Monday, June 7, 2021

मौका: Tata Motors की कारों पर इस महीने ₹65,000 तक छूट, जानें पूरी डीटेल June 07, 2021 at 07:40PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के चलते मई 2021 सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए एक बुरा महीना साबित हुआ। लगभग सभी कार कंपनियों ने मई महीने सेल में गिरावट दर्ज की। अब कंपनियां इस नुकसान की भरपाई के लिए नए ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां आज हम आपको स्वदेशी कार निर्माता कंपनी की कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बताएंगे। टाटा टिआगो पर इस महीने आप 30,000 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं। कार पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनेफिट भी मिल रहा है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाली इस कार को आप 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आप खरीद सकते हैं। टाटा टिगोर कार की शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये है। अगर इस कार को मई 2021 में खरीदते हैं तो 30,000 रुपये तक के बेनेफिट का आप फायदा उठा सकते हैं। इस डिस्काउंट में 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी शामिल है। कंपनी टाटा नेक्सॉन और टाटा नेक्सॉन ईवी दोनों मॉडल पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। टाटा मोटर्स इस कार पर 15,000 रुपये तक डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। यानी इस महीने यह कार खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। Tata Harrier टाटा हैरियर की खरीद पर आप कुल 65,000 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं। इस डिस्काउंट में 40,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट शामिल है। इस कार की शुरुआती कीमत 14.29 लाख रुपये है।

खरीदनी है 6 लाख रुपये से सस्ती 7-सीटर कार? तो अब 20,000 रुपये तक... June 07, 2021 at 06:51PM

नई दिल्ली। रेनो इंडिया (Renault India) ने बड़ी खामोशी से अपनी की कीमतों को बढ़ा दिया है। कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती 7-सीटर कार की कीमत को 20,000 रुपये तक महंगा कर दिया है। हालांकि, बढ़ी कीमतें अलग-अलग वेरिएंट्स पर अलग-अलग हैं। बता दें कि Renault Triber न सिर्फ कंपनी की बल्कि, देश की सबसे सस्ती मल्टी परपज व्हीकल (MPV) है। आज हम आपको इसके सभी वेरिएंट्स की नई कीमतों के बारे में बताने। इसके अलावा यह भी बताएंगे कि इसके सभी वेरिएंट्स की पहले की तुलना में कितनी कीमतें बढ़ी हैं। तो डालते हैं एक नजर...
Renault Triber: वेरिएंट्स पुरानी कीमत नई कीमत कीमत में कितना अंतर आया?
RXE 5.30 लाख रुपये 5.50 लाख रुपये 20,000 रुपये
RXL 6 लाख रुपये 6.13 लाख रुपये 13,000 रुपये
RXL AMT 6.5 लाख रुपये 6.63 लाख रुपये 13,00 रुपये
RXT 6.55 लाख रुपये 6.68 लाख रुपये 13,000 रुपये
RXT AMT 7.05 लाख रुपये 7.18 लाख रुपये 13,000 रुपये
RXZ 7.15 लाख रुपये 7.28 लाख रुपये 13,000 रुपये
RXZ DT 7.32 लाख रुपये 7.45 लाख रुपये 13,000 रुपये
RXZ AMT 7.65 लाख रुपये 7.78 लाख रुपये 13,000 रुपये
RXZ AMT DT 7.82 लाख रुपये 7.95 लाख रुपये 13,000 रुपये
Renault Triber: वेरिएंट्स पुराने वर्जन की तरह ही कंपनी ने 2021 मॉडल को चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इनमें RXE, RXL, RXTऔर RXZ शामिल हैं। Renault Triber: परफॉर्मेंस इसमें 999 सीसी का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6250 आरपीएम पर 72 PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। Renault Triber: डायमेंशन इसकी लंबाई 3990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1739 मिलीमीटर और ऊंचाई 1643 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2636 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 182 मिलीमीटर है। Renault Triber: फ्यूल टैंक इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

ये है दुनिया की 'फास्टेस्ट' कार, गजब का लुक, होश उड़ा देने वाले फीचर्स June 07, 2021 at 06:57PM

नई दिल्ली के CEO एलॉन मस्क () ने कुछ वक्त पहले Model S Plaid+ कन्फर्म किया था। इस कार को जनवरी में पेश किया गया था। अह खबर है कि इस कार के प्रॉजेटक्ट को कैंसल कर दिया गया है। यह कार स्पीड से एक्सलेरेशन तक कई आधुनिकतम फीचर्स से लैस थी। दुनिया की 'फास्टेस्ट' कार टेस्ला की इस कार को दुनिया की सबसे फास्ट कार माना जा रहा था। यह कार 1.99 से कम सेकेंड में 0-97KM/h की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार में 840 किमी तक रेंज मिलती है। धांसू डिजाइन और आधुनिक फीचर्स जनवरी में पेश किए गए इस मॉडल में जबर्दस्त डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। कार में स्लॉपिंग रूफलाइन, लॉन्ग हुड, चौड़े एयर डैम और स्लीक हेडलाइट्स दिए गए हैं। कार के ,साइड में B पिलर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कार में ORVMs, फ्लश फिटेड डोर हैंडल और डिजाइनर वील दिए गए हैं। 320KM/h की टॉप स्पीड Tesla Model S Plaid+ में तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के मुताबिक कार 2.1 सेकेंड्स से कम समय में 100km/h की रफ्तार पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 320km/h है। पिछले महीने मीडिया में खबर आई थी कि पिछले चार साल से टेस्ला में सेवाएं दे रहे प्रशांत मेनन को प्रमोशन देकर कंट्री सीईओ (Country CEO) बना दिया गया है। इस बारे में टिप्पणी के लिए भेजे गए अनुरोध का टेस्ला ने जवाब नहीं दिया। टेस्ला दरअसल इलेक्ट्रिक वीकल (Electric Vehicle) पर जीएसटी (GST) में बदलाव को लेकर भारत में सरकार के फैसले का इंतजार कर रही है। जीएसटी घटने से इलेक्ट्रिक कार खरीदना आसान हो जाएगा।

2021 Triumph Speed Twin की भारत में शुरू हुई प्री-बुकिंग, जानें कितनी है टोकन राशि June 07, 2021 at 05:31AM

नई दिल्ली। 2021 की भारत में प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। ग्राहक इसे 50,000 रुपये की टोकन राशि देकर प्री-बुक कर सकते हैं। बता दें कि () ने हाल ही में अपनी भारतीय वेबसाइट पर 2021 Triumph Speed Twin को लिस्ट किया, जिसमें बाइक के साथ Price Coming Soon लिखा है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे आने वाले एक या दो महीने के अंदर भारत में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह फ्लैगशिप बाइक पहले ही पेश हो चुकी है। यह बाइक तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी। इनमें रेड हॉपर, मैट स्टॉर्म ग्रे और रेड हॉपर शामिल हैं। इसकी कीमत को लेकर सोशल मीडिया और ऑनलाइन इंटरनेट पर कई दावे किए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि कंपनी भारतीय बाजार में इसे 10 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है। के इंजन को हल्का ट्यून दिया गया है। इसके अलावा सस्पेंशन फीचर को अपडेट किया गया है। वहीं, इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसका इंजन 7,250 आरपीएम पर 99 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,250 आरपीएम पर 112 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 14.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।

भारत में बननी शुरू हो गई Skoda Kushaq, जानें कब होगी भारत में लॉन्च June 07, 2021 at 05:13AM

नई दिल्ली। एसयूवी भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। भारत में Volkswagen के चकन प्लांट में इसका प्रोडक्शन शुरू हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस महीने के आखिर में इसे भारत में लॉन्च कर सकती है। यह कंपनी की पहली कार है, जो नए MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर काम करेगी। इस कार का 95 फीसदी हिस्सा भारत में बनेगा। ऐसे में यह किफायती प्राइस टैग के साथ भारत में लॉन्च हो सकती है। बता दें कि Skoda Auto India (स्कोडा ऑटो इंडिया) ने हाल ही में अपनी Skoda Kushaq एसयूवी को भारत में ग्लोबली पेश किया था। Skoda ने पिछले साल ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में इसका Vision IN कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था। इस एसयूवी से जुड़ी एक खास बात यह है कि इसका नाम Kushaq संस्कृत से लिया गया है। यह एक राजा या सम्राट को दर्शाता है। यह एसयूवी पांच कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी। इनमें कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड शामिल हैं। बता दें कि इनमें हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड केवल Kushaq में ही मिलेंगे। Skoda Kushaq दो पेट्रोल इंजन के साथ होगी। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल हैं। इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 147 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। इसके दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं, 1.0 लीटर TSI इंजन में 6-स्पीड AMT और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलेगा। Skoda Kushaq की लंबाई 4,221 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर है। वहींस इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। यह इस सेगमेंट में यह एकलौती ऐसी कार है, जिसमें ग्राहकों को सबसे ज्यादा व्हीलबेस मिलेगा। इसमें सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, ESC, हिल-होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, ऑटो हेडलैंप्स और वाइपर्स, मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Ducati Diavel 1260 का बीएस6 अवतार भारत में लॉन्च, 1260 सीसी का धांसू इंजन देगा दमदार परफॉर्मेंस June 07, 2021 at 03:51AM

नई दिल्ली। डुकाटी इंडिया (Ducati India) ने अपनी BS6 Ducati Diavel 1260 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में उतारा है। इनमें Diavel 1260 और Diavel 1260 S शामिल है। भारत में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 18.49 लाख रुपये है, जो इसके BS6 Diavel 1260 S वेरिएंट पर 21.49 लाख रुपये तक जाती है। ग्राहकों को इसके Diavel 1260 S वेरिएंट में Thrilling Black के साथ अब नया Ducati Red कलर ऑप्शन मिलेगा। वहीं, इसके बेस वेरिएंट में ग्राहकों को केवल Total Black कलर ही मिलेगा। 2021 Ducati Diavel 1260 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1,262 सीसी का L-ट्विन Testastretta DCT इंजन दिया गया है। इसका इंजन 9500 आरपीएम पर 160 bhp की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 129 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। क्लचलेस गियरशिफ्टिंग के लिए Diavel 1260 S में भी Ducati Quick Shift up/down Evo सिस्टम दिया गया है। इसमें बॉश का 6-एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (IMU) के साथ कॉर्नरिंग एबीएस, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल EVO 3, डुकाटी स्लाइड कंट्रोल, डुकाटी व्हीली कंट्रोल, डुकाटी पावर लॉन्च और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इनमें स्पोर्ट, अर्बन और टूरिंग शामिल हैं। राइडर इसके एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल को अलग-अलग सेटिंग पर सेट कर सकता है। इसमें TFT स्क्रीन के साथ अलग से वार्निंग लाइट मॉड्यूल दिया गया है। इसमें ग्राहकों को 4 अलग-अलग डिस्प्ले मोड मिलेंगे। इसके टॉप स्पेसिफिकेशन वाले Diavel 1260 S वेरिएंट में LED डेटाइम रनिंग लाइट, LED टर्न इंडीकेटर्स, 48 मिलीमीटर का Ohlins फ्रंट फॉर्क्स के साथ Ohlins मोकोशॉक और टॉप स्पेसिफिकेशन Brembo M50 मोनोब्लॉक ब्रेक कैलिपर्स और बाई-डाइरेक्शनल क्विल-शिफ्टर दिया गया है। Diavel 1260 का बीएस6 मॉडल पहले के मुकाबले 5 किलोग्राम हल्का हो गया है। डुकाटी लिंक एप के जरिए ग्राहक स्मार्टफोन से इस बाइक को एक्सेस कर सकते हैं।

किस कार कंपनी के पास कितना पैसा ? दुनिया के 5 सबसे अमीर ऑटोमोबाइल ब्रैंड June 07, 2021 at 03:14AM

नई दिल्ली ने को सबसे वैल्यूएबल ऑटोमोबाइल कंपनी के मामले में पीछे छोड़ दिया है। मर्सेडीज को पीछे छोड़ अब दुनिया की सबसे अमीर ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है। Automotive Industry 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक टोयोटा की ब्रैंड वैल्यू 2020 में 58,076 मिलियन डॉलर हो गई थी जो अब बढ़कर 59,479 मिलियन डॉलर हो गई है। यहां हम आपको दुनिया की 5 सबसे अमीर ऑटोमोबाइल कंपनियों की ब्रैंड वैल्यू के बारे में बता रहे हैं। 1. टोयोटा Toyota ने दुनिया की सबसे अमीर ऑटोमोबाइल कंपनी की लिस्ट में पहले नंबर पर कब्जा किया है। कंपनी मर्सेडीज बेंज को पीछे छोड़ नंबर 1 पोजीशन पर कब्जा किया और दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई। 2. मर्सेडीज बेंज इस कंपनी की कुल ब्रैंड वैल्यू 2021 में घटकर 58,225 मिलियन डॉलर हो गई है। इस कंपनी की पिछले साल यानी 2020 में ब्रैंड वैल्यू 65,041 मिलियन डॉलर थी। 3. फॉक्सवैगन Volkswagen की साल 2021 में ब्रैंड वैल्यू बढ़कर 47,020 मिलियन डॉलर हो गई। वहीं 2020 में कंपनी की ब्रैंड वैल्यू 33,897 मिलियन डॉलर थी। इस लिस्ट में यह कंपनी तीसरे स्थान पर रही। 4.BMW बीएमडब्ल्यू लग्जरी ऑटोमोबाइल बनाने के लिए दुनिया भर में मशहूर है। इस कंपनी की ब्रैंड वैल्यू 2021 में 40,447 मिलियन डॉलर रही। वहीं पिछले साल यह वैल्यू 40,483 मिलियन डॉलर थी। 5. इस कंपनी ने भी साल 2021 में अपनी ब्रैंड वैल्यू में इजाफा किया। 2021 में 34,326 मिलियन डॉलर के साथ यह कंपनी टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रही। वहीं 2020 में यह वैल्यू 33,911 मिलियन डॉलर थी।

2021 Ducati Panigale V4 भारत में हुई लॉन्च, कीमत सुन कर उड़ जाएंगे होश June 07, 2021 at 12:53AM

नई दिल्ली। (Ducati India) ने अपनी को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई-जेनरेशन वाली Panigale V4 भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 23.50 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 28.40 लाख रुपये तक जाती है। इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट पहले के मुकाबले 80,000 रुपये महंगा हो गया है। वहीं, इसका S वेरिएंट पहले के मुकाबले 1.90 लाख रुपये महंगा हो गया है।इसमें अब भारत स्टेज VI (बीएस6) कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है। 2021 Ducati Panigale V4 की बुकिंग शुरू हो गई है। ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। 2021 Ducati Panigale V4 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 1,103 सीसी का V4 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 13,000 आरपीएम पर 214 bhp की मैक्सिमम पावर और 9,500 आरपीएम पर 124 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें बड़े कैटेलिस्ट दिए गए हैं, जिससे इसमें पहले जैसा ही पावर परफॉर्मेंस मिलेगा, लेकिन यह कम एमीशन करेगी। इससे यह बाइक कम प्रदूषण करेगी। Panigale V4 में लेटेस्ट जेनरेशन वाला प्रीडिक्टिव कंट्रोल सिस्टम दिया गया है, जो 6-एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (IMU) से लिंक है। इसमें एबीएस कॉर्नेरिंग, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल EVO 3, डुकाटी स्लाइड कंट्रोल, डुकाटी व्हीली कंट्रोल, डुकाटी पावर लॉन्च, डुकाटी अप/डाउन क्विलशिफ्टर के साथ इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स दिए गए हैं। 2021 Ducati Scrambler Nightshift और Scrambler Desert Sled इससे पहले Ducati ने अपनी Ducati Scrambler फैमिली की दो नई मोटरसाइकिलों को बीएस6 इंजन के साथ इस साल मार्च महीने में लॉन्च किया था। इनमें 2021 Ducati Scrambler Nightshift और 2021 Ducati Scrambler Desert Sled शामिल हैं। नई Ducati Scrambler Nightshift की एक्स-शोरूम कीमत 9.80 लाख रुपये है। वहीं, 2021 Ducati Scrambler Desert Sled की कीमत 10.89 लाख रुपये है। Nightshift और Desert Sled में 803 सीसी का L-ट्विन, 2-वाल्व इंजन दिया गया है, जो 8,250 आरपीएम पर 73 HP की मैक्सिमम पावर और 5,750 आरपीएम पर 66.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही मोटरसाइकिलों का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Renault की सबसे सस्ती कार 14,000 रुपये तक हुई महंगी, पढ़ें सभी वेरिएंट्स की नई कीमतें June 06, 2021 at 10:09PM

नई दिल्ली। रेनो इंडिया (Renault India) ने बड़ी खामोशी से अपनी की कीमतों को बढ़ा दिया है। कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार को 14,000 रुपये तक महंगा कर दिया है। हालांकि, बढ़ी कीमतें अलग-अलग वेरिएंट्स पर अलग-अलग हैं। बता दें कि Kwid कंपनी की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। आज हम आपको इसके सभी वेरिएंट्स की नई कीमतों के बारे में बताने। इसके अलावा यह भी बताएंगे कि इसके सभी वेरिएंट्स की पहले की तुलना में कितनी कीमतें बढ़ी हैं। तो डालते हैं एक नजर...
Renault Kwid: वेरिएंट्स पुरानी कीमत नई कीमत कीमत में कितना अंतर आया?
STD 3.18 लाख रुपये 3.32 लाख रुपये 14,000 रुपये
RXE 3.88 लाख रुपये 4.02 लाख रुपये 14,000 रुपये
RXL MT 0.8-लीटर 4.18 लाख रुपये 4.32 लाख रुपये 14,000 रुपये
NEotech Edition MT 0.8-लीटर 4.30 लाख रुपये 4.37 लाख रुपये 7,000 रुपये
RXT MT 0.8-लीटर 4.62 लाख रुपये
RXL MT 1.0-लीटर 4.40 लाख रुपये 4.49 लाख रुपये 9,000 रुपये
Neotech Edition MT 1.0-लीटर 4.52 लाख रुपये 4.59 लाख रुपये 7,000 रुपये
RXT (0) MT 1.0-लीटर 4.78 लाख रुपये 4.87 लाख रुपये 9,000 रुपये
Climber (0) 4.99 लाख रुपये 5.08 लाख रुपये 9,000 रुपये
RXL AMT 1.0-लीटर 4.80 लाख रुपये 4.89 लाख रुपये 7,000 रुपये
Neotech Edition AMT 1.0-लीटर 4.84 लाख रुपये 4.91 लाख रुपये 9,000 रुपये
RXT (0) AMT 1.0-लीटर 5.18 लाख रुपये 5.27 लाख रुपये 9,000 रुपये
Climber (0) AMT 5.39 लाख रुपये 5.48 लाख रुपये 9,000 रुपये

Hyundai Alcazar से Volkswagen Tiguan भारत में इस महीने लॉन्च हो रही ये 5 कारें June 06, 2021 at 08:48PM

नई दिल्ली भारत में कोविड 19 संक्रमण की दूसरी लहर के चलते कई कंपनियों को अपने कार लॉन्च पोस्टपोन्ड करने पड़े। अब जब भारत में कोविड की रफ्तार पहले के मुकाबले काफी कम हो गई है तो कंपनियां अपने नए कार लॉन्च की तैयारी कर रही है। यहां हम आपको इस महीने होने वाले टॉप 5 कार लॉन्च के बारे में बताएंगे। Skoda Kushaq स्कोडा अपनी इस कार को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च करने वाली है। यह कार खास तौर पर भारतीय बाजार के लिए प्लेटफॉर्म MQB A0 IN पर आधारित होगी। यह कार इस महीने के अंत तक इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। इस कार का लॉन्च कई बार कोविड 19 के चलते टल चुका है। अब माना जा रहा है कि कंपनी इसे इसी महीने लॉन्च कर देगी। यह कार ह्यूंदै क्रेटा पर आधारित है जो 7 सीटर फॉर्मेट में लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने इस कार का लॉन्च मई 2021 के लिए तय किया था मगर कोविड 19 संक्रमण के चलते इसे भी वक्त पर लॉन्च नहीं किया जा सका। लिहाजा कंपनी इसे अब जून 2021 में लॉन्च करने जा रही है। Skoda Octavia कंपनी इस का 4th जेनेरेशन मॉडल लॉन्च करेगी। बाकी कारों की तरह इसे भी कंपनी पहले लॉन्च करने की योजना बना रही थी मगर लॉकडाउन और कोविड संक्रमण के चलते इसे लॉन्च नहीं किया जा सका। अब कंपनी इसे जून 2021 में लॉन्च करेगी। Audi e-Tron SUV जून में महीने में एक लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की भी भारतीय बाजार में एंट्री होने वाली है। इस कार को 95kWh lithium-ion बैटरी के साथ बाजार में उतारा जाएगा। यह कार 400 किमी तक रेंज ऑफर करेगी।