Sunday, February 14, 2021

दोपहिया वाहन खरीदने से पहले जान लें क्या है देश का मूड, पढ़ें जनवरी महीने की टॉप-12 लिस्ट February 14, 2021 at 09:30PM

नई दिल्ली। साल के पहले महीने में हुई दोपहिया वाहनों की रिपोर्ट आ गई है। इस महीने भी हीरो मोटोकॉर्प के दोपहिया वाहनों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। वहीं, होंडा सबसे ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री करने के मामले में दूसरे स्थान पर रही। जबकि, जनवरी महीने में 2,05,216 दोपहिया वाहनों की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर रही। आज हम आपको सभी 12 दोपहिया वाहनों की जनवरी महीने में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... पिछले साल की तुलना में कैसी रही दोपहिया कंपनियों की बिक्री
दोपहिया कंपनियों का नाम जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Hero Motocorp 4,67,753 4,88,069 4.2 फीसदी घटी बिक्री
Honda 4,16,716 3,74,114 11.4 फीसदी बढ़ी बिक्री
TVS 2,05,216 1,63,007 25.9 फीसदी बढ़ी बिक्री
Bajaj Auto 1,57,404 1,57,796 0.2 फीसदी घटी बिक्री
Royal Enfield 64,372 61,292 5 फीसदी बढ़ी बिक्री
Suzuki 57,004 56,012 1.8 फीसदी बढ़ी बिक्री
Yamaha 55,151 35,913 53.6 फीसदी बढ़ी बिक्री
Piaggio 6,040 4,358 38.6 फीसदी बढ़ी बिक्री
Kawasaki 161 151 6.6 फीसदी बढ़ी बिक्री
Triumph 62 60 3.3 फीसदी बढ़ी बिक्री
Mahindra Two Wheelers 26 23 13 फीसदी बढ़ी बिक्री
Harley Davidson 23 210 89 फीसदी घटी बिक्री
पिछले साल की तुलना में दोपहिया कंपनियों का मार्केट शेयर
दोपहिया कंपनियों का नाम जनवरी 2021 में मार्केट शेयर जनवरी 2020 में मार्केट शेयर
Hero Motocorp 32.71 फीसदी 36.40 फीसदी
Honda 29.14 फीसदी 27.90 फीसदी
TVS 14.35 फीसदी 12.16 फीसदी
Bajaj Auto 11.01 फीसदी 11.77 फीसदी
Royal Enfield 4.50 फीसदी 4.57 फीसदी
Suzuki 3.99 फीसदी 4.18 फीसदी
Yamaha 3.86 फीसदी 2.68 फीसदी
Piaggio 0.42 फीसदी 0.32 फीसदी
Kawasaki 0.01 फीसदी 0.01 फीसदी
Triumph 0 फीसदी 0 फीसदी
Mahindra Two Wheelers 0 फीसदी 0 फीसदी
Harley Davidson 0 फीसदी 0.2 फीसदी
जनवरी 2021 में कुल 14,29,928 दोपहिया वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जनवरी 2020 में कुल 13,41,005 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में इस जनवरी महीने 6.6 फीसदी ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई।

Hyundai की इन 10 कारों में कौन है आपके लिए सबसे बेस्ट, जानें क्या है देश का मूड? February 14, 2021 at 08:41PM

नई दिल्ली। Hyundai की कार खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के लिए आज की हमारी यह खबर काफी मदद कर सकती है। आज हम आपको जनवरी महीने में भारत में बिकने वाली ह्यूंदै की सभी कारों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में इस जनवरी महीने में ह्यूंदै की किन कारों को ग्राहकों की तरफ से सबसे ज्यादा पसंद किया गया। इस खबर के बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि ह्यूंदै की जो कार आप खरीदना चाहते है उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर... पिछले साल की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
कारों का नाम जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Hyundai Creta 12,284 6,900 16 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Venue 11,779 6,733 4 फीसदी घटी बिक्री
Hyundai i10 Grand 10,865 8,774 6 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai i20 Elite 8,505 8,137 6 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Aura 4,183 6,691 34 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Santro 2,211 3,671 13 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Verna 2,000 957 93 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Tucson 125 37 56 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Elantra 32 63 113 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Kona 21 39 -
पिछले महीने की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
कारों का नाम जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Hyundai Creta 12,284 10,592 78फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Venue 11,779 12,313 75 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai i10 Grand 10,865 10,263 24फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai i20 Elite 8,505 8,004 5 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Aura 4,183 3,113 37 फीसदी घटी बिक्री
Hyundai Santro 2,211 1,960 40 फीसदी घटी बिक्री
Hyundai Verna 2,000 1,036 109 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Tucson 125 80 238 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Elantra 32 15 49 फीसदी घटी बिक्री
Hyundai Kona 21 24 46 फीसदी घटी बिक्री
जनवरी 2021 में ह्यूंदै की कारों के कुल 52,005 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जनवरी 2020 में कुल 42,002 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में कंपनी की कारों की बिक्री में 24 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, दिसंबर महीने की तुलना में कंपनी की बिक्री में 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बता दें कि जनवरी 2020 में ह्यूंदै की 47,400 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी।

