
नई दिल्ली।Maruti suzuki Upcoming Car Brezza XL6 Launch: भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वालीं कंपनी Maruti Suzuki जल्द दी अपनी दो शानदार यूटिलिटी वीइकल्स (UVs) का अपडेटेड और नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। खबर आ रही है कि भारत में अगले कुछ महीनों में बेहतर फीचर्स वाली Maruti Suzuki XL6 के साथ ही लॉन्च होने वाली है। ये दोनों कारें 5 और 7 सीटर कारें हैं और इनकी अच्छी बिक्री होती है। ये भी पढ़ें- आ रही है New Maruti XL6अगले साल की शुरुआत में भारत में New Maruti XL6 7 Seater लॉन्च होने वाली है। माना जा रहा है कि इसे Maruti Suzuki XL7 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। यह एमपीवी अन्य देशों में बिक रही है। नई एक्सएल6 में ज्यादा केबिन स्पेस, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फोल्डेबल आर्मरेस्ट, रियर कैमरा डिस्प्ले के साथ IRVM समेत अन्य खूबियां देखने को मिल सकती हैं। इसमें नई अलॉय व्हील के साथ ही चौड़ी टायर दिखेगी। एक्सटीरियर में किसी तरह के बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे, लेकिन इनके फीचर्स काफी अपडेटेड होंगे, जो कि ग्राहकों को काफी पसंद आएंगी। New Maruti XL6 में 1.5L का K15B पेट्रोल इंजन होगा, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में होगा। ये भी पढ़ें- 2022 Maruti Vitara Brezza की खास बातें भारत में ग्राहकों को सेकेंड जेनरेशन Maruti Suzuki Vitara Brezza का बेसब्री से इंतजार है। यह मिड साइज एसयूवी अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगी। ज्यादातर संभावना है कि भारत में इसका सीएनजी वेरिएंट भी पेश किया जाए। माना जा रहा है कि नेक्स्ट जेनरेशन ब्रेजा में कई तरह के कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें फीचर्स भी अपडेट किए जाएंगे। 2022 Maruti Vitara Brezza को 1.5L 4 सिलिंडर K15B नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। अपकमिंग ब्रेजा में 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलेंगे। इस कार में सनरूफ समेत कई अन्य खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें-