Friday, March 20, 2020

नई और पुरानी Maruti Dzire में क्या अंतर, जानें डीटेल March 20, 2020 at 07:26PM

नई दिल्लीMaruti Suzuki ने अपनी पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार Dzire को अपडेट करके बाजार में उतारा है। पुराने मॉडल के मुकाबले Maruti Suzuki Dzire फेसलिफ्ट के बाहर और अंदर हल्के बदलाव हुए हैं। साथ ही कार में ज्यादा पावरफुल पेट्रोल इंजन दिया गया है। यहां हम आपको नई और पुरानी के बीच प्रमुख अंतर के बारे में बता रहे हैं। कीमत नई मारुति डिजायर की कीमत 5.89 लाख से 8.81 लाख रुपये के बीच है। इनमें कार के मैन्युअल मॉडल का दाम 5.89 लाख से 8.28 रुपये के बीच, जबकि ऑटोमैटिक (AGS) वेरियंट की कीमत 7.32 लाख से और 8.81 लाख रुपये के बीच है। वहीं, पुरानी मारुति डिजायर 5.83 लाख से 8.69 लाख रुपये की कीमत में आती थी। पुराने मॉडल के मुकाबले डिजायर का फेसलिफ्ट मॉडल 6 हजार से 21 हजार रुपये तक महंगा है। ज्यादा पावर डिजायर फेसलिफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में हुआ है। अपडेटेड मॉडल में 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर K12C ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। मारुति का कहना है कि अपडेटेड इंजन में हायर कम्प्रेशन रेशियो, पिस्टन कूलिंग जेट और कूल्ड EGR सिस्टम दिया गया है, जो एफीशिएंसी को बेहतर करता है। नए इंजन का पीक पावर 90bhp है, जो पुराने मॉडल से 7bhp ज्यादा पावरफुल है। ज्यादा माइलेज नई डिजायर में आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलजी है, जो इस सेगमेंट की किसी भी कार में पहली बार दिया गया है। इस टेक्नॉलजी से वीइकल का माइलेज बेहतर होता है। मारुति का दावा है कि नई डिजायर का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 23.26 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (AGS) के साथ 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर है। डिजायर के पुराने मॉडल का माइलेज 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर है। लुक में क्या हुआ बदलाव पुराने मॉडल के मुकाबले नई डिजायर की डिजाइन में अधिकांश बदलाव इसके फ्रंट में हुए हैं। अपडेटेड कार में नई ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और नई फॉग लैम्प हाउसिंग दी गई है। कार दो नए कलर ऑप्शन- फीनिक्स रेड और प्रीमियम सिल्वर में आई है। इंटीरियर की बात करें, तो कार के अंदर नई ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री और फॉक्स वुड फिनिश दी गई है, जो इंटीरियर को प्रीमियम टच देते हैं। नई डिजायर में MID और क्रूज कंट्रोल के लिए कलर TFT स्क्रीन भी दी गई है। पढ़ें: फीचर्स मारुति डिजायर फेसलिफ्ट के एएमटी वेरियंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड असिस्ट फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। कार में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। पढ़ें:

इन बाइक पर रिकॉर्ड डिस्काउंट, ₹23 हजार तक बचत March 20, 2020 at 06:55PM

शर्मिष्ठा मुखर्जी देश भर के ऑटोमोबाइल शोरूम्स में लोगों की संख्या लगातार घट रही है। इधर, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए दो पहिया गाड़ी बनाने वाली कंपनियां अपने बचे हुए BS-IV मॉडल्स को क्लीयर करने के लिए रिकॉर्ड डिस्काउंट दे रही हैं। BS-IV इंजन वाले बचे टू-वीलर पर 11-15 फीसदी के बीच डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट, ईयर इंड या पिछले साल के त्योहारी सीजन पर मिले डिस्काउंट से कहीं बहुत ज्यादा है। फेस्टिव सीजन में 4-8 फीसदी की रेंज में डिस्काउंट दिया गया। हीरो मोटोकॉर्प की प्रीमियम बाइक पर 12,500 रुपये का डिस्काउंट दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने बेस्ट-सेलिंग मॉडल्स Hero Splendor और HF Deluxe पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, कंपनी के स्कूटर्स और प्रीमियम बाइक्स पर क्रमशः 10,000 रुपये और 12,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, बजाज ऑटो BS-IV बाइक्स बेचने के लिए अपनी कुछ मोटरसाइकल्स पर 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ग्राहकों को दे रही है। होंडा का 23 हजार रुपये तक की बचत का वादा होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ग्राहकों को 23,000 रुपये तक की बचत का वायदा कर रही है। इसमें कुछ डीलर-पार्टनर्स की तरफ से दिया जाने वाला 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा, ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स के जरिए की जाने वाली खरीद पर मिलने वाला कैशबैक और ज्यादा महंगे BS-VI वेरियंट के मुकाबले BS-IV कंप्लायंट बाइक खरीदने पर मिलने वाला 8,000 रुपये का प्राइस बेनेफिट शामिल है। हालांकि, डीलरों को डर है कि कोरोनावायरस के संक्रमण के जोखिम को देखते हुए राज्य सरकारें देश के कुछ हिस्सों में धारा 144 लागू कर रही हैं, जिससे लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगेगी। इससे रिटेल सेल्स पर असर पड़ेगा और वह 1 अप्रैल 2020 तक स्टॉक क्लीयर नहीं कर पाएंगी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोटिव डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के प्रेसिडेंट आशीष काले ने बताया, 'यह असामान्य स्थिति है। कई अच्छी स्कीमें हैं, लेकिन ग्राहकों को आकर वीइकल्स खरीदने पड़ेंगे। फिलहाल, प्राथमिकता बिलकुल अलग है। लोग सतर्क हैं और वे हाई-वैल्यू परचेज नहीं कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में वॉक-इन और रिटेल सेल्स में तेज गिरावट आई है।'

