Saturday, June 20, 2020

सस्ती SUV का इंतजार होगा लंबा, जानें वजह June 20, 2020 at 08:24PM

नई दिल्ली () देश में आने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। इस नई और का इंतजार अब लंबा हो सकता है। 4-मीटर से छोटी यह एसयूवी इस साल अगस्त में लॉन्च होने वाली थी। नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब जनवरी 2021 में बाजार में उतारी जाएगी। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और किआ की आने वाली सॉनेट जैसी एसयूवी से होगी। निसान मैग्नाइट की लॉन्चिंग में देरी की दो वजह हैं। पहला, कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से लॉकडाउन के चलते इस एसयूवी का प्रॉडक्शन योजना के अनुसार नहीं हो पाया। दूसरा, इस समय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री मुश्किल दौर से गुजर रही है और मार्केट सेंटिमेंट अच्छा नहीं है। ऐसे में निसान का मानना है कि अपने इस महत्वपूर्ण प्रॉडक्ट को कुछ समय बाद बाजार में उतारना बेहतर रहेगा। मैग्नाइट CMF-A मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर डिजाइन की जाएगी और सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी। इसमें इंजन के दो ऑप्शन होंगे, जिनमें 1.0-लीटर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल और दूसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। नेचुरली-ऐस्परेटेड इंजन 71bhp की पावर पावर और 96Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि टर्बोचार्ज्ड इंजन 99 bhp की पावर और 160Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। टर्बो इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी होगा। ऐसा होगा लुक हाल में सामने आए टीजर विडियो से साफ हुआ है कि की स्टाइलिंग क्रॉसओवर जैसी होगी। इसमें स्वेप्टबैक एलईडी हेडलैम्प और फ्रंट बम्पर पर L-शेप की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स मिलेंगी। टीजर से यह भी साफ हुआ है कि यह नई एसयूवी यूजेबल रूफ रेल्स, रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, स्लोपिंग रूफलाइन, ब्लैक क्लैडिंग और रैप अराउंड टेल-लैम्प के साथ आएगी। मिलेंगे शानदार फीचररिपोर्ट्स में कहा गया है कि मैग्नाइट एसयूवी कई शानदार फीचर्स से लैस होगी। इनमें 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, ऑटोमैटिक क्लामेट कंट्रोल, फैक्ट्री फिटेड सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी निसान कनेक्ट जैसे फीचर शामिल हैं। सबसे सस्ती छोटी एसयूवीरिपोर्ट्स की मानें, तो निसान मैग्नाइट देश में सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी (4-मीटर से छोटी) होगी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसकी कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होगी। इतना ही नहीं, सीवीटी गियरबॉक्स के साथ टर्बो-पेट्रोल इंजन वाले मॉडल का दाम भी 6 लाख रुपये से कम में शुरू होने की उम्मीद है।

हो जाएं तैयार! अगले महीने आ रहीं ये 3 धांसू कारें June 20, 2020 at 03:26AM

नई दिल्ली कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में कई हफ्तों तक लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई थी। इस वजह से कई कार निर्माता कंपनियां भी अपने नए मॉडल्स तय समय पर लॉन्च नहीं कर सकीं। अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। भारत में अगले महीने यानी जुलाई में 3 नई कारें लॉन्च होने जा रही हैं। इनमें दो कारें होंडा की और एक कार MG की है।

यह कार भी कंपनी अगले महीने लॉन्च करेगी। कंपनी ने कार के डीजल वेरिएंट्स की प्री-लॉन्च बुकिंग्स लेनी शुरू कर दी है। 10वीं जनरेशन डीजल वेरिएंट Honda Civic की बिक्री जुलाई 2020 से शुरू हो जाएगी। पेट्रोल वर्जन Honda Civic भारतीय बाजार में मार्च 2019 में लॉन्च की गई थी। डीजल वर्जन Civic में कंपनी 1.6 लीटर i-DTEC टर्बो इंजन देगी जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगी। वहीं, पेट्रोल वेरिएंट में कंपनी सिर्फ एक CVT गियरबॉक्स ही दे रही है।

कंपनी ने हाल ही में इस कार से पर्दा उठाया है। न्यू-जेनरेशन सिटी में नया बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121hp की पावर और 145Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे।

MG अपना इंडियन प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाने जा रही है। कंपनी अगले महीने भारत में MG Hector Plus 6 सीटर लॉन्च करेगी। एक ट्वीट का जवाब देते हुए कंपनी ने यह कन्फर्म किया है कि अगले महीने यह कार भारतीय बाजार में दस्तक दे देगी। MG Hector भारत में कंपनी की पहली कार थी। इसके प्लस वर्जन का फैंस को लंबे समय से इंतजार है। अब कंपनी अगले महीने 6 सीटर हेक्टर को बाजार में उतारेगी।


