नई दिल्ली KTM 125 Duke को जल्द ही बड़ा अपग्रेड मिलने वाला है और इसका बिल्कुल नया फेमिली डिजाइन 2021 में लॉन्च के लिए तैयार है। हाल ही में इस मोटरसाइकल को एक डीलरशिप में देखा गया है, जिसका मतलब है कि कंपनी 2021 की शुरुआत में ही इसे मार्केट में उतार देगी। इसके अलावा नया डिजाइन पिछले मॉडल्स से मिलता-जुलता नजर आ रहा है। 125 Duke स्पोर्ट्स को सबसे पहले 2012 में लॉन्च किया गया था और इसके बाद से कई अपग्रेड्स दिए गए हैं। सेलेक्टेड डीलरशिप्स की ओर से 2021 KTM 125 Duke की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है और कस्टमर्स 5000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर अपनी बाइक बुक कर सकते हैं। 2021 KTM 125 Duke दिखने में 200 Duke जैसी लगती है, जिसे कंपनी इस साल नई स्टाइलिंग के साथ लेकर आई थी। बाइक में नए हेडलैंप डिजाइन के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के अलावा रीडिजाइन्ड फ्यूल टैंक एक्सटेंशन और नए टेल पैनल्स के साथ मिलता है। बढ़ी फ्यूल टैंक कैपेसिटी नए अपग्रेड के बाद 2021 KTM 125 Duke के फ्यूल टैंक कैपेसिटी बढ़कर 13.4 लीटर हो गई है, जो मौजूदा मॉडल में 10.5 लीटर थी। इसकी मदद से मोटरसाइकल की रेंज भी बेहतर हो जाएगी। नए अपग्रेड के साथ मोटरसाइकल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आएगी और ऐसा ही यूनिट 200 और 250 Duke में भी देखने को मिल चुका है। हालांकि, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को नहीं मिलेगी। इसमें अलॉय वील्स, हैंडलबार और सस्पेंशन सेटअप पुराने मॉडल्स जैसे ही दिए जाएंगे। इतनी हो सकती है कीमत पावरट्रेन इस साल के अपग्रेडेड BS6 कंप्लायंस मॉडल जैसा ही रहेगा। 124cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन की मदद से 14.3bhp पावर और 12Nm का पीक टॉर्क मिलता रहेगा। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स 2021 KTM 125 Duke में मिलेगा। इस मोटरसाइकल में सिंगल चैनल ABS स्टैंडर्ड्स के हिसाब से मिलेगा। यानी कि मौजूदा मॉडल की तरह ही इसके फ्रंट और रियर दोनों एंड पर डिस्क ब्रेक सिस्टम देखने को मिलेगा। इसका एक्स-शोरूम प्राइस 1.5 लाख रुपये के आसपास हो सकता है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Saturday, December 5, 2020
Renault कारें खरीदने वाले दिव्यांग कस्टमर्स के लिए खास डिस्काउंट्स December 05, 2020 at 05:44PM
नई दिल्ली ऑटोमोबाइल कंपनी Renault की ओर से बीते दिनों एक अचछा फैसला लिया गया है। कंपनी ने कहा है कि दिव्यांग कस्टमर्स को 18 प्रतिशत का कंसेशनल GST रेट दिया जाएगा, इसके साथ ही इंटरनल कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा। मिनिस्ट्री ऑफ फाइनांस और मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज की ओर से मिलने वाले कंसेशनल GST रेट पर कस्टमर्स वीइकल्स खरीद पाएंगे। फ्रेंच कारमेकर की ओर से ऑफिशल स्टेटमेंट में कहा गया है कि सस्ते GST रेट के अलावा अडिशनल स्पेशल सेगमेंट डिस्काउंट्स देशभर में कंपनी के सभी डीलर्स की ओर से दिए जाएंगे। कॉरपोरेट डिस्काउंट्स जहां सभी मॉडल्स पर मिलेंगे, वहीं GST से जुड़ी छूट दिव्यांग कस्टमर्स को सब फोर-मीटर पेट्रोल वीकइल्स पर मिलेगी, हालांकि ऐसे वीइकल्स की इंजन कैपेसिटी 1200cc से कम होनी चाहिए। कॉरपोरेट डिस्काउंट भी Renault India की सेल्स ऐंड नेटवर्क के हेड सुधीर मल्होत्रा की ओर से कहा गया कि कंपनी सभी तरह के कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देना चाहती है। उन्होंने कहा, 'हमने एटिट्यूड और पॉजिटिविटी पर फोकस रखा है और अपनी कारों को ज्यादा एक्सेसबल बनाने के लिए अडिशनल डिस्काउंट्स भी दे रहे हैं। इसमें सरकार की ओर से मिलने वाली छूट के अलावा कॉरपोरेट डिस्काउंट भी शामिल है।' मिलेगा इतना डिस्काउंट नई स्कीम के साथ एलिजिबल कस्टमर्स को Duster पर 30,000 रुपये तक का मैक्सिमम डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा कंपनी की Kwid और Triber पर एलिजिबल बायर्स को 9,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिलेगा। कस्टमर्स को अडिशनल डिस्काउंट्स का फायदा जरूरी डॉक्यूमेंट्स दिखाने और उनकी कॉपी जमा करने पर ही मिलेगा।
भारत में लॉन्च होने वाला है Suzuki Burgman Electric स्कूटर, दिखी झलक December 05, 2020 at 12:27AM
