Tuesday, January 4, 2022

थोड़ा इंतजार और सही ! फरवरी में नए अवतार में आ रही मारुति बलेनो January 04, 2022 at 08:26PM

नई दिल्ली भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर में हैचबैक सेगमेंट काफी पॉप्युलर है। एसयूवी कारों के बढ़ते क्रेज के बीच भी हैचबैक मॉडल्स का कस्टमर बेस काफी बड़ा है। () ऐसी ही एक हैचबैक है जो भारत में लंबे समय से काफी पॉप्युलर है। इस हैचबैक के फेसलिफ्ट का बायर्स को लंबे समय से इंतजार है। कब होगी लॉन्च ? मारुति बलेनो फेसलिफ्ट () भारतीय बाजार में फरवरी 2022 को लॉन्च होगी। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इस बारे में किसी तय तारीख की घोषणा नहीं की गई है। कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा क्या होगा नया ? अपकमिंग मारुति बलेनो फेसलिफ्ट के इंटीरियर में काफी कुछ नया दिखेगा, जिसमें नए डैशबोर्ड के साथ ही नए एसी कंट्रोल पैनल, नए एसी वेंट्स, मौजूदा मॉडल से बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही कई नए स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं इंजन और पावर की बात करें इसमें कुछ खास मैकेनिकट बदलाव देखने को कम ही मिल सकते हैं और इसमें 1.2 लीटर का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 88 बीएचपी की पावर और 115 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ फिर से पेश किया जा सकता है। आने वाले समय में इसकी सभी डिटेल्स सामने आ जाएंगी और बलेनो फेसलिफ्ट को अगले साल फरवरी-मार्च के महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

खत्म हुआ इंतजार! 14 जनवरी से शुरू होगी Kia Carens की बुकिंग, जानें क्या होगा खास January 04, 2022 at 10:50AM

नई दिल्ली। किया इंडिया (Kia India) भारत में अपनी को लॉन्च के तैयार है। ऐसे में कंपनी की तरफ से इसकी आधिकारिक बुकिंग 14 जनवरी 2021 से शुरू की जा रही है। यह गाड़ी भारतीय बाजार में 6-सीटर और 7-सीटर जैसे दो मॉडलों में लॉन्च होगी। लॉन्च के बाद इसका सीधा और कड़ा मुकाबला () से लेकर (महिंद्रा एक्सयूवी700) और (टाटा सफारी) जैसी गाड़ियों से होगा। हाल ही में इसका ब्राउसर लीक हो गया है। ऐसे में लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे 5 वैरिएंट्स में लॉन्च कर सकती है। इनमें प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस शामिल हो सकते हैं। कंपनी इसे तीन इंजन के साथ भारतीय बाजार में उतार सकती है। इनमें 1353 सीसी का GDi पेट्रोल इंजन, 1497 सीसी का DPFi पेट्रोल इंजन और 1493 सीसी का GRDi डीजल इंजन शामिल हैं।

दुनियाभर में बजा Bajaj Auto का डंका, भारत से बाहर 1 साल में बेच डाले 25 लाख वाहन January 04, 2022 at 09:28AM

