Friday, October 29, 2021

120 km तक की बैटरी रेंज वाले PURE EV के इन धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत-खासियत देखें October 29, 2021 at 07:59PM

नई दिल्ली।PURE EV Bike Electric Scooters Price Features: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ने के साथ ही लोगों का इस बात पर भी फोकस बढ़ा है कि आखिरकार यह एक बार चार्ज करने पर कितने किलोमीटर तक चल सकता है। दरअसल, कंपनी के दावे और हकीकत में काफी अंतर हो जाता है। हालांकि, बहुत सी कंपनियों का दावा होता है कि इसे आदर्श स्थिति में आप इतने किलोमीटर तक चला सकते हैं और इसके लिए बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता है। आप भी अगर अच्छे लुक और फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको PURE EV कंपनी के कुछ धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और खासियत के साथ ही बैटरी रेंज की जानकारी देने वाले हैं। ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक स्कूटर लवर्स के लिए अच्छे ऑप्शंसप्योर ईवी की इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की कीमत और खासियत की बात करें तो सबसे कम दाम में आपको PURE EV Etron Plus मिल जाएगा, जिसकी कीमत 39,999 रुपये (एक्स शोरूम) है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को फुल चार्ज होने में 3 घंटे लगते हैं और आप इसे सिंगल चार्ज पर 60 किलोमीटर तक चल सकते हैं। इसके बाद आपके पास प्योर ईवी के इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार विकल्प के रूप में पेश हैं, जिनमें PURE EV Epluto की कीमत 71,999 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। कंपनी का दावा कि इसे सिंगल चार्ज पर 80 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वहीं इसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे लगते हैं। ये भी पढ़ें- शानदार बैटरी रेंज और टॉप स्पीडअच्छी बैटरी रेंज वाले PURE EV इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो आपके पास PURE EV Epluto 7G भी अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 83,999 रुपये (एक्स शोरूम) है। कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर आप 90-120 km तक चला सकते हैं, वहीं इसकी टॉप स्पीड 60 kmph तक की है। इसके बाद PURE EV ETrance इलेक्ट्रिक स्कूटर भी अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 51,999 रुपये से लेकर 67,999 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है। ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 70 km तक चला सकते हैं। PURE EV ETrance Neo भी अच्छा विकल्प है, जिसकी कीमत 78,999 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 60 kmph और बैटरी रेंज 90-120 km तक है। ये भी पढ़ें-

धांसू फीचर्स से लैस Kia Sportage SUV से उठा पर्दा, यहां जानें डीटेल October 29, 2021 at 07:14PM

नई दिल्ली ने अपनी Sportage SUV का 2023 मॉडल पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे यूएस में अनाउंस किया है। इस कार को Kia यूरोप और साउथ कोरिया में पहले ही पेश कर चुकी है। यह कार LX, EX, SX, SX-Prestige, X-Line, X-Pro, और X-Pro Prestige वेरिएंट्स में उपलब्ध है। यह कार अग्रेसिव डिजाइन और अपस्केल कैबिन के साथ आती है। इसके अलावा आप हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आती है। N3 प्लेटफॉर्म पर आधारित कार यह कार N3 प्लेटफॉर्म पर आधारित कार है। कार में पहले के मॉडल के मुकाबले लार्ज डाइमेंशन दिए गए हैं। कार में टू पार्ट टाइगर नोज ग्रिल दिए गए हैं जिसके साथ ब्लैक्ड आउट डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा बूमरैंग शेप वाले DRLs भी दिए गए हैं। किआ स्पोर्टेज में ब्लैक्ड आउट B पिलर्स और 17/19 इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं। मिलेंगे 2 इंजन ऑप्शन इस कार में 187hp, 2.5 लीटर, 4 सिलिंडर इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ कार में 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यूएस में लॉन्च होने वाले इस मॉडल के फुल स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं। कार में एक हाइब्रिड पावरट्रेन का भी ऑप्शन भी मिलेगा। प्रीमियम इंटीरियर किआ स्पोर्टेज में प्रीमियम इंटीरियर फीचर्स दिए गए हैं। स्पोर्टेज में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, 3 स्पोक मल्टिफंक्शनल स्टियरिंग वील, क्लाइमेंट कंट्रोल और ऑडियो कंट्रोल के लिए टचपैड दिए गए हैं। इसके अलावा 12.3 इंच इंफोटेंटमेंट सिस्टम और 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है। कितनी है कीमत ? इस कार की कीमत के बारे में कंपनी की ओर से कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है। कार के 2022 मॉडल की कीमत $24,090 यानी लगभग 18 लाख रुपये है। नया मॉडल थोड़ा महंगा हो सकता है।

Skoda Rapid Discontinued: Honda City और Verna के टक्कर की इस सिडैन का प्रोडक्शन बंद October 29, 2021 at 06:50PM

