Monday, November 29, 2021

सिर्फ 1.5 लाख रुपये देकर घर ले आएं Maruti WagonR CNG, आसान किश्तों की देखें डिटेल्स November 29, 2021 at 07:27PM

नई दिल्ली।Maruti WagonR CNG Car Loan EMI Down Payment: भारत में लोन पर कार लेना काफी आसान बात है और ऐसे हजारों लोग, जो एकमुश्त पैसे देकर कार खरीद नहीं सकते, वे आसानी से कुछ पैसे डाउनपेमेंट करके और फिर कार लोन ले लेते हैं और तय समय के लिए ईएमआई के जरिये बाकी पैसों का भुगतान कर देते हैं। भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने के बाद से काफी संख्या में लोग सीएनजी कार खरीद रहे हैं और ऐसे में लोगों के पास मारुति वैगनआर सीएनजी एक शानदार ऑप्शन के रूप में दिखती है। अच्छी बात ये है कि आप इसे कार लोन लेकर भी खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें- आप भी अगर इन दिनों अच्छी सीएनजी कार खरीदना का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको मारुति की बेहद पॉपुलर हैचबैक मारुति वैगनआर सीएनजी के सभी वेरिएंट्स की कीमत, खासियत और माइलेज के साथ ही इसपर मिलने वाले कार लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई की पूरी डिटेल्स बताएंगे, जिसके बाद आप फैसला कर पाएंगे कि यह सीएनजी कार आपके बजट में है या नहीं। साथ ही आप ये भी जान पाएंगे कि आपको वैगनआर सीएनजी के लिए कुल कितने रुपये चुकाने होंगे? ये भी पढ़ें- जरा इन कारों की खास बातें जान लेंसबसे पहले आपको बता दें कि भारत में मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक में से एक मारुति वैगनआर पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में है, जिनके कई वेरिएंट्स हैं और इनकी कीमतें 4.93 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। सीएनजी ऑप्शन में यह दो वेरिएंट्स में है, जो कि Maruti WagonR CNG LXI और Maruti WagonR CNG LXI Opt है। कंपनी का दावा है कि इस 5 सीटर हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 32.52 km/kg तक की है। ऐसे में यह निश्चित रूप से आपके पैसे बचाने में मददगार साबित हो सकती है। ये भी पढ़ें- Maruti WagonR CNG LXI EMI Optionअब बात करें मारुति वैगनआर सीएनजी की प्राइस, लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई डिटेल्स की तो Maruti WagonR CNG LXI की कीमत 5.83 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। अगर यह कार आप लोन लेकर खरीदना चाहते हैं तो zigwheels के ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक आपको इसपर 10.5 पर्सेंट ब्याज दर के साथ 5,24,700 रुपये का लोन (कार की कुल कीमत का 90 फीसदी लोन) मिलेगा। इसके लिए आपको 1,51,159 रुपये डाउनपेमेंट (On-Road + Processing Fees + EMI-Loan Amount) देना होगा। यह लोन आपको 5 साल के लिए मिलेना और इसके लिए आपको हर महीने ईएमआई के रूप में 11,278 रुपये देने होंगे। ये भी पढ़ें- इसी तरह आप अगर Maruti WagonR CNG LXI Opt खरीदते हैं तो इसकी कीमत 5.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इसे आप कार लोन के जरिये खरीदते हैं तो zigwheels के ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक आपको इसपर 10.5 पर्सेंट ब्याज दर के साथ 5,30,100 रुपये का लोन (कार की कुल कीमत का 90 फीसदी लोन) मिलेगा। इसके लिए आपको 1,52,445 रुपये डाउनपेमेंट (On-Road + Processing Fees + EMI-Loan Amount) देना होगा। यह लोन आपको 5 साल के लिए मिलेना और इसके लिए आपको हर महीने ईएमआई के रूप में 11,394 रुपये चुकाने होंगे। ध्यान दें- मारुति वैगनआर सीएनजी वेरिएंट्स खरीदने से पहले आप नजदीकी मारुति डीलरशिप पर जाकर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें, क्योंकि वहां आपको कई ऑप्शन मिल सकते हैं।ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment