Saturday, October 9, 2021

फेस्टिवल सीजन में Nissan ने दिया ग्राहकों को झटका, फिर बढ़ाए Nissan Magnite के दाम October 09, 2021 at 08:32PM

नई दिल्ली।Nissan Magnite Price Hiked Again In India 2021: फेस्टिवल सीजन में जहां एक तरह कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी पॉपुलर कारों पर डिस्काउंट और ऑफर्स दे रही है, वहीं Nissan ने अपनी शानदार मिड साइज SUV Nissan Magnite के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि निसान ने मैग्नाइट की कीमत में इस साल अब ये चौथी बार बढ़ोतरी की है। निसान मैग्नाइट के दाम में इस बार 6 हजार रुपये से लेकर 17 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। प्राइस हाइक निसान मैग्नाइट के सभी वेरिएंट्स में की गई है। चलिए, आपको बताते हैं कि Nissan Magnite के किन वेरिएंट्स के दाम कितने बढ़े हैं? ये भी पढ़ें- कीमतें 5.71 लाख से लेकर 10.15 लाख रुपये तकदाम में बढ़ोतरी के बाद Nissan Magnite के वेरिएंट्स की कीमतें 5.71 लाख रुपये से लेकर 10.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक हो गई हैं। नई प्राइस लिस्ट की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट में Nissan Magnite XE की कीमत 12,000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 5.71 लाख रुपये हो गई है। वहीं Nissan Magnite XL वेरिएंट की कीमत 15,000 रुपये बढ़ने के बाद 6.47 लाख रुपये हो गई है। Nissan Magnite XV वेरिएंट की कीमत में 6,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब नई कीमत 7.05 लाख रुपये है। Nissan Magnite XV DT वेरिएंट की कीमत 6,000 रुपये बढ़ने के बाद 7.21 लाख रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- निसान मैग्नाइट कंपनी की बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवीNissan Magnite XV Premium वेरिएंट की कीमत में 17,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब नई कीमत 7.85 लाख रुपये है। Nissan Magnite XV Premium DT वेरिएंट की कीमत 17,000 रुपये बढ़ने के बाद 8.01 लाख रुपये हो गई है। टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में Nissan Magnite XL वेरिएंट की कीमत 13 हजार रुपये बढ़ने के बाद 7.62 लाख रुपये हो गई है। वहीं Nissan Magnite XV वेरिएंट की कीमत 11,000 रुपये बढ़ने के बाद 8.20 लाख रुपये हो गई है। Nissan Magnite XV DT वेरिएंट की कीमत 11 हजार रुपये बढ़ने के बाद 8.36 लाख रुपये हो गई है। Nissan Magnite XV Premium वेरिएंट की कीमत 11,000 रुपये बढ़ने के बाद 9 लाख रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मेंटर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में ही Nissan Magnite XV Premium DT वेरिएंट की कीमत 11 हजार रुपये बढ़ने के बाद 9.16 लाख रुपये हो गई है। वहीं, Nissan Magnite XV Premium (O) वेरिएंट की कीमत 11 हजार रुपये बढ़ने के बाद 9.10 लाख रुपये हो गई है। Nissan Magnite XV Premium (O) DT वेरिएंट की कीमत 11 हजार रुपये बढ़ने के बाद 9.26 लाख रुपये हो गई है। Nissan Magnite XL CVT वेरिएंट की कीमत 12 हजार रुपये बढ़ने के बाद 8.51 लाख रुपये हो गई है। Nissan Magnite XV CVT वेरिएंट की कीमत 10 हजार रुपये बढ़ने के बाद 9.09 लाख रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- जरा टॉप वेरिएंट्स के नए दाम देख लेंNissan Magnite XV CVT DT वेरिएंट की कीमत में 10 हजार रुपये का इजाफा हुआ है और नई कीमत 9.25 लाख रुपये है। वहीं Nissan Magnite XV Premium CVT वेरिएंट की कीमत में 15,000 रुपये का इजाफा किया गया है और नई कीमत 9.89 लाख रुपये है। Nissan Magnite XV Premium CVT DT वेरिएंट की कीमत में 15 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है और नई कीमत 10.05 लाख रुपये है। Nissan Magnite XV Premium CVT (O) वेरिएंट की कीमत 15 हजार रुपये बढ़ने के बाद 9.99 लाख रुपये हो गई है। वहीं Nissan Magnite XVT Premium CVT (O) DT वेरिएंट की कीमत 15 हजार रुपये बढ़कर 10.15 लाख रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें-