नई दिल्ली कोरोना काल के दौरान बजाज ऑटो ने अपनी वाहन निर्यात की रफ्तार कायम रखते हुए कैलेंडर साल 2021 में 25 लाख से ज्यादा वाहन निर्यात किए| यह आकड़ा पिछले साल की तुलना में 30 फीसदी अधिक है। साल 2021 में दोपहिया निर्यात 22 लाख के आंकड़े को पार कर गया। वहीं, इस दौरान तीन पहिया और क्वाड्रिसाइकिल वाहनों का निर्यात 3 लाख के आकड़े को पार कर गया। दोपहिया वाहनों की कैटेगरी में 125 सीसी से अधिक सीसी वाले वाहनो का 41 फीसदी का योगदान रहा। बजाज की अग्रणी स्पोर्ट्स दोपहिया ब्रांड Pulsar का कोलंबिया, मेक्सिको, आर्जेन्टिना, ग्वाटेमाला, पेरू, तुर्की , बांगलादेश, नेपाल और मिस्र जैसे देशो में शानदार प्रदर्शन जारी है। नए Dominar 250 सीसी की अच्छी मांग के चलते इसके निर्यात में 49 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। वही, इस ब्रांड ने Dominar 250 के लांच से, २५० – ४०० सीसी स्पोर्ट्स दोपहिया (Sports Motorcycle) श्रेणी में कोलंबिया, मेक्सिको, आर्जेन्टिना, ग्वाटेमाला के साथ तुर्की जैसे देशों मे अग्रणी स्थान प्राप्त किया है। बजाज Boxer ने भी इस साल अबतक की सबसे ज्यादा निर्यात दर्ज करते हुए नायजेरिया, युगांडा और डेमोक्रॅटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो इन आफ्रिकन देशों में ४० प्रतिशत का मार्केट शेयर हासिल कर लिया है। इस प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए राकेश शर्मा कार्यकारी निदेशक, बजाज ऑटो लिमिटेड,ने कहा, “लगातार मजबूत निर्यात प्रदर्शन कई वैश्विक बाजारों में बजाज ऑटो के नेतृत्व की स्थिति, अंतरराष्ट्रीय व्यापार के निर्माण के लिए कई सालों की प्रतिबद्धता और टीम की तरफ से शानदार काम का नतीजा है। हमारा विविध ब्रांड पोर्टफोलियो हमें मोटो-टैक्सी (Moto-Taxi) से लेकर स्पोर्ट्स टूरर (Sports Tourer) ग्राहकों के साथ जोड़ता है। बजाज ऑटो इस नए साल में ब्राजील और पश्चिमी यूरोप जैसे प्रमुख बाजारों में और आगे बढ़ेगा। साथ ही, हमें विश्वास है कि नया लॉन्च किया गया पल्सर 250 और टॉप-एंड डोमिनार पोर्टफोलियो प्रीमियम सेगमेंट का विस्तार करके, हमारी स्थिति और प्रदर्शन को मजबूत करेगा।’

लॉन्च से ठीक पहले लीक हुई Kia Carens की जानकारी, Maruti Suzuki Ertiga से होगा तगड़ा मुकाबला January 04, 2022 at 04:22AM

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में लॉन्च के तैयार है। कंपनी इसकी आधिकारिक रूप से बुकिंग 14 जनवरी 2020 से शुरू करेगी। भारतीय बाजार में इसका सीधा और कड़ा मुकाबला (), (महिंद्रा एक्सयूवी700) से लेकर (टाटा सफारी) और Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अल्काजार) जैसी गाड़ियों से है। हालांकि, लॉन्च से पहले इसकी ब्राउसर लीक हो गया है। आज हम आपको रिपोर्ट्स के आधार पर इसके लीक स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। लीक ब्राउसर के मुताबिक कंपनी इसे 5 वैरिएंट्स में लॉन्च कर सकती है। इनमें प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस शामिल हो सकते हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तीन इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। इनमें 1353 सीसी का GDi पेट्रोल इंजन, 1497 सीसी का DPFi पेट्रोल इंजन और 1493 सीसी का GRDi डीजल इंजन शामिल हैं। परफॉर्मेंस की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके,
  • 1353 सीसी का GDi पेट्रोल इंजन में 6000 आरपीएम पर 140 PS का पावर और 1500 से 3200 आरपीएम पर 242 Nm का टॉर्क
  • 1497 सीसी का DPFi पेट्रोल इंजन में 6300 आरपीएम पर 115 PS का पावर और 4500 आरपीएम पर 114 Nm का टॉर्क
  • 1493 सीसी का GRDi डीजल इंजन 4000 आरपीएम पर 115 PS का पावर और 1500 से 2750 आरपीएम पर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।
ट्रांसमिशन की बात करें तो इसके सभी इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 7DCT का विकल्प मिलता है। इसमें 2-व्हील ड्राइव मिलता है।

आ रही CNG किट से लैस मारुति सिलैरियो, मिलेगा 30kmkg का ताबड़तोड़ माइलेज January 04, 2022 at 03:43AM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने पिछले साल नवंबर में अपनी हैचबैक मारुति सुजुकी सिलैरियो () नवंबर 2021 में लॉन्च की थी। इस कार को कंपनी ने देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार के तौर पर लॉन्च किया था। अब सिलैरियो खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है कि कंपनी जनवरी के अंत तक इस कार को CNG के साथ भी लॉन्च करेगी। इंजन और ट्रांसमिशन इस कार को कंपनी 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन और फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ लॉन्च करेगी। ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। और बेहतर मिलेगा माइलेज इस कार के CNG वर्जन में माइलेज और बेहतर मिलेगा। माना जा रहा है कि इस कार में 30kmkg का माइलेज मिलेगा। यानी cng मॉडल और ज्यादा फ्यूल एफिशंट होने वाला है। सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार वर्तमान में यह कार देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। यह कार 26.8kmpl का माइलेज देती है। नई मारुति सिलैरियो कंपनी के नेक्स्ट जेनेरेशन K10C पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली पहली कार है। इस इंजन का इस्तेमाल भविष्य में मारुति सुजुकी के अन्य कई मॉडल्स में भी किया जाएगा। यह इंजन 65bhp पावर और 89Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। कार 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और AMT के साथ लॉन्च की गई है। यह कार 5th HEARTEC टेक्नॉलजी से लैस है।

27 kmpl का शानदार माइलेज देती हैं ये 5 धांसू फैमिली कारें, कीमत 5 लाख रुपये से भी सस्ती January 04, 2022 at 12:45AM

नई दिल्ली। अगर आप नए साल में 5 लाख रुपये से सस्ती कार खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको देश की पांच सबसे सस्ती (cheapest cars in India) कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें शानदार माइलेज मिलता है। इन कारों में आपको डीसेंट लुक के साथ बेहतर परफॉर्मेंस मिलता है। इन कारों में Maruti Suzuki Alto (), (टाटा टियागो) से लेकर (ह्यूंदै सेंट्रो) और Renault Kwid (रेनो क्विड) तक शामिल हैं। आज हम आपको इन कारों के परफॉर्मेंस के साथ इनकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि नए साल पर 5 लाख रुपये से कम बजट (best mileage cars under 5 lakh rupees) में इनमें से कौन सी कार आपके बजट में सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर.. Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) मारुति सुजुकी ऑल्टो में 796 सीसी का इंजन दिया है, जो 48PS का पावर और 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसके पेट्रोल मॉडल में 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है। Maruti Suzuki Alto की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये है, जो इसके टॉप वैरिएंट पर 4.83 लाख रुपये तक जाती है। Renault Kwid (रेनो क्विड) रेनो क्विड भारतीय बाजार में दो इंजन में आती है। इनमें 0.8-लीटर और 1.0-लीटर इंजन शामिल हैं। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.06 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.51 लाख रुपये तक जाती है। Datsun Redi-Go (डैटसन रेडी-गो) डैटसन रेडी-गो भारतीय बाजार में दो इंजन में आती है। इसका इंजन 5 स्पीड MT के साथ 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। इसमें 28 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक मिलता है। इसमें 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3,97,800 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 4,95,600 रुपये तक जाती है। (मारुति सुजुकी सेलेरियो) मारुति सुजुकी की सेलेरियो में 998 सीसी का K10C इंजन दिया है, जो 66.6 PS का पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड MT स्टैंडर्ड के साथ ऑटो गियर शिफ्ट का विकल्प मिलता है। इसमें 32 का फ्यूल टैंक दिया है। यह 4 वैरिएंट्स में आती है। इसमें 26.68 kmpl तक का माइलेज मिलता है। Maruti Suzuki Celerio की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है, जो 6.94 लाख रुपये तक जाती है। Tata Tiago (टाटा टियागो) Tata Tiago में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो 86 PS का पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5MT के साथ 5AMT का विकल्प मिलता है। इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। यह 5 वैरिएंट्स में आती है। इसमें 23.84 kmpl तक का माइलेज मिलता है। Tata Tiago की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है, जो 6.5 लाख रुपये तक जाती है। Hyundai Santro (ह्यूंदै सेंट्रो) Hyundai Santro में 1.1-लीटर का SOHC पेट्रोल इंजन दिया है, जो 69 PS का पावर और 99 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5MT के साथ AMT का विकल्प मिलता है। इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। यह 6 वैरिएंट्स में आती है। इसमें 20.3 kmpl तक का माइलेज मिलता है। Hyundai Santro की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.77 लाख रुपये है, जो 6.21 लाख रुपये तक जाती है।

