulsar N250 specifications) और फीचर्स (Bajaj Pulsar N250 specifications) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे यह बाइक आपके लिए कैसी रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... F250: इंजन बजाज पल्सर एफ250 में 248.07 सीसी कe सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड FI इंजन दिया गया है। Bajaj Pulsar F250: परफॉर्मेंस बजाज पल्सर F250 का इंजन 8750 आरपीएम पर 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Bajaj Pulsar F250: ट्रांसमिशन बजाज पल्सर एफ250 का इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। Bajaj Pulsar F250: फ्यूल क्षमता बजाज पल्सर F250 में 14 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। Bajaj Pulsar N250: ब्रेकिंग बजाज पल्सर एन250 के फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट व्हील में ABS फीचर दिया गया है। Bajaj Pulsar F250: डायमेंशन बजाज पल्सर एफ250 का व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है। Bajaj Pulsar F250: वजन बजाज पल्सर F250 का कर्ब वजन 164 किलोग्राम है। Bajaj Pulsar F250: सस्पेंशन बजाज पल्सर एफ250 के फ्रंट में 37 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में नाइट्रॉक्स के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।

Bajaj Pulsar N250 भारत में हुई लॉन्च, धांसू फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार परफॉर्मेंस: देखें तस्वीरें October 28, 2021 at 12:20AM

नई दिल्ली। ( 250) सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट्स (Bajaj Pulsar 250 variants) में उतारा है। इनमें Bajaj Pulsar F250 (बजाज पल्सर एफ250) और (बजाज पल्सर एन250) शामिल हैं। Pulsar N250 एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है। भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये () है। इसमें प्रोजेक्टर LED हेडलैंप्स, असिस्ट एंड स्लिपर कल्च, गियर इंडीकेटर और मोबाइल चार्जिंग जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। आज हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स () और फीचर्स (Bajaj Pulsar N250 specifications) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में यह बाइक कितनी फिट है। तो डालते हैं एक नजर... N250: इंजन बजाज पल्सर एन250 में पावर के लिए 248.07 सीसी कe सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड FI इंजन दिया गया है। Bajaj Pulsar N250: परफॉर्मेंस बजाज पल्सर N250 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन 8750 आरपीएम पर 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Bajaj Pulsar N250: ट्रांसमिशन बजाज पल्सर एन250 का इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। Bajaj Pulsar N250: फ्यूल क्षमता बजाज पल्सर N250 में 14 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। Bajaj Pulsar N250: कलर ऑप्शन बजाज पल्सर N250 भारतीय बाजार में केवल टेक्नो ग्रे (Techno Grey) कलर ऑप्शन में आती है। Bajaj Pulsar N250: डायमेंशन बजाज पल्सर N250 के डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है। Bajaj Pulsar N250: वजन बजाज पल्सर एन250 का कर्ब वजन 162 किलोग्राम है। Bajaj Pulsar N250: ब्रेकिंग बजाज पल्सर एन250 के फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट व्हील में ABS फीचर दिया गया है। Bajaj Pulsar N250: सस्पेंशन बजाज पल्सर एन250 के फ्रंट में 37 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में नाइट्रॉक्स के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

Volkswagen की इस SUV ने लॉन्च होते ही मचाया धमाल, एक महीने में सोल्ड आउट, देखें खास बातें October 28, 2021 at 12:26AM