नई दिल्ली।Skoda Rapid Discontinued In Indian Market: भारत में Skoda ने अपनी एक बेहद पॉपुलर सिडैन कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार कौन सी सिडैन, तो आपको बता दें कि Skoda Rapid का प्रोडक्शन बंद हो गया है। हालांकि, यहां एक बात बताना जरूरी है कि कंपनी ने हाल ही में इंडियन मार्केट में Skoda Rapid Matt Edition लॉन्च की है और इस कार की जितनी यूनिट तैयार है, उसकी बिक्री होगी, जिसके बाद स्कोडा रैपिड की बिक्री भी बंद हो जाएगी। इसके साथ ही अच्छी खबर ये है कि स्कोडा जल्द ही Slavia नाम से नई सिडैन कार भारत में लॉन्च करने वाली है। ये भी पढ़ें- इन धांसू कारों से स्कोडा की सिडैन का मुकाबलाभारत में स्कोडा रैपिड बेहद पॉपुलर सिडैन कार है, जिसका मुकाबला Honda City, Hyundai Verna, Volkswagen Vento, Maruti Ciaz, Maruti Suzuki SX4 जैसी धांसू कारों से होती है। Skoda India के ब्रैंड डायरेक्टर जैक हॉलिस ने बताया है कि भारत में स्कोडा रैपिड का प्रोडक्शन बंद हो गया है और लास्ट बैच में स्कोडा रैपिड मैट एडिशन की जितनी यूनिट तैयार हुई है, उसकी बिक्री होती रहेगी। Skoda Rapid साल 2011 में भारत में लॉन्च हुई थी और बीते 10 वर्षों में इस कार की एक लाख यूनिट बिकी है। ये भी पढ़ें- 18 नवंबर को Slavia से पर्दा उठेगास्कोडा रैपिड को लेकर कंपनी का कहना है कि इस कार ने भारत में एंट्री लेवल फुल साइज सिडैन सेगमेंट में होंडा, ह्यूंदै और मारुति सुजुकी की कारों को कड़ी टक्कर दी और इस सेगमेंट में रैपिड का मार्केट शेयर 10 पर्सेंट रहा। कंपनी अब इस सेगमेंट में नई सिडैन Skoda Slavia ला रही है, जिससे आगामी 18 नवंबर को पर्दा उठेगा। स्लैविया भारत में रैपिड को रिप्लेस करेगी और यह बेहतर लुक और फीचर्स से लैस होगी। ये भी पढ़ें- इंजन, पावर और फीचर्सफिलहाल Skoda Slavia की डिटेल्स जानकारी दें तो इसे Skoda Kushaq की तरह MQB AO IN प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। इस सिडैन की लंबाई करीब 4.5 मीटर होगी। इसमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 115bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। साथ ही 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 147bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इसे 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। स्लैविया में 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, वेंटिलेटिड सीट्स, 6 एयरबैग्स समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें-

eBikeGo के साथ इनकम का मौका, फ्री में Electric Charging स्टेशन लगाकर करें कमाई October 29, 2021 at 05:24PM

नई दिल्ली ने अपने को पोर्टेबल बनाया है यानी इसे आसानी से कहीं भी कैरी किया जा सकता है। इसे आसानी से किसी भी वॉल पर इंस्टॉल किया जा सकता है। यह चार्जर 3.3 kW तक के आउटपुट के साथ 16-amp यूनिट का है, जिसमें तीन-पिन पावर सॉकेट, चार्ज हो रहा है या नहीं उसके लिए इसमें LED लाइट और साथ ही Wifi और RFID की भी सुविधा होगी। कंपनी हर 500 मीटर पर एक चार्जिंग स्टेशन की व्यवस्था करना चाहती है। जिससे राइडर्स को अपनी बाइक और स्कूटर चार्ज करने में आसानी रहे और ट्रेवलिंग के दौरान उन्हें रेंज की चिंता न रहे। eBikeGo को मिले 1 लाख से ज्यादा ऑर्डर इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाल बनाने वाली कंपनी eBikeGo को इसकी के लिए अब तक 1 लाख से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। अब तक कंपनी को 1,000 करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर मिल चुके हैं। कंपनी को मिले ऑर्डर्स की खास बात यह है कि कुल ऑर्डर्स में से 67 पर्सेंट ऑर्डर रूरल एरिया और टायर 2 सिटी से आए हैं। ईबाइकगो ने अपना पहला इलेक्ट्रिक मोटो स्कूटर अगस्त में उतारा था। रग्ड को उतारने के बाद कंपनी ने देशभर में 22 डीलरशिप के साथ भागीदारी की है। कंपनी ने कहा, ‘‘उसे आज की तारीख तक 1,000 करोड़ रुपये की 1,06,650 बुकिंग मिली हैं।’’ इसके अलावा कंपनी ने उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र में मास्टर फ्रेंचाइजी को अंतिम रूप दे दिया है।’’ कंपनी ने कहा कि इन बुकिंग में से 67 प्रतिशत दूसरी श्रेणी के शहरों और ग्रामीण इलाकों से आई हैं।

