Monday, August 2, 2021

Hyundai Alcazar की बंपर मांग ने मचाई सनसनी, महज 40 दिनों में 14000 लोगों ने किया बुक August 02, 2021 at 07:25PM

नई दिल्ली। (ह्यूंदै अल्काजार) भारतीय बाजार में जून महीने में लॉन्च हुई थी। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता की इस नई एसयूवी को भारतीय ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है। इस एसयूवी को अब तक 14,000 से भी ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। दरअसल, carandbike की एक रिपोर्ट के मुताबिक ह्यूंदै इंडिया के सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस हेड तरुण गर्ग ने कहा कि लॉन्च के 40 दिनों के अंदर Hyundai Alcazar ने 14,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि Hyundai Motor (ह्यूंदै मोटर) ने ह्यूंदै अल्काजार () की बुकिंग 9 जून 2021 को शुरू की थी, जिसके महज 10 दिनों में ही इसे 4000 ग्राहकों ने बुक कर लिया था। इससे पहले कंपनी की तरफ से बताया गया था कि ह्यूंदै अल्काजार को भारतीय बाजार में 12,000 बुकिंग मिल चुकी है, जहां आखिरी 5 दिनों में इसे 1000 ग्राहकों ने बुक किया था। Alcazar एसयूवी की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.3 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 20 लाख रुपये तक जाती है। यह एसयूवी Prestige, Platinum, और Signature जैसे तीन ट्रिम्स में आती है। इन सभी ट्रिम्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। Hyundai Alcazar में ग्राहकों को 6-सीटर और 7-सीटर दोनों सीटिंग ऑप्शन्स का विकल्प मिलता है। यह एसयूवी कुल 12 वेरिएंट्स में आती है। Alcazar का अपने सेगमेंट में MG Hector Plus, Tata Safari, और आने वाली Mahindra XUV700 से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा। Hyundai Alcazar में पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प मिलता है। इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 157 PS की मैक्सिमम पावर और 191 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 PS की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हैं। इसके अलावा दोनों ही इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। इसका 2.0-लीटर MPi पेट्रोल इंजन का मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल 14.5 kmpl का माइलेज और ऑटो ट्रांसमिशन मॉडल 14.2 Kmpl का माइलेज देता है। वहीं, 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन का मैनुअल ट्रांसमिशन 20.4 Kmpl और ऑटो ट्रांसमिशन 18.1 Kmpl का माइलेज देता है। डायमेंशन की बात करें, तो Hyundai Alcazar की लंबाई 4500 मिलीमीटर, चौड़ाई 1790 मिलीमीटर और ऊंचाई 1675 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2760 मिलीमीटर है। की तुलना में यह 200 मिलीमीटर लंबी और 150 मिलीमीटर ऊंची है। वहीं, Creta के मुकाबले इसका व्हीलबेस 150 मिलीमीटर ज्यादा है।

इस महीने आ रही है Mahindra XUV700 SUV, लॉन्च से पहले फीचर्स और संभावित कीमत जानें August 02, 2021 at 07:16PM

नई दिल्ली। Expected Price Features: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Mahindra & Mahindra की अपकमिंग 7 सीटर SUV Mahindra XUV700 की लॉन्च तारीख से पर्दा उठता दिख रहा है। जी हां, महिंद्रा इस महीने 15 अगस्त को भारत में नई कार लॉन्च करने वाली है और माना जा रहा है कि यह Mahindra XUV Series की नई कार Mahindra XUV700 हो सकती है। इससे पहले कंपनी अब तक महिंद्रा एक्सूवी700 से जुड़े कई टीजर वीडियो पेश कर चुकी है, जिसमें इस धांसू एसयूवी के लुक, डिजाइन, एक्सटीरियर और इंटीरियर समेत कई सारे फीचर्स की जानकारी मिल गई है। ये भी पढ़ें- इन कारों से मुकाबलामहिंद्रा एंड महिंद्रा ने ‘Block Your Date’ टैगलाइन के साथ इनविटेशन भेजना शुरू कर दिया है, जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि 15 अगस्त 2021 को कंपनी भारतीय बाजार में नई कार पेश करने वाली है। हालांकि, कंपनी ने इसमें यह नहीं बताया है कि वह कौन सी कार लॉन्च करने वाली है। लेकिन जिस तरह से बज है, उससे माना जा रहा है कि महिंद्रा एक्सयूवी 700 ही लॉन्च हो सकती है। महिंद्रा की यह कार फिलहाल भारत में मौजूद Tata Safari 2021, Hyundai Alcazar, MG Hector Plus समेत अन्य धांसू एसयूवी से मुकाबला करेगी। माना जा रहा है कि इस कार को 15 से 22 लाख रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- देखें संभावित फीचर्सMahindra XUV700 की संभावित खूबियों की बात करें तो माना जा रहा है कि इस एसयूवी में कई सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिनमें Alexa Auto, In-Air Cup Purifier, ऑटो बूस्टर हेडलैंप, पर्सनलाइल्ज सेफ्टी अल्टर्स समेत कई अन्य हैं। महिंद्रा इस कार को सोनी म्यूजिक सिस्टम के साथ पेश करेगी, जिसमें आपको 3D साउंड का भी मजा मिलेगा। इसके हायर वेरिएंट में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल फीचर दिखेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस एसयूवी में काफी बड़ा पैनारोमिक सनरूफ देखने को मिलेगा, जिसे Skyroof कहा जा रहा है। इसमें इन्फोटेनमेंट और डैशबोर्ड का साइज और लुक भी काफी आकर्षक है। लुक और डिजाइन के मामले में यह महिंद्रा एक्सयूवी 500 का अडवांस वर्जन मानी जा रही है। ये भी पढ़ें-ये इंजन काफी पावरफुलMahindra XUV700 के इंजन की बात करें तो माना जा रहा है कि इस एसयूवी को महिंद्रा सबसे पावरफुल डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर सकती है। इसमें 2.0 लीटर का Turbo mStallion पेट्रोल इंजन होगा, जो कि 200bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, डीजल इंजन की बात करें तो इसमें 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन होगा, जो कि 185bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। महिंद्रा एक्सयूवी700 को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड Aisin-sourced torque convertor ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस कार को Zip, Zap और Zoom जैसे 3 ड्राइविंग मोड्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, यह ड्राइविंग मोड डीजल मॉडल के साथ ही होगा। ये भी पढ़ें-

Skoda Kushaq ने दिखाया दम, लॉन्च से अब तक में 6000 ग्राहकों ने किया बुक, जानें कीमत और खासियतें August 02, 2021 at 06:51PM

नई दिल्ली। () एसयूवी को भारतीय ग्राहकों का शानदार साथ मिल रहा है। स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) की तरफ से बताया गया है कि लॉन्च से अब तक में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को करीब 6000 बुकिंग () मिल चुकी है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि इसके किस वैरिएंट को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बता दें कि Skoda Kushaq इस साल जून महीने में लॉन्च हुई थी। कंपनी ने इसे 10.50 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत () में भारतीय बाजार में उतारा था। इस कार का 95 फीसदी हिस्सा भारत में बनाया जा रहा है। इस कार की एक खास बात यह है कि इसमें Kushaq (कुशक) नाम संस्कृत से लिया गया है, जो एक राजा या सम्राट को दर्शाता है। Skoda Kushaq एसयूवी भारतीय बाजार में 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI जैसे दो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसके परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 148 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स बतौर स्टैंडर्ड मिलता है। वहीं, इसके 1.0 लीटर TSI इंजन में 6-स्पीड AMT और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलता है। Skoda Kushaq अपने सेगमेंट में एकलौती ऐसी कार है, जिसमें सबसे ज्यादा व्हीलबेस दिया गया है। इसका व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी लंबाई 4,225 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है। भारतीय बाजार में Skoda Kushaq पांच कलर ऑप्शन्स में आती है। इनमें, कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड शामिल हैं। इसमें सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, ESC, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, हिल-होल्ड कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स और वाइपर्स, मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलता हैं।

आज से महंगी हो रही टाटा की कारें, जानें कितनी बढ़ रही हैं कीमतें August 02, 2021 at 06:35PM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स () की पैसेंजर गाड़ियां आज से महंगी हो रही है। देश की दिग्गज कार निर्माता अपनी पैसेंजर कारों की कीमतों को 0.8 फीसदी तक बढ़ा रही है। हालांकि, बढ़ी कीमतें अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट्स पर अलग-अलग हैं। कंपनी ने खुद आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी दी है। बता दें कि पिछले महीने की शुरुआत में ही टाटा मोटर्स ने अपनी कारों को महंगा करने की घोषणा कर दी थी। हालांकि, तब कंपनी ने यह नहीं बताया था कि वाहनों की कीमतों में कब और कितनी बढ़ोतरी होगी। कीमतों को बढ़ाने के पीछे कंपनी ने वाहनों को बनाने में आ रही लागत के महंगे होने का कारण बताया है। यह इस साल तीसरी बार है, जब कंपनी ने अपनी गाड़ियों की कीमतों को महंगा किया है। बता दें कि इससे पहले टाटा मोटर्स ने इस साल मई महीने में अपनी पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में 1.8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। जबकि, उससे पहले इसी साल जनवरी महीने में कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों को 26,000 रुपये तक महंगा कर दिया था। यहां जानना जरूरी है कि भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स अपनी Tiago, Tigor, Nexon, Harrier और Safari जैसी पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री करती है।

ये हैं देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CNG कारें, कीमत 6 लाख रुपये से भी कम, तस्वीरों में चुनें अपनी पसंद August 02, 2021 at 05:41PM

नई दिल्ली।अगर आप बजट सेगमेंट में एक बेहतर माइलेज वाली सीएनजी कार (CNG Cars) खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। क्योंकि, आज हम आपको उन 5 सीएनजी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें शानदार माइलेज (Best Mileage CNG Cars) मिलता है। इन कारों में Maruti Suzuki WagonR, Maruti Suzuki Alto, Maruti Suzuki S-Presso, Hyundai Santro, और Maruti Suzuki Celerio शामिल हैं। खास बात यह है कि इन कारों की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (CNG Cars Under 6 Lakh) से भी कम है। ऐसे में आज हम आपको इन CNG कारों की माइलेज, परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में कौन है सबसे ज्यादा माइलेज वाली किफायती सीएनजी कार। तो डालते हैं एक नजर....

आज हम आपको उन 5 सीएनजी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें शानदार माइलेज (Best Mileage CNG Cars) मिलता है। इन कारों में Maruti Suzuki WagonR, Maruti Suzuki Alto, Maruti Suzuki S-Presso, Hyundai Santro, और Maruti Suzuki Celerio शामिल हैं।


ये हैं देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CNG कारें, कीमत 6 लाख रुपये से भी कम, तस्वीरों में चुनें अपनी पसंद

नई दिल्ली।

अगर आप बजट सेगमेंट में एक बेहतर माइलेज वाली सीएनजी कार (CNG Cars) खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। क्योंकि, आज हम आपको उन 5 सीएनजी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें शानदार माइलेज (Best Mileage CNG Cars) मिलता है। इन कारों में Maruti Suzuki WagonR, Maruti Suzuki Alto, Maruti Suzuki S-Presso, Hyundai Santro, और Maruti Suzuki Celerio शामिल हैं। खास बात यह है कि इन कारों की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (CNG Cars Under 6 Lakh) से भी कम है। ऐसे में आज हम आपको इन CNG कारों की माइलेज, परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में कौन है सबसे ज्यादा माइलेज वाली किफायती सीएनजी कार। तो डालते हैं एक नजर....



Maruti Suzuki WagonR CNG
Maruti Suzuki WagonR CNG

Maruti Suzuki WagonR देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली CNG कारों में से एक है। इसमें 32.52 km/kg की शानदार माइलेज मिलती है। यही कारण है कि यह भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी कार है। भारतीय बाजार में यह सीएनजी कार दो वेरिएंट्स में आती है। इनमें LXi और LXi (O) शामिल हैं। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन 58 bhp की मैक्सिमम पावर और 78 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

माइलेज- मारुति सुजुकी ऑल्टो की सीएनजी कार में 33.54 km/kg का माइलेज देता है।

कीमत- WagonR S-CNG की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.52 लाख रुपये तक जाती है।



Maruti Suzuki Alto CNG
Maruti Suzuki Alto CNG

मारुति सुजुकी ऑल्टो कंपनी की एंट्री लेवल कार है, जो लो मेनटेनेंस और किफायत के लिए पहचानी जाती है। भारतीय बाजार में Alto की सीएनजी कार LXi और LXi (O) जैसे दो वेरिएंट्स में आती है। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका 796 सीसी का तीन सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन 48 bhp की मैक्सिमम पावर और 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

माइलेज- Maruti Suzuki Alto का CNG मॉडल 31.59 km/kg का माइलेज देता है।

कीमत- Alto के CNG मॉडल की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.43 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 4.48 लाख रुपये तक जाती है।



Maruti Suzuki S-Presso CNG
Maruti Suzuki S-Presso CNG

मारुति सुजुकी अपनी S-Presso को मिनी एसयूवी कहती है, क्योंकि सामने से देखने में यह कार हल्की सी एसयूवी जैसी लुक देती है। भारतीय बाजार में यह सीएनजी कार LXi, LXi (O), VXi और VXi (O) जैसे चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें पावर के लिए Alto K10 का 1.0-लीटर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67 bhp की मैक्सिमम पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

माइलेज- Maruti Suzuki S-Presso की सीएनजी कार में 31.2 km/kg का माइलेज मिलता है।

कीमत- Maruti Suzuki S-Presso CNG की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.89 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.18 लाख रुपये तक जाती है।



Hyundai Santro CNG
Hyundai Santro CNG

Santro, ह्यूंदै की सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कार है। भारतीय बाजार में यह Magna और Sportz जैसे दो वैरिएंट्स में आती है। इसमें 1.1-लीटर का 4-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 59 bhp की मैक्सिमम पावर और 84 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5- स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

माइलेज- ह्यूंदै की सीएनजी कार 30.48 km/kg का माइलेज देती है।

कीमत- Hyundai Santro CNG की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.86 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.99 लाख रुपये तक जाती है।



Maruti Suzuki Celerio CNG
Maruti Suzuki Celerio CNG

मारुति सुजुकी सेलेरियो की सीएनजी कार VXi और VXi (O) जैसे दो वैरिएंट्स में आती है। इसमें 1.0-लीटर का 3-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है, जो 66 bhp की मैक्सिमम पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

माइलेज- Maruti Suzuki Celerio की सीएनजी कार में 30.47 km/kg का माइलेज मिलता है।

कीमत- Maruti SuzukiCelerio CNG की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.72लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.78 लाख रुपये तक जाती है।




Royal Enfield ने मचाया भारतीय बाजार में धमाल, जुलाई महीने में बिके 39 हजार से ज्यादा बाइक्स August 02, 2021 at 03:46AM

नई दिल्ली। (Royal Enfield) ने जुलाई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि जुलाई 2021 में उसके कुल 44,038 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, जुलाई 2020 में के 40,334 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। यानी, जुलाई 2021 की तुलना इस साल जुलाई महीने में Royal Enfield की बिक्री में 9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, जून महीने के मुकाबले भी कंपनी की बिक्री बढ़ी है। बता दें कि जून 2021 में कंपनी के कुल 43,048 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। भारत में Royal Enfield के वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
39,390 यूनिट्स यूनिट्स 4 फीसदी बढ़ी बिक्री
पिछले 4 महीनों की बिक्री
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
39,390 यूनिट्स 35,815 यूनिट्स 20,073 यूनिट्स 48,789 यूनिट्स यूनिट्स -
भारत से बाहर Royal Enfield के वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जुलाई 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
4,748 यूनिट्स यूनिट्स 97 फीसदी बढ़ा निर्यात
पिछले 4 महीनों का निर्यात
जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2021 में कितना निर्यात हुआ मई 2021 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
4,748 यूनिट्स 7,233 यूनिट्स 7,221 यूनिट्स -

TVS के दोपहिया वाहनों का दिखा दबदबा, जुलाई महीने में बिके 2.62 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स August 02, 2021 at 12:10AM