नई दिल्ली। Booking Delivery Price: भारत में बीते 23 सितंबर को लॉन्च हुई फॉक्सवैगन की नई मिड साइज एसयूवी Volkswagen Taigun इस साल के लिए सोल्ड आउट हो गई है। जी हां, आपने सही सुना, क्योंकि फॉक्सवैगन टाइगुन अपने बेहतरीन लुक और कई धांसू फीचर्स की वजह से मिड साइज एसयूवी लवर्स की फेवरेट बन गई है। लॉन्च होने के एक महीने में ही टाइगुन की 18000 यूनिट बुक हो चुकी है और कंपनी ने बता दिया है कि अब बुक होने वाली टाइगुन की डिलिवरी अगले साल होगी। चलिए, आपको बताते हैं कि फॉक्सवैगन में ऐसी क्या खास बात है कि यह लोगों को काफी पसंद आ रही है? ये भी पढ़ें- प्राइस और वेरिएंट्ससबसे पहले तो बता दें कि फॉक्सवैगन अपनी कारों में लग्जरी और कंफर्ट के लिए खासी पॉपुलर है। कंपनी ने बीते दिनों इसे 10.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 17.49 लाख रुपये है। Taigun को Comfortline, Highline, Topline और GT जैसे 4 ट्रिम लेवल के साथ पेश किया गया है। लुक और प्राइस की वजह से यह लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रही है और यही वजह है कि इसकी करीब 250 यूनिट देशभर में हर दिन बुक हो रही है। फॉक्सवैगन टाइगुन का हालिया लॉन्च MG Astor के साथ ही Kia Seltos, Hyundai Creta, Skoda Kushaq, Nissan Kicks और Renault Duster जैसी पावरफुल मिड साइज एसयूवी से मुकाबला है। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजन के साथफॉक्सवैगन टाइगुन को भारत में कैंडी वाइट, करकुमा येलो, वाइल्ड चेरी रेड, रिफ्लेक्स सिल्वर और कार्बन स्टील ग्रे जैसे 5 शानदार कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है। इसके इंजन और पावर की बात करें तो इसे 2 पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115PS की पावर और 178Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ भी उतारा गया है। टाइगुन को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमारVolkswagen Taigun के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉइंड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट, वेंटिलेटिड सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील्ज, एयरबैग्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। फॉक्सवैगन का रियर और फ्रंट लुक भी काफी आकर्षक है और यह लोगों को बेहद पसंद आ रही है। ये भी पढ़ें-

Bajaj Pulsar N250 भारत में हुई लॉन्च, धांसू फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार परफॉर्मेंस: देखें तस्वीरें October 28, 2021 at 12:20AM

नई दिल्ली। ( 250) सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट्स (Bajaj Pulsar 250 variants) में उतारा है। इनमें Bajaj Pulsar F250 (बजाज पल्सर एफ250) और (बजाज पल्सर एन250) शामिल हैं। Pulsar N250 एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है। भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये () है। इसमें प्रोजेक्टर LED हेडलैंप्स, असिस्ट एंड स्लिपर कल्च, गियर इंडीकेटर और मोबाइल चार्जिंग जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। आज हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स () और फीचर्स (Bajaj Pulsar N250 specifications) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में यह बाइक कितनी फिट है। तो डालते हैं एक नजर... N250: इंजन बजाज पल्सर एन250 में पावर के लिए 248.07 सीसी कe सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड FI इंजन दिया गया है। Bajaj Pulsar N250: परफॉर्मेंस बजाज पल्सर N250 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन 8750 आरपीएम पर 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Bajaj Pulsar N250: ट्रांसमिशन बजाज पल्सर एन250 का इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। Bajaj Pulsar N250: फ्यूल क्षमता बजाज पल्सर N250 में 14 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। Bajaj Pulsar N250: कलर ऑप्शन बजाज पल्सर N250 भारतीय बाजार में केवल टेक्नो ग्रे (Techno Grey) कलर ऑप्शन में आती है। Bajaj Pulsar N250: डायमेंशन बजाज पल्सर N250 के डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है। Bajaj Pulsar N250: वजन बजाज पल्सर एन250 का कर्ब वजन 162 किलोग्राम है। Bajaj Pulsar N250: ब्रेकिंग बजाज पल्सर एन250 के फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट व्हील में ABS फीचर दिया गया है। Bajaj Pulsar N250: सस्पेंशन बजाज पल्सर एन250 के फ्रंट में 37 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में नाइट्रॉक्स के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

Mahindra XUV700 ग्राहकों के लिए खुशखबरी! जनवरी 2022 तक इतनी यूनिट डिलिवर हो जाएगी October 27, 2021 at 11:28PM

नई दिल्ली।Mahindra XUV700 Delivery Target 14K Unit Jan 2022: भारत में लॉन्चिंग के बाद से ही धमाल मचा रही देसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की पॉपुलर एसयूवी Mahindra XUV700 के ग्राहकों को लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। जो लोग मुश्किल से इसके फर्स्ट बैच की 25000 यूनिट में से खुद के लिए यह एसयूवी बुक कराने में सफल रहे हैं और अब इसकी डिलिवरी का इंतजार कर रहे हैं तो उन्हें बता दें कि कंपनी ने टारगेट रखा है कि वह 14 जनवरी 2022 तक कम से कम 14000 यूनिट लोगों को डिलिवर कर देगी। ऐसे में आपने अगर Mahindra XUV700 बुक कराई है तो संभावना है कि इस साल आपके घर यह एसयूवी लग जाएगी। ये भी पढ़ें- 30 अक्टूबर से डिलिवरी होगी शुरूMahindra XUV700 को बीते दिनों लॉन्च किया गया था और 7 अक्टूबर से इसकी बुकिंग शुरू हुई थी। बुकिंग के मामले में तो महिंद्रा एक्सयूवी700 ने रेकॉर्ड बना दिया था और इसके फर्स्ट बैच की 25000 यूनिट की बिक्री एक घंटे से भी कम में हो गई थी। इसके बाद कंपनी ने 8 अक्टूबर को भी इसकी बुकिंग शुरू की थी और 2 घंटे में ही और भी 25000 यूनिट बुक हो गई थी। कंपनी ने बाद में बताया कि दो हफ्ते के अंदर महिंद्रा एक्सयूवी700 की 65 हजार यूनिट बुक हो गई। आलम यह है कि इस एसयूवी के लिए लोगों को अब 6 महीने से लेकर 9 महीने तक इंतजार करना पड़ेगा। ये भी पढ़ें- कंपनी की योजनाआपको बता दें कि Mahindra XUV700 SUV की डिलिवरी 30 अक्टूबर से शुरू होगी। सबसे पहले एक्सयूवी700 के पेट्रोल वेरिएंट की डिलिवरी शुरू होगी और फिर नवंबर से इसके डीजल वेरिएंट की डिलिवरी शुरू होगी। कंपनी ने डिलिवरी शुरू होने के 75 दिनों के अंदर 14 हजार यूनिट डिलिवरी का प्लान बनाया है और इस अवधि में हर दिन करीब 190 यूनिट ग्राहकों को डिलिवर करने की कोशिश रहेगी। कंपनी का ये भी कहना है कि सेमीकंडक्टर और चिप की ग्लोबल क्राइसिस की वजह से इसकी डिलिवरी में थोड़ी देरी हो सकती है। ये भी पढ़ें- प्राइस और वेरिएंट्सMahindra XUV700 को बीते दिनों भारत में 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत फिलहाल 12.49 लाख रुपये से लेकर 22.99 लाख रुपये तक है। महिंद्रा एक्सयूवी700 को MX और AX जैसे ट्रिम लेवल और 20 से ज्यादा वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है। बेहतरीन लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस यह एसयूवी डीजल और पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। ये भी पढ़ें-

खत्म हुआ इंतजार! Bajaj Pulsar 250 सीरीज की 2 नई मोटरसाइकिलें भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें October 27, 2021 at 10:22PM

नई दिल्ली। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने लंबे इंतजार के बाद अपनी () सीरीज की दो नई मोटरसाइकिलों को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन बाइक्स में () और (बजाज पल्सर एन250) शामिल हैं। कीमत भारतीय बाजार में Pulsar F250 (Bajaj Pulsar F250 price) की एक्स-शोरूम कीमत 1,40 लाख रुपये है। वहीं, Pulsar N250 (Bajaj Pulsar N250 price) की एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये है। Bajaj Pulsar 250: इंजन बजाज पल्सर 250 में पावर के लिए 248.07 सीसी कe सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड FI इंजन दिया गया है। Bajaj Pulsar 250: परफॉर्मेंस बजाज पल्सर 250 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन 8750 आरपीएम पर 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Bajaj Pulsar 250: ट्रांसमिशन बजाज पल्सर 250 का इसका इंजन कॉन्सटेंट मेश 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। Bajaj Pulsar 250: फ्यूल क्षमता बजाज पल्सर 250 में 14 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। Bajaj Pulsar 250: डायमेंशन बजाज पल्सर 250 का व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है। Bajaj Pulsar 250: वजन Bajaj Pulsar F250 का कर्ब वजन 164 किलोग्राम और Bajaj Pulsar N250 का कर्ब वजन 162 किलोग्राम है। Bajaj Pulsar 250: सस्पेंशन बजाज पल्सर 250 के फ्रंट में 37 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में नाइट्रॉक्स के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

