Friday, September 17, 2021

गुड न्यूज! Maruti Suzuki ला रही New Vitara Brezza और अपडेटेड XL6, देखें डिटेल्स September 17, 2021 at 07:53PM

नई दिल्ली।Maruti suzuki Upcoming Car ‌‌Brezza XL6 Launch: भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वालीं कंपनी Maruti Suzuki जल्द दी अपनी दो शानदार यूटिलिटी वीइकल्स (UVs) का अपडेटेड और नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। खबर आ रही है कि भारत में अगले कुछ महीनों में बेहतर फीचर्स वाली Maruti Suzuki XL6 के साथ ही लॉन्च होने वाली है। ये दोनों कारें 5 और 7 सीटर कारें हैं और इनकी अच्छी बिक्री होती है। ये भी पढ़ें- आ रही है New Maruti XL6अगले साल की शुरुआत में भारत में New Maruti XL6 7 Seater लॉन्च होने वाली है। माना जा रहा है कि इसे Maruti Suzuki XL7 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। यह एमपीवी अन्य देशों में बिक रही है। नई एक्सएल6 में ज्यादा केबिन स्पेस, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फोल्डेबल आर्मरेस्ट, रियर कैमरा डिस्प्ले के साथ IRVM समेत अन्य खूबियां देखने को मिल सकती हैं। इसमें नई अलॉय व्हील के साथ ही चौड़ी टायर दिखेगी। एक्सटीरियर में किसी तरह के बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे, लेकिन इनके फीचर्स काफी अपडेटेड होंगे, जो कि ग्राहकों को काफी पसंद आएंगी। New Maruti XL6 में 1.5L का K15B पेट्रोल इंजन होगा, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में होगा। ये भी पढ़ें- 2022 Maruti Vitara Brezza की खास बातें भारत में ग्राहकों को सेकेंड जेनरेशन Maruti Suzuki Vitara Brezza का बेसब्री से इंतजार है। यह मिड साइज एसयूवी अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगी। ज्यादातर संभावना है कि भारत में इसका सीएनजी वेरिएंट भी पेश किया जाए। माना जा रहा है कि नेक्स्ट जेनरेशन ब्रेजा में कई तरह के कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें फीचर्स भी अपडेट किए जाएंगे। 2022 Maruti Vitara Brezza को 1.5L 4 सिलिंडर K15B नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। अपकमिंग ब्रेजा में 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलेंगे। इस कार में सनरूफ समेत कई अन्य खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें-

आपका दिल चुराने आ रही है Royal enfield Hunter 350, होंगे शानदार लुक और फीचर्स September 17, 2021 at 06:56PM

नई दिल्ली। Launch Date Look Features: पॉपुलर देसी बाइक कंपनी Royal Enfield आने वाले समय में भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में और धमाल मचाने की तैयारी है। बीते दिनों All New RE Classic 350 लॉन्च करने के बाद अब कंपनी आने वाले समय में Royal enfield Hunter 350 नाम की एक और शानदार बाइक लॉन्च कर सकती है, जो कि स्क्रैंबलर लुक और डिजाइन के साथ ही बेहतरीन फीचर्स से लैस हो सकती है। रॉयल एनफील्ड 350cc बाइक सेगमेंट में लोगों को और भी विकल्प देने की कोशिश में है, क्योंकि और भी कंपनियां इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च कर रही है। ये भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड की एक और धांसू बाइक आ रही है...बीते दिनों नई मौके पर रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक्स की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान झलक दिखी है, जिनमें 650cc सेगमेंट की बाइक के साथ ही 350cc सेगमेंट की बाइक्स भी हैं। इनमें एक मॉडल Hunter 350 हो सकती है। इसी के साथ Royal Enfield Himalayn का लाइटर वर्जन भी लॉन्च हो सकता है। कंपनी की अपकमिंग बाइक Royal Enfield Hunter 350 को New Generation Classic 350 और Meteor 350 की तरह ही कंपनी के नए 'J' प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। इस प्लैटफॉर्म पर बनी बाइक में कंफर्ट का खास खयाल रखा जाता है। हालांकि, देखने में यह नई क्लासिक 350 और मीटियॉर 350 से काफी अलग होगी। ये भी पढ़ें- स्पाई इमेज में कुछ ऐसी दिखी...Royal Enfield Hunter 350 की स्पाई इमेज के मुताबिक इसका लुक काफी अलग होगा और इसमें राउंड हेडलैंप के साथ ही क्रोम बेजल और छोटा फ्रंट मडगार्ड होगा, जिससे इसका लुक रेट्रो हो जाएगा। इसमें समतल हैंडलबार, ऊपर की तरह उठता एग्जॉस्ट और सेंटर फुटपैग्स के साथ ही और भी नई बातें दिखेंगी। हालांकि, इसमें मीटियॉर 350 की तरह सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऐनालोग स्पीडोमीटर जरूर देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें ट्रिपर नैविगेशन भी हो सकता है। ये भी पढ़ें- पावरफुल होगी यह बाइकHunter 350 को 349cc के एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि 6,100rpm पर 20.2bhp तक की पावर और 4,000rpm पर 27Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिख सकता है। साथ ही डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस समेत कई खास फीचर्स दिख सकते हैं। ये भी पढ़ें-

ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा ! Mahindra XUV500 पर 2.63 लाख का तगड़ा डिस्काउंट September 17, 2021 at 03:07AM

नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) ने हाल ही में लॉन्च की थी. अब कंपनी पर बढ़िया डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार के अलावा कंपनी की कई अन्य कारों पर भी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। डिस्काउंट की जानकारी कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। अगर आप महिंद्रा की इस कार को अपना बनाना चाहते हैं तो 30 सितंबर तक आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। महिंद्रा एक्सयूवी 500 पर 2.63 लाख रुपये तक डिस्काउंट यह कार मौजूदा समय में 4 ट्रिम्स W5, W7, W9 और W11 (O) में उपलब्ध है। अगर आप W11 (O) खरीदते हैं तो इस पर आप 1.79 लाख रुपये का तगड़ा डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा 50,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट भी आपको मिलेगा। इसके अलावा कॉर्पोरेट ऑफर के तहत भी आप 13,500 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं। इस कार में कंपनी नया 2.0L mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। XUV 500 का 2.0 लीटर mStallion गैसोलीन मोटर 190bhp पावर और 350Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। महिंद्रा इस साल पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Mahindra eKUV100 और लॉन्च करने वाली है। ये दोनों कारें पिछले साल ऑटो एक्सपो में दिखी थीं। इसके बाद कंपनी , के साथ ही Mahindra Atom electric quadricycle भी लॉन्च करेगी। दरअसल, महिंद्रा आने वाले समय में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर काफी जोर देने वाली है, जो कि समय की मांग है। बात करें XUV 700 की तो महिंद्रा एक्सयूवी 700 को कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है। आप अपनी चॉइस के मुताबिक इसे डीजल या पेट्रोल वर्जन में खरीद सकते हैं। Mahindra XUV 700 को 2.0 लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ कंपनी ने लॉन्च किया है। ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए कार में 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

कम दाम में अच्छे फीचर्स वालीं ये 7 सीटर कारें आपको पसंद आएंगी, देखें टॉप 5 लिस्ट और इनकी खास बातें September 17, 2021 at 01:41AM

नई दिल्ली।Cheap And Best 7 Seater Family Cars In India: भारत में कम दाम में अच्छे फीचर्स वाली बड़ी यानी 7 सीटर कारों की अच्छी डिमांड हैं। आप भी अगर अपनी बड़ी फैमिली के लिए कम दाम में 7 सीटर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको टॉप 5 अफॉर्डेबल 7 सीटर कारों की कीमत और खासियत के बारे में बता रहे हैं। कम दाम में 7 सीटर कारों की बात आती है तो आपके पास Maruti Eeco, Datson Go+, Renault Triber, Maruri Suzuki Eriga और Mahindra Bolero जैसे ऑप्शन बेस्ट साबित होंगे। चलिए, इनकी कीमत और खासियत के साथ ही माइलेज के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- सबसे कम दाम में Maruti Eecoसबसे कम कीमत में 7 सीटर कार चाहते हैं तो आपके पास Maruti Eeco 7 Seater STD बेस्ट ऑप्शन है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 4.59 लाख रुपये है। 1196 cc की यह कार पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ है। इसकी माइलेज 16.11 kmpl की है। इसके बाद आपके पास Datsun GO Plus भी एक शानदार ऑप्शन के रूप में है, जिसकी कीमत 4.25 लाख रुपये से लेकर 6.99 लाख रुपये तक है। 1198 cc के पेट्रोल इंजन वाली इस कार की माइलेज 19.02 kmpl तक है। डैटसन गो प्लस के कई वेरिएंट्स हैं, जिनमें Datsun GO Plus T Option CVT की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। ये भी पढ़ें- Renault Triber हजारों लोगों की पसंदकम दाम में अच्छे फीचर्स वाली 7 सीटर कारों में Renault Triber की भारत में जबरदस्त बिक्री होती है। रेनो ट्राइबर की कीमत 5.50 लाख रुपये से लेकर 7.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है। 999 cc इंजन वाली इस कार की माइलेज 18.2 से लेकर 20.0 kmpl तक की है। रेनो ट्राइवर शानदार लुक और फीचर्स से लैस है। आप अगर एसयूवी सेगमेंट की अफॉर्डेबल 7 सीटर कार खरीदना चाहते हैं तो आपके पास Mahindra Bolero अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 8.62 लाख रुपये से लेकर 9.61 लाख रुपये के बीच है। 1498 cc इंजन वाली इस एसयूवी की माइलेज 16 किलोमीटर प्रति लीटर की है। ये भी पढ़ें- मारुति एर्टिगा का भारत में जलवाभारत में अगर अच्छी कंपनी की शानदार लुक और फीचर्स वाली 7 सीटर अफॉर्डेबल एमपीवी की बात करें तो इसमें Maruti Suzuki Ertiga की बंपर बिक्री होती है। मारुति एर्टिगा आपको 7.96 लाख रुपये से लेकर 10.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच मिल जाएंगे। 1462 cc इंजन वाली इस एमपीवी की माइलेज 17.99 से लेकर 19.01 kmpl तक की है। इसके VXI वेरिएंट की भारत में सबसे ज्यादा बिक्री होती है। ये भी पढ़ें-

अगस्त 2021 में Hero Splendor की बिक्री बढ़ी, ‌Bajaj Pulsar की सेल घटी, देखें टॉप 10 लिस्ट September 17, 2021 at 12:14AM

नई दिल्ली।Top 10 August 2021: भारत में कोरोना संकट का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है और ऐसे में ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी तेजी आ रही है। हालांकि, कॉम्पोनेंट्स में कमी के कारण कार और बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी भी हुई है और इस वजह से कार और टू-व्हीलर की बिक्री भी प्रभावित हुई है। भारत में बीते महीने यानी अगस्त 2021 में टू-व्हीलर्स की सेल्स रिपोर्ट देखें तो ज्यादा बाइक्स और स्कूटर की सालाना ग्रोथ में कमी देखने को मिली है। हालांकि, Hero Splendor, Honda Activa और Honda CB Shine जैसी टू-व्हीलर्स की बिक्री पिछले साल अगस्त के मुकाबले बढ़ी है और ये तीनों टॉप 3 बेस्ट सेलिंग बाइक और स्कूटर हैं। चलिए, आज आपको भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर्स की टॉप 10 लिस्ट से रूबरू कराते हैं। ये भी पढ़ें- Honda Splendor नंबर 1 टू-व्हीलरभारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में पहले पायदान पर Honda Splendor है। यह कम्यूटर बाइक लंबे समय से भारत की बेस्ट सेलिंग बाइक है और अगस्त 2021 में इसकी 2,41,703 यूनिट बिकी है, जो कि अगस्त 2020 के मुकाबले 4.09 फीसदी ज्यादा है। इसके बाद जिस टू-व्हीलर की भारत में बंपर बिक्री होती है, वह Honda Activa है, जिसकी 2,04,659 यूनिट बीते अगस्त में बिकी हैं और यह पिछले साल अगस्त के मुकाबले 5.71 फीसदी ज्यादा है। भारत में होंडा की धांसू बाइक Honda CB Shine बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है और इसकी 1,29,575 यूनिट अगस्त 2021 में बिकी हैं, जो कि अगस्त 2020 के मुकाबले 22.42 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- पल्सर की बिक्री घटी हैअगस्त 2021 में Hero HF Deluxe सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 टू-व्हीलर्स की लिस्ट में चौछे पायदान पर है और इसकी कुल 1,14,575 यूनिट बिकी हैं, जो कि अगस्त 2020 के मुकाबले 35 फीसदी कम है। भारत में कभी बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर रही Bajaj Pulsar की अगस्त 2021 में महज 66,107 यूनिट बिकी और यह अगस्त 2020 के मुकाबले 24 फीसदी कम है। टॉप 10 में छठे पायदान पर Bajaj Platina है, जिसकी 55,615 यूनिट पिछले महीने बिकी है और यह अगस्त 2020 के मुकाबले 40 फीसदी ज्यादा है। TVS XL100 बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में सातवें पायदान पर है और इसकी 52,607 यूनिट पिछले महीने बिकी है, जो कि अगस्त 2020 के मुकाबले करीब 25 फीसदी कम है। ये भी पढ़ें- इन स्कूटर्स का भारत में जलवाबेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में आठवें पायदान पर Honda Access है, जिसकी 49,135 यूनिट की पिछले महीने बिक्री हुई है और यह अगस्त 2020 के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा है। TVS Jupiter लिस्ट में 9वें नंबर पर है और इसकी पिछले महीने कुल 45,625 यूनिट बिकी है, जो कि अगस्त 2020 के मुकाबले करीब 13 फीसदी कम है। Honda Dio बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स की लिस्ट में 10वें नंबर पर है और अगस्त 2021 में इसकी 26,897 यूनिट बिकी है, जो कि अगस्त 2020 के मुकाबले 37 फीसदी कम है। ये भी पढ़ें-

ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ आ रही Mahindra XUV 300 September 16, 2021 at 10:22PM

नई दिल्ली को कंपनी जल्द ही 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतार सकती है। इस कार को टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था। के साथ इस कार को अप्रैल 2020 में लॉन्च होना था पर कंपनी इसे लगातार पोस्टपोन्ड करती रही। पहले खबर थी कि इस कार के Sportz में ही इस इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा पर अब खबर आ रही है कि कंपनी इस कार के सभी वेरियंट्स में इसका इस्तेमाल कर सकती है। मौजूदा समय में यह कार W4, W6, W8 और W8(O) वेरियंट में आती है। बात करें इस कार के मौजूदा मॉडल की तो एक्सयूवी300 में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 117hp का पावर 300Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसका पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर का है, जो 110hp का पावर और 200Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस हैं। फिलहाल एक्सयूवी300 में एएमटी का ऑप्शन नहीं है। हालांकि, बाद में इसमें एएमटी शामिल किया जा सकता है। एसयूवी के बेस वेरियंट W4 में इलेक्ट्रिक तरीके से अजस्ट होने वाले विंग मिरर्स, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, गियरशिफ्ट इंडिकेटर, मल्टी-मोड स्टीयरिंग, 16-इंच स्टील वील्ज, पैसेंजर एयरबैग डीऐक्टिवेशन स्विच के साथ ड्यूल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्निंग ब्रेकिंग कंट्रोल और एलईडी टेल-लैम्प्स दिए गए हैं। इसके अलावा ISOFIX चाइल्ड सीट ऐंकर्स, स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट, स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, टायर पोजिशन डिस्प्ले और फ्रंट व रियर पावर विंडो फीचर्स हैं। इन फीचर्स के अलावा डीजल इंजन वाले इस वेरियंट में ब्लूटूथ, एयूएक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ ऑडियो सिस्टम और 4 स्पीकर दिए गए हैं। एक्सयूवी के W4 वेरियंट में दिए गए फीचर्स के अलावा इस वेरियंट में रिमोट लॉकिंग, ब्लूटूथ, यूएसबी और एयूएक्स-इन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ब्लूसेंस ऐप, चार स्पीकर, रिमोट की, वील कैप, रूफ रेल्स, हाइ माउंटेड स्टॉप लैम्प के साथ रियर स्पॉइलर और फॉलो-मी-होम हेडलैम्प्स दिए गए हैं। इस वेरियंट में आपको नेविगेशन के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है।

ढेर सारे नए फीचर्स के साथ Skoda Kushaq SUV का नया 1.5L ऑटोमैटिक वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च September 16, 2021 at 10:27PM

नई दिल्ली। India: भारत में अपनी नई मिड साइज एसयूवी Kushaq से धमाल मचाने वाली चेक रिपब्लिक की पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी Skoda Auto भारत में जल्द ही Skoda Kushaq 1.5L Automatic Variant लॉन्च करने वाली है, जो कि इस एसयूवी के ऑटोमैटिक वेरिएंट चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, भारत में फिलहाल 1.5L Manual और DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ है। स्कोडा कुशाक को लेकर भारत में अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है और इसकी Kia Seltos, Hyundai Creta, MG Hector, Tata Safari समेत अन्य कंपनियों की एसयूवी से मुकाबला है। ये भी पढ़ें- दिखेंगे बेहतर सेफ्टी फीचर्सSkoda Auto India के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर जैक हॉलिस ने घोषणा की है कि जल्द ही भारत में Skoda Kushaq का 1.5L TSI और DSG ऑटोमैटिक गियबॉक्स ऑप्शन भी आ रहा है, जिसमें मौजूदा वेरिएंट्स के मुकाबले कई खास फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। अपकमिंग स्कोडा कुशाक को 6 एयरबैग्स के साथ ही टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) से लैस करके पेश किया जाएगा। कंपनी आने वाले समय में Skoda Kushaq 1.0 Style ऑटोमैटिक वेरिएंट को भी 6 एयरबैग्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ पेश कर सकती है। ये भी पढ़ें- जरा स्कोडा कुशाक की कीमतें देख लेंआपको बता दें कि भारत में Skoda Kushaq को 10.49 लाख रुपये से लेकर 17.59 लाख रुपये तक की कीमत में लॉन्च किया गया है। Skoda Kushaq 1.0 TSI Active वेरिएंट की कीमत 10.49 लाख रुपये है। वहीं Skoda Kushaq 1.0 TSI Ambition वेरिएंट की कीमत 12.79 लाख रुपये है। Skoda Kushaq 1.0 TSI Ambition AT वेरिएंट की कीमत 14.19 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- शानदार लुक और फीचर्स वाली कारSkoda Kushaq 1.0 TSI Style वेरिएंट की कीमत 14.59 लाख रुपये और Skoda Kushaq 1.0 TSI Style AT वेरिएंट की कीमत 15.79 लाख रुपये है। Skoda Kushaq 1.5 TSI Style वेरिएंट की कीमत 16.19 लाख रुपये है। Skoda Kushaq 1.5 TSI Style DSG वेरिएंट की कीमत 17.59 लाख रुपये है। स्कोडा कुशाक लुक और फीचर्स के मामले में काफी शानदार है, जिसकी वजह से 3 महीने से भी कम में इसकी 10,000 यूनिट बुक हो चुकी हैं और कंपनी ने हर महीने कुशाक की 3000 यूनिट बेचने का प्लान बनाया है। ये भी पढ़ें-

Ola Electric Scooters का जलवा, अब तक 50,000 से ज्यादा ऑर्डर, देखें प्राइस और फीचर्स September 16, 2021 at 09:21PM

नई दिल्ली।Ola Electric S1 Ola Electric S1 Pro Price Features: भारत में Ola Electric Scooter को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। बीते दिनों Ola Electric S1 and Ola Electric S1 Pro की लॉन्चिंग के बाद से अब तक 50,000 से ज्यादा लोगों ने इनके ऑर्डर दे दिए हैं। हालांकि, परचेज विंडो खुलने के बाद गुरुवार दोपहर तक 45,000 लोगों ने इसके ऑर्डर दिए थे और विंडो देर रात तक खुली थी। शानदार लुक और कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलिवरी अगले महीने शुरू होगी। आप सोच रहे होंगे कि ऑर्डर देने का क्या मतलब है, क्योंकि एक लाख से ज्यादा लोगों ने तो पहले ही बुकिंग करा ली थी, तो आपको बता दें कि बुकिंग के लिए तो महज 500 रुपये देने होते थे, लेकिन ऑर्डर करने के लिए 20 हजार रुपये देने होते हैं। ये भी पढ़ें- प्राइस समेत ऑर्डर डिटेल्सOla Electric ने पिछले महीने Ola Electric S1 को 99,999 रुपये और Ola Electric S1 Pro को 1,29,999 रुपये में लॉन्च किया था। बीते गुरुवार को मिडनाइट में इसकी परचेज विंडो बंद कर दी गई, जो कि दो दिनों के लिए खुली थी। दरअसल, एक हफ्ते की देरी के बाद इसकी बिक्री शुरू हुई थी और इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला। कंपनी ने अब तक 600 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के Ola S1 और S1 Pro Electric Scooters के ऑर्डर रिसीव किए हैं, जो कि वाकई काबिलेतारीफ है। हालांकि, यहां बता दूं कि ये ऑर्डर स्कूटर डिस्पच होने से पहले किसी भी समय कैंसल किए जा सकते हैं, ऐसे में आने वाले समय में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर किस तरह की बातें सामने आएंगी, ये देखना दिलचस्प होगा। ये भी पढ़ें- Ola Electric Scooters की खास बातेंओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के Ola S1 और Ola S1 Pro वेरिएंट्स में फीचर्स की भरमार है। देखने में बेहद शानदार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 181 किलोमीटर तक की है। वहीं इनकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है। कंपनी का दावा है कि इसमें इन्हें महज 3 सेकेंड में 0-40 kmph की स्पीड से चला सकते हैं। बाकी इसमें रिवर्स गियर, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, MoveOS ऑपरेटिंग सिस्टम, 3 जीबी रैम, ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4G, Wifi, Bluetooth सपोर्ट, कस्टमाइजेबल इंजन साउंड, म्यूजिक, वॉयस कंट्रोल और प्रोक्सिमिटी अनलॉक समेत कई खास फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-