Thursday, February 17, 2022

लॉन्च से पहले रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 के लुक, कलर और सारे फीचर्स देखें, शोरूम में होने लगी एंट्री February 17, 2022 at 07:14PM

नई दिल्ली।Royal Enfield Scram 411 Launch India: देसी टू-व्हीलर कंपनी रॉयल एनफील्ड भारत में इस साल अपनी पहली बाइक लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसका नाम रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 है। एडवेंचर टूरर सेगमेंट की इस बाइक को कंपनी की एडवेंचर बाइक हिमालयन का सस्ता वेरिएंट माना जा रहा है, जो कि देखने में काफी हद तक हिमालयन जैसी ही है। लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत हिमालयन से कम हो सकती है। आपको जानकर खुशी होगी कि स्क्रैम 411 को बीते दिनों रॉयल एनफील्ड शोरूम में देखा गया, जिसके बाद चर्चा शुरू हो गई है कि इसे अगले महीने भारत में लॉन्च किया जा सकता है। चलिए, अब जरा आपको रॉयल एनफील्ड की नई बाइक के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- प्रोडक्शन रेडी मॉडल की दिखी झलकहाल ही में रॉयल एनफील्ड डीलरशिप पर कंपनी की अपकमिंग बाइक स्क्रैम 411 के प्रोडक्शन रेडी मॉडल की झलक दिखी। कारएंडबाइक ने टीम बीएचपी की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि स्क्रैम 411 को वाइट-रेड और ब्लैक-रेड जैसे डुअल टोन कलर ऑप्शंस में रॉयल एनफील्ड शोरूम में देखा गया है। इसे कंपनी एडवेंचर बाइक की बजाय कम्यूटर बाइक के तौर पर पेश करने की तैयारी में है, यानी आने वाले समय में क्लासिक 350 की तरह ही स्क्रैम 411 को भी सड़कों पर धड़ल्ले से देखा जा सकता है। फिलहाल इसके लुक और फीचर्स की बात करें तो स्क्रैम 411 काफी हद तक हिमालयन जैसी दिखती है, लेकिन इसमें बहुत कुछ अलग है। ये भी पढ़ें- शानदार लुक और फीचर्सरॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में हिमायलन का 21 इंच की फ्रंट व्हील के मुकाबले 19 इंच की व्हील दिखेगी। इस बाइक में विंडस्क्रीन के साथ ही फ्रंट फेंडर और फ्रंट एवं रियर रैक्स नहीं दिखेंगे। स्क्रैम 411 में अलग डिजाइन के टर्न इंडिकेटर के साथ ही सर्कुलर हेडलैंप, रियर व्यू मिरर, वायर स्पोक व्हील, स्प्लिट सीट्स और सिंगल पीस ग्रैब रेल के साथ ही अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट जैसा सेटअप देखने को मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपर नैविगेशन भी देखने को मिल सकता है। वहीं, इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 411cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 24.3bhp की पावर और 32Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेगा। रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 को 2 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर नई 7 सीटर एसयूवी किआ कारेन्स खरीदने पर कितनी मासिक किस्त, डिटेल देखें February 17, 2022 at 06:04PM

नई दिल्ली।Kia Carens Car Loan DownPayment EMI Details: किआ मोटर्स ने इस हफ्ते भारत में अपनी नई एसयूवी किआ कारेन्स लॉन्च की है, जो कि 6 और 7 सीटर ऑप्शन में है। भारत में बेस्ट सेलिंग 7 सीटर कार मारुति अर्टिगा को कड़ी टक्कर देने आई कारेन्स को इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत महज 8.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जो कि बड़ी फैमिली कार खरीदने वालों के लिए बेहतरीन विकल्प है। किआ कारेन्स की बुकिंग जारी है और जल्द दी इसकी डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी। आप भी अगर किआ कारेन्स खरीदना चाहते हैं और एकमुश्त पैसे देने की बजाय इसे फाइनैंस कराना चाहते हैं तो यह काफी आसान हैं, जहां आप इस धांसू एसयूवी का बेस मॉडल किआ कारेन्स प्रीमियम पेट्रोल महज एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर घर ले जा सकते हैं। इसके बाद लोन, ईएमआई और इंट्रेस्ट रेट से जुड़ीं सारी जानकारियां आगे जानें। ये भी पढ़ें- शानदार है यह एसयूवीफिलहाल आपको भारत आई नई एसयूवी किआ कारेन्स के बारे में बताएं तो प्रीमियम, प्रेस्टिज, प्रेस्टिज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस जैसे 5 ट्रिम लेवल के 19 वेरिएंट्स में पेश कारेन्स की कीमत 8.99 लाख रुपये से लेकर 16.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इस बड़ी एसयूवी को 8 रंगों में पेश किया गया है। कारेन्स को डीजल और पेट्रोल, दोनों तरह के इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध इस एसयूवी की माइलेज 21 Kmpl तक की है। किआ कारेन्स देखने में तो काफी जबरदस्त है ही, साथ ही इसमें नए-नए फीचर्स की भी भरमार है। अब चलिए, आपको किआ कारेन्स फाइनैंस से संबंधित डिटेल जानकारी देते हैं। ये भी पढ़ें- Kia Carens Premium Petrol Loan Down Payment EMI Optionsभारत में किआ कारेन्स के बेस मॉडल कारेन्स प्रीमियम पेट्रोल की एक्स शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 10.06 लाख रुपये है। आपकी फैमिली में अगर 6-7 लोग हैं तो आपके लिए यह एसयूवी काफी शानदार ऑप्शन के रूप में है। आप चाहें तो इसे एकमुश्त पैसे देने की बजाय फाइनैंस भी करा सकते हैं और यह काफी आसान है। आप इस एसयूवी की कीमत का 10 फीसदी यानी एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर फाइनैंस करा सकते हैं। इसके बाद आपको 5 साल की अवधि के लिए इस एसयूवी पर 9.06 लाख रुपये के करीब लोन मिलेगा और अगर ब्याज दर 9 पर्सेंट रहती है तो आपको अगले 5 साल तक के लिए ईएमआई के रूप में हर महीने 18,811 रुपये देने होंगे। 5 साल के लिए किआ कारेन्स को फाइनैंस कराने पर आपको 2.2 लाख रुपये के करीब ब्याज लग जाएगा। ये भी पढ़ें-

Nexon की टेंशन बढ़ाने आ रही महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार XUV400, लॉन्च टाइम से उठा पर्दा February 17, 2022 at 06:12AM

नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी की टेस्टिंग शुरू कर दी है। नए मॉडल का नाम महिंद्रा एक्सयूवी 400 () हो सकता है। भारत में इस देसी कार की टक्कर एक और देसी कार टाटा नेक्सॉन ईवी () से होगी। इसके अलावा MG ZS EV और Hyundai Kona EV जैसी कारों से भी यह महिंद्रा की यह कार दो दो हाथ करने वाली है। एक्सयूवी 400 महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। कब होगी लॉन्च ? कॉन्सेप्ट 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। कंपनी इसे साल 2021-22 में लॉन्च करना चाहती थी लेकिन कोविड 19 पेंडैमिक के चलते इसके लॉन्च को पोस्टपोंड कर दिया गया है। कंपनी ने हाल ही में यह घोषणा की हैं कि इसे फाइनेंशल इयर 2022-23 की चौथी तिमाही तक लॉन्च कर दिया जाएगा। MESMA प्लेटफॉर्म पर आधारित XUV 400 कंपनी की XUV 300 का इलेक्ट्रिक अवतार है। कंपनी ने अपनी फ्यूचर इलेक्ट्रिक कारों के लिए इंडिपेंडेंट इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म डिवेलप किया है। XUV 400 कंपनी पहली कार होगी जो महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्केलेबल एंड मॉड्युलर आर्किटेक्चर (MESMA) प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस प्लेटफॉर्म पर आधारित मॉडल्स कुछ सिलेक्टेड इंटरनेशनल मार्केट्स में भी जाएँगे। मिलेंगे दो बैटरी पैक eXUV300 कॉन्सेप्ट में 2 बैटरी पैक ऑप्शन 380V और 350V दिए गए हैं। इसके लोवर स्पेक मॉडल की टक्कर टाटा नेक्सन ईवी से होगी। वहीं हाइयर वेरियंट की सीधी टक्कर एमजी जेड एस ईवी से होगी। यह टक्कर देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।

