
नई दिल्ली।Mahindra XUV700 XUV300 Thar December Sale: देसी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने साल 2021 के आखिरी महीने दिसंबर में ओवरऑल ऑटो सेल्स में 11 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 2021 को पॉजिटिव नोट के साथ अलविदा किया है। कंपनी की पैसेंजर और यूटिविटी वीइकल्स के साथ ही कॉमर्शियल वीइकल्स की बिक्री में तेजी से कंपनी काफी उत्साहित है और यह नए साल में भी ग्राहकों से यही उम्मीद करती है। चलिए, बताते हैं कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने किन-किन सेगमेंट में कितनी कारें बेची हैं? ये भी पढ़ें- देखें महिंद्रा वीइकल्स सेल्स रिपोर्टबीते दिसंबर 2021 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कुल 39,157 वीइकल्स बेचे, जिनमें यूटिलिटी वीइकल्स सेगमेंट में कुल 17,469 यूनिट बिकी। वहीं पैसेंजर वीइकल सेगमेंट में महिंद्रा ने एसयूवी, कारों और वैन की कुल 17,722 यूनिट बेची। पिछले महीने महिंद्रा ने कुल 3017 वीइकल एक्सपोर्ट किए। कंपनी ने कॉमर्शियल वीइकल सेगमेंट में 14 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की और दिसंबर में कुल 15,938 यूनिट बिकी। आपको बता दें कि भारत में महिंद्रा एंड महिंद्रा की हालिया लॉन्च एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 की भारत में बंपर डिमांड है और इसके लिए ग्राहतों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। ये भी पढ़ें- नए साल में नई कार आने वाली है...भारत में महिंद्रा थार, महिंद्रा स्कॉर्पियो और महिंद्रा बोलेरो नियो जैसी एसयूवी की अच्छी बिक्री होती है और नए साल में कंपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक स्कॉर्पियो का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने वाली है। फिलहाल महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में ऑटोमोटिव डिविजन के सीईओ वीजय नाकरा ने साल के आखिरी महीने में कंपनी की कार सेल्स रिपोर्ट पर खुशी जाहिर की है और कहा है कि पैसेंजर, कॉमर्शियल वीइकल्स के साथ ही इंटरनैशनल ऑपरेशनंस में ग्रोथ देखने को मिली है, हालांकि कंपनी का फोकस सेमीकंडक्टर शॉर्टेज की समस्या से पार पाने पर है और यह बड़ी चुनौती है। ये भी पढ़ें-