Thursday, March 12, 2020

आ रही 7 सीट वाली Hyundai Creta, जानें डीटेल March 12, 2020 at 07:12PM

नई दिल्ली ह्यूंदै की बहुप्रतीक्षित कार ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) भारत में 17 मार्च को लॉन्च होगी। कंपनी अपनी इस पॉप्युलर कार का 7 सीटर वर्जन भी लाने की तैयारी कर रही है जिसे भारत में 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। K2 प्लेटफॉर्म पर आधारित है जिसका इस्तेमाल किआ सेल्टॉस, नई वरना और एलांट्रा सिडैन में भी किया जाता है। अभी तक कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं जिनमें 7 सीटर क्रेटा के लॉन्च होने का दावा किया गया है। इन कारों को टक्कर देगी 7 सीटर क्रेटा भारत में 7 सीटर क्रेटा की टक्कर Tata Gravitas (7 सीटर हैरियर) और एमजी हेक्टर प्लस (7 सीटर हेक्टर) से होगी। हालांकि 7 सीटर क्रेटा के बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है। 7 सीटर क्रेटा की कितरनी होगी कीमत भारत में 7 सीटर क्रेटा की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत नई 6 सीटर क्रेटा से करीब 1.15 लाख रुपये तक ज्यादा हो सकती है। माना जा रहा है कि नई 5 सीटर क्रेटा को कंपनी 10 से 15 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है। शुरु हो चुकी है नई क्रेटा की बुकिंग नई क्रेटा के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। एक हफ्ते में इसकी बुकिंग 10 हजार यूनिट पार कर गई। इसका बुकिंग अमाउंट 25 हजार रुपये है। नई क्रेटा 17 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसके लुक और इंटीरियर में बड़े बदलाव हुए हैं। इस एसयूवी में बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे, जो किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। नई क्रेटा में हैं ये फीचर्स नई क्रेटा के कैबिन में 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिग वील और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया। एसयूवी में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के अलावा ह्यूंदै की कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक मिलेगी, जिसमें 50 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर होंगे। इसके अलावा इसमें स्मार्टवॉच ऐप कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऐम्बिएंट लाइटिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर व्यू मॉनिटर जैसे फीचर मिलेंगे। मार्केट में नई क्रेटा का मुकाबला किआ सेल्टॉस, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी से होगी।

ह्यूंदै लाई नई वरना, ₹25 हजार में करें बुक March 12, 2020 at 02:19AM

नई दिल्लीHyundai ने Verna फेसलिफ्ट से पर्दा उठा दिया है। इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने इसका टीजर जारी किया था और अब कार की ऑफिशल तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही कंपनी ने Facelift की बुकिंग भी शुरू कर दी है। 25 हजार रुपये में कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप से नई वरना बुक की जा सकती है। फ्रेश लुक देने के लिए कार के एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किए गए हैं। साथ ही इसमें ह्यूंदै की कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक भी दी गई है। ह्यूंदै वरना फेसलिफ्ट के फ्रंट में नई क्रोम फिनिश ग्रिल, नए एलईडी हेडलैम्प, रिडिजाइन्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) और नया बंपर दिया गया है। साइड से कार लगभग मौजूदा मॉडल की तरह ही दिख रही है। हालांकि, इसमें नए ड्यूल-टोन डायमंड-कट अलॉय वील्ज और सिल्वर डोर हैंडल हैं। रियर लुक की बात करें, तो पीछे नए डिजाइन का बूट लिड (डिग्गी का दरवाज), नए एलईडी टेललैम्प, नया रियर बंपर, शार्प क्रीज और रिफ्लेक्टर व डिफ्यूजर के चारों ओर क्रोम एलिमेंट दिए गए हैं। वरना फेसलिफ्ट में भी इलेक्ट्रिक सनरूफ मौजूद है। इंटीरियर नई वरना के इंटीरियर की तस्वीरें अभी सामने नहीं आई हैं। हालांकि, यह नए टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी, जो ब्लूलिक टेक्नॉलजी से लैस होगा। ब्लूलिंक टेक्नॉलजी में सेफ्टी, सिक्यॉरिटी, रिमोट ऐक्सेस, वीइकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, लोकेशन-बेस्ड सर्विस और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कैटिगरी के तहत 45 कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा कार में कलर टीएफटी के साथ डिजिटल क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, वायरलेस फोन चार्जर, इको कोटिंग, रियर यूएसबी चार्जर और Arkamys प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर होंगे। इंजन ह्यूंदै वरना फेसलिफ्ट में बीएस6 कम्प्लायंट नए इंजन मिलेंगे। कार में 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन होंगे, जो नई क्रेटा से लिए गए हैं। इसके अलावा एक 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। 1.5-लीटर वाले दोनों इंजन का पावर 113 bhp है। 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 118 bhp का पावर और 172 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पढ़ें: गियरबॉक्स टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। 1.5-लीटर वाले दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। 1.5-लीटर पेट्रोल के साथ सीवीटी और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। पढ़ें:

'Auto registrations increase 2.6% in February': FADA March 12, 2020 at 12:53AM

Vehicle registrations across the country icnreased by 2.6 per cent in February year-on-year, the Federation of Automobile Dealers Associations (FADA) said on Thursday, adding the ongoing transition of BS-IV to BS-VI regime and weak economic sentiment are contributing to flat sales.

2020 Hyundai Verna booking commences at Rs 25,000 March 12, 2020 at 12:36AM

Hyundai Motor India on Thursday announced the commencement of bookings of 2020 edition of Verna at Rs 25,000 Hyundai's mid-sized sedan comes with over 45 connected features, which are a part of Blue Link Connect.

Tesla has now made 1 million cars: Report March 11, 2020 at 10:06PM

Electric Vehicle (EV) maker Tesla has announced that it has produced its one millionth electric car, thus becoming the first auto manufacturer to reach the milestone.