Monday, September 21, 2020

आ रहा होंडा का नया दमदार स्कूटर, जानें इसके डीटेल September 21, 2020 at 08:29PM

नई दिल्ली होंडा का सबसे बड़ा और दमदार स्कूटर आ रहा है। होंडा ने अपने इस नए स्कूटर Forza 750 का नया टीजर विडियो रिलीज किया है। नए टीजर विडियो में फोर्जा रेंज के नए मैक्सी-स्कूटर Forza 750 के कई डीटेल्स सामने आए हैं। टीजर विडियो से पता लगता है कि नए मैक्सी-स्कूटर में इंजन पुश टू स्टार्ट/स्टॉप बटन होगा। साथ ही, स्कूटर में फुली डिजिटल और कलर्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा, जो कि स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, एवरेज फ्यूल कंज्प्शन, गियर पोजिशन इंडीकेटर और क्लॉक जैसी इंफॉर्मेशन को शो करेगा। यह भी पढ़ें- स्कूटर में होंगे कुछ ऐसे धांसू फीचर नए होंडा फोर्जा 750 स्कूटर में टू-वीलर के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्मार्टफोन्स पेयर करने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाएगी। होंडा के इस नए स्कूटर में टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, कॉल और म्यूजिक मैनेजमेंट जैसे दूसरे फीचर्स भी होंगे। स्कूटर में डेडिकेटेड मोबाइल ऐप्लीकेशन दिया जा सकता है, जो कि सर्विस इंटरवल, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर रीडिंग जैसे डेटा को शो करेगा। होंडा को अभी नए फोर्जा 750 स्कूटर के इंजन डीटेल्स की घोषणा करनी है। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- अलग-अलग राइडिंग मोड्स के साथ आएगा स्कूटर टीजर वीडियो से पता लगता है कि आने वाले मैक्सी स्कूटर में अलग-अलग राइडिंग मोड्स होंगे। जहां तक स्कूटर के कॉस्मेटिक्स की बात है तो इसमें LED DRL और स्टायलिश LED टेललैंप के साथ ट्विन LED हेडलैंप समेत फुल LED लाइटिंग दी गई है। स्कूटर की स्टायलिंग कुल मिलाकर स्पोर्टी होगी, जो कि दूसरे फोर्जा मॉडल्स से मिलती-जुलती होगी। नया होंडा फोर्जा 750 स्कूटर 14 अक्टूबर को पेश होगा और इसके बाद यह इंटरनेशनल मार्केट्स में आएगा। जहां तक इंडियन मार्केट की बात है तो कंपनी आने वाले महीनों में Forza 300 स्कूटर ला सकती है।

होंडा की क्रूजर देगी रॉयल एनफील्ड को टक्कर, जानें क्या होगा खास September 21, 2020 at 04:11AM

नई दिल्ली होंडा ने पिछले दिनों नई Hornet 2.0 बाइक लॉन्च की थी, कंपनी अब 30 सितंबर को अपनी नई क्रूजर लाने की तैयारी में है। होंडा की यह दमदार बाइक भारत में रॉयल एनफील्ड और जावा बाइक्स से टक्कर लेगी। आने वाली क्रूजर बाइक 400cc से कम के सेगमेंट में हो सकती है और यह बाइक रेट्रो क्लासिक थीम के साथ आएगी। कंपनी ने एक टीजर रिलीज किया है, जिससे होंडा की इस मोटरसाइकल के इग्जॉस्ट साउंड का खुलासा हुआ है। टीजर से पता लगा है कि यह एक क्रूजर होगी। नए प्लैटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है नई बाइक होंडा, कौन सी बाइक लाने जा रही है इसको लेकर अभी कोई क्लैरिटी नहीं है। यह बाइक Rebel 300 से मिलती-जुलती हो सकती है। होंडा की आने वाली बाइक को खासतौर पर इंडियन मार्केट के लिए डिजाइन किया गया है। लेकिन, अभी यह कन्फर्म नहीं है कि यह बाइक नए प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी या Rebel 300 के प्लैटफॉर्म पर ही बेस्ड होगी। Rebel बाइक मॉडर्न लिक्विड कूल्ड- प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है, जो कि Honda CB300R से बॉरो किया गया है। ऐसे में संभव है कि यह नई बाइक पूरे तरह से नए प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- इतनी हो सकती है बाइक की कीमत होंडा की नई क्रूजर की कीमत 2-2.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है। होंडा इस बाइक से 400cc से कम के सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड को कड़ी चुनौती देना चाहती है। नई क्रूजर को होंडा बिग विंग डीलर नेटवर्क के जरिए बेचा जाएगा। कंपनी ने पिछले दिनों घोषणा की है कि वह बिग विंग नेटवर्क का विस्तार करके इसे देश के 75 शहरों तक पहुंचाना चाहती है। बिग विंग नेटवर्क को प्रीमियम प्रॉडक्ट्स के लिए डिजाइन किया गया है और यह नई बाइक इस नेटवर्क से बेची जानी वाली सबसे अफॉर्डेबल मोटरसाइकल होगी। इधर, रॉयल एनफील्ड भी अपनी दमदार बाइक Meteor 350 लाने वाली है।