इंतजार खत्म ! आज से शुरू हो रहीं Mahindra XUV700 की डिलिवरी October 29, 2021 at 04:16PM

नई दिल्ली दिग्गज कार निर्माता Mahindra & Mahindra ने कुछ वक्त पहले ही अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV ) लॉन्च की थी। इस कार को इंडिया में लोगों का खूब प्यार मिल रहा है और लोग धड़ाधड़ इसकी बुकिंग कर रहे हैं। बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कार की डिलिवरी का इंतजार था। बहरहाल अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि कंपनी आज से इस कार के लिए डिलिवरी शुरू कर रही है। 7 अक्टूबर से शुरू हुई थी बुकिंग्स Mahindra XUV700 SUV के लिए बुकिंग 7 अक्टूबर से शुरू हुई थीं। कंपनी की ओर से बुकिंग ओपन किए जाने के बाद से ही लोगों ने इस कार में खूब दिलचस्पी दिखाते हुए इसे हाथों हाथ लिया। मिलेंगे दो इंजन ऑप्शन इस कार में कंपनी टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का ऑप्शन दे रही है। ये दोनों इंजन ऑटोमेटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन के साथ आने वाले हैं। जिससे ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक वेरियंट चुन सकें। Mahindra XUV700 के वेरियंट्स की कीमत Mahindra XUV700 MX Petrol - Rs- 11.99 लाख Mahindra XUV700 MX Diesel - Rs- 12.49 लाख Mahindra XUV700 AX3 Petrol - Rs- 13.99 लाख Mahindra XUV700 AX5 Petrol - Rs- 14.99 लाख महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी में नई ब्लैक ग्रिल के साथ लंबा वर्टिकल क्रोम स्लेट्स और फ्रंट पर नया लोगो दिया गया है। इसमें नई एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, बड़ा ट्विन C-शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। इसमें नए फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, इलेक्ट्रिक से चलने वाले ORVMs के साथ इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल्स और फ्लेयर्ड वील आर्क्स दिए गए हैं, जो इसे दमदार लुक दे रहे हैं। इसके रियर में स्टाइलिश रैपअराउंड LED टेललैंप्स के साथ टेलगेट दिया है।

दिवाली से पहले इन 10 स्कूटरों की हो रही बंपर खरीदारी, हर उम्र के लोगों को खूब आ रहे पसंद October 29, 2021 at 05:38AM

नई दिल्ली।आज हम आपको उन 10 स्कूटरों (top 10 ) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पिछले महीने सबसे ज्यादा खरीदा गया। पिछले महीने भी () देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा। इस दौरान (टीवीएस जुपिटर) दूसरे और (सुजुकी एक्सेस) तीसरे नंबर पर रहा। तो डालते हैं सितंबर महीने के टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स (best selling scooters) पर एक नजर...
रैंक टॉप 10 स्कूटरों के नाम सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया?
1 Honda Activa 2,45,353 यूनिट्स 2,57,900 यूनिट्स 4.87 फीसदी बिक्री घटी
2 TVS Jupiter 56,339 यूनिट्स 56,085 यूनिट्स 0.45 फीसदी बिक्री बढ़ी
3 Suzuki Access 45,040 यूनिट्स 53,031 यूनिट्स 15.07 फीसदी घटी बिक्री
4 Honda Dio 34,557 यूनिट्स 33,639 यूनिट्स 2.73 फीसदी घटी बिक्री
5 TVS Ntorq 29,452 यूनिट्स 26,150 यूनिट्स 12.63 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 Hero Pleasure 21,648 यूनिट्स 20,068 यूनिट्स 7.87 फीसदी बिक्री बढ़ी
7 Yamaha RayZR 16,121 यूनिट्स 19,540 यूनिट्स 17.50 फीसदी बिक्री घटी
8 Yamaha Fascino 14,244 यूनिट्स 13,640 यूनिट्स 4.43 फीसदी बिक्री बढ़ी
9 Hero Destini 12,358 यूनिट्स 19,644 यूनिट्स 37.09 फीसदी बिक्री घटी
10 Honda Grazia 9,065 यूनिट्स 9,844 यूनिट्स 7.91 फीसदी घटी बिक्री
सितंबर 2021 में 2,45,353 यूनिट्स यूनिट्स की बिक्री के साथ Honda Activa देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा। वहीं, इस दौरान 56,339 यूनिट्स यूनिट्स की बिक्री के साथ TVS Jupiter दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की लिस्ट में भले ही TVS Jupiter दूसरे नंबर पर हो, लेकिन Honda Activa और इसकी बिक्री में करीब पांच गुना का अंतर है। टॉप-3 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों में 45,040 यूनिट्स की बिक्री के साथ TVS Jupiter ने अपनी जगह बनाई। अगस्त महीने की टॉप-5 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की लिस्ट में Honda और TVS के 2-2 स्कूटर शामिल रहे।
सितंबर 2021 के टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की लिस्ट में Honda के सबसे ज्यादा 3 स्कूटर शामिल हैं। वहीं, Hero, TVS और Yamaha के 2-2 स्कूटर शामिल रहे। जबकि, इस लिस्ट में Suzuki का 1-स्कूटर शामिल है।

TVS Apache RTR 160 4V Special Edition: पहले से कितनी बदल गई है बाइक? देखें वीडियो October 29, 2021 at 05:05AM

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने हाल ही में अपनी 2021 बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। आज हम आपको इसके टॉप स्पेसिफिकेशन मॉडल यानी कि Special Edition के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें पहले के मुकाबले कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा हम आपको नई Apache RTR 160 4V में किए गए बदलावों के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं 2021 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर... शामिल हुए राइडिंग मोड्स 2021 4V के सभी वैरिएंट्स में अब तीन राइड मोड्स मिलते हैं। इनमें Sport, Urban और Rain शामिल हैं। कंसोल में मिलेंगे नए फीचर नई TVS Apache RTR 160 4V का कंसोल भले ही देखने में पहले जैसा लगता हो, लेकिन इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। इसमें आपको राइड मोड की रियल टाइम जानकारी मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने अब इसमें गियर इंडीकेटर को शामिल किया है। Special Edition में क्या मिलता है खास?TVS Apache RTR 160 4V के सबसे टॉप स्पेसिफिकेशन मॉडल की बात करें तो इसके Special Edition में हेडलैंप्स के साथ DRL/ FPL, रियर में रेडियल टायर और ब्लूटूथ (Bluetooth connectivity) कनेक्टिविटी मिलती है। बता दें कि इसके बेस वैरिएंट को छोड़कर सभी वैरिएंट्स के रियर में रेडियल टायर मिलता है। बीच में दिया गया है DRL पुरानी Apache RTR 160 4V के फ्रंट में ऊपर की ओर DRL दिए गए थे, लेकिन नए वर्जन में अब हेडलैंप के बीच में DRL मिलता है। Special Edition में मिलता है स्टाइलिश लुक 2021 TVS Apache RTR 160 4V Special Edition में ब्लैक थीम दिया गया है। इसके अलॉय व्हील्स और सीट पर रेड कलर के एक्सेंट्स दिए गए हैं। परफॉर्मेंस में नहीं किया गया है कोई भी बदलाव इसके इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। में पहले जैसा ही BS6 कम्प्लायंट वाला 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है। इसका इंजन 9,250 आरपीएम पर 17.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 14.73 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। 2021 TVS Apache RTR 160 4V का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है। इसके डिस्क वेरिएंट का वजन 147 किलोग्राम है। वहीं, इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 145 किलोग्राम है। इसमें 12 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है। 2021 TVS Apache RTR 160 4V के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट में ABS फीचर दिया गया है। इसके सस्पेंशन फीचर की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है। सभी वैरिएंट्स की कीमतें 2021 TVS Apache RTR 160 4V की कीमतें पहले के मुकाबले महंगी हो गई हैं। इसके
  • ड्रम ब्रेक वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,15,265 रुपये
  • डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 1,17,350 रुपये
  • BT डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 1,20,050 रुपये
  • Special Edition वैरिएंट की कीमत 1,21,450 रुपये है

कार या बाइक खरीदने से पहले जान लें क्या है देश का मूड? पढ़ें सितंबर महीने की टॉप-10 लिस्ट October 29, 2021 at 03:15AM

नई दिल्ली। सितंबर महीने की बेस्ट सेलिंग कार और टू-व्हीलर्स की लिस्ट आ गई है। पिछले महीने () देश की () और टू-व्हीलर (best selling two wheeler) रही। वहीं, () ने सितंबर महीने में देश की बेस्ट सेलिंग कार () का खिताब अपने नाम किया। इस दौरान Honda Activa () देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा। आज हम आपको स्कूटर, कार और बाइक के बेस्ट सेलिंग वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... टॉप-10 मोटरसाइकिलों के नाम
रैंक टॉप-10 मोटरसाइकिलों के नाम सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई
1 Hero Splendor 2,77,296 यूनिट्स
2 Honda CB Shine 1,42,386 यूनिट्स
3 HeroHF Deluxe 1,34,539 यूनिट्स
4 Bajaj Platina 82,559 यूनिट्स
5 Bajaj Pulsar 52,974 यूनिट्स
6 TVS Apache 40,661 यूनिट्स
7 Hero Glamour 26,866 यूनिट्स
8 Bajaj CT 100 25,852 यूनिट्स
9 Hero Passion 17,191 यूनिट्स
10 Honda Dream 15,210 यूनिट्स
टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारें
रैंक टॉप-10 कारों के नाम सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई
1 Maruti Suzuki Alto 12,143 यूनिट्स
2 Maruti Suzuki Ertiga 11,308 यूनिट्स
3 Kia Seltos 9,583 यूनिट्स
4 Tata Nexon 9,211 यूनिट्स
5 Hyundai Creta 8,193 यूनिट्स
6 Maruti Suzuki Baleno 8,077 यूनिट्स
7 Hyundai Venue 7,924 यूनिट्स
8 Maruti Suzuki Eeco 7,844 यूनिट्स
9 Maruti Suzuki WagonR 7,632 यूनिट्स
10 Tata Altroz 5,772 यूनिट्स
टॉप-10 स्कूटरों के नाम
रैंक टॉप-10 मोटरसाइकिलों के नाम सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई
1 Honda Activa 2,45,353 यूनिट्स
2 TVS Jupiter 56,339 यूनिट्स
3 Suzuki Access 45,040 यूनिट्स
4 Honda Dio 34,557 यूनिट्स
5 TVS Ntorq 29,452 यूनिट्स
6 Hero Pleasure 21,648 यूनिट्स
7 Yamaha RayZR 16,121 यूनिट्स
8 Yamaha Fascino 14,244 यूनिट्स
9 Hero Destini 12,358 यूनिट्स
10 Honda Grazia 9,065 यूनिट्स

इन 10 टू-व्हीलर्स का पूरा देश हुआ दीवाना, सितंबर महीने में हुई बंपर बिक्री, आपकी पसंद कौन? October 29, 2021 at 03:06AM

नई दिल्ली। आज हम आपको पिछले महीने (सितंबर 2021) के टॉप-10 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स() के बारे में बताने जा रहे हैं। इस बार भी (हीरो स्पेंलडर) ने बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर के साथ बेस्ट सेलिंग बाइक (best selling motorcycle) का खिताब अपने नाम किया है। वहीं, टॉप-10 की लिस्ट में () दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर रहा। हालांकि, स्कूटर सेगमेंट में यह नंबर 1 (best selling scooter) पर रहा। तो डालते हैं अगस्त महीने के टॉप-10 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स पर एक नजर...
रैंक दोपहिया कंपनियों के नाम सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hero Splendor 2,77,296 यूनिट्स 2,80,250 यूनिट्स 1.05 फीसदी घटी बिक्री
2 Honda Activa 2,45,352 यूनिट्स 2,57,900 यूनिट्स 4.87 फीसदी घटी बिक्री
3 Honda CB Shine 1,42,386 यूनिट्स 1,18,994 यूनिट्स 19.66 फीसदी बिक्री बढ़ी
4 Hero HF Deluxe 1,34,539 यूनिट्स 2,16,201 यूनिट्स 37.77 फीसदी बिक्री घटी
5 Bajaj Platina 82,559 यूनिट्स 55,496 यूनिट्स 48.77 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 TVS XL 100 61,664 यूनिट्स 68,929 यूनिट्स 10.54 फीसदी बिक्री घटी
7 Bajaj Pulsar 57,974 यूनिट्स 1,02,698 यूनिट्स 43.55 फीसदी बिक्री घटी
8 TVS Jupiter 56,339 यूनिट्स 56,085 यूनिट्स 0.45 फीसदी बिक्री बढ़ी
9 Suzuki Access 45,040 यूनिट्स 53,031 यूनिट्स 15.07 फीसदी बिक्री घटी
10 TVS Apache 40,661 यूनिट्स 37,788 यूनिट्स 7.60 फीसदी बिक्री बढ़ी
कुल बिक्री 11,43,810 यूनिट्स 12,47,372 यूनिट्स 8.30 फीसदी बिक्री घटी
Hero Splendor, सितंबर 2021 में देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर रहा। पिछले महीने इसके 2,77,296 यूनिट्स बिके। वहीं, इस दौरान Honda Activa दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन रहा। इसके 2,45,352 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। टॉप-3 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स में Honda CB Shine ने अपनी जगह बनाई। बता दें कि टॉप-5 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स में Active एक मात्र ऐसा स्कूटर है, जिसने अपनी जगह बनाई है। सितंबर 2021 के टॉप-10 बेस्ट सेलिंग दोपहिया वाहनों की लिस्ट में TVS के सबसे ज्यादा 3 वाहन शामिल हैं। वहीं, Hero, Bajaj और Honda के दो-दो वाहन शामिल हैं। जबकि, इस लिस्ट में Suzuki का 1 दोपहिया वाहन शामिल है।

2022 KTM RC 125 या TVS Apache RTR 160 4V में कौन है सबसे दमदार बाइक, पढ़ें स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन October 29, 2021 at 03:02AM