अलग दिखेगी 2022 Hyundai Creta Facelift, नए टीजर में देखें फ्रंट, साइड और रियर लुक October 27, 2021 at 09:57PM

नई दिल्ली।Hyundai Creta Facelift New Teaser Look Design Rear: भारत की बेस्ट सेलिंग एसयूवी (Best Selling SUV) में से एक Hyundai Creta जल्द ही नए अवतार में सामने आने वाली है जो कि 2022 Hyundai Creta Facelift है। अगले महीने 11 से 21 तारीख तक आयोजित हो रहे GIIAS 2021 में ह्यूंदै क्रेटा फेसलिफ्ट से पर्दा उठने वाला है। फिलहाल समय-समय पर इसके टीजर सामने आ रहे हैं, जिसमें इन धांसू मिड साइज एसयूवी के लुक और फीचर्स की जानकारी मिल रही है। ये भी पढ़ें- रियर और फ्रंट लुकHyundai Creta Facelift के हालिया टीजर में इसके रियर, फ्रंट और साइड लुक की जानकारी मिली है। अपकमिंग Hyundai Creta 2022 लुक और डिजाइन के मामले में कंपनी की धांसू एसयूवी New Generation Tucson से इंस्पायर्ड है, जिसमें नया फ्रंट प्रमुख है। क्रेटा फेसलिफ्ट लुक के मामले में मौजूदा मॉडल से ज्यादा स्पोर्टी होगी और इसमें नई फ्रंट ग्रिल के साथ ही स्प्लिट हेडलैंप और डीआरएल देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही नया फ्रंट बंपर, पहली एयर इनलेट और नए फॉग लैंप के साथ ही सिल्वर फिनिश वाला फॉक्स स्कीड प्लेट दिखेगा। ये भी पढ़ें- देखें संभावित फीचर्सअपकमिंग ह्यूंदै क्रेटा फेसलिफ्ट के साइड प्रोफाइल की बात करें तो यह साइड से देखने में मौजूदा क्रेटा की तरह ही दिखती है। इसमें रिवाइज्ड टेलगेट, ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, नई अलॉय व्हील्ज, शार्क फिन एंटिना और रूफ माउंटेड स्पॉयलर दिखेंगे। 2022 क्रेटा फेसलिफ्ट के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का टीएफटी एलसीडी क्लस्टर, फैक्ट्री फिटेड सनरूफ, बोस प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, ह्यूंदै ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी सपोर्ट समेत कई और भी खूबियां देखने को मिलेंगी। ये भी पढ़ें- क्रेटा फेसलिफ्ट इंजन और पावर2022 Hyundai Creta Facelift के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 113bhp की पावर और 145Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके साथ ही इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 113 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा। यह एसयूवी 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी आ सकता है। क्रेटा फेसलिफ्ट को 6 स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। आने वाले समय में क्रेटा फेसलिफ्ट की बाकी सारी जानकारियां भी सामने आ जाएंगी। ये भी पढ़ें-

Euler Motors का भारत में पहला इलेक्ट्रिक 3-व्हीकल कार्गो लॉन्च, सिंगल चार्ज पर मिलेगा 151 km का रेंज October 27, 2021 at 09:20PM