Auto Weekly: Big-ticket launches, India’s EV goals June 20, 2020 at 07:06PM

Covid-19 impact: Hero Cycles expects market share to grow by 50% June 20, 2020 at 03:04AM

Renault has not asked EU's carbon reduction goals to be pushed back: Chairman June 20, 2020 at 02:26AM

Incoming Renault CEO says he's ready for turnaround challenge June 20, 2020 at 02:30AM

नए इंजन के साथ आ रही स्विफ्ट,धांसू होगा माइलेज June 20, 2020 at 01:13AM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारत की सबसे पॉप्युलर हैचबैक कारों में से एक है। भारत में इस कार फैमिली कार बायर्स के साथ युवा वर्ग भी काफी पसंद करता है। यह कार 15 साल से भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मौजूद है और वर्तमान में इस कार का थर्ड जेनेरेशन मॉडल सेल के लिए उपलब्ध है। नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद कंपनी ने इस कार को BS6 इंजन के साथ भी लॉन्च किया था। अब खबर है कि मारुति इस कार को नए 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी।

स्विफ्ट में जो इंजन मारुति देगी इस इंजन का इस्तेमाल प्रीमिमय हैचबैक बलेनो में पहले किया जा चुका है। अब मारुति की सबसे पॉप्युलर हैचबैक में भी जल्द यह इंजन देखने को मिलेगा।

स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगी स्विफ्ट

इस कार में बलेनो वाले इंजन के इस्तेमाल का एक मतलब यह भी है कि यह कार अब मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगी। यह टेक्नॉलजी कार में टॉर्क असिस्ट की तरह काम करती है और इससे फ्यूल एफिशेंसी भी बढ़ती है।

नया ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन 90PS की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। इसका माइलेज मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 23.26 किलोमीटर और एएमटी के साथ 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर है। नई स्विफ्ट का माइलेज भी डिजायर के बराबर रहने की उम्मीद है।


Petrol, diesel price rise continues through the fortnight June 19, 2020 at 10:41PM

फ्रांस की धाकड़ कंपनी भारत में लॉन्च करेगी 3 'मेड इन इंडिया' कारें June 19, 2020 at 10:21PM

नई दिल्ली फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen भारत में मेड इन इंडिया कार लॉन्च करेगी। इस कड़ी में कंपनी 3 नई कारें भारतीय बाजार में उतारेगी। इसमें एक सब 4 मीटर SUV, एक हैचबैक और एक कॉम्पैक्ट सिडैन कार शामिल होगी। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की कॉम्पैक्ट SUV जिसका कोडनेम C21 है इसे 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं नई सिडैन 2022 के अंत या 2023 की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है।

फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen ने अपनी e-C4 कार की लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी 30 जून को इस धांसू कार से पर्दा उठाएगा। कंपनी ग्लोबल लॉन्चिंग इवेंट में इस कार से पर्दा उठाएगी। कंपनी इस कार के इलेक्ट्रिक वर्जन के अलावा पेट्रोल और डीजल मॉडल भी बाजार में उतारेगी। कंपनी ने इस कार की लॉन्चिंग की घोषणा काफी पहले की थी पर कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इसे लॉन्च नहीं किया जा सका।

Citroen की यह कार अगले साल की शुरुआत में शोरूम्स तक पहुंच सकती है। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसअवर की लॉन्चिंग में कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते देरी हुई है। कंपनी भारत में कई कार लॉन्च करने की तैयारी में हैं।

सिट्रॉन की की इस कार को भी भारत में जल्द उतारा जा सकता है। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सिट्रॉन C5 aircross की टक्कर जीप कंपास, Hyundai Tucson और Kia SP2i SUV से होगी। यह SUV को तमिलनाडु के होसुर स्थित कंपनी के प्लांट में तैयार किया जाएगा और इसमें 95 फीसदी लोकल कंटेंट का इस्तेमाल होगा। ब्रैंड ने इंजीनियरिंग के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS) के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी 2021 में मेड-फॉर-इंडिया मॉडल लेकर आएगी।


Ampere Electric Vehicles posts 60% jump in retail sales since Unlock 1.0, sets up 10 dealerships June 19, 2020 at 09:38PM

Vikram Pawah appointed president of BMW Group India June 19, 2020 at 09:23PM