कैसी है मारुति की नई बलेनो, लॉन्च से पहले सामने आई तस्वीर January 03, 2022 at 11:27PM

नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी पॉप्युलर प्रीमियम हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो () लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार के टेस्ट म्यूल को एक टीवी कमर्शियल की शूटिंग के दौरान देखा गया है। पिक्चर के पता चलता है कि यह कार मल्टि-स्पोक अलॉय वील्ज और क्रोम्ड विंडो लाइन के साथ आने वाली है। औसतन 13,000 यूनिट हर महीने होती हैं सेल यह कार इंडिया में बेहद पॉप्युलर है। औसतन 13,000 यूनिट्स हर महीने इस कार की बिकती है। भारत में इसकी टक्कर टाटा अल्ट्रॉज और ह्यूंदै i20 जैसी कारों से होती है। अब ग्राहकों को इसके फेसलिफ्ट का इंतजार है। प्रीमियम हैचबैक बलेनो (Baleno) ने 10 लाख यूनिट की कुल बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने इसे अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया था। नवंबर 2018 तक इसकी 5 लाख यूनिट की बिक्री हो चुकी थी। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर 2015 में पेश किए गए और कंपनी की प्रीमियम खुदरा चेन नेक्सा के माध्यम से बेचे जाने वाले मॉडल ने नवंबर 2018 में कुल पांच लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था और इस साल नवंबर में इसने 10 लाख इकाई का मुकाम हासिल कर लिया।

कन्फर्म लिस्ट ! विदेशी ब्रैंड्स को टक्कर देने आ रही 5 'देसी' कारें January 03, 2022 at 10:27PM

नई दिल्ली इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में दुनिया भर के कई बड़े ब्रैंड्स अपनी मॉडल्स लॉन्च करते हैं। पिछले कुछ सालों में भारतीय ब्रैंड्स जैसे टाटा मोटर्स और महिंद्रा ने भी ग्राहकों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की है। आज यहां हम आपको भारतीय बाजार में इस साल लॉन्च होने वाली 5 शानदार महिंद्रा कारों के बारे में बताएंगे। न्यू जेनेरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो यह कंपनी की सबसे पॉप्युलर एसयूवी कारों में से एक है और कंपनी जल्द ही इसका न्यू जेनेरेशन मॉडल भारत में उतारने वाली है। यह कार दो इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में उतारी जा सकती है। महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस भारत के रूरल एरिया में यह कार बेहद पॉप्युलर है और अर्बन कस्टमर बेस भी इस कार का काफी बड़ा है। महिंद्रा TUV 300 को कंपनी भारत में नई बोलेरो के तौर पर लॉन्च कर सकती है। महिंद्रा E-KUV100 इस कार को कंपनी इस साल के शुरुआती समय में ही लॉन्च कर देगी। इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज 150 किमी तक हो सकती है। यह कार इंडिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। इसकी कीमत 9 लाख के आस पास होने की संभावना है। महिंद्रा E-XUV300 इस कार को कंपनी दो वेरियंट्स में भारतीय बाजार में उतार सकती है। भारत में यह कार सेगमेंट की नंबर 1 कार टाटा नेक्सन को टक्कर देगी। इसके अलावा ह्यूंदै कोना और MG ZS EV से भी इसकी टक्कर होगी। महिंद्रा XUV 700 हाइब्रिड महिंद्रा की इस धांसू एसयूवी को कंपनी हाइब्रिड अवतार में भी पेश कर सकती है। इस वर्जन को 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस कार को कुछ वक्त पहले ही लॉन्च किया है।