खुशखबरी! इन राज्यों में शुरू हुई Bajaj Chetak EV की बिक्री, जानें कितना चल रहा है वेटिंग पीरियड February 17, 2022 at 04:27AM

नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए चेतक नेटवर्क को दोगुना कर दिया है। इसके तहत अब का डीलरशिप नई दिल्ली, मुंबई और गोवा में भी खुल गया है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक स्कूटर पर 4 से 8 हफ्तों की वेटिंग पीरियड चल रही है। देश के 20 शहरों में अब ग्राहक चेतक ईवी को बुक कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक चेतक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर चार रंगों में आता है। इनमें इंडिगो मेटैलिक, वेलुट्टो रोसो, ब्रुकलिन ब्लैक और हेज़लनट शामिल हैं। फास्ट चार्जिंग के तहत यह 60 मिनट में 25 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। वहीं, नॉर्मल चार्जिंग के तहत यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 घंटे में 100 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। EV एक बार फुल चार्ज होने पर ईको मोड में 90 किलोमीटर का रेंज देती है। बेहतर राइडिंग के लिए इसनें तीन ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं। इनमें एक रिवर्स मोड भी शामिल है। बता दें कि Bajaj Auto ने पिछली बार 2021 के दौरान 8 शहरों में चेतक की बुकिंग खोली थी। 2022 के पहले छह हफ्तों के दौरान चेतक की बुकिंग अन्य 12 शहरों - कोयंबटूर, मदुरै, कोच्चि, कोझीकोड, हुबली, विशाखापत्तनम, नासिक, वसई, सूरत, दिल्ली, मुंबई और मापुसा में खोली गई। शहरों की इस सूची में दिल्ली और मुंबई का नाम जुड़ जाने के साथ चेतक अब इलेक्ट्रिक वाहनों वाले भारत के दो सबसे बड़े बाजारों में प्रवेश कर गया है। बजाज ऑटो ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए ₹300 करोड़ के निवेश की घोषणा भी की है। चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को 12,000 किलोमीटर या एक साल (जो भी पहले हो) के सर्विस इंटरवल के साथ बेहद कम मेंटेनेंस की ज़रूरत पड़ती है और 3 साल या 50,000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) की बैटरी वारंटी भी मिलती है।

जरा सा इंतजार और.. होली से पहले लॉन्च हो रही मारुति की 3 नई कारें! इन धांसू फीचर्स से होंगी लैस February 17, 2022 at 02:34AM

नई दिल्ली। Upcoming Cars 2022: अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो होली से पहले अपनी 3 कारों के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर सकती है। Maruti Suzuki भारतीय बाजार में अपनी नई गाड़ियों की सीरीज में मारुति सुजुकी बलेनो, मारुति अर्टिगा और विटारा ब्रिजारा के नए मॉडल को होली से पहले लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इन गाड़ियों के डिजाइन और फीचर्स में ग्राहकों को कई बदलाव देखने को मिलेंगे। मारुति की यह प्रीमियम हैचबैक इस महीने की आखिर में लॉन्च हो सकती है। कंपनी की तरफ से इसकी प्रीबुकिंग शुरू कर दी गई है, जहां ग्राहकों से 11,000 रुपये की टोकन राशि ली जा रही है। ग्राहक इसे आधिकारिक NEXA डीलरशिप्स या ऑनलाइन के जरिए बुक कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें हेड्स अप डिस्प्ले या HUD दिया जा सकता है। यह अपडेटेड हर्टेक प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च हो सकती है। इसकी स्टील क्वालिटी में सुधार देखने को मिल सकते है, जहां बाहरी पैनल और चेसी में मोटा स्ट्रील ग्रेड कंपनी दे सकती है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स के साथ ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) दिए सकते हैं। इसके इंजन में कोई भी बदलाव नहीं होगा। ऐसे में यह मौजूदा 1.2-लीटर VVT नेचुलरी एसपीरेटेड और 1.2-लीटर डुअलजेट इंजन के साथ लॉन्च होगी। मारुति अपनी सबसे लोकप्रिय एमपीवी में से एक अर्टिगा के नए मॉडल को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसे टेस्टिंग के दौरान कई मौकों पर देखा गया है। माना जा रहा है कि यह नई बलेनो के बाद भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। इसके लुक में हल्के बदलाव किए गए हैं, जहां आपको इसमें नई ग्रिल देखने को मिलेगी। इसके इंटीरियर में भी हल्के बदलाव किए जाएंगे, जहां नया अपहोलस्ट्री दिया जा सकता है। इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा। मारुति अपनी ब्रिजा के सेकेंड-जेनरेशन वाले मॉडल को भी लॉन्च करने के लिए तैयार है। ग्राहकों को इसके डिजाइन और इंजन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कंपनी इसमें वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, फैक्ट्री फिटेड सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा के साथ अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दे सकती है। इसके अलावा नई मारुति ब्रिजा में 12V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की जगह पावरफुल 48V हाइब्रिड सिस्टम दिया जा सकता है।

होली से पहले इन 7 छोटी SUV गाड़ियों की बंपर डिमांड, Creta और Seltos में कांटे की टक्कर, पढ़ें प्राइस लिस्ट February 17, 2022 at 01:34AM

नई दिल्ली। अगर आप इस होली एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि वो कौन सी गाड़ी है जिसे देश में इस समय काफी पसंद किया जा रहा है। यही कारण है कि आज हम आपको जनवरी महीने में बिकने वाली बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, होली से पहले जनवरी महीने में ने और जैसी बेस्ट सेलिंग गाड़ियों को हरा कर बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी का खिताब अपने नाम किया। भारतीय बाजार में बिकने वाली लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों में स्कोडा कुशक, फॉक्सवैगन टाइगुन, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, एमजी एस्टर, निसान किक्स और रेनो डस्टर जैसी गाड़ियां आती हैं। बता दें कि मारुति की प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी बिक्री Nexa डीलरशिप के जरिए होती है।
रैंक कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों के नाम कितने ग्राहकों ने खरीदा शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
1 Kia Seltos (किया सेल्टॉस) 11,483 9.95 लाख रुपये 16.85 लाख रुपये
2 Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) 11,377 10.23 लाख रुपये 17.85 लाख रुपये
3 Mahindra Scorpio (महिंद्रा स्कॉर्पियो) 3,026 12.94 लाख रुपये 17.71 लाख रुपये
4 Skoda Kushaq (स्कोडा कुशक) 2,608 10.99 लाख रुपये 18.19 लाख रुपये
5 Volkswagen Taigun (फॉक्सवैगन टाइगुन) 2,432 10,99,900 रुपये 17,99,900 रुपये
6 Maruti Suzuki S-Cross (मारुति सुजुकी एस-क्रॉस) 2,116 8.80 लाख रुपये 12.77 लाख रुपये
7 MG Astor (एमजी एस्टर) 2,068 9.98 लाख रुपये
8 Nissan Kicks (निसान किक्स) 150 9.50 लाख रुपये 14.90 लाख रुपये
9 Renault Duster (रेनो डस्टर) 0 9.86 लाख रुपये 14.25 लाख रुपये
भारतीय बाजार में बिक्री को लेकर और ह्यूंदै क्रेटा के बीच कांटे का मुकाबला है। इस दौरान महिंद्रा स्कॉर्पियो ने भी अपनी जबरदस्त दावेदारी पेश करते हुए टॉप-3 में जगह बनाई है। डस्टर और किक्स के अलावा लगभग सभी की बिक्री 2000 से ज्यादा यूनिट्स की हुई है।

