
नई दिल्ली भारत में इन दिनों फेस्टिव सीजन चल रहा है। इस मौके पर भारत में जमकर खरीदारी की जाती है। नई कार खरीदना भी ऐसे वक्त में लोग काफी शुभ मानते हैं। अगर आप भी ऐसे में कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है। MPV पर कंपनी मौजूदा समय में 2.5 लाख रुपये तक बेनेफिट और डिस्काउंट ऑफर कर रही है। लिमिटेड पीरियड ऑफर किआ का यह ऑफर सीमित समय के लिए ही है। अगर आप यह कार खरीदना चाहते हैं तो इस ऑफर का फायदा आप 31 नवंबर 2020 तक उठा सकते हैं। कार के प्रीमियम और प्रेस्टिज ट्रिम्स पर 2.5 लाख रुपये और लीमोजीन ट्रिम पर 1.92 लाख रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। किआ कार्निवल में दमदार इंजन कार्निवल में कम्प्लायंट 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 202 hp की पावर और 441 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा कार में 8 स्पीड स्पोर्ट्समैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। किआ कार्निवल भारत में कंपनी की पहली MPV है। इसके अलावा कंपनी भारत में किआ सेल्टॉस और किआ सॉनेट भी लॉन्च कर चुकी है। भारत में इस कार की टक्कर टोयोटा इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसे कारों से है।