फीचर्स के साथ सेफ्टी में भी बेहतरीन है Tata Punch, Global NCAP Crash Test में 5 स्टार रेटिंग October 09, 2021 at 07:10PM

नई दिल्ली। Crash Test: भारत में 2 देसी कारों को लेकर इन दिनों जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इन कारों में एक माइक्रो एसयूवी Tata Punch है और दूसरी SUV Mahindra XUV700 है। टाटा पंच को बीते दिनों अनवील किया गया है और आगामी 20 अक्टूबर को उसकी कीमत का खुलासा किया जाएगा। इस बीच टाटा पंच को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि यह देसी माइक्रो एसयूवी सेफ्टी के मामले में जबरदस्त है और इसे Global NCAP Crash Test में 5 Star Safety Rating मिली है। टाटा मोटर्स की साइट पर टाटा पंच को लेकर ऐसा दावा किया गया है। ये भी पढ़ें- फीचर लोडेड कार है टाटा पंचटाटा मोटर्स अपनी इस छोटी एसयूवी की लॉन्चिंग को लेकर जितनी उत्साहित है, उतने ही ग्राहक भी पंच को लेकर क्रेजी है, क्योंकि माना जा रहा है कि इस फीचर लोडेड कार की कीमत किफायती हो सकती है, यानी कम दाम में ज्यादा फीचर्स के साथ टाटा पंच आने वाली है। ऊपर से लोगों को अगर इसमें 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल रही है तो फिर बात ही कुछ और हो जाती है। इस कार को डुअल एयरबैग्स, ईबीडी और एबीएस समेत कई खास सेफ्टी फीचर्स के साथ भारतीय सड़कों पर उतारने की तैयारी है। साथ ही इसे सभी मौसम में चलाने वाली खूबियों के साथ पेश किया जाएगा, जो कि ग्राहकों के लिए बेहद जबरदस्त साबित होगी। ये भी पढ़ें- टाटा की कई कारें सेफ्टी में धांसूआपको बता दें कि भारत में टाटा मोटर्स सबसे सेफ कार बनाने के लिए जानी जाती है। टाटा पंच के अलावा मार्केट में पहले से मौजूद Tata Nexon और Tata Altrox जैसी मिड साइज एसयूवी और हैचबैक को भी ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। वहीं Tata Tigor और Tata Tiago जैसी कारों को 4 स्टार रेटिंग मिली है। टाटा पंच माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की भारत में फिलहाल पहली कार होगी, जिसे ग्लोबल एनकैप में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। ये भी पढ़ें- संभावित कीमत और किन कारों से मुकाबलाभारत में Tata Punch को 5 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी टक्कर Maruti Ignis, Mahindra KUV100 जैसी माइक्रो एसयूवी के साथ ही Maruti Swift, Hyundai NIOS, Nissan Magnite और Renault Kiger जैसी कारों से होगी। टाटा पंच लॉन्च का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। ये भी पढ़ें-

TVS Jupiter 125 या Yamaha Fascino 125 FI में किसे खरीदना है समझदारी? पढ़ें कम्पेरिजन October 09, 2021 at 07:08AM

नई दिल्ली। इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) ने हाल ही में अपनी () स्कूटर को भारत में लॉन्च किया है। इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। Jupiter 125 का भारतीय बाजार में () से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों स्कूटरों का स्पेसिफिकेशन (TVS Jupiter 125 Vs 125 FI specification comparison) कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में कौन सा स्कूटर सबसे बेहतर रहेगा। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • TVS Jupiter 125 में पावर के लिए 124.8 सीसी की सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है।
  • Yamaha Fascino 125 FI में BS-6 नॉर्म्स वाला नया 125 सीसी का ब्लू कोर सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है।
परफॉर्मेंस
  • TVS Jupiter 125 का इंजन 6500 आरपीएम पर 8.04 bhp की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Yamaha Fascino 125 FI का इंजन 6500 आरपीएम पर 8.2 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन TVS Jupiter 125 और Yamaha Fascino 125 FI दोनों ही स्कूटरों का इंजन CVT यूनिट से लैस है। सस्पेंशन
  • TVS Jupiter 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाईड्रालिक और रियर में मोनोट्यूब इनवर्टेड गैस फिल्ड शॉक्स (MIG) के साथ स्प्रिंग एड 3 स्टेप अडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है।
  • Yamaha Fascino 125 FI के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में यूनिट स्विंग सस्पेंशन दिया है।
ब्रेक
  • TVS Jupiter 125 के फ्रंट में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।
  • Yamaha Fascino 125 FI के फ्रंट में 190 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 190 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है।
डायमेंशन
  • TVS Jupiter 125 की लंबाई 1852 मिलीमीटर, चौड़ाई 681 मिलीमीटर और ऊंचाई 1168 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1275 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 163 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 790 मिलीमीटर है।
  • Yamaha Fascino 125 FI की लंबाई 1920 मिलीमीटर, चौड़ाई 685 मिलीमीटर और ऊंचाई 1150 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 780 मिलीमीटर है।
कीमत
  • TVS Jupiter 125 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,400 रुपये है, जो 81,300 रुपये तक जाती है।
  • Yamaha Fascino 125 FI की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 72,500 रुपये है, जो 78,530 रुपये तक जाती है।

₹75000 से कम कीमत में Jupiter 125, Access 125, Activa 125, Destini 125 या Fascino 125 FI में किसे खरीदें? October 09, 2021 at 02:23AM

नई दिल्ली। () स्कूटर भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुआ है। इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) ने इसे 125 सीसी सेगमेंट में उतारा है, जिसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय बाजार में TVS Jupiter 125 का Suzuki Access 125 (सुजुकी एक्सेस 125), (होंडा एक्टिवा 125), ( 125) और ( एफआई) और (सुजुकी एक्सेस 125) से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों स्कूटरों का स्पेसिफिकेशन (TVS Jupiter 125 Vs Suzuki Access 125 Vs Hero Destini 125 Vs Honda Activa 125 Vs FI specification comparison) कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप अपने बजट में अपनी पसंद का स्कूटर खुद चुन सकेंगे। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
TVS Jupiter 125 Hero Destini 125 Honda Activa 125 Suzuki Access 125 Yamaha Fascino 125 FI
124.8 सीसी, सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड 125 सीसी, सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन 124 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, फैन-कूल्ड SI 124 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व SOHC 125 सीसी, ब्लू कोर सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड
परफॉर्मेंस
TVS Jupiter 125 Hero Destini 125 Honda Activa 125 Suzuki Access 125 Yamaha Fascino 125 FI
मैक्सिमम पावर 6500 आरपीएम पर 8.04 bhp 7000 आरपीएम 9 Bhp 6750 आरपीएम पर 8.18 Bhp 6750 आरपीएम पर 8.6 Bhp 6500 आरपीएम पर 8.2 PS
पीक टॉर्क 4500 आरपीएम पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क 5500 आरपीएम पर 10.4 Nm 5000 आरपीएम पर 10.3 Nm 5500 आरपीएम पर 10 Nm 5000 आरपीएम पर 9.7 Nm
ट्रांसमिशन
TVS Jupiter 125 Hero Destini 125 Honda Activa 125 Suzuki Access 125 Yamaha Fascino 125 FI
CVT CVT CVT CVT CVT
ब्रेकिंग
TVS Jupiter 125 Hero Destini 125 Honda Activa 125 Suzuki Access 125 Yamaha Fascino 125 FI
फ्रंट ब्रेक 230 मिलीमीटर का डिस्क या 130 मिलीमीटर का ड्रम 130 मिलीमीटर का ड्रम 130 मिलीमीटर का डिस्क डिस्क ब्रेक 190 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या ड्रम
रियर ब्रेक 130 मिलीमीटर का ड्रम 130 मिलीमीटर का ड्रम 130 मिलीमीटर ड्रम ड्रम ब्रेक 190 मिलीमीटर का ड्रम
सस्पेंशन
TVS Jupiter 125 Hero Destini 125 Honda Activa 125 Suzuki Access 125 Yamaha Fascino 125 FI
फ्रंट ब्रेक टेलिस्कोपिक हाईड्रालिक टेलिस्कोपिक हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर टेलिस्कोपिक हाईड्रालिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन टेलिस्कोपिक
रियर ब्रेक मोनोट्यूब इनवर्टेड गैस फिल्ड शॉक्स (MIG) के साथ स्प्रिंग एड 3 स्टेप अडजस्टेबल सिंगल क्वाइल स्प्रिंग हाईड्रॉलिक टाइप मोनोट्यूब इनवर्टेड गैस फिल्ड शॉक्स (MIG) के साथ स्प्रिंग एड 3 स्टेप अडजस्टेबल स्विंग आर्म सस्पेंशन यूनिट स्विंग
डायमेंशन
TVS Jupiter 125 Hero Destini 125 Honda Activa 125 Suzuki Access 125 Yamaha Fascino 125 FI
लंबाई 1852 मिलीमीटर 1809 मिलीमीटर 1850 मिलीमीटर 1870 मिलीमीटर 1920 मिलीमीटर
चौड़ाई 681 मिलीमीटर 729 मिलीमीटर 707 मिलीमीटर 690 मिलीमीटर 685 मिलीमीटर
ऊंचाई 1168 मिलीमीटर 1154 मिलीमीटर 1170 मिलीमीटर 1160 मिलीमीटर 1150 मिलीमीटर
व्हीलबेस 1275 मिलीमीटर 1245 मिलीमीटर 1260 मिलीमीटर 1280 मिलीमीटर
ग्राउंड क्लीयरेंस 163 मिलीमीटर 155 मिलीमीटर 169 मिलीमीटर 160 मिलीमीटर 145 मिलीमीटर
सीट की ऊंचाई ऊंचाई 790 712 मिलीमीटर 773 मिलीमीटर 780 मिलीमीटर
फ्यूल टैंक
TVS Jupiter 125 Hero Destini 125 Honda Activa 125 Suzuki Access 125 Yamaha Fascino 125 FI
5.1 लीटर 5 लीटर 5.3 लीटर 5 लीटर 5.2 लीटर
कीमत
दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत TVS Jupiter 125 Hero Destini 125 Honda Activa 125 Suzuki Access 125 Yamaha Fascino 125 FI
शुरुआती 73,400 रुपये 70,400 रुपये 73,203 रुपये 73,400 रुपये 72,500 रुपये
टॉप वैरिएंट 81,300 रुपये 75,900 रुपये 80,325 रुपये 78,800 रुपये 78,530 रुपये

इस फेस्टिवल सीजन मार्केट में छाने की तैयारी में AMO Electric Scooters, छोटे शहरों पर फोकस October 09, 2021 at 02:13AM

नई दिल्लीAMO Jaunty Inspirer Electric Scooters in India Sale Festival Season: भारत में किफायती ई-मोबिलिटी समाधान देने वाले ब्रैंड AMO Mobility Solution ने इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में अपने प्रमुख प्रोडक्ट्स की AMO Jaunty और AMO Inspirer की बिक्री में इस फेस्टिवल सीजन 350 फीसदी की बढ़ोतरी का टारगेट रखा है और इस दिशा में प्रयासरत है। दरअसल, इलेक्ट्रिक वीइकल्स की भारत में बिक्री बढ़ी है और कई कंपनियां तरह-तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर रही है। AMO Jaunty की कीमत 61,442 रुपये से लेकर 87,692 रुपये तक है। वहीं, AMO Inspirer की कीमत 54,214 रुपये से लेकर 80,464 रुपये तक है। ये भी पढ़ें- 3-4 वेरिएंट्स में उपलब्धएएमओ इलेक्ट्रिक को उम्मीद है कि उसकी ई-बाइक जौंटी और इंस्पायरर की बिक्री में पिछले साल की तुलना में क्रमशः 200% और 100-150% की बढ़ोतरी होगी। 3-4 अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध AMO Jaunty Electric Scooter 18 से 45 साल के बीच के ग्राहकों के लिए एक फैमिली-ओरिएंटेड प्रोडक्ट है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई और लो जैसे स्पीड ऑप्शंस में उपलब्ध है। वहीं, AMO Inspirer Electric Scooter कम स्पीड वाली बाइक है, जिसे 14 से 45 साल के बीच के लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। यह खास तौर पर स्कूल स्टूडेंट्स, यूथ, रिटेल चेन स्टोर और डेली कलेक्शन एजेंट के लिए है। खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए सरकारी नियमों के अनुसार किसी भी और लाइसेंस की जरूरत नहीं है। ये भी पढ़ें- 14 -15 राज्यों से डिमांडआपको बता दें कि AMO ब्रैंड की देशभर के 100 से ज्यादा शहरों में उपस्थिति है। नॉर्थ इंडिया, ईस्ट इंडिया, वेस्ट इंडिया और सेंट्रल इंडिया के 14 -15 राज्यों से इसकी भारी मांग देखी जा रही है। फिलहाल देश में 120 से ज्यादा चैनल पार्टनर्स के साथ यह ब्रैंड अगले 6-8 महीनों में 100 फीसदी की बढ़ोतरी देख रहा है। एएमओ मोबिलिटी के फाउंडर और एमडी सुशांत कुमार का कहना है कि हम पॉजिटिव मार्केट सेंटीमेंट्स के साथ आगे बढ़ रहे हैं और आगामी फेस्टिव सीजन में बिक्री से बढ़ोतरी को लेकर आश्वस्त हैं। ये भी पढ़ें-

Mahindra XUV700 SUV को मिला खूब प्यार, लेकिन अब नई खेप के लिए 6 महीने इंतजार! October 08, 2021 at 11:23PM

नई दिल्ली। ‌Booking Delivery: देसी कंपनी Mahindra & Mahindra की नई SUV Mahindra XUV700 ने तो इंडियन कार मार्केट में हंगामा मचा दिया है। 2 दिन के महज 3 घंटों में इसकी 50,000 यूनिट बुक हो गई है और अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा एक्सयूवी700 अगले 6 महीने के लिए सोल्ड आउट हो गई है, यानी अब आप अगर महिंद्रा एक्सयूवी700 खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको 6 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। जल्द ही महिंद्रा की धांसू एसयूवी की भारत में डिलिवरी शुरू हो जाएगी। ये भी पढ़ें- इस एसयूवी को लेकर ऐसा क्रेज पहली बारशानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस Mahindra XUV700 एसयूवी को 14 अगस्त को भारत में अनवील किया गया था और फिर धीरे-धीरे इसके सभी 5 सीटर और 7 सीटर वेरिएंट्स की प्राइल डिटेल सामने आ गई। Mahindra XUV700 5 Seater वेरिएंट को भारत में 11.99 लाख रुपये से लेकर 17.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) कीमत के साथ पेश किया गया, वहीं Mahindra XUV700 7 Seater वेरिएंट को 17.59 लाख रुपये से लेकर 19.79 लाख रुपये प्राइस के साथ पेश किया गया था। Mahindra XUV700 की भारत में Kia Seltos, Hyundai Creta और MG Hector Plus जैसी बेस्ट सेलिंग एसयूवी से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें- बुकिंग के आंकड़े हैरान करने वालेआपको जानकर हैरानी होगी कि इस हफ्ते 7 अक्टूबर को इसकी बुकिंग शुरू होने के एक घंटे के अंदर फर्स्ट बैच की सभी 25 हजार यूनिट बिक गई। उसके बाद अगले दिन महज 2 घंटे में 25000 और भी यूनिट्स की बुकिंग हो गई। कंपनी ने फर्स्ट बैच की 25 हजार यूनिट्स के लिए इंट्रोडक्टरी प्राइस की घोषणा की थी, यानी उन्हें 11.99 लाख रुपये बेस वेरिएंट के लिए और बाकी सारे वेरिएंट्स के लिए इंट्रोडक्टरी प्राइस की सुविधा दी गई थी। पहली 25 हजार यूनिट की बुकिंग के बाद इसकी कीमतें 50 हजार रुपये बढ़ा दी गईं। हालांकि, इस एसयूवी को लेकर इतना क्रेज है कि लोग फिर से बुकिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। ये भी पढ़ें-

Royal Enfield का जलवा, New Classic 350 की वजह से Guinness वर्ल्ड रेकॉर्ड में नाम दर्ज October 08, 2021 at 10:39PM

नई दिल्ली।Royal Enfield New Classic 350 Sets Guinness World Record: देसी बाइक कंपनी Royal Enfield के नाम Guinness World Record दर्ज हुआ है और आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके पीछे कंपनी की हालिया लॉन्च बाइक New Classic 350 है। जी हां, एक सितंबर को रॉयल एनफील्ड की नई 350cc बाइक Next Gen Classic 350 को ऑनलाइन लॉन्च किया गया और इन ऑनलाइन लॉन्च इवेंट की सबसे खास बात रही कि इस दौरान 11:30 AM से 12 PM तक 19,564 लोगों ने लगातार एक साथ देखी। ये भी पढ़ें- बेस्ट सेलिंग बाइक है क्लासिक 350लाइव व्यूअरशिप के मामले में नई क्लासिक 350 लॉन्च इवेंट ने रॉयल एनफील्ड का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज करा दिया। हालांकि, लाइव लॉन्च इवेंट के दौरान कुल व्यूअरशिप लाखों में पहुंच गई। इससे पहले लाइव व्यूरशिप का रेकॉर्ड 13,779 व्यूअर्स तक था, ऐसे में गिनीज बुक रेकॉर्ड रॉयल एनफील्ड की झोली में आ गया, जो कि वाकई इस देसी कंपनी के लिए गर्व की बात है। आपको बता दें कि क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड की बेस्ट सेलिंग बाइक है और बीते 12 वर्षों में इसकी 30 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है, जो कि कुल रॉयल एनफील्ड बाइक्स की सेल का 60 पर्सेंट से ज्यादा है। ये भी पढ़ें- शानदार लुक और फीचर्सबीते दिनों रॉयल एनफील्ड ने अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक को नए अवतार में पेश किया, जो कि Royal Enfield New Classic 350 है। नई क्लासिक 350 को बेहतर लुक और नए कलर ऑप्शन के साथ ही ब्रैंड न्यू J प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है, जिसमें इंजन भी बिल्कुल नया है। 5 शानदार वेरिएंट में लॉन्च इस बाइक के बेस वेरिएंट की कीमत 1.84 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 2.15 लाख रुपये है। नई क्लासिक 350 में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रिपर नैविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो कि मौजूदा समय के लिए जरूरी हैं। ये भी पढ़ें-

इस कंपनी ने बना डाली Yamaha RX100 जैसी दिखने वाली Electric Bike, देखें कीमत-खासियत October 08, 2021 at 08:48PM

नई दिल्ली।Yamaha RX100 Like Electric Bike RGNT No 1 Classic: भारत समेत कई देशों में Yamaha कंपनी की कभी बेहद पॉपुलर बाइक रही Yamaha RX100 के लाखों दीवाने हैं और लोगों को बेसब्री से इंतजार है कि कभी यामाहा फिर से इस बाइक को नए अवतार में लॉन्च करे। हालांकि, ये तो पता नहीं है कि यामाहा की आरएक्स100 की कभी वापसी होगी या नहीं, लेकिन स्वीडन की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी RGNT ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक RGNT No.1 Classic लॉन्च कर लोगों को यामाहा आरएक्स100 की याद दिला दी है। ये भी पढ़ें- कीमत देख हो जाएंगे हैरानआप सोच रहे होंगे कि कहां RGNT No.1 Classic और कहां वर्षों पहले बंद हो गई Yamaha RX100 बाइक, तो आपको बता दूं कि आरजीएनटी की नई इलेक्ट्रिक बाइक देखने में काफी हद तक यामाहा आरएक्स100 जैसी है। रेट्रो लुक और मॉडर्न फीचर्स वाली यह बाइक देखने में काफी शानदार है। हालांकि, इसकी कीमत भी अच्छी खासी है। यूरोपीय देशों में RGNT No.1 Classic को करीब 10.8 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक पूरी तरह हाथ से बनी है। जी हां, इसके प्रोडक्शन में मशीन का इस्तेमाल नहीं किया गया है और इसके एक-एक पार्ट्स कंपनियों के कर्मचारियों ने एसेंबल किए हैं। ये भी पढ़ें- लुक और डिजाइन काफी शानदारअमेरिकी और यूरोपीय मार्केट में बिक रही RGNT No.1 Classic के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें राउंड हेडलैंप, टियर ड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट और क्लासि स्पोक व्हील्ज लगे हैं। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नैविगेशन, और एलईजी इल्यूमिनेशन के साथ ही Bike Control Unit (BCU) जैसी खूबियां भी हैं। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स लगे हैं। साथ ही कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस यह बाइक सेफ्टी के मामले में भी जबरदस्त है। ये भी पढ़ें- बैटरी रेंज और टॉप स्पीड जबरदस्तइलेक्ट्रिक मोटर, पावर और बैटरी रेंज के साथ ही टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें 9 kW का इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो 11 kW यानी 14.7 bhp की पावर जेनरेट करता है। इसकी 7.7 kWh की लिथियम आयन बैटरी सिंगल चार्ज पर हाइवे पर 110 किलोमीटर और सिटी राइड में 160 किलोमीटर तक चल सकती है। कंपनी का दावा है कि RGNT No.1 Classic की टॉप स्पीड 125 kmph की है। हो सकता है कि आने वाले समय में इसी भारतीय सड़कों पर भी पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-