नई दिल्ली। () ने जुलाई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि उसने जुलाई 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 2,78,855 वाहनों की बिक्री की। जबकि, जुलाई 2020 में कंपनी ने 2,52,744 यूनिट्स की बिक्री की थी। जुलाई 2020 की तुलना में इस साल जुलाई महीने में TVS की बिक्री में 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
2,62,728 यूनिट्स 2,43,788 यूनिट्स 8 फीसदी बिक्री बढ़ी
अप्रैल से जुलाई तक में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई
2,62,728 यूनिट्स 2,38,092 यूनिट्स 1,54,416 यूनिट्स 2,26,193 यूनिट्स
मोटरसाइकिलों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,38,772 यूनिट्स 1,06,062 यूनिट्स -
अप्रैल से जुलाई तक में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई
1,38,772 यूनिट्स 1,46,874 यूनिट्स 1,25,188 यूनिट्स 1,33,227 यूनिट्स
स्कूटरों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
74,351 यूनिट्स 78,603 यूनिट्स -
अप्रैल से जुलाई तक में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई
74,351 यूनिट्स 54,595 यूनिट्स 19,627 यूनिट्स 65,213 यूनिट्स
भारत में दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,75,169 यूनिट्स 1,89,647 यूनिट्स 7.6 फीसदी घटी बिक्री
अप्रैल से जुलाई तक में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई
1,75,169 यूनिट्स 1,45,413 यूनिट्स 52,084 यूनिट्स 1,31,386 यूनिट्स
भारत से बाहर TVS के कितने वाहनों की बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जुलाई 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
1,03,133 यूनिट्स 62,839 यूनिट्स 65 फीसदी बढ़ा निर्यात
अप्रैल से जुलाई तक में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2021 में कितना निर्यात हुआ मई 2021 में कितना निर्यात हुआ अप्रैल 2021 में कितना निर्यात हुआ
1,03,133 यूनिट्स 1,06,246 यूनिट्स 114,674 यूनिट्स 107,185 यूनिट्स
भारत से बाहर TVS के कितने दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जुलाई 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
87,559 यूनिट्स 54,141 यूनिट्स 62 फीसदी बढ़ा निर्यात
अप्रैल से जुलाई तक में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2021 में कितना निर्यात हुआ मई 2021 में कितना निर्यात हुआ अप्रैल 2021 में कितना निर्यात हुआ
87,559 यूनिट्स 92,679 यूनिट्स 1,02,332 यूनिट्स 94,807 यूनिट्स

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने मचाई धूम, जुलाई महीने में बेच डाली इतनी कारें August 01, 2021 at 11:44PM

नई दिल्ली। इंडिया ( India) ने जुलाई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। जुलाई 2021 में कंपनी ने कुल 1,62,462 वाहनों (घरेलू+निर्यात) की बिक्री की। जबकि, जुलाई 2020 में कंपनी ने 1,08,064 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी, जुलाई 2020 की तुलना में इस साल जुलाई महीने कंपनी की बिक्री में 50.34 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई है। भारतीय बाजार में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया
1,41,238 यूनिट्स 1,01,307 यूनिट्स 39 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारत से बाहर Maruti Suzuki की कितनी कारों की बिक्री हुई?
जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जुलाई 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
21,224 यूनिट्स 6,757 यूनिट्स 214 फीसदी बढ़ा निर्यात
मिनी सब-सेगमेंट
जुलाई 2021 में Alto और S-Presso की कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में Alto और S-Presso की कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
19,685 यूनिट्स 17,258 यूनिट्स 14 फीसदी बढ़ी बिक्री
कॉम्पैक्ट सेगमेंट
जुलाई 2021 में Swift, Celerio, Ignis, Dzire, Tour S, WagonR और Baleno की बिक्री जुलाई 2020 में Swift, Celerio, Ignis, Dzire, Tour S, WagonR और Baleno की बिक्री कितना अंतर आया
70,268 यूनिट्स 51,529 यूनिट्स 36.37 फीसदी बढ़ी बिक्री
सेडान सेगमेंट
जुलाई 2021 में Ciaz की कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में Ciaz की कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1450 यूनिट्स 1303 यूनिट्स 11 फीसदी बढ़ी बिक्री
यूटीलिटी सेगमेंट
जुलाई 2021 में Vitara Brezza, Ertiga, XL6, S-Cross और Gypsy की कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में Vitara Brezza, Ertiga, XL6, S-Cross और Gypsy की कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया
32,272 यूनिट्स 19,177यूनिट्स 68 फीसदी बढ़ी बिक्री

Hyundai की कारों ने भारतीय बाजार में दिखाया दम, जुलाई महीने में 48000 से ज्यादा गाड़ियों की हुई बिक्री August 01, 2021 at 10:47PM

नई दिल्ली। मोटर इंडिया () ने जुलाई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि जुलाई 2021 में उसके कुल (घरेलू + निर्यात) 60,249 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, जुलाई 2020 में कंपनी ने 41,300 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी, जुलाई 2020 की तुलना में इस साल जुलाई महीने में कंपनी की बिक्री में 45.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। अगर इसकी तुलना जून 2020 से की जाए तो जुलाई महीने में कंपनी की बिक्री में 10.60 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। बता दें कि जून 2021 में ह्यूंदै के कुल (घरेलू + निर्यात) 54,474 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। मई और अप्रैल में कितनी बिक्री हुई थी? मई 2021 में ह्यूंदै ने कुल (घरेलू + निर्यात) 59,203 यूनिट्स की बिक्री की थी। जबकि, अप्रैल 2021 में कंपनी ने कुल (घरेलू + निर्यात) 59,203 यूनिट्स की बिक्री की थी। Hyundai की कारों की भारत में कितनी बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
48,042 यूनिट्स यूनिट्स 25.8 फीसदी बिक्री बढ़ी
अप्रैल से जुलाई में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई
48,042 यूनिट्स 40,496 यूनिट्स 25,001 यूनिट्स 62 फीसदी बिक्री बढ़ी
भारत से बाहर Hyundai के कारों की कितनी बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जुलाई 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
12,207 यूनिट्स 3,100 यूनिट्स 293.8 फीसदी बढ़ा निर्यात
अप्रैल से जुलाई में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2021 में कितना निर्यात हुआ मई 2021 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
12,207 यूनिट्स 13,978 यूनिट्स 5,702 यूनिट्स 145 फीसदी बढ़ा निर्यात

Bajaj के दोपहिया वाहनों की भारत में बढ़ी मांग, जुलाई महीने में बिके 1.56 लाख से ज्यादा यूनिट्स August 01, 2021 at 09:35PM

नई दिल्ली। Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने जुलाई 2021 की सेल्स रिपोर्ट पेश कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि जुलाई 2021 में उसके कुल (दोपहिया+कॉमर्शियल वाहन) 3,69,116 वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, जुलाई 2020 में कंपनी ने कुल 2,55,832 वाहनों की बिक्री की थी। यानी, जुलाई 2020 की तुलना में इस साल जुलाई महीने में कंपनी के वाहनों की बिक्री में 44 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई। बता दें कि जून 2021 में कंपनी ने कुल (दोपहिया+कॉमर्शियल वाहन) 3,57,137 वाहनों की बिक्री की थी। दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
3,30,569 यूनिट्स 2,38,556 यूनिट्स 39 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
3,30,569 यूनिट्स 3,10,578 यूनिट्स -
भारत में दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,56,232 यूनिट्स 1,52,474 यूनिट्स 2 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,56,232 यूनिट्स 1,55,640 यूनिट्स -
भारत से बाहर कितने दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जुलाई 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
1,74,337 यूनिट्स 86,082 यूनिट्स 103 फीसदी बढ़ा निर्यात
एक महीने में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2021 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
1,74,337 यूनिट्स 1,54,938 यूनिट्स -
कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
38,547 यूनिट्स 17,276 यूनिट्स 123 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
38,547 यूनिट्स 35,558 यूनिट्स -
भारत में कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
11,041 यूनिट्स 6,502 यूनिट्स 70 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
11,041 यूनिट्स 6,196 यूनिट्स -
भारत से बाहर कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री
जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जुलाई 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
27,506 यूनिट्स 10,774 यूनिट्स 155 फीसदी बढ़ा निर्यात
अप्रैल से जुलाई तक के बीच Bajaj के कितने दोपहिया वाहन बिके? कुल बिक्री
अप्रैल-जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल-जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
12,29,874 यूनिट्स 6,38,485 यूनिट्स 93 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारत में बिक्री
अप्रैल-जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल-जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
4,98,784 यूनिट्स 3,38,455 यूनिट्स 47 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारत से बाहर कितनी बिक्री?
अप्रैल-जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ अप्रैल-जुलाई 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
7,31,090 यूनिट्स 3,00,030 यूनिट्स 144 फीसदी बढ़ा निर्यात