पुराने टू-व्हीलर्स की मेगा Sale! ₹16000 में बिक रही Activa, ₹20000 में मिल रही Pulsar, ₹21000 में खरीदें Apache February 16, 2022 at 11:38PM

नई दिल्ली। अगर आप इस होली एक नई बाइक या स्कूटर खरीदना चाहते हैं, लेकिन कम बजट के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे आसान तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप यूज्ड बाइक या स्कूटर को बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। यूज्ड टू-व्हीलर को अगर आसान भाषा में कहें तो सेकेंड हैंड दोपहिया वाहन। दरअसल, ऑनलाइन और ऑफलाइन कई ऐसे प्लेटफॉर्म हैं, जहां आप पुराने टू-व्हीलर्स को सस्ती कीमतों पर खरीद सकते हैं। इसी कड़ी में आता है , जी हां। सही पढ़ा आपने। यहां आप (बजाज पल्सर), (हीरो स्पलेंडर), (होंडा एक्टिवा), (टीवीएस अपाचे) जैसे टू-व्हीलर्स को सस्ती कीमतों पर खरीद सकते हैं। फेसबुक मार्केट में खरीदें अपनी पसंद का टू-व्हीलर दरअसल कम ही लोग ये जानते हैं कि जिस फेसबुक का इस्तेमाल और फोटो, पोस्ट और टेक्सट मैसेज शेयर करने के लिए करते हैं, वहां आपको टू-व्हीलर्स का बाजार भी मिलता है। यहां आप सीधे वाहन बेचने वाले व्यक्ति से बात करके वाहनों को खरीद सकते हैं। आप सीधे फोन पर बात करके डील तय कर सकते हैं। हालांकि, यह आपको अच्छी तरह से वाहन की जांच करनी होगी। कैसे करें फेसबुक मार्केट का इस्तेमाल सबसे पहले फेसबुक प्रोफाइल को ओपेन करें। बाहिने तरफ आपको तीन आपको कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे। यहां तीसरे नंबर पर आपको Market ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक/टैप करें। इस सेक्शन में आपको कई सारी कैटेगरीज दिखाई देंगी। इनमें Vehicles कैटेगरी पर क्लिक करें। यहां Price सेक्शन पर आप कीमत की रेंज को तय कर सकते हैं। वहीं, Filter ऑप्शन में आप दूरी को तय कर सकते हैं। जबकि, ऊपर आप Categories में कार या मोटरसाइकिल के विकल्प को चुन सकते हैं। अब आप अपनी पसंद और बजट में वाहन को चुन सकते हैं। इसके अलावा वाहन को बेचने वाले व्यक्ति से सीधे संपर्क कर सकते हैं। सस्ते रेट पर मिल रहे पुराने टू-व्हीलर्स Facebook Market में हमने 15,000 रुपये से 25,000 रुपये की लिमिट सेट की। इसके बाद हमें जो ऑप्शन नजर आए उसमें Honda Activa का 2009 मॉडल 15,500 रुपये में मिल रहा है। वहीं, Bajaj Pulsar 150 का का 2010 मॉडल 20,000 रुपये में मिल रहा है। जबकि, TVS Apache 160 का 2010 मॉडल 22,000 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा आप यहां Hero Splendor को सस्ती कीमतों पर खरीद सकते हैं। ठगों से सावधान सस्ती कीमतों के चक्कर में लापरवाही बिल्कुल न बरतें। गाड़ी के कागज और कंडीशन का अच्छे से पता लगा लें। इसके अलावा यह भी चेक करें कि कहीं उस वाहन से कोई एक्सीडेंट या क्राइम तो नहीं हुआ है।

