Saturday, June 20, 2020
सस्ती SUV का इंतजार होगा लंबा, जानें वजह June 20, 2020 at 08:24PM
हो जाएं तैयार! अगले महीने आ रहीं ये 3 धांसू कारें June 20, 2020 at 03:26AM
नई दिल्ली कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में कई हफ्तों तक लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई थी। इस वजह से कई कार निर्माता कंपनियां भी अपने नए मॉडल्स तय समय पर लॉन्च नहीं कर सकीं। अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। भारत में अगले महीने यानी जुलाई में 3 नई कारें लॉन्च होने जा रही हैं। इनमें दो कारें होंडा की और एक कार MG की है।यह कार भी कंपनी अगले महीने लॉन्च करेगी। कंपनी ने कार के डीजल वेरिएंट्स की प्री-लॉन्च बुकिंग्स लेनी शुरू कर दी है। 10वीं जनरेशन डीजल वेरिएंट Honda Civic की बिक्री जुलाई 2020 से शुरू हो जाएगी। पेट्रोल वर्जन Honda Civic भारतीय बाजार में मार्च 2019 में लॉन्च की गई थी। डीजल वर्जन Civic में कंपनी 1.6 लीटर i-DTEC टर्बो इंजन देगी जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगी। वहीं, पेट्रोल वेरिएंट में कंपनी सिर्फ एक CVT गियरबॉक्स ही दे रही है।
कंपनी ने हाल ही में इस कार से पर्दा उठाया है। न्यू-जेनरेशन सिटी में नया बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121hp की पावर और 145Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे।
MG अपना इंडियन प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाने जा रही है। कंपनी अगले महीने भारत में MG Hector Plus 6 सीटर लॉन्च करेगी। एक ट्वीट का जवाब देते हुए कंपनी ने यह कन्फर्म किया है कि अगले महीने यह कार भारतीय बाजार में दस्तक दे देगी। MG Hector भारत में कंपनी की पहली कार थी। इसके प्लस वर्जन का फैंस को लंबे समय से इंतजार है। अब कंपनी अगले महीने 6 सीटर हेक्टर को बाजार में उतारेगी।
नए इंजन के साथ आ रही स्विफ्ट,धांसू होगा माइलेज June 20, 2020 at 01:13AM
नई दिल्ली मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारत की सबसे पॉप्युलर हैचबैक कारों में से एक है। भारत में इस कार फैमिली कार बायर्स के साथ युवा वर्ग भी काफी पसंद करता है। यह कार 15 साल से भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मौजूद है और वर्तमान में इस कार का थर्ड जेनेरेशन मॉडल सेल के लिए उपलब्ध है। नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद कंपनी ने इस कार को BS6 इंजन के साथ भी लॉन्च किया था। अब खबर है कि मारुति इस कार को नए 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी।स्विफ्ट में जो इंजन मारुति देगी इस इंजन का इस्तेमाल प्रीमिमय हैचबैक बलेनो में पहले किया जा चुका है। अब मारुति की सबसे पॉप्युलर हैचबैक में भी जल्द यह इंजन देखने को मिलेगा।
स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगी स्विफ्ट
इस कार में बलेनो वाले इंजन के इस्तेमाल का एक मतलब यह भी है कि यह कार अब मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगी। यह टेक्नॉलजी कार में टॉर्क असिस्ट की तरह काम करती है और इससे फ्यूल एफिशेंसी भी बढ़ती है।
नया ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन 90PS की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। इसका माइलेज मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 23.26 किलोमीटर और एएमटी के साथ 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर है। नई स्विफ्ट का माइलेज भी डिजायर के बराबर रहने की उम्मीद है।
फ्रांस की धाकड़ कंपनी भारत में लॉन्च करेगी 3 'मेड इन इंडिया' कारें June 19, 2020 at 10:21PM
नई दिल्ली फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen भारत में मेड इन इंडिया कार लॉन्च करेगी। इस कड़ी में कंपनी 3 नई कारें भारतीय बाजार में उतारेगी। इसमें एक सब 4 मीटर SUV, एक हैचबैक और एक कॉम्पैक्ट सिडैन कार शामिल होगी। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की कॉम्पैक्ट SUV जिसका कोडनेम C21 है इसे 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं नई सिडैन 2022 के अंत या 2023 की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है।फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen ने अपनी e-C4 कार की लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी 30 जून को इस धांसू कार से पर्दा उठाएगा। कंपनी ग्लोबल लॉन्चिंग इवेंट में इस कार से पर्दा उठाएगी। कंपनी इस कार के इलेक्ट्रिक वर्जन के अलावा पेट्रोल और डीजल मॉडल भी बाजार में उतारेगी। कंपनी ने इस कार की लॉन्चिंग की घोषणा काफी पहले की थी पर कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इसे लॉन्च नहीं किया जा सका।
Citroen की यह कार अगले साल की शुरुआत में शोरूम्स तक पहुंच सकती है। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसअवर की लॉन्चिंग में कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते देरी हुई है। कंपनी भारत में कई कार लॉन्च करने की तैयारी में हैं।
सिट्रॉन की की इस कार को भी भारत में जल्द उतारा जा सकता है। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सिट्रॉन C5 aircross की टक्कर जीप कंपास, Hyundai Tucson और Kia SP2i SUV से होगी। यह SUV को तमिलनाडु के होसुर स्थित कंपनी के प्लांट में तैयार किया जाएगा और इसमें 95 फीसदी लोकल कंटेंट का इस्तेमाल होगा। ब्रैंड ने इंजीनियरिंग के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS) के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी 2021 में मेड-फॉर-इंडिया मॉडल लेकर आएगी।