डीजल इंजन वाली 3 सबसे धांसू हैचबैक कारें, जानें पूरी डीटेल September 21, 2020 at 04:18AM

नई दिल्ली भारत में धीरे धीरे पेट्रोल कारों का क्रेज बढ़ रहा है। बीते कुछ समय में लोग पेट्रोल कारों पर पहले की अपेक्षा ज्यादा भरोसा दिखा रहे हैं। इसका एक कारण है पेट्रोल कार अब पहले की तुलना में ज्यादा अच्छा माइलेज ऑफर करती है पर फिर भी अभी डीजल कारों की भारत में काफी डिमांड है। यहां हम आपको डीजल इंजन के साथ उपलब्ध हैचबैक कारों के बारे में बता रहे हैं जो आप भारतीय बाजार में खरीद सकते हैं। टाटा अल्ट्रॉज भारत की सबसे सेफ हैचबैक कार है। इस कार को ग्लोबल NCAP टेस्टिंग में 5 स्टार रेटिंग मिली थी। अल्ट्रॉज 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन ऑप्शन में आती है। पेट्रोल इंजन 85bhp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 89bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। मारुति बलेनो और ह्यूंदै आई20 जैसी कारों की टक्कर में बाजार में उतारी गई टाटा अल्ट्रॉज 5 वेरियंट में आती है, जिनमें XE, XM, XT, XZ और XZ (O) शामिल हैं। कंपनी हर वेरियंट के लिए खास कस्टमाइजेशन पैकेज भी ऑफर करती है। इस प्रीमियम हैचबैक की शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपये है। फोर्ड फीगो यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन के साथ आती है। नई फोर्ड फिगो तीन इंजन ऑप्‍शन में उपलब्‍ध है। एक 1.2-लीटर का 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 95 bhp का पावर और 120 Nm टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 1.5-लीटर का 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 121 bhp का पावर और 150 Nm टॉर्क जनरेट करता है। फिगो का डीजल इंजन 1.5-लीटर का है, जो 99 bhp का पावर और 215 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्‍पीड मैन्‍युअल और 6-स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्‍शन उपलब्‍ध है। आ रही नई ह्यूंदै i20 यह हैचबैक कार जल्द ही डीजल इंजन के साथ आने वाली है। यह कार 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी जो 99 bhp पावर और 240Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। कार 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगी।

टाटा की प्रीमियम कार हुई 40 हजार सस्ती, जानें नई कीमत September 21, 2020 at 01:07AM

नई दिल्ली टाटा मोटर्स की एक धांसू कार के डीजल वेरियंट सस्ते हो गए हैं। टाटा मोटर्स की यह कार Altroz प्रीमियम हैचबैक है। टाटा मोटर्स ने अल्ट्रॉज प्रीमियम हैचबैक के डीजल वर्जन की कीमतों को अपडेट कर दिया है। बेस मॉडल को छोड़कर कंपनी ने Altroz डीजल के बाकी वेरियंट्स के दाम 40,000 रुपये कम कर दिए हैं। जनवरी 2020 में लॉन्च हुई थी और यह ग्लोबल NCAP में 5 स्टार रेटिंग हासिल करने वाली भारत में अकेली हैचबैक है। अल्ट्रॉज डीजल के अलग-अलग वेरियंट की कीमत डीजल के XM वेरियंट की कीमत अब 7.5 लाख रुपये हो गई है। इस वेरियंट की कीमत पहले 7.90 लाख रुपये थी। वहीं, अल्ट्रॉज के XT वेरियंट की कीमत अब 8.19 लाख रुपये हो गई है। इस वेरियंट की कीमत पहले 8.59 लाख रुपये थी। वहीं, अल्ट्रॉज डीजल के XZ वेरियंट की कीमत 40 हजार रुपये घटकर अब 8.79 लाख रुपये हो गई है। पहले इस वेरियंट की कीमत 0.19 लाख रुपये थी। अल्ट्रॉज डीजल के XZ ऑप्शन की कीमत अब 8.95 लाख रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 9.35 लाख रुपये थी। ये सारे दिल्ली में कार के एक्स-शोरूम प्राइस हैं। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- 2 इंजन ऑप्शन में आ रही है अल्ट्रॉज टाटा अल्ट्रॉज 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल, इन 2 इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध है। टाटा मोटर्स ने अगस्त 2020 में अल्ट्रॉज डीजल के बेस वेरियंट को छोड़कर Altroz लाइन-अप के प्राइसेज 16,000 रुपये तक बढ़ा दिए थे। अल्ट्रॉज का डीजल वेरियंट 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन से पावर्ड है। यह इंजन 4,000rpm पर 89bhp का पावर और 1,250-3,000rpm के बीच 200Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। टाटा मोटर्स, Altroz हैचबैक के टर्बो वेरियंट पर भी काम कर रही है, इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। अल्ट्रॉज टर्बो में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन हो सकता है। टर्बो वेरियंट में ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

बजाज की धांसू पल्सर का नया वेरियंट, जानें इसके डीटेल September 20, 2020 at 10:17PM

नई दिल्ली बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी 200cc स्ट्रीटफाइटर Pulsar NS200 बाइक के नए वेरियंट का खुलासा किया है। बजाज ऑटो ने अपने नए मार्केटिंग विडियो के जरिए इस मोटरसाइकल को रिवील किया है। बजाज की Pulsar NS200 बाइक का यह वेरियंट काफी आकर्षक दिखता है। Pulsar NS200 बाइक के नए वेरियंट में रेड, ब्लैक और वाइट पेंट का कॉम्बिनेशन है। इंडियन मार्केट में जल्द हो सकती है एंट्री कंपनी ने Pulsar NS200 बाइक के नए वेरियंट के फ्यूल टैंक, श्राउड्स, हेडलैंप असेंबली के हिस्से और टेल सेक्शन को रेड ऐंड वाइट में पेंट किया है। बाइक के वील्स वाइट में दिए गए हैं। वहीं, बाइक के बाकी का हिस्सा ब्लैक में पेंट किया गया है। पल्सर NS200 बाइक के नए वेरियंट को पहले इंटरनैशनल मार्केट में डेब्यू किया जा सकता है। इसके बाद, इस नए वेरियंट को आने वाले फेस्टिवल सीजन के दौरान इंडियन मार्केट में उतारा जा सकता है। यह भी पढ़ें- BS4 वेरियंट से ज्यादा पावर और टॉर्क मैकेनिकल लेवल पर Pulsar NS200 बाइक के नए वेरियंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। के इस नए वेरियंट में 199.5cc का फोर-वॉल्व, लिक्विड कूल्ड इंजन होगा। बाइक में लगा इंजन 24.2bhp का पावर और 18.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। पावर और टॉर्क इसके BS4 वेरियंट से कुछ ज्यादा होगा। बाइक का BS4 वेरियंट 23.2bhp का पावर और 18.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता था। बाइक में ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को आगामी फेस्टिवल सीजन से काफी उम्मीदें हैं। लॉकडाउन का सीधा असर कंपनियों की सेल्स पर पड़ा है और अब वह फेस्टिव सीजन में अपनी सेल्स को तेज रफ्तार देना चाहती हैं। यह भी पढ़ें-