Monday, August 10, 2020

ह्यूंदै क्रेटा का जलवा, बनाया एक नया रेकॉर्ड August 10, 2020 at 08:22PM

नई दिल्ली भारतीय बाजार में जबरदस्त पॉप्युलर है। इस एसयूवी ने बिक्री का एक नया रेकॉर्ड बनाया है। इंडियन मार्केट में Creta की बिक्री 5 लाख यूनिट पार हो गई। एसयूवी ने यह आंकड़ा करीब 5 साल में पार किया है। को भारत में साल 2015 में लॉन्च किया गया था। ह्यूंदै ने इस साल मार्च में क्रेटा का सेकंड-जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया है। पुराने मॉडल की तरह को भी शानदार रिस्पॉन्स मिला है। जुलाई में इसकी बुकिंग 55 हजार यूनिट पार कर गई थी। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बावजूद नई क्रेटा मई, जून और जुलाई में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। जुलाई में ह्यूंदै ने 11,549 यूनिट क्रेटा बेची हैं। न्यू-जेनरेशन क्रेटा नए लुक और नए फीचर के साथ बाजार में उतारी गई है। यह पहले से ज्यादा मस्क्युलर, बोल्ड और स्पोर्टी दिखती है। इसमें इंजन के तीन ऑप्शन हैं। इनमें 138bhp पावर वाला 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 115bhp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल और 115bhp पावर वाला 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन शामिल हैं। शानदार फीचर से लैस नई क्रेटा कई शानदार फीचर से लैस है। इनमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक, ब्लूलिंक स्मार्टवॉच ऐप, ऑटो हेल्दी एयर प्योरिफायर, ऐम्बिएंट लाइटिंग, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, 8-स्पीकर के साथ Bose ऑडियो सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, 2-स्टेप रियर सीट रेक्लाइनिंग, रियर व्यू मॉनिटर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर शामिल हैं। कीमतह्यूंदै क्रेटा की कीमत 9.99 लाख से 17.20 लाख रुपये के बीच है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल मॉडल का दाम 9.99 लाख से 16.15 लाख रुपये के बीच, जबकि टर्बो-पेट्रोल मॉडल की कीमत 16.16 लाख से 17.20 लाख रुपये के बीच है। वहीं, डीजल इंजन वाली क्रेटा का दाम 9.99 लाख से 17.20 लाख रुपये है।

Delhi cradle of electric revolution: Anand Mahindra on EV policy August 10, 2020 at 06:48PM

Anand Mahindra, the Chairman of Mahindra Group has appreciated the efforts taken by the Delhi government under the new Delhi EV policy to generate demand for cleaner means of mobility.

Mahindra XUV300 prices rejigged, petrol variants affordable up to Rs 87,129 August 10, 2020 at 07:15PM

Mahindra has revised the prices of its sub-4-m SUV the XUV 300. Prices of petrol variants have gone down while several diesel variants are now costlier.

2021 Maserati Trofeo collection unveiled, bookings commence in India August 10, 2020 at 03:55AM

महिंद्रा XUV300 हुई सस्ती, जानें कितनी घटी कीमत August 10, 2020 at 01:37AM

नई दिल्लीMahindra की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सस्ती हो गई है। कंपनी ने के डीजल मॉडल के W4 और W6 वेरियंट्स को छोड़कर बाकी सभी वेरियंट की कीमत घटा दी है। XUV300 के दाम में 87,129 रुपये तक की कटौती हुई है। कीमत घटने के बाद अब इस एसयूवी के दाम 7.95 लाख से 11.75 लाख रुपये के बीच हो गए हैं। वहीं, पहले इसकी कीमत 8.30 लाख से 12.14 लाख रुपये के बीच थी। पेट्रोल मॉडल की कीमत में सबसे ज्यादा कटौती महिंद्रा XUV300 के पेट्रोल मॉडल के W8 (O) वेरियंट की कीमत सबसे ज्यादा 87,129 रुपये कम हुई है। इसके बाद W8 वेरियंट के दाम में 70 हजार, W6 के दाम में 17 हजार और W4 वेरियंट के दाम में 35 हजार रुपये की कटौती हुई है। डीजल मॉडल के दाम में क्या बदलाव?एसयूवी के डीजल मॉडल की बात करें, तो W8 वेरियंट की कीमत 20 हजार रुपये और W8 (O) की कीमत 39 हजार रुपये घटी है। दूसरी ओर, डीजल मॉडल के W6 और W4 वेरियंट्स की कीमत में क्रमश: 20 हजार और 1 हजार रुपये का इजाफा हुआ है। माना जा रहा है कि कंपनी ने आने वाली दो नई एसयूवी- किआ सॉनेट और टोयोटा अर्बन क्रूजर को देखते हुए में बदलाव किए हैं। की नई और पुरानी कीमत (डीजल मॉडल के W4 और W6 वेरियंट के दाम बढ़े हैं)
वेरियंट पुरानी कीमत नई कीमत कीमत में कटौती
W4 पेट्रोल 8.30 लाख 7.95 लाख 35 हजार
W6 पेट्रोल 9.15 लाख 8.98 लाख 17 हजार
W8 पेट्रोल 10.60 लाख 9.90 लाख 70 हजार
W8 ऑप्शनल पेट्रोल 11.84 लाख 10.97 लाख 87,