आज रात 12 बजे से अनिवार्य होगा FASTag, नहीं होने पर कटेगा इतना चालान February 14, 2021 at 06:41PM

आज रात 12 बजे से देशभर के टोल प्लाजा पर () अनिवार्य हो जाएगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने इसे लेकर रविवार को एक अधिसूचना जारी की। आज रात 12 बजे के बाद से जिस वाहनों पर FASTag नहीं लगा होगा या जिन वाहनों पर यह टैग लगा होने के बाद भी काम नहीं कर रहा होगा, उन सभी वाहनों को भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। बता दें कि FASTag नहीं होने की स्थिति में ग्राहकों को वाहन की कैटेगरी के आधार पर लगने वाले शुक्ल की दोगुना राशि देनी पड़ सकती है। केंद्रीय परिवहन मंत्री () ने रविवार को कहा कि फास्टैग को अनिवार्य करने की समय सीमा को आगे नहीं बढ़ाया जायेगा। इससे पहले NHAI ने एक जनवरी से कैश टोल कलेक्शन बंद होने की घोषणा की थी, जिसकी समय सीमा को बाद में बढ़ा दिया गया। 24 दिसंबर को टूट गए सभी रिकॉर्ड इससे पहले पिछले साल 24 दिसंबर को पूरे देशभर में FASTag का बंपर ट्रांजेक्शन हुआ था। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से बताया गया था कि नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (NETC) प्रोग्राम के तहत यह पहला मौका था, जब एक दिन में FASTag से 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का देशभर में टोल कलेक्शन हुआ था। 24 दिसंबर 2020 को केवल एक दिन में 50 लाख से ज्यादा का FASTag ट्रांजेक्शन हुआ था। कोरोना के कारण बढ़ा कॉन्टैक्ट लेस ट्रांजेक्शन अब तक देशभर में 2.20 करोड़ से ज्यादा FASTag आवंटित किए गए। वहीं, कोरोना काल में कॉन्टैक्ट लेस ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल पूरे देशभर में तेजी से बढ़ा है। FASTag नहीं तो थर्ड पार्टी बीमा नहीं इससे पहले पिछले साल दिसंबर महीने में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि, जिन वाहनों पर FASTag नहीं लगे होंगे, उन्हें थर्ड पार्टी बीमा नहीं दिया जाएगा। उस समय मंत्रालय की तरफ से बताया गया था कि यह व्यवस्था अप्रैल 2021 से लागू हो जाएगी।

2021 Jawa Forty Two या 2021 Benelli Imperiale 400: कौन है भारत की सड़कों का बाहुबली, पढ़ें कम्पेरिजन February 14, 2021 at 07:31PM

नई दिल्ली। भारत में लॉन्च हो गई है। क्लासिक लेजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड (Classic Legends Pvt Ltd) ने इसमें री-डिजाइन बॉडी ग्राफिक्स, ब्लैकआउट थीम और नए कलर वेरिएंट के साथ इसके सीट को भी बदला है। 2021 Forty Two का भारतीय बाजार में Honda H'Ness CB 350 से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों ही मोटरसाइकिलों का स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी बाइक आपके बजट में सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • 2021 Jawa Forty Two में ताकत के लिए 293 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है।
  • में ताकत के लिए 374 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • 2021 Jawa Forty Two का इंजन अब 6,800 आरपीएम पर 27 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 27.03 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Benelli Imperiale 400 की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका इंजन 6,000 आरपीएम पर 20.71 bhp की मैक्सिमम पावर और 3,500 आरपीएम पर 29 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • 2021 Jawa Forty Two का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Benelli Imperiale 400 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
सस्पेंशन
  • 2021 Jawa Forty Two के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है।
  • Benelli Imperiale 400 के फ्रंट में 41 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल डुअल शॉक सस्पेंशन दिया गया है।
ब्रेक
  • 2021 Jawa Forty Two के फ्रंट में 280 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रैक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) फीचर दिया गया है।
  • Benelli Imperiale 400 के पहियो में डिस्क ब्रेक्स के साथ स्टैंडर्ड डुअल एबीएस फीचर्स दिए गए हैं
कीमत
  • 2021 Jawa Forty Two की एक्स-शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये है।
  • 2021 Benelli Imperiale 400 की एक्स-शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये है।