नई दिल्ली। () अभी हाल ही में लॉन्च हुई है। कंपनी की तरफ से इसमें कई नए फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय बाजार में का 2021 सेकड़ा मुकाबला है। आज हम इन बाइक्स का स्पेसिफिकेशन (2022 KTM RC 125 Vs 2021 160 4V specifications comparison) और प्राइस (2022 KTM RC 125 Vs 2021 TVS Apache RTR 160 4V price comparison) कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में कौन सी बाइक सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • 2022 KTM RC 125 में पावर के लिए 124.7 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है।
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V में BS6 कम्प्लायंट वाला 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है।
परफॉर्मेंस
  • 2022 KTM RC 125 का इंजन 20bhp की मैक्सिमम पावर और 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V का इंजन 9,250 आरपीएम पर 17.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 14.73 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • 2022 KTM RC 125 का इंजन वेट मल्टी डिस्क कल्च के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।
कलर ऑप्शन्स
  • भारतीय बाजार में नई KTM RC 125 दो कलर स्कीम के साथ आती है। इसमें ब्लैक और व्हाइट शामिल हैं।
  • Yamaha R15 V4 भारतीय बाजार में तीन कलर ऑप्शन्स के साथ आती है। इनमें मैटेलिक रेड, डार्क नाइट और रेसिंग ब्लू शामिल हैं।
डायमेंशन
  • 2022 KTM RC 125 का ग्राउंड क्लीयरेंस 158 मिलीमीटर है।
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है।
वजन
  • 2022 KTM RC 125 का कर्ब वजन 150 किलोग्राम है।
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V के डिस्क वेरिएंट का वजन 147 किलोग्राम है। वहीं, इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 145 किलोग्राम है।
फ्यूल क्षमता
  • 2022 KTM RC 125 में 13.7 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।
ब्रेक
  • 2022 KTM RC 125 के फ्रंट में 4-पिस्टन रेडियल फिक्स्ड कैलिपर के साथ 320 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर का 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें बॉश का 9.1 एमबी 2-चैनल एबीएस (सुपर मोटो एबीएस) फीचर दिया गया है।
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V ABS के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है।
सस्पेंशन
  • 2022 KTM RC 125 के फ्रंट में 120 मिलीमीटर ट्रैवल का APEX 43 सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 150 मिलीमीटर ट्रैवल का APEX मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।
कीमत
  • भारतीय बाजार में 2022 KTM RC 125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.82 लाख रुपये है।
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,270 रुपये है। जबकि, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,10,320 रुपये है।

250cc-500cc Bikes: पावरफुल बाइक्स बनाने वालीं इन कंपनियों की हालत खराब, होंडा फायदे में October 29, 2021 at 02:41AM

नई दिल्ली।Powerful RE Yamaha Bajaj Honda Bikes September 2021 Sale: भारत में 100cc से लेकर 150cc सेगमेंट की बाइक्स की सबसे ज्यादा बिक्री होती है, लेकिन बीते कुछ वर्षों से पावरफुल बाइक्स की भी बिक्री में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। युवाओं को खासकर Royal Enfield, Honda, Yamaha और KTM कंपनी की बाइक्स काफी लुभा रही हैं। हालांकि, बिक्री की बात करें तो 200cc से ज्यादा पावरफुल सेगमेंट की बाइक्स की बिक्री बीते दो महीनों के दौरान काफी घटी है। ये भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री में कमीआप भी अगर इस दीवाली अपने घर 200 सीसी या इससे ज्यादा पावरफुल बाइक लाना चाहते हैं और आपकी लिस्ट में रॉयल एनफील्ड, होंडा, केटीम, बजाज समेत अन्य कंपनियों की बाइक्स हैं तो जरा देख लें कि सितंबर में इन बाइक्स की कितनी बिक्री हुई है। सितंबर 2021 के दौरान 200 से 500 सीसी सेगमेंट की बाइक्स में सबसे ज्यादा बिक्री Royal Enfield Classic 350 की हुई है। क्लासिक 350 की पिछले महीने 13,751 यूनिट बिकी है। हालांकि, सालाना ग्रोथ के मामले में करीब 65 फीसदी की कमी देखने को मिली है। इसके बाद रॉयल एनफील्ड की ही क्रूजर बाइक RE Meteor 350 का नंबर है, जिसकी कुल 6,184 यूनिट बिकी है। ये भी पढ़ें- हिमालयन की बिक्री बढ़ीभारत में 200 सीसी से ज्यादा सेगमेंट की बाइक में Bajaj Pulsar 220 की भी खूब बिक्री होती है और पिछले महीने इसकी 4,108 यूनिट बिकी। Royal Enfield Himalayan भी लोगों को खूब पसंद आती है। पिछले महीने हिमालयन की कुल 3,633 यूनिट बिकी है। इसके बाद Honda H'ness CB 350 की कुल 2,995 यूनिट बिकी है। इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड Bullet 350 भी है, जिसकी कुल 2107 यूनिट सितंबर 2021 में बिकी हैं। इसके बाद Yamaha FZ25 की 1562 यूनिट बिकी है। ये भी पढ़ें- बजाज डोमिनार 400 की अच्छी बिक्रीBajaj Dominar 400 भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है और इसकी 1,222 यूनिट पिछले महीने बिकी है। इसके बाद KTM 250 की 1173 यूनिट और टॉप 10 में आखिरी नंबर पर Bajaj Avenger 220 है, जिसकी कुल 691 यूनिट बिकी है। आपको बता दें कि इस सेगमेंट की ज्यादातर बाइक्स की सेल बुरी तरह प्रभावित हुई है। हालांकि, यामाहा, बजाज और होंडा की पावरफुल बाइक्स की बिक्री में बढ़ोतरी भी हुई है। आने वाले समय में कंपनियां अपनी बाइक्स की बिक्री बढ़ाने की कोशिश करेगी। ये भी पढ़ें-

Safest Cars: आप जो कार चलाते हैं, वो कितनी सुरक्षित है, यहां जानें कौन सी कार कितनी सेफ है? October 29, 2021 at 12:49AM

नई दिल्ली।Safety Features In Maruti Tata Mahindra Cars: क्या आपने कभी सोचा है कि आप जिस कार से ऑफिस जाते हैं, बाकी घूमने-घुमाने का काम या फिर वीकेंड में हिल स्टेशन पर निकल पड़ते हैं, वह कार कितनी सुरक्षित है? जी हां, क्या आपकी कार हादसों के वक्त आपको जान-माल के नुकसान से बचा सकती है? ये सारे सवाल बेहद जरूरी हैं और अब लोगों का इसपर ध्यान भी जाने लगा है, तभी तो ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अपनी कारों को मिली सेफ्टी रेटिंग्स के जरिये उन्हें प्रचारित करती हैं और इसका हालिया उदाहरण Tata Punch है। टाटा पंच को Global NCAP Car Crash Test में अब तक की सबसे सुरक्षित भारतीय कार करार दिया गया है और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। ये भी पढ़ें- ये कारें सबसे सुरक्षित हैं...आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप जो टाटा मोटर्स, ह्यूंदै मोटर्स, मारुति सुजुकी या महिंद्रा समेत अन्य कंपनियों की कार चलाते हैं, वो कितनी सुरक्षित है और ग्लोबल एनकैप ने इन्हें कितनी सेफ्टी रेटिंग्स दी हैं। हमने आपको बताया कि टाटा मोटर्स की हालिया लॉन्च माइक्रो एसयूवी Tata Punch भारत में अब तक की सबसे सुरक्षित कार है। इसके साथ ही Tata Nexon, Tata Altroz जैसी कारों को भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग्स मिल चुकी हैं। महिंद्रा की धांसू मिड साइज एसयूवी Mahindra XUV300 को भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। वहीं, Mahindra Thar को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है। हालिया लॉन्च Mahindra XUV700 भी सेफ्टी के मामले में जबरदस्त है और 5 स्टार प्राप्त है। ये भी पढ़ें- इन कारों को 4 और 3 सेफ्टी रेटिंग्स आपके पास अगर Mahindra Marazzo, Volkswagen Polo, Tata Tiago, Tata Tigor, Maruti Suzuki Brezza और Renault Triber जैसी पॉपुलर हैचबैक, सिडैन या एसयूवी सेगमेंट की कार है तो आप भी कार चलाते वक्त सुरक्षित रह सकते हैं, क्योंकि ग्लोबल एनकैप कार क्रैश टेस्ट में इन कारों को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। वहीं आपके पास अगर Kia Seltos, Maruti Ertiga और Renault Duster है तो आपको बता दें कि इन कारों को 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग्स दी गई हैं। ये भी पढ़ें- ये कारें सेफ्टी रेटिंग्स में कमजोरभारत में सबसे ज्यादा बिकने वालीं कारों में Maruti Swift, Maruti Suzuki WagonR, Hyundai Nios i10, Hyundai Santro का नाम दर्ज है, लेकिन इन कारों की सेफ्टी की बात करें तो इन्हें महज 2 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हैं। मारुति एस प्रेसो और रेनो क्वीड जैसी कारें भी सेफ्टी रेटिंग्स के मामले में निचले पायदान पर हैं। ऐसे में आप अगर इस दीवाली नई कार खरीदें तो ये जरूर ध्यान रखें कि ये कितनी सेफ हैं और हां, सेफ्टी फीचर्स जरूर देखें, ताकि बाद में आपको पछतावा न हो। ये भी पढ़ें-

Hero Splendor और HF Deluxe की विदेशों में भी डिमांड, जानें क्यों हैं ये बेस्ट सेलिंग बाइक्स October 28, 2021 at 11:44PM