नई दिल्ली।सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया () लंबे समय से भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है और अब इसके धांसू स्कूटर Suzuki Burgman के इलेक्ट्रिक वेरियंट की पहली झलक दिख गई है। सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। सुजुकी की अब तक भारत में एक भी इलेक्ट्रिक बाइक, स्कूटी या स्कूटर नहीं है। आने वाले समय में सुजुकी की 110cc से लेकर 125cc तक की कई इलेक्ट्रिक स्कूटी और स्कूटर लॉन्च हो सकते हैं। फिलहाल बर्गमैन के प्रोटोटाइप की टेस्टिंग चल रही है। ये भी पढ़ें- डुअल टोन कलर मेंसुजुकी इलेक्ट्रिक स्कूटर के जिस प्रोटोटाइप को टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा गया है, वह Suzuki Burgman maxi scooter जैसा ही दिखता है। ऐसे में अटकलें चल रही हैं कि सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बर्गमैन का इलेक्ट्रिक वेरियंट ही होगा। इस स्कूटर को वाइट और ब्लू जैसे डुअल टोन कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस स्कूटर के दाहिने साइड में शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है। ये भी पढ़ें- बैटरी, माइलेज और टॉप स्पीडसुजुकी के इस स्कूटर में व्हील्स और फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन बिल्कुल बर्गमैन जैसा ही है। सुजुकी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 से 4kWh का बैटरी पैक और 4 से 6 kW इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप देखने को मिल सकता है। माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 70 से 90 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वहीं इसकी टॉप स्पीड 80kmph की हो सकती है। ये भी पढ़ें- स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथसुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक में कई धांसू फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इस स्कूटर के रजिस्ट्रेशन प्लेट को ऊपर उठा दिया गया है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ और 4G LTE कनेक्टिविटी वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल सकता है। सुजुकी के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर से आप अपना स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकते हैं और एसएमएस, कॉल अलर्ट, नेविगेशन, राइडिंग स्टैटिस्टिक्स, चार्जिंग स्टेटस, कॉलर आईडी अलर्ट समेत अन्य फीचर्स का लाभ डिडिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के माध्यम से उठा सकते हैं। ये भी पढ़ें-
Ford कारों की बुकिंग पर 5 लाख तक के ईनाम जीतने का मौका, लिमिटेड पीरियड ऑफर December 04, 2020 at 09:54PM
नई दिल्ली।फोर्ड इंडिया ने में धांसू ऑफर्स की घोषणा की है, जिसमें ग्राहक फोर्ड की किसी भी कार की बुकिंग्स पर 5 लाख रुपये तक के ईनाम जीत सकते हैं। 4 से 6 फरवरी तक है और इस दौरान सबसे खास बात ये है कि फोर्ड के शोरूम आधी रात तक खुले रहेंगे। फोर्ड हर साल इस तरह के सेल कैंपेन की घोषणा करती है, जहां ग्राहकों के पास आकर्षक ईनाम जीतने का मौका होता है। ये भी पढ़ें- ये सब जीत सकते हैंफोर्ड कारों की इस धांसू सेल के दौरान ग्राहकों के पास सीमित समय तक के लिए डिशवॉशर, एयर प्यूरिफायर, माइक्रोवेस ओवन्स, एलईडी टीवी, स्मार्टफोन्स के साथ ही 25,000 रुपये तक के गिफ्ट कार्ड्स, गोल्ड कॉइन्स और एक लाख रुपये के वाउचर्स जीतने का मौका होगा। ये भी पढ़ें- यहां और ऐसे करें घर बैठे कार बुकफोर्ड की कार बुक कराने और मिडनाइट सरप्राइज ऑफर्स को जीतने के लिए ग्राहक Dial-A-Ford और फोर्ड के ऑनलाइन पोर्टल के साथ ही कंपनी की डीलरशिप पर जा सकते हैं। खास बात ये है कि 4 से 6 दिसंबर के बीच फोर्ड की किसी भी कार की बुकिंग्स के बाद उसकी दिसंबर में ही डिलिवरी हो जाएगी और ग्राहक 5 लाख रुपये तक का ईनाम भी जीत सकते हैं। ये भी पढ़ें- फोर्ड कार खरीदने की ख्वाहिश रखने वाले इस कोविड संकट के दौरान घर से ही Dial-A-Ford यानी टोल-फ्री नंबर 1800-419-3000 पर कॉल करके कार बुक करा सकते हैं। इसके साथ ही उनके पास https://ift.tt/2DJhkXS जैसे ऑनलाइन पोर्ट्ल का भी ऑप्शन है, जहां वह मनपसंद कार ऑनलाइन बुक करा सकते हैं। ये भी पढ़ें- Ford की कारें और उनकी कीमतेंफोर्ड इंडिया के इस धांसू ऑफर्स के तहत ग्राहक Ford Figo, Ford Freestyle, Ford EcoSport, Ford Aspire और Ford Endeavour जैसी हैचबैक, सिडैन, मिड साइज एसयूवी खरीद सकते हैं। फोर्ड फिगो की कीमत 5.49 लाख रुपये से 8.15 लाख रुपये तक है। वहीं फोर्ड फ्रीस्टाइल की कीमत 5.49 लाख रुपये से लेकर 8.15 लाख रुपये तक है। ये भी पढ़ें- फोर्ड इकोस्पोर्ट की कीमत 8.19 लाख रुपये से लेकर 11.73 लाख रुपये तक है। वहीं फोर्ड एस्पायर की कीमत 6.09 लाख रुपये से लेकर 8.64 लाख रुपये तक है। फोर्ड की भारत में सबसे महंगी एसयूवी फोर्ड एंडीवर की कीमत 29.99 लाख रुपये से लेकर 35.10 लाख रुपये तक है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम की हैं और नियम और शर्तों के साथ है। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)