मारुति लाई नई डिजायर, ₹5.89 लाख है शुरुआती कीमत March 20, 2020 at 07:06AM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को भारत में नई डिजायर (Dzire) फेसलिफ्ट लॉन्च की है। 2020 मारुति डिजायर फेसलिफ्ट 7 वेरियंट्स में आई है। नई डिजायर के बेस वेरियंट LXi मैन्युअल की कीमत 5.89 लाख रुपये है। वहीं, टॉप वेरियंट ZXi ऑटोमैटिक की कीमत 8.80 लाख रुपये है। दिल्ली में ये सारे एक्स-शोरूम प्राइस हैं। नई डिजायर 4 मैन्युअल वेरियंट (LXi, VXi, ZXi और ZXi+) और तीन AMT(AGS) मॉडल्स में आई है। मारुति की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर दो नए कलर स्कीम फीनिक्स रेड और प्रीमियम सिल्वर में आई है। 24 किलोमीटर/लीटर से ज्यादा का माइलेज 2020 मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट में सेगमेंट में पहली बार आई स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलजी के साथ नया BS6 कंप्लायंट 1.2 लीटर ड्यूलजेट K12C पेट्रोल इंजन दिया गया है। इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT सेमी-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होगा। मारुति का कहना है कि अपडेटेड मोटर में हायर कम्प्रेशन रेशियो, पिस्टन कूलिंग जेट और कूल्ड EGR सिस्टम दिया गया है, जो कि इफीशिएंसी को बेहतर करता है। पेट्रोल इंजन 6000rpm पर 90bhp का पावर जेनरेट करता है। यानी, यह पुराने वेरियंट से 7bhp ज्यादा पावरफुल है। कंपनी का दावा है कि मैन्युअल वेरियंट 23.26 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (AGS) वेरियंट 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। फेसलिफ्ट डिजायर में बिलकुल नया फ्रंट नई मारुति डिजायर के फ्रंट को पूरी तरह से रिवाइज्ड कर दिया गया है। नया ग्रिल और एयर डैम अब कनेक्टेड हैं और ये एक यूनिट की तरह नजर आ रहे हैं। रिवाइज्ड फॉग लैंप असेंबली और नया बंपर इसे नया लुक देते हैं। नया वुड फिनिश इंटीरियर इसे प्रीमियम फील देता है। मारुति डिजायर का फेसलिफ्ट मॉडल स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ अपडेटेड स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। इसके अलावा, कलर TFT MID डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं। नई डिजायर के AGS वेरियंट्स में हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम स्टैंडर्ड के रूप में दिए गए हैं। डिजायर में बेहतर स्टॉपिंग पावर के लिए फ्रंट और रियर में नए बड़े ब्रेक्स दिए गए हैं। स्टैंडर्ड के रूप में ड्यूल एयरबैग्स दिए गए हैं। कार के हायर वेरियंट में रिवर्सिंग कैमरा दिया गया है।

'नए अवतार' में आई अपाचे 180, पहले से 6,700 रुपये महंगी March 20, 2020 at 02:45AM

नई दिल्ली TVS मोटर कंपनी ने भारत में 'नई' अपाचे बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने 2020 अपाचे RTR 180 बाइक को BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ लॉन्च किया है। 'नए अवतार' में आई RTR 180 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,01,450 रुपये है। अपडेटेड Apache RTR 180 अपने BS4 इंजन वाले मॉडल से करीब 6,700 रुपये महंगी है। TVS ने हाल में BS6 इंजन के साथ अपाचे RTR 160 4V लॉन्च की है। इसके ड्रम वेरियंट की कीमत 1,00,950 रुपये है। वहीं, डिस्क वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,04,000 रुपये है। नए इंजन के साथ ज्यादा पावर आउटपुट 2020 अपाचे RTR 180 बाइक में BS6 कंप्लायंट 177.4cc का सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक, 2 वॉल्व इंजन दिया गया है, अब इसमें ऑयल कूलर और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। कंपनी ने इस टेक्नॉलजी को रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन (RT-Fi) नाम दिया है। नए इंजन के साथ बाइक का पावर आउटपुट 0.17PS बढ़ा है। अब इंजन 16.62PS का पावर और 15.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। टीवीएस की यह मोटरसाइकल ग्लाइड थ्रू ट्रैफिक (GTT) फीचर के साथ आती है। यह फीचर मोटरसाइकल चलाने वाले व्यक्ति को हैवी ट्रैफिक के दौरान क्लच और एक्सेलेटर के लगातार यूज के बिना बाइक चलाने की सहूलियत देता है। फ्यूल टैंक और सिंगल-पीस सीट पर 3D TVS लोगो BS6 इंजन वाली नई अपाचे RTR 180 की स्टायलिंग BS4 मॉडल से काफी मिलता-जुलता है। इस बाइक में रेसिंग ग्राफिक्स, बड़े टैंक स्कूप्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लिप-ऑन हैंडलबार्स, LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और LED टेललाइट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा, फ्यूल टैंक और सिंगल-पीस सीट पर भी 3D TVS लोगो दिया गया है। अगर बाइक में मिलने वाले सस्पेंशन की बात करें तो BS6 इंजन के साथ आने वाली नई अपाचे RTR 180 बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में 270mm पेटल डिस्क का ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। वहीं, रियर में 200mm पेटल डिस्क है।