Kia ने मार्केट में जमाई अपनी 'धाक', बेच डाली 1.81 लाख से ज्यादा कारें January 03, 2022 at 05:51PM

नई दिल्ली किआ इंडिया () ने साल 2021 में 2,27,844 यूनिट्स सेल की। इसमें से 1,81,583 यूनिट्स डोमेस्टिक सेल का हिस्सा रहीं। सप्लाई से जुड़ी समस्याओं के बावजूद कंपनी ने बढ़िया सेल्स फिगर जेनेरेट किए हैं। कंपनी ने 29 फीसदी इयर ऑन इयर ग्रोथ दर्ज की है। टॉप 5 कार कंपनियों में शामिल किआ इन आंकड़ों के साथ भारत के बाजार में टॉप 5 कार कंपनियों में शामिल हो गई है और कैलेंडर इयर में कंपनी का कुल मार्केट शेयर 6 फीसदी रहा है। दिसंबर में किआ ने 7,797 यूनिट्स सेल की। इसमें 3,578 यूनिट्स किआ सॉनेट की और 207 यूनिट किआ कार्निवल की हैं। से उठा पर्दा कंपनी ने पिछले महीने अपनी इस थ्री रो एमपीवी से पर्दा उठाया है। नई Carens के टर्बो पेट्रोल में 7-स्पीड DCT और डीजल इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इसमें 1.4-लीटर का टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसमें कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। ग्राहकों को इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर के साथ वायरस प्रोटेक्शन, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स और बोस के स्पीकर्स मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक होगी। इसमें ग्राहकों को 6 एयरबैग्स बतौर स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसके अलावा इसमें हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

नए अवतार में आ रही Hyundai Venue, लॉन्च से पहले सामने आई तस्वीर January 03, 2022 at 08:49PM

नई दिल्ली कोरियन कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै (Hyundai) अपनी सब 4 मीटर (4 मीटर से कम लंबी) एसयूवी ह्यूंदै वेन्यू (Hyundai Venue) का अपडेटेड वर्जन लाने वाली है। 2022 अगले फाइनेंशल इयर से पहले लॉन्च कर दी जाएगी। अब इस कार का नये वर्जन की स्पाई इमेज सामने आई हैं। सामने आया नया ग्रिल और रियर प्रोफाइल स्पाई इमेज से पता चलता है कि नई वेन्यू में नए ग्रिल और डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाएगा। यह डिजाइन को ह्यूंदै क्रेटा () में भी देखा जा चुका है। कार में नया पैरामीट्रिक ग्रिल दिया जाएगा। सेगमेंट की बेस्टसेलर कारों में शामिल वेन्यू वेन्यू कंपनी की बेस्टसेलिंग कारों में से एक है। अब कंपनी इस कार को नए अवतार में लॉन्च करेगी। कार के फेसलिफ्ट वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसके लॉन्च के बारे में कोई तय तारीख अभी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि इसे 2022 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। Hyundai अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue को 2 पेट्रोल और 1 डीजल इंजन ऑप्शन में आती है। 1.0 लीटर, थ्री सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन 118bhp का पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा और इसमें विकल्प के तौर पर 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं, 1.2 लीटर, फोर सिलिंडर kappa इंजन 82bhp का पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स हैं। वहीं, 1.4 लीटर, फोर सिलिंडिर CRDi इंजन 89bhp का पावर और 220Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है।

Dakar 2022 में हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली का शानदार प्रदर्शन, स्टेज-2 के टॉप-10 में दोनों ही राइडर्स ने बनाई जगह January 03, 2022 at 08:49PM

नई दिल्ली। (), मोटरसाइकिल और स्कूटर के दुनिया के सबसे बड़े निर्माता - हीरो मोटोकॉर्प की मोटरस्पोर्ट्स टीम ने 2022 के दूसरे चरण में एक मजबूत परिणाम हासिल किया, जिसमें दोनों राइडर टॉप-10 पोजिशन पर रहे। हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली राइडर्स - Joaquim Rodrigues और Aaron Maré- ने लंबे स्टेज 2 में एक इंस्पायरिंग रन दिया और अच्छे परिणाम पोस्ट किए जहां Rally GP class में JRod छठे पोजिशन पर रहे और Aaron दसवें पोजिशन पर रहे। स्टेज 1B के में काफी समय गंवा देने के बाद 3 जनवरी को JRod शीर्ष पर वापस जाने में सफल रहे। पावरफुल हीरो रैली 450 के साथ, उनके अधिक आत्मविश्वास से भरे रन ने उन्हें समग्र रैंकिंग में 18वें पोजिशन पर पहुंचने में मदद की। Aaron Maré ने आत्मविश्वास में बढ़ना जारी रखा, और ओवरऑल रैंकिंग टेबल में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए एक और ठोस स्टेज दिया, जहां वे एक स्थान ऊपर बढ़कर 9वें स्थान पर पहुंच गए। दौड़ का स्टेज 2 एक असाधारण रूप से लंबा था, जो Ha’il से शुरू हुआ और bivouac के Al Qaisumah में द्विवार्षिक तक पहुंचने के लिए 791 किलोमीटर से अधिक का सफर तय किया। टीलों की जंजीरों से अटे 339 किमी के स्पेशल सेक्शन के एक चौथाई से अधिक के साथ, इस स्टेज ने प्रतियोगियों को इस स्वाद के साथ प्रस्तुत किया कि बाकी दौड़ कैसी दिखेगी। दिन की घुमावदार और लहरदार रेतीली पटरियों, टीलों की लकीरें और रिज क्रॉसिंग के माध्यम से नेविगेट करना था। स्टेज 3 में, रैली समान रूप से कठिन 368 किलोमीटर के स्पेशल सेक्शन पेश करेगी जिसमें लंबे रेत और मिट्टी मिश्रित इलाके में कई चौराहों के आसपास जटिल नेविगेशन होगा। सवार Al Qaisumah से सुबह जल्दी निकलेंगे और स्टेज पूरा करने के बाद bivouac पर लौट आएंगे। Joaquim Rodrigues “स्टेज 1B में बहुत समय गंवाने के बाद यह मेरे लिए वास्तव में एक अच्छा दिन था - लगभग एक इनाम की तरह। मैं स्टेज की शुरुआत से ही एक अच्छी गति रखने में सक्षम था, और मेरे आगे सवारों को पकड़ने में सक्षम था। बाइक ने भी वास्तव में अच्छा परफॉर्म किया, और इससे मुझे बहुत मदद मिली। दो स्टेज पूरे हो चुके हैं, दस और स्टेज बाकी हैं।.” Aaron Maré “मैं वास्तव में खुश हूं कि मेरे लिए दिन कैसा रहा। कुछ देर से शुरू करने वालों ने मेरे साथ ईंधन भरने और लगभग अंत तक उनके साथ राइड करना वास्तव में मजेदार था। यह सीखना भी अच्छा था कि दूसरे प्रतियोगी कैसे राइड कर रहे हैं, और उनके साथ काम करना और अच्छी गति प्राप्त करना। मैं अपने परिणामों से खुश हूं, और उम्मीद करता हूं कि यह लगातार चलता रहेगा!” प्रोविजनल स्टेज 2 रैंकिंग्स- RallyGP क्लास
1 Joan Barreda Bort Monster Energy Honda Team 03 घंटे 31 मिनट 20 सेकेंड
2 Sam Sunderland GasGas Factory Racing + 05 मिनट 33 सेकेंड
3 Kevin Benavides Red Bull KTM Factory Racing + 05 मिनट 54 सेकेंड
4 Skyler Howes Husqvarna Factory Racing + 06 मिनट 16 सेकेंड
6 Joaquim Rodrigues Hero MotoSports Team Rally + 10 मिनट 18 सेकेंड
10 Aaron Maré Hero MotoSports Team Rally + 12 मिनट 37 सेकेंड
प्रोविजनल ओवरऑल स्टैंडिंग ऑफ्टर स्टेड 2- RallyGP क्लास
1 Sam Sunderland GasGas Factory Racing 08 घंटे 31 मिनट 29 सेकेंड
2 Adrien van Beveren Monster Energy Yamaha + 02 मिनट 51 सेकेंड
3 Daniel Sanders GasGas Factory Racing + 03 मिनट 29 सेकेंड
4 Matthias Walkner Red Bull KTM Factory Team + 04 मिनट 08 सेकेंड
9 Aaron Maré Hero MotoSports Team Rally + 18 मिनट 41 सेकेंड
17 Joaquim Rodrigues Hero MotoSports Team Rally + 45 मिनट 13 सेकेंड
प्रोविजनल ओवरऑल स्टैंडिंग आफ्टर स्टेज 2- ऑल क्लासेज
1 Sam Sunderland GasGas Factory Racing 08 घंटे 31 मिनट 29 सेकेंड
2 Adrien van Beveren Monster Energy Yamaha + 02 मिनट 51 सेकेंड
3 Daniel Sanders GasGas Factory Racing + 03 मिनट 29 सेकेंड
4 Matthias Walkner Red Bull KTM Factory Team + 04 मिनट 08 सेकेंड
9 Aaron Maré Hero MotoSports Team Rally + 18 मिनट 41 सेकेंड
17 Joaquim Rodrigues Hero MotoSports Team Rally + 45 मिनट 13 सेकेंड

Kia भारत में जल्द लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, ह्यूंदै ला रही नई Kona EV January 03, 2022 at 06:34PM

नई दिल्ली भारत में इलेक्ट्रिक कारों का मार्केट काफी ग्रोथ कर रहा है। ऐसे में कई कार निर्माता ब्रैंड्स मार्केट में लगातार अपने नए और अपडेटेड मॉडल्स उतार रहे हैं। अब दो दिग्गज कंपनियां ह्यूंदै (Hyundai) और किआ (Kia) भारत में दो इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने वाले कहैं। वर्तमान में टाटा नेक्सॉन ईवी का इस सेगमेंट पर राज है और बाकी कार कंपनियां इसे कड़ी टक्कर देने की कोशिश कर रही हैं। ह्यूंदै इसी लॉन्च करेगी कोना इलेक्ट्रिक ह्यूंदै इसी साल मार्केट में अपनी कोना इलेक्ट्रिक (Hyundai Kona Electric) लॉन्च करेगी। ने भारतीय बाजार में सबसे पहले एंट्री की थी। यह जुलाई 2019 में पहली बार देश में बिक्री के लिए उपलब्ध कराई गई थी। कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 23.79 लाख रुपये से शुरू होती हैं। हाई-वोल्टेज ईवी डीसी मोटर का इस्तेमाल करती है। यह 134 एचपी के पीक पावर आउटपुट के साथ आती है। इसकी अधिकतम टॉर्क के 395 एनएम है। एक नियमित चार्जर से चार्ज होने में इसे 6 घंटे 10 मिनट लगते हैं, जबकि फास्ट चार्जर केवल 57 मिनट (0-80%) में काम करता है। ड्राइविंग रेंज 452 किमी है। Kia EV 6 किआ की यह पहली ऑल इलेक्ट्रिक कार है जो ग्लोबल मॉड्युलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित है। इस इलेक्ट्रिक वीकल प्लेटफॉर्म को ह्यूंदै ग्रुप (Hyundai Group) ने तैयार किया है। भारत में यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। किआ की बाकी कारों की तरह यह कार भी कई धांसू फीचर्स से होगी। भारत में इस कार के लॉन्च के बाद ईवी सेगमेंट में ग्राहकों के पास एक और शानदार ऑप्शन होगा।