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल बेस्ड भारतीय ईवी कंपनी ने अपना पहला कार्गो थ्री-व्हीलर HiLoad EV (हाईलोड ईवी) लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का सबसे पावरफुल 3W कार्गो वाहन है। कंपनी का कहना है कि भारत में 3W कार्गो सेगमेंट (आईसीई सहित) में यह सबसे ज्यादा पेलोड क्षमता वाला कार्गो वाहन है। इसमें 12.4 kWh की पावर वली बैटरी दी गई है। यह इलेक्ट्रिक कार्गो वाहन सिंगल चार्ज पर 151 किलोमीटर का रेंज देगा। Euler Motors का कहना है कि इसे भारत की सड़कों और कंडीशन को देखते हुए इसे बनाया गया है। HiLoad बैटरी पैक एक इनबिल्ट थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम और लिक्विड कूलिंग तकनीक के साथ आता है, जो वाहनों को किसी भी ग्रेडिएंट पर कुशलता से चलाने में मदद करता है। इससे व्हीकल में प्रकार लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ मिलती है। वाहन की IP67 प्रमाणित बैटरी जलभराव जैसे जगहों पर भी हाई एंड परफॉर्मेंस और इफीशियंट ऑपरेशन में मदद करती है। इस व्हीकल में फ्लीट ट्रैकिंग, बैटरी मॉनिटरिंग और रियल टाइम चार्जिंग के लिए एडवांस्ड टेलिमैटिक्स और सॉफवेयर असिस्टेंस मिलता है। अपने सेगमेंट में, HiLoad पहला EV है जिसमें बेहतर स्टॉपिंग दूरी और गतिशीलता के लिए 200 मिलीमीटर का फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसका मोटर 88.55 Nm का पीक टॉर्क और 10.96 kW का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इसमें बेहतर ऑन-रोड ऑपरेशन्स के लिए बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस, बेहतर ग्रेडेबिलिटी, अधिक गति और उच्च एसलरेशन मिलता है। इसे बेस्ट-इन-क्लास स्पेस, पेलोड, पावर देने के लिए डिज़ाइन किया गया है और ड्राइवर के आराम के लिए स्मार्ट एर्गोनॉमिक्स के साथ सबसे कम रखरखाव के साथ पिक अप किया गया है।

Electric Scooter लॉन्च की तैयारी में Realme?, टेक कंपनियां बहुत कुछ नया लाने वाली हैं October 27, 2021 at 08:49PM

नई दिल्ली।Realme Upcoming Electric Scooter Launch: इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर फोकस समय के साथ काफी बढ़ रहा है और देश-विदेश की कई पॉपुलर कंपनियां इलेक्ट्रिक वीइकल (Electric Vehicles) सेगमेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश में है। अब तक आपने सुना है कि Sony और Apple जैसी पॉपुलर टेक कंपनियां भी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कार (Electric Cars) लॉन्च करने वाली हैं, लेकिन अब जो खबर आ रही है, उसे सुनकर आपका दिल खुश हो जाएगा। जी हां, जल्द ही स्मार्टफोन समेत अन्य कई डिवाइसेज बनाने वाली टेक कंपनी Realme अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी में है। ये भी पढ़ें- ट्रेडमार्क करायारियलमी ने इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में एंट्री की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स में पता चला है कि रियलमी ने वीइकल्स सेगमेंट में एंट्री के लिए ट्रेडमार्क कराया है और रियलमी ब्रैंड नाम से ही आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वीइकल्स मार्केट में आ सकते हैं। इस रिपोर्ट के बाद ही कयासों का दौर शुरू हो गया है कि जल्द ही भारत और चीन समेत अन्य देशों में रियलमी के इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए जा सकते हैं। आपको जानकर कोई हैरानी नहीं होगी कि आने वाले समय में Xiaomi जैसी कंपनी भी इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में एंट्री की कोशिश करने वाली है, ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी मिली है। ये भी पढ़ें- फ्यूचर इलेक्ट्रिक वीइकल्स का ही हैआपको बता दें कि सबसे पहले स्मार्टफोन ब्रैंड के रूप में चीन, भारत समेत अन्य देशों में पहचान बनाने के बाद रियलमी अब टीवी, लैपटॉप, होम अप्लायंसेज समेत अन्य कई सेगमेंट में एंट्री मार चुकी है और आने वाले समय में कंपनी का और विस्तार होने वाला है। कुछ समय बाद आपको सड़कों पर रियलमी के इलेक्ट्रिक स्कूटर दिख जाए तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है। दरअसल, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर सरकार और ऑटोमोबाइल कंपनियों के जोर देने के बाद से लोगों की सोच में भी काफी तब्दीली आई है और अब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक के साथ ही इलेक्ट्रिक कार को ही फ्यूचर मोबिलिटी का सबसे बड़ा साधन मानकर इलेक्ट्रिक वीइकल्स खरीद भी रहे हैं। ये भी पढ़ें-