लॉन्च से पहले सामने आई नई बलेनो के एक्सटीरियर तस्वीर, जानें डिटेल February 16, 2022 at 08:22PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी () की बहुप्रतीक्षित कार मारुति बलेनो () इस महीने यानी फरवरी की 23 तारीख को लॉन्च होगी। कंपनी इस कार के लिए कई टीजर जारी कर चुकी है। अब लॉन्च से पहले इस कार के एक्सटीरियर की इमेज सामने आई है। Autocarindia ने अपनी एक रिपोर्ट में इस कार के एक्सटीरियर की तस्वीर पोस्ट की है। मिलेंगे 6 कलर ऑप्शन अब तक इस कार के बारे में कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है। माना जा रहा है कि यह कार 6 कलर ऑप्शन में लॉन्च की जाएगी। इसमें पर्ल आर्कटिक वाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैन्ड्यूर ग्रे, ब्लू, ऑप्युलेंट रेड जैसे कलर शामिल हैं। 11,000 रुपये में बुकिंग इस कार को अगर आप बुक करना चाहते हैं तो आपको 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इस कार के लिए काफी बज क्रिएट हो चुका है और ग्राहक बेसब्री से इस कार का इंतजार कर रहे हैं। नई बलेनो 2022 फेसलिफ्ट में कंपनी 1.2 लीटर VVT पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर ड्यूलजेट ड्यूल VVT पेट्रोल इंजन दे सकती है। इसके अलावा यह कार 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आने वाली है। सेफ्टी के लिए यह कार 6 एयरबैग्स और मजबूत स्टील बॉडी के साथ आने वाली है।

₹4 लाख से 7 लाख के बीच 5 सबसे धांसू CNG कारें, होगी बंपर सेविंग February 16, 2022 at 06:07PM

नई दिल्ली भारत में सीएनजी कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। महंगे होते डीजल और पेट्रोल के चलते ग्राहकों का रुझान इस ओर काफी बढ़ रहा है। इसीलिए कंपनियां भी भारतीय बाजार में लगातार नए सीएनजी मॉडल्स उतार रही हैं और कई कंपनियां अपने एग्सिस्टिंग पॉप्युलर मॉडल्स को भविष्य में CNG वेरियंट के साथ भारत में लॉन्च करेंगी। तो आइए नजर डालते हैं भारत के बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ती सीएनजी कारों पर। मारुति सुजुकी ऑल्टो यह वर्तमान में भारत की सबसे सस्ती सीएनजी () कार है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.89 लाख रुपये है। अगर आपका बजट कम है और आप सीएनजी कार खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे सस्ता ऑप्शन है। मारुति सुजुकी सिलैरियो मारुति सुजुकी सिलैरियो सीएनजी () देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। इसकी शुरुआती कीमत 6.58 लाख रुपये है। कंपनी ने इसे हाल ही में मार्केट में उतारा है। मारुति सुजुकी ईको मारुति सुजुकी ईको सीएनजी (Maruti Suzuki Eeco CNG) अगर आप खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से भी कम है। इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 5.9 लाख रुपये है। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के सीएनजी वेरियंट () की कीमत शुरुआती कीमत 5.23 लाख रुपये है। मारुति की यह कार इस कीमत के साथ एक बढ़िया सीएनजी ऑप्शन है। टाटा टिआगो टाटा ने इस कार का सीएनजी वेरियंट (Tata Tiago CNG) हाल ही में लॉन्च किया है। अगर आप इस सीएनजी कार को खरीदना चाहते हैं तो इसे आप 6.09 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं।