Monday, October 11, 2021

125cc सेगमेंट में आते हैं ये 6 धांसू स्कूटर, शुरुआती कीमत 80000 रुपये से भी कम, आपकी पसंद कौन October 11, 2021 at 06:33PM

नई दिल्ली। अगर आप 1 लाख रुपये से कम कीमत में एक नया स्कूटर () खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको 125 सीसी सेगमेंट (125 cc scooters in india) में आने वाले स्कूटरों के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें (), (होंडा एक्टिवा 125), Suzuki Access 125 (सुजुकी एक्सेस 125), (हीरो डेस्टिनी 125), Hero Maestro Edge 125 (हीरो माइस्ट्रो एज 125), Suzuki Burgman Street (सुजुकी बर्गमन स्ट्रीट) और ( एफआई) शामिल हैं। हम आपको इन स्कूटरों के परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप अपने बजट में अपनी पसंद का स्कूटर खुद चुन सकेंगे। तो डालते हैं एक नजर. TVS Jupiter 125 टीवीएस जुपिटर 125 में पावर के लिए 124.8 सीसी की सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो CVT यूनिट से लैस है।इसका इंजन 6500 आरपीएम पर 8.04 bhp की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • TVS Jupiter 125 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,400 रुपये है, जो 81,300 रुपये तक जाती है।
Honda Activa 125 होंडा एक्टिवा 125 में पावर के लिए बीएस6 कम्पलायंट वाला 124 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, फैन-कूल्ड SI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6750 आरपीएम पर 8.18 Bhp की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT से लैस है।
  • Honda Activa 125 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,203 रुपये है, जो 80,325 रुपये तक जाती है।
Hero Destini 125 हीरो डेस्टिनी 125 में पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो CVT यूनिट से लैस है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 7000 आरपीएम 9 Bhp की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Hero Destini 125 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 70,400 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 75,900 रुपये है।
Suzuki Access 125 सुजुकी एक्सेस 125 में पावर के लिए बीएस6 कंप्लाइंट वाला 124 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व SOHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6750 आरपीएम पर 8.6 Bhp की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Suzuki Access 125 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,400 रुपये है, जो 78,800 रुपये तक जाती है।
Yamaha Fascino 125 FI यामाहा फसीनो एफआई में 125 सीसी का ब्लू कोर सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है। इसका इंजन 6500 आरपीएम पर 8.2 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है।
  • Yamaha Fascino 125 FI की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 72,500 रुपये है, जो 78,530 रुपये तक जाती है।
Hero Maestro Edge 125 हीरो माइस्ट्रो एज 125 में पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 124.6 सीसी, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7,000 आरपीएम पर 9 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है।
  • Hero Maestro Edge 125 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,450 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 81,900 रुपये तक जाती है।

खत्म हुआ इंतजार! नई Bajaj Pulsar 250 लॉन्च के लिए तैयार, इस दिन होगी भारत में एंट्री October 11, 2021 at 03:47AM

नई दिल्ली। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) भारतीय बाजार में अपनी नई को लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह पल्सर रेंज में कंपनी की फ्लैगशिप बाइक होगी। कंपनी अपनी Pulsar 250 को दो वैरिएंट्स के साथ लॉन्च कर सकती है। इनमें नेकेड वैरिएंट और हाफ-फेयरिंग वैरिएंट शामिल हो सकते हैं। दरअसल, हाल ही में इसके दो वैरिएंट्स के कई स्पाई शॉट्स सोशल मीडिया और ऑन लाइन इंटरनेट पर वायरल हुए हैं। बजाज ऑटो अपनी नई Bajaj Pulsar 250 को भारतीय बाजार में 28 अक्तूबर 2021 को लॉन्च (Bajaj Pulsar 250 lauch date) करेगी। कंपनी इसे NS250 और 250F जैसे दो वैरिएंट्स में लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि नई जेनरेशन वाली Bajaj Pulsar 250 नए प्लेटफॉर्म पर काम करेगी। ऐसे में इसमें नया इंजन, फ्रेम, स्विंगआर्म और सस्पेंशन देखने को मिल सकता है। Pulsar 250 ट्विन्स के लिए नया 249 सीसी का सिंगल-सिलिंडर एयर और ऑयल कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। इसके इंजन में 25 bhp की मैक्सिमम पावर और 20 Nm का पीक टॉर्क का पावर आउटपुट देखने को मिल सकता है। इसके इंजन को Pulsar 220F के मुकाबले ज्यादा रिफाइन किया जा सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी इसमें नया ट्रांसमिशन भी दे सकती है। नोट- ऊपर दी हुई तस्वीर प्रतिकात्मक है।

नई Volkswagen Taigun ने मचाया तहलका, महज 1 महीने के अंदर इतने लोगों ने किया बुक October 11, 2021 at 03:03AM

नई दिल्ली। फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने अपनी () को पिछले महीने भारतीय बाजार में उतारा था, जिसे अब ग्राहकों का शानदार साथ मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉन्च से अब तक में इसके 16000 यूनिट्स बुक (Volkswagen Taigun booking) हो चुके हैं। कंपनी ने इसे 10.50 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (Volkswagen Taigun price) में लॉन्च किया है, जो इसके टॉप वैरिएंट पर 17.50 लाख रुपये तक जाती है। ग्राहक इसे 25,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए बुक करना होगा। 2021 Volkswagen Taigun: परफॉर्मेंस
Dynamic Line (1.0 लीटर TSI) Performance Line (1.5 लीटर TSI EVO)
इंजन टाइप 1.0 लीटर TSI 1.5 लीटर TSI EVO के साथ ACT
डिस्प्लेसमेंट 999 1498
मैक्सिमम पावर 5000-5500 आरपीएम पर 115 PS की मैक्सिमम पावर 5000-6000 आरपीएम पर 150 PS की मैक्सिमम पावर
पीक टॉर्क 1750-4500 आरपीएम पर 178 Nm का पीक टॉर्क 1600-3500 आरपीएम पर 178 Nm का पीक टॉर्क
ट्रांसमिशन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 7-स्पीड DSG
इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4221 मिलीमीटर, चौड़ाई 1760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1612 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2651 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। इसमें 50 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसका ग्रॉस वजन 1650-1700 किलोग्राम है। इसके सस्पेंशन फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में McPherson के साथ स्टेबलाइडर बार दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ट्विस्ट बीम एक्से दिया गया है।

9.78 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में MG Astor लॉन्च, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग October 11, 2021 at 01:37AM

नई दिल्ली। MG Astor () कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है, लेकिन एमजी मोटर इंडिया ( India) इसकी बुकिंग 21 अक्तूबर 2021 से शुरू करेगी। ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप्स पर बुक () कर सकेंगे। बता दें कि कंपनी की इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.78 लाख रुपये है, जो 16.78 लाख रुपये तक जाती है। हालांकि, ये इंट्रोडक्ट्री कीमतें हैं, जिनमें कंपनी आने वाले समय में बदलाव कर देगी। एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव छाबा ने बताया कि MG Astor के पहले बैच की डिलीवरी नवंबर और दिसंबर महीने में शुरू होगी। उन्होंने आगे कहा है कि मौजूदा समय में ग्लोबली सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, कंपनी का लक्ष्य है कि 2021 के अंत तक करीब MG Astor के 5000 यूनिट्स डिलीवर कर दिए जाएं। बता दें कि MG Astor (एमजी एस्टर) कॉम्पैक्ट एसयूवी कंपनी की भारतीय बाजार में पांचवी कार है। कंपनी ने MG Astor एसयूवी को दो इंजन में लॉन्च किया है। इसका 1498 सीसी, 4-सिलिंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन 5600 आरपीएम पर 138 bhp की मैक्सिमम पावर और 3600 आरपीएम पर 220 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1349 सीसी, 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल यूनिट 6000 आरपीएम पर 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 144 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका 1349 सीसी (1.4-लीटर), 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल यूनिट 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, इसका 1498 सीसी (1.5-लीटर), 4-सिलिंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स से लैस है। MG Astor भारतीय बाजार में 5 एक्सटर्नल कलर्स ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें स्पाइस्ड ऑरेंज, ऑउरोरा सिल्वर, गेज रेड, कैंडी व्हाइट और स्टेरी ब्लैक शामिल हैं। नई MG Astor कंपनी की पहली ऐसी कार है, जिसमें AI बेस्ड पर्सनल असिस्टेंट और Level 2 ऑटोनॉमस टेक के साथ ADAS फंक्शन्स मिलते हैं। इसके VTi-Tech ट्रिम में 48 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। वहीं, इसके 220 टर्बो ट्रिम में 45 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

9.78 लाख रुपये में कितनी पैसा वसूल कार है MG Astor? दो मिनट में खुद करें फैसला October 11, 2021 at 12:40AM