पेट्रोल-डीजल के खर्च को कहिए Bye, इस दीवाली घर ले आइए धांसू माइलेज वालीं ये CNG कारें October 27, 2021 at 07:53PM

नई दिल्ली।Best Mileage Maruti CNG cars Price Features India: भारत में बहुत सी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने कई पॉपुलर कारों के सीएनजी वेरिएंट भी भारत में पेश किए हैं और आने वाले समय में Maruti Suzuki के साथ ही Tata Motors की धांसू कारों के सीएनजी मॉडल लॉन्च होने वाले हैं। दरअसल, पेट्रोल और डीजल की कीमत में भारी बढ़ोतरी के बाद लोग धड़ल्ले से सीएनजी कारें खरीद रहे हैं। आप भी इस फेस्टिवल सीजन यानी दीवाली में अपने घर नई कार लाना चाहते हैं और आपका फोकस सीएनजी कारों पर है तो हम आज आपको मारुति सुजुकी और ह्यूंदै मोटर्स की धांसू सीएनजी कारों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी माइलेज भी बेहद जबरदस्त है। ये भी पढ़ें- ये ऑप्शन तो काफी जबरदस्त हैंभारत में पॉपुलर सीएनजी कारों और उनकी प्राइस के साथ ही माइलेज की बात करें तो आपका खर्च कम करने और पेट्रोल-डीजल की महंगाई से बचाने मारुति सुजुकी और ह्यूंदै की कई धांसू कारें हैं। मारुति सुजुकी ने लोगों के सामने कई सीएनजी कारों के विकल्प रखे हैं, जिनमें Maruti Suzuki WagonR CNG सबसे अच्छा ऑप्शन है, जिसकी माइलेज 32.52 km/kg की है। कीमत की बात करें तो इसके WagonR CNG LXI मॉडल की कीमत 5.83 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और WagonR CNG LXI Opt वेरिएंट की कीमत 5.89 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- सबसे सस्ती सीएनजी कारइसके बाद मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार Maruti Suzuki Alto 800 CNG भी बेहतरीन ऑप्शन है, जिसकी माइलेज 31.59 km/kg तक की है। कीमत की बात करें तो Alto 800 LXI S-CNG मॉडल की कीमत 4.76 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और Alto 800 LXI Opt S-CNG की कीमत 4.82 लाख रुपये है। कम दाम में मारुति सुजुकी की धांसू कार Maruti Suzuki S-Presso CNG भी अच्छा ऑप्शन है, जिसकी माइलेज 31.2 km/kg तक की है। वहीं कीमत की बात करें तो S-Presso LXI CNG वेरिएंट की कीमत 5.11 लाख रुपये, S-Presso LXI Opt CNG वेरिएंट की कीमत 5.17 लाख रुपये, S-Presso VXI CNG की कीमत 5.37 लाख रुपये और S-Presso VXI Opt CNG की कीमत 5.43 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें- 7 सीटर सीएनजी कारआप अगर बड़ी कार सीएनजी ऑप्शन में खरीदना चाहते हैं तो आपके पास Maruti Suzuki Ertiga CNG भी अच्छे ऑप्शन के रूप में है, जिसकी माइलेज 26.08 km/kg की है। वहीं एर्टिगा सीएनजी की कीमत की बात करें तो Ertiga CNG VXI मॉडल की कीमत 9.66 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। अगर वैन सेगमेंट की कार खरीदना चाहते हैं तो Maruti Suzuki Eeco CNG भी अच्छा विकल्प है, जिसकी माइलेज 20.88 km/kg तक की है। कीमत की बात करें तो Maruti Eeco CNG 5 Seater AC की कीमत 5.60 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। ये भी पढ़ें-