Tuesday, November 30, 2021

Volkswagen भारत में लॉन्च करेगी New VW Polo, देखें क्या खूबियां होंगी और कितनी कीमत? November 30, 2021 at 03:29PM

नई दिल्ली।New Gen Volkswagen Polo Launch Price Features: जर्मनी की पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी फॉक्सवैगन भारतीय कार मार्केट (Volkswagen In Indian Market) में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की जी-तोड़ कोशिश में लगी है और Project 2.0 के तहत वह एक से बढ़कर एक एसयूवी समेत अन्य सेगमेंट की कारें लॉन्च कर रही है। बीते दिनों कंपनी ने फॉक्सवैगन टाइगुन (Volkswagen Taigun) नाम से मिड साइज एसयूवी लॉन्च की और जल्द ही वह अपनी प्रीमियम हैचबैक कार फॉक्सवैगन पोलो का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल (Next Generation Volkswagen Polo) भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। ये भी पढ़ें- बेहतर लुक वाली पोलो आ रही है...भारत में हैचबैक सेगमेंट में फॉक्सवैगन पोलो काफी पॉपुलर कार है और यह टाटा अल्ट्रोज, होंडा जैज और ह्यूंदै आई20 समेत अन्य पॉपुलर कारों को कड़ी टक्कर दे रही है। अब जल्द ही पोलो को नए अवतार में यानी अपग्रेड करके लाने की तैयारी है, ताकि वह अपनी मौजूदगी और मजबूती से दर्ज करा सके। अपकमिंग न्यू पोलो के संभावित लुक और डिजाइन की बात करें तो इसका लुक पहले की अपेक्षा ज्यादा शार्प और स्लीक होगा। इसका रियर VW T-Roc से इंस्पायर्ड होगा और साथ ही बंपर, फॉग लैंप और अलॉय व्हील्ज में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें ग्रिल से कनेक्टेड हेडलैंप दिख सकते हैं। ये भी पढ़ें- इंजन, इंटीरियर और फीचर्सअपकमिंग फॉक्सवैगन पोलो को MQB A0 IN प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। नई पोलो में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल सकता है। वहीं इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें मॉडर्न डैशबोर्ड लेआउट के साथ ही प्रीमियम इंटीरियर होंगे। इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, डुअल क्लाइमेट जोन, हीटेड ORVMs, लेन असिस्ट और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज के साथ ही मल्टीपल एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। संभावित कीमत की बात करें तो नेक्स्ट जेनरेशन पोलो को 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment