Wednesday, April 1, 2020

आ रही 7-सीट वाली क्रेटा, जानें क्या होगा खास April 01, 2020 at 07:24PM

नई दिल्लीHyundai न्यू-जेनरेशन Creta का 7-सीटर वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है, जहां से एसयूवी की लीक तस्वीरें सामने आई हैं। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि 5-सीट वाली के मुकाबले इसके 7-सीटर वर्जन की स्टाइलिंग थोड़ी अलग होगी। साथ ही इसके स्ट्रक्चर में भी कुछ बदलाव होंगे। 7-सीटर की नई तस्वीर लीक हुई है, जिसमें एसयूवी की रियर स्टाइलिंग दिख रही है। 7-सीटर ह्यूंदै क्रेटा का रियर लुक अलग होगा। नई लीक तस्वीर से साफ हुआ है कि इसमें सी-शेप ब्रेक लाइट के साथ अलग डिजाइन के बड़े टेललैम्प मिलेंगे। इसमें 5-सीटर वर्जन से अलग नए डिजाइन का टेलगेट दिया गया है। हालांकि, नई एसयूवी में भी 5-सीट वाली क्रेटा की तरह ट्विन एग्जॉस्ट है। लीक तस्वीर में रूफ रेल्स और शार्क फिन एंटीना के साथ दिख रही है। फ्रंट लुक में भी बदलावइससे पहले लीक हुई तस्वीर में 7-सीटर क्रेटा का फ्रंट लुक दिखा था। इसमें क्रोम इन्सर्ट्स के साथ अलग डिजाइन की ग्रिल मिलेगी, जबकि एलईडी हेडलाइट 5-सीट वाली नई क्रेटा जैसी ही है। फॉग-लैम्प को फ्रंट बंपर पर नीचे की तरफ लगाया गया है। 7-सीटर एसयूवी में फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिया गया है। तीसरी लाइन की सीट के लिए रियर ओवरहैंग 5-सीटर मॉडल से काफी लंबा है। मिल सकते हैं मौजूदा मॉडल वाले इंजन7-सीट वाली ह्यूंदै क्रेटा के इंजन डीटेल अभी सामने नहीं आए हैं। उम्मीद है कि इसमें भी 5-सीटर मॉडल वाले इंजन ही मिलेंगे। इनमें 1.5-लीटर के पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं। हालांकि, इंटरनैशनल मार्केट में इस एसयूवी को 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल या 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन साथ पेश किया जा सकता है, जो ग्लोबल मार्केट में किआ सेल्टॉस में भी दिया गया है। पढ़ें: कब तक होगी लॉन्च? ह्यूंदै क्रेटा का 7-सीटर वर्जन भारतीय बाजार में साल 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकता है। मार्केट में इसकी टक्कर टाटा ग्रैविटस और एमजी हेक्टर प्लस से होगी। पढ़ें:

Toyota bids farewell to Etios, Corolla Altis in India April 01, 2020 at 04:55AM

Worried about car's warranty? Here's what carmakers say April 01, 2020 at 02:54AM

Automobile companies including Maruti Suzuki, Tata Motors, M&M and others have extended warranties and services on their vehicles. Maruti Suzuki India has extended warranty and service timelines up to June 30 while Hyundai extended support of 2 months. M&M will offer uninterrupted service support and Tata Motors has "proactively" extended the last date to July 31.

बजाज पल्सर हुई महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमत April 01, 2020 at 02:45AM

नई दिल्ली Auto ने रेंज की दो बाइक Pulsar 180F और के बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिए। 2020 180F की कीमत 1,07,827 रुपये है। बीएस6 मॉडल की तुलना में इसकी कीमत 11 हजार रुपये से ज्यादा बढ़ी है। वहीं, की कीमत अब 1,17,286 रुपये हो गई है, जो BS4 मॉडल से करीब 9 हजार रुपये ज्यादा है। अपडेटेड पल्सर 180एफ के इंजन के साथ कार्ब्युरेटर की जगह अब इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। हालांकि, पावर और टॉर्क आउटपुट बीएस4 वर्जन के बराबर ही है। बाइक में दिया गया 178.6cc का इंजन 8,500 rpm पर 16.8 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 14.52 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पल्सर 220एफ का पावरबीएस6 220एफ में 220cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 20.12 bhp का पावर और 7,000 rpm पर 18.55 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इनके साथ ही अब पल्सर रेंज की सभी बाइक बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं। पढ़ें: अन्य पल्सर बाइक्स की कीमतबीएस6 पल्सर 125 नियॉन की कीमत 69997 रुपये, पल्सर 150 की 94,957 रुपये और पल्सर 150 ट्विन डिस्क की कीमत 98,835 रुपये हो गई है। वहीं, पल्सर NS160 का दाम 94,195 रुपये, पल्सर NS200 का 1,14,355 रुपये और RS200 का 1,41,933 रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। पढ़ें:

Maruti Suzuki reports 16% dip in sales in 2019-20 April 01, 2020 at 01:36AM

The country's largest carmaker Maruti Suzuki India (MSI) on Wednesday reported 16.1 per cent dip in total sales in 2019-20 at 15,63,297 units as slowdown and coronavirus pandemic took its toll on the auto sector. The auto major had sold 18,62,449 units in 2018-19 financial year.