
नई दिल्ली कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के चलते मई 2021 सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए एक बुरा महीना साबित हुआ। लगभग सभी कार कंपनियों ने मई महीने सेल में गिरावट दर्ज की। अब कंपनियां इस नुकसान की भरपाई के लिए नए ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां आज हम आपको स्वदेशी कार निर्माता कंपनी की कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बताएंगे। टाटा टिआगो पर इस महीने आप 30,000 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं। कार पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनेफिट भी मिल रहा है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाली इस कार को आप 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आप खरीद सकते हैं। टाटा टिगोर कार की शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये है। अगर इस कार को मई 2021 में खरीदते हैं तो 30,000 रुपये तक के बेनेफिट का आप फायदा उठा सकते हैं। इस डिस्काउंट में 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी शामिल है। कंपनी टाटा नेक्सॉन और टाटा नेक्सॉन ईवी दोनों मॉडल पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। टाटा मोटर्स इस कार पर 15,000 रुपये तक डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। यानी इस महीने यह कार खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। Tata Harrier टाटा हैरियर की खरीद पर आप कुल 65,000 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं। इस डिस्काउंट में 40,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट शामिल है। इस कार की शुरुआती कीमत 14.29 लाख रुपये है।