Wednesday, February 12, 2020

ब्रेजा-वेन्यू की टक्कर में आ रही एक और नई SUV February 12, 2020 at 08:01PM

नई दिल्लीभारतीय बाजार में (4-मीटर से छोटी) सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है। इस सेगमेंट में एक और नई एसयूवी आने वाली है, जिसे जापान की कंपनी Nissan ला रही है। निसान ने अपनी इस एसयूवी का एक नया टीजर जारी किया है, जिसमें एलईडी टेललाइट दिख रही है। यह नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी , , टाटा नेक्सॉन और किआ की आने वाली सॉनेट एसयूवी के मुकाबले बाजार में उतारी जाएगी। निसान की इस नई एसयूवी का कोडनाम है और अभी इसका ऑफिशल नाम सामने नहीं आया है। कंपनी का कहना है कि यह 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' की फिलॉसफी पर बनाई गई है। इससे संभव है कि इस एसयूवी को दूसरे देशों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा। नई टीजर तस्वीर में एसयूवी में मिलने वाली एलईडी गाइड लाइट्स के साथ रैपअराउंड टेललैम्प दिख रही है। इसके अंदर हनीकॉम्ब पैटर्न दिए गए हैं। पहली टीजर तस्वीर में एसयूवी की प्रोफाइलवहीं, पहली टीजर तस्वीर में निसान ने इस एसयूवी की प्रोफाइल की झलक दिखाई थी। पहली तस्वीर से साफ हुआ है कि इसकी डिजाइन और स्टाइलिंग निसान किक्स से ली गई है। किक्स की तरह इसमें भी सिल्वर रूफ रेल्स के साथ फ्लोटिंग-स्टाइल रूफ, चौड़े सी-पिलर के साथ पीछे की तरफ ट्राइंग्युलर क्वार्टर ग्लास और रियर स्पॉइलर देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा नई एसयूवी में विंडो लाइन के साथ क्रोम स्ट्रिप, बोल्ड लुक देने वाले वील आर्च और साइड बॉडी क्लैडिंग होगी। ट्राइबर वाला प्लैटफॉर्म निसान ने नई एसयूवी के बारे में अभी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि इसे रेनॉ ट्राइबर की तरह मॉडिफाइड CMF-A प्लैटफॉर्म पर बनाया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि उसकी नई एसयूवी फीचर-रिच (कई फीचर्स से लैस) प्रीमियम प्रॉडक्ट होगी। इसमें निसान इंटेलिजेंट मोबिलिटी विजन के तहत लेटेस्ट टेक्नॉलजी मिलेगी। पढ़ें: कब होगी लॉन्च? निसान की इस नई एसयूवी में 1.0-लीटर टबोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन रेनॉ से लिया जाएगा, जिसे हाल में हुए ऑटो एक्सपो में रेनॉ ने पेश किया गया है। यही इंजन रेनॉ ट्राइबर में भी दिए जाने की उम्मीद है। निसान अपनी यह नई एसयूवी सितंबर के आसपास लॉन्च करने वाला है। पढ़ें:

With 100 outlets on the cards, Piaggio aims expansion in north India February 12, 2020 at 06:41PM

Italian two-wheeler manufacturer Piaggio is targeting to open 100 new sales and service outlets by the end of 2020, a top company official said on the sidelines of the unveiling of Aprilia SXR 160 at the Auto Expo.

Mumbai: Roads to get ultra thin cover to make them pothole-proof February 12, 2020 at 05:52PM

BMC plans to repair more roads using an ultra thin white topping (UTWT) technologyin another bid to make Mumbai roads pothole-free. A thin layer of concrete will be laid over the asphalt road, especially where it is not possible to repair the entire road or concretise it.

Watch: Rare cars and bikes at annual vintage rally in Pune February 09, 2020 at 04:30PM

Have to wait till Diwali to see pickup in demand: Ceat MD February 12, 2020 at 12:30PM

Ceat Tyres, part of the RPG group hopes that demand pick will start in the second half the current year. In conversation with TOI, Ceat managing director (MD) Anant Goenka speaks on market conditions, company performance and business expansion plans.

Tesla recalls 15,000 Model X SUVs for power steering issue in North America February 12, 2020 at 04:51PM

Tesla Inc is recalling 15,000 Model X SUVs because of a potential issue that can lead to a loss of power steering assist that could make steering harder and increase the risk of a crash.

Auto Expo ends with over 70 launches, unveils; records 6.08 lakh visitors February 12, 2020 at 05:42AM

India's flagship motor show Auto Expo came to a close on Wednesday after witnessing over 70 product launches and unveils, recording a total of 6.08 lakh visitors over eight days.

Skoda Enyaq: Czech carmaker's first MEB platform-based e-SUV February 12, 2020 at 04:29AM

Skoda Enyaq is set to be the name of Czech carmaker's first electric SUV based on the Volkswagen Group’s Modular Electrification Toolkit (MEB) to be launched in series production.

FASTag to be available free of charge for 15 days February 12, 2020 at 04:01AM

To further enhance electronic toll collection, the National Highways Authority of India has decided to waive FASTag fee till February 29, the government said on Wednesday.

Ford Pass connectivity feature introduced: All you need to know February 12, 2020 at 01:45AM

Ford on Wednesday introduced its mobility and connectivity solution Ford Pass for customers in India, the company announced. Ford Pass connectivity feature will be a standard feature across all its models and variants and will be offered to all Ford owners at no additional cost.

Zoomcar offers discount on bookings till Feb 15 February 12, 2020 at 02:12AM

Zoomcar is giving 100% discount (flat 50% off on initial booking amount and 50% cashback in the form of Zoom credits) on all self-drive bookings made between February 13-15, 2020 for a travel period between February 21 and August 10, 2020 as part of ‘Self Drive Spectacle’ Sale, the company announced on Wednesday.