Auto companies to hike prices again as steel rates soar February 14, 2021 at 12:30PM

The increase in raw material costs is set to trigger a second round of price hikes in the auto industry with manufacturers indicating a markup of 1-3%. Mahindra & Mahindra, Eicher Motors and Ashok Leyland may hike prices in April-May to neutralise the pinch of the sharp rise in costs of steel, aluminium and other metals.

No FASTag? Pay twice the toll charge from February 16 February 13, 2021 at 11:53PM

The road and transport ministry on Sunday said that any vehicle passing through NH toll plazas without a FASTag from the midnight of Feb 15-16 will have to cough up double the toll charge. "It has been decided that all the lanes in the fee plazas on National Highways shall be declared as 'FASTag lane of the fee plaza' w.e.f. midnight of 15th /16th February 2021," the ministry said.

वैलेंटाइन डे स्पेशल: Nissan का धमाकेदार ऑफर, Magnite SUV पर 100% कैशबैक February 14, 2021 at 01:04AM

नई दिल्ली ने अपने Magnite कस्टमर्स के लिए वैलेटाइन प्रोग्राम लाया है। कंपनी इस कार की बुकिंग करने वाले ग्राहकों को लिए कंपनी लकी ड्रॉ निकालेगी। यह ऑफर 3 महीने तक चलेगा जिसमें कंपनी हर 30 दिन पर लकी ड्रा निकालेगी। 100% तक कैशबैक इस ऑफर के तहत 100 कस्टमर्स को कई आकर्षक ऑफर्स मिलेंगे। इसमें 100 पर्सेंट कैशबैक भी शामिल है जो किसी एक लकी कस्टमर को मिलेगा। इसके अलावा 8 कस्टमर्स को वेरियंट अपग्रेड मिलेगा। 1 साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी 25 कस्टमर्स को मिलेगी और 66 कस्टमर्स को 2 साल की वॉरंटी भी मिलेगी। इस कार के नए मॉडल लाइनअप को चार ट्रिम्स- XE, XL, XV और XV प्रीमियम में उतारा गया है। इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से 9.35 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम प्राइस) रखी गई है। इस प्राइस पॉइंट पर Magnite की सीधी टक्कर Tata Nexon से होगी, जिसका (एक्स-शोरूम) प्राइस 6.99 लाख से 12.70 लाख रुपये के बीच है। नई Magnite compact SUV को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस में लाया गया है, जिनमें से पहले 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (72bhp/96Nm) और दूसरा 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड (100bhp/152Nm) इंजन है। इस पूरे लाइनअप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सभी ट्रिम्स को दिया गया है। इसके अलावा CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन केवल टर्बो पेट्रोल वेरियंट्स में मिलता है। सभी वेरियंट्स के लिए अलग अलग प्राइस बायर्स को देना होगा।

Maruti से Tata तक, फरवरी में इन कारों पर तगड़ा डिस्काउंट February 13, 2021 at 10:12PM

नई दिल्ली भारत में सब 4 मीटर SUV सेगमेंट भारत में फास्टेस्ट ग्रोइंग सेगमेंट है। भारत में अब हैचबैक और छोटी एसयूवी की तुलना में कॉम्पैक्ट एसयूवी काफी पसंद की जाती हैं। इस सेगमेंट में कई धांसू कारें मौजूद हैं। इस सेगमेंट की कई कारों पर इस महीने डिस्काउंट मिल रहा है। मारुति विटारा ब्रेजा इस कार पर 35,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 10,000 रुपये का कैश बेनेफिट, 20000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस 4000 रुपये तक मिल रहा है। कार की शुरुआती कीमत 7.39 लाख रुपये है। टोयोटा अर्बन क्रूजर यह कार विटारा ब्रेजा का रिबैज्ड वर्जन है। कार के फीचर और मकैनिक्स भी विटारा ब्रेजा की तरह हैं। कार पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। टाटा नेक्सॉन इस कार को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। इस पॉप्युलर कार पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। यह कार 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है।