नई दिल्ली।Hero bikes scooters domestic sale September 2021: भारत में घरेलू मार्केट में भले टू-व्हीलर्स की बिक्री प्रभावित हुई है, लेकिन भारत में तैयार बाइक और स्कूटर की बाहरी देशों में डिमांड पर असर नहीं पड़ा है, यानी अब भी मेड इन इंडिया बाइक्स और स्कूटर्स के एक्सपोर्ट में कमी नहीं आई है। बात भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero Motocorp की हो तो कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक Hero Splendor और Hero HF Deluxe की विदेशों में भी अच्छी डिमांड है। तो चलिए, अब आंकड़ों के जरिये बताते हैं कि हीरो की बाइक और स्कूटर की सितंबर में डोमेस्टिक मार्केट में सेल कैसी रही और उनकी कितनी यूनिट एक्सपोर्ट की गईं यानी बाहरी देशों में भेजी गईं? ये भी पढ़ें- भारत में सबसे ज्यादा हीरो के टू-व्हीलर्स बिकते हैंHero Motocorp कंपनी की बाइक और स्कूटर की डोमेस्टिक सेल की बात करें तो पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में Hero Splendor की भारत में कुल 2,77,836 यूनिट बिकी। इसके बाद Hero HF Deluxe की कुल 1,34,539 यूनिट बिकी। तीसरे नंबर पर Hero Glamour है, जिसकी कुल 26,866 यूनिट पिछले महीने बिकी है। इसके बाद Hero Pleasure स्कूटर का नंबर आता है, जिसकी कुल 21,648 यूनिट बिकी थी। ये भी पढ़ें- Hero Passion की कुल 17,191 यूनिट बिकी और फिर Hero Destini 125 की 12,358 यूनिट की सितंबर 2021 में बिक्री हुई। Hero Maestro स्कूटर की कुल 6,137 यूनिट पिछल महीने भारत में बिकी है। वहीं Hero Xtreme 160R की करीब 6 हजार यूनिट और Hero Xpulse की 3,375 यूनिट पिछले महीने बिकी है। ये भी पढ़ें- बाहरी देशों में हीरो की इन बाइक और स्कूटर की डिमांडहीरो मोटोकॉर्प की बाइक और स्कूटर की सितंबर 2021 एक्सपोर्ट डिटेल्स देखें तो आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में तैयार Hero Hunk सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की जाने बाइक है और इसकी करीब 6,999 यूनिट विदेशों में भेजी गईं। यह बाइक भारत में अब नहीं बिकती है। इसके बाद हीरो की बेस्ट सेलिंग बाइक Hero Splendor का नंबर आता है, जिसकी कुल 6,229 यूनिट एक्सपोर्ट की गईं। Hero HF Deluxe की 4,843 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। ये भी पढ़ें- Hero Glamour की 4,246 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। इसके बाद Hero Xpulse का नंबर आता है, जिसकी कुल 1,681 यूनिट पिछले महीने एक्सपोर्ट की गई। हीरो के स्कूटर Hero Maestro और Heo Pleasure की कुल 618 और 60 यूनिट एक्सपोर्ट की गईं। ये भी पढ़ें-

इंडिया में बनी दुनिया की सबसे हल्की इलेक्ट्रिक हाइपरकार, वजन मारुति ऑल्टो से भी कम October 28, 2021 at 10:34PM

नई दिल्ली Vazirani Automotive ने अपनी रिवील कर दी है। यह कार इंडिया की अब तक की फास्टेस्ट और दुनिया की सबसे लाइट वेट यानी हल्की कार है। 2.54 सेकंड में 100 की रफ्तार पकड़ने वाली यह कार अब इंडिया की फास्टेस्ट कार है। वजन में ऑल्टो से हल्की जैसा कि आपको बताया कि दुनिया की सबसे हल्की हाइपरकार है। इसका वजन मारुति सुजुकी ऑल्टो से भी कम है। ऑल्टो इंडिया की सबसे सफल बजट कारों में शुमार की जाती है। यह एक सिंगल सीटर कार है जो बिना रूफ के आती है। हालांकि इसके प्रॉडक्शन मोड में जाने की संभावना कम है। जबरदस्त हैं फीचर्स Vazirani कार में लेंथी बोनट, फुल विड्थ LED लाइट बार, प्रॉमिनेंट एयर डैम और ग्लॉसी रेड पेंट जॉब जैसी शानदार खूबियां हैं। कार की साइड में फ्लेयर्ड वील आर्क्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में डिजाइनर फ्रंट वील्ज दिए गए हैं। कार के रियर वील्ज पर 'EK' लेटर्स लिखे हुए हैं। कार के रियर एंड को 5 फुल विड्थ LED लाइट्स और खूबसूरत बनाती हैं। कार में कार्बन फाइबर बॉडी का इस्तेमाल 738 kg है। पावरफुल इलेक्ट्रिक पावरट्रेन Vazirani Ekonk को 722hp इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से पावर मिलती है। कार की बैटरी में DiCo एयर-कूलिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे कार की बॉडी का तापमान संतुलित रहेगा।