Green transport set to overtake cars in world's major cities by 2030 February 12, 2020 at 01:29AM

From public transport to cycling, sustainable transport is on course to overtake driving in the world's biggest cities within a decade, according to a study released on Monday.

बजाज पल्सर में नया इंजन, बढ़ गई कीमत February 12, 2020 at 01:11AM

नई दिल्लीBajaj Auto ने बुधवार को अपनी पॉप्युलर बाइक Pulsar 150 का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया। BS6 Pulsar 150 दो वेरियंट (स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक और ट्विन डिस्क ब्रेक) में उपलब्ध है। बीएस6 में अपग्रेड होने के साथ ही अब यह बाइक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस है। कंपनी का कहना है कि बीएस4 वर्जन के मुकाबले के इंजन का परफॉर्मेंस और माइलेज बेहतर है। बीएस6 पल्सर 150 के स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक वेरियंट की कीमत 94,956 रुपये और ट्विन डिस्क वेरियंट की 98,835 रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बाइक के बीएस6 मॉडल की कीमत 8,998 रुपये ज्यादा है। बजाज ऑटो के प्रेजिडेंट (मोटरसाइकल) सारंग कणाडे ने कहा, 'इन मॉडल्स की लॉन्चिंग के साथ प्रॉडक्ट्स को नए एमिशन नॉर्म्स (बीएस6) के अनुकूल बनाने की हमारी प्रक्रिया जारी है।' पावर 150 में 149.5 cc, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। बीएस6 वेरियंट में यह इंजन 13.8 bhp का पावर और 13.25 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 इंजन का पावर आउटपुट बीएस4 वर्जन के बराबर है, लेकिन टॉर्क थोड़ा कम हो गया है। बीएस4 वर्जन में 13.4 Nm टॉर्क मिलता है। पढ़ें: अभी बीएस6 में नहीं आई सस्ती पल्सर 150 बजाज पल्सर 150 तीन वेरियंट में आती है। इन दोनों वेरियंट के अलावा इस बाइक का सबसे सस्ता वेरियंट पल्सर 150 नियॉन है। बजाज ऑटो ने अभी नियॉन वेरियंट के बीएस6 मॉडल की कीमत की घोषणा नहीं की है। (कुछ इनपुट जोड़े गए हैं)पढ़ें:

Hero Connect introduced at Rs 4,999: Key highlights February 12, 2020 at 12:28AM

Hero MotoCorp on Wednesday introduced ‘Hero Connect’, a cloud-based solution bringing smart riding experience for customers, at Rs 4,999. Hero Connect will be offered across segments with initial readiness in four models, including XPulse 200, Pleasure+, Passion XPro and HF Deluxe.

इंतजार खत्म, जानें कब आ रही नई ह्यूंदै क्रेटा February 12, 2020 at 12:02AM

नई दिल्लीHyundai ने 6 फरवरी को Auto Expo 2020 में न्यू-जेनरेशन से पर्दा उठाया था। अब इसकी लॉन्चिंग की तारीख सामने आ गई है। 17 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसका लुक काफी अलग है। साथ ही एसयूवी का इंटीरियर भी नया होगा। में बीएस6 कम्प्लायंट इंजन मिलेंगे। नई क्रेटा के एक्सटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं। इसके फ्रंट में ह्यूंदै की बड़ी कैस्केडिंग ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ स्प्लिट एलईडी हेडलैम्प सेटअप और फॉक्स स्किड प्लेट के साथ नया बंपर दिया गया है। साइड में दिए गए हल्के स्क्वॉयर वील आर्च इसे मस्क्युलर लुक देते हैं। नई क्रेटा में ड्यूल टोन अलॉय वील्ज हैं, जो इसे अट्रैक्टिव बनाते हैं। पीछे की तरफ फॉक्स स्किड प्लेट्स और स्प्लिट एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं। ह्यूंदै ने ऑटो एक्सपो में नई क्रेटा के इंटीरियर की जानकारी नहीं दी है, लेकिन बाहर से दिखी झलक से साफ हुआ है कि भारत में आने वाली नई क्रेटा का इंटीरियर चाइनीज मॉडल (ह्यूंदै iX25) से अलग होगा। नई क्रेटा में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसी खूबियां होंगी। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई क्रेटा की लंबाई 30mm ज्यादा है, जिससे इसमें पहले से बेहतर कैबिन स्पेस मिलेगा। इंजनन्यू-जेनरेशन क्रेटा में किआ सेल्टॉस वाले इंजन मिलने की उम्मीद है। इसका मतलब इसमें बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन होंगे। तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के भी ऑप्शन होंगे। पढ़ें: कीमत सेकंड-जेनरेशन क्रेटा की कीमत 10-16 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसका मुकाबला किआ सेल्टॉस, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी होगा। क्रेटा का फर्स्ट-जेनरेशन मॉडल काफी पॉप्युलर रहा। मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के मामले में ज्यादातर समय क्रेटा नंबर-1 पर रही। कंपनी को उम्मीद है कि नई स्टाइलिंग और लेटेस्ट फीचर्स से लैस सेकंड-जेनरेशन क्रेटा को भी ऐसी सफलता मिलेगी। पढ़ें:

Nissan teases compact B-SUV, set to rival Brezza and Venue on launch February 11, 2020 at 09:46PM

Nissan India on Wednesday revealed the second teaser of its first compact B-SUV for the Indian market scheduled to be introduced in the first half of 2020-21. The Japanese-engineered compact SUV will join Nissan's global models such as the Patrol, Pathfinder, Armada, X-Trail, Juke, Qashqai and Kicks.