नई दिल्ली। MG Astor () कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है। एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.78 लाख रुपये रखी है। की यह भारत में पांचवी कार है, जो एक तरह से MG ZS EV का पेट्रोल पावर्ड वर्जन है। इसके अलावा नई MG Astor कंपनी की पहली ऐसी कार है, जिसमें AI बेस्ड पर्सनल असिस्टेंट और Level 2 ऑटोनॉमस टेक के साथ ADAS फंक्शन्स मिलते हैं। आज हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स () और कीमत () के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में यह कितनी फिट है। तो डालते हैं एक नजर... MG Astor: इंजन भारतीय बाजार में MG Astor एसयूवी दो इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं। MG Astor: इंजन परफॉर्मेंस MG Astor एसयूवी के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका 1498 सीसी, 4-सिलिंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन 5600 आरपीएम पर 138 bhp की मैक्सिमम पावर और 3600 आरपीएम पर 220 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1349 सीसी, 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल यूनिट 6000 आरपीएम पर 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 144 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। MG Astor: ट्रांसमिशन इसका इसका 1349 सीसी, 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल यूनिट 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, इसका 1498 सीसी, 4-सिलिंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स से लैस है। MG Astor: फ्यूल टैंक इसके VTi-Tech ट्रिम में 48 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। वहीं, इसके 220 टर्बो ट्रिम में 45 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। MG Astor: डायमेंशन एमजी एस्टर की लंबाई 4323 मिलीमीटर, चौड़ाई 1809 मिलीमीटर और ऊंचाई 1650 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2585 मिलीमीटर है। MG Astor: सस्पेंशन एमजी एस्टर के फ्रंट में MacPherson Strut और रियर में टॉरसन बीम सस्पेंसन दिया गया है। MG Astor: ब्रेक एमजी एस्टर के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिया गया है। MG Astor: सेफ्टी एमजी एस्टर कॉम्पैक्ट एसयूवी में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, ISOFIX माउंट्स, ESP, TPMS, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डीसेंट कंट्रोल और 4-डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। MG Astor: कलर ऑप्शन्स MG Astor भारतीय बाजार में 5 एक्सटर्नल कलर्स ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें स्पाइस्ड ऑरेंज, ऑउरोरा सिल्वर, गेज रेड, कैंडी व्हाइट और स्टेरी ब्लैक शामिल हैं। MG Astor: फीचर्स MG Astor के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है, जो एप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करती है। इसमें 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ क्रोम इनसर्ट्स, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा व्यू, एयर प्यूरिफायर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और पैनारोमिक सनरूफ दिया गया है।

धांसू फीचर्स से लैस MG Astor कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें October 10, 2021 at 10:53PM

नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया ( India) ने अपनी नई Astor कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में MG Astor एसयूवी की की शुरुआती (VTi-Tech मैनुअल ट्रिम) एक्स-शोरूम कीमत () 9.78 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट (Sharp ट्रिम) पर 16.78 लाख रुपये तक जाती है। इसके VTi-Tech Sharp CVT और 220 Sharp AT वैरिएंट्स में Level 2 ADAS सेफ्टी फीचर्स बतौर ऑप्शनल मिलेगा। चीन की दिग्गज कार निर्माता की भारतीय बाजार में यह पांचवा मॉडल है। यह एक तरह से MG ZS EV का पेट्रोल पावर्ड वर्जन है। नई MG Astor कंपनी की पहली ऐसी कार है, जिसमें AI बेस्ड पर्सनल असिस्टेंट और Level 2 ऑटोनॉमस टेक के साथ ADAS फंक्शन्स मिलते हैं। MG Astor एसयूवी के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो भारतीय बाजार में यह दो इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका 1.4-लीटर, 4-सिलिंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन 5600 आरपीएम पर 138 bhp की मैक्सिमम पावर और 3600 आरपीएम पर 220 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, इसका 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल यूनिट 6000 आरपीएम पर 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 144 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 10.1-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है, जो एप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करती है। इसमें 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ क्रोम इनसर्ट्स, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा व्यू, एयर प्यूरिफायर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और पैनारोमिक सनरूफ दिया गया है। सेफ्टी के लिए इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 6 एयरबैग्स, ISOFIX माउंट्स, ESP, TPMS, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डीसेंट कंट्रोल और 4-डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। भारतीय बाजार में Astor कॉम्पैक्ट एसयूवी 5 एक्सटर्नल कलर्स में आती है। इनमें स्पाइस्ड ऑरेंज, ऑउरोरा सिल्वर, गेज रेड, कैंडी व्हाइट और स्टेरी ब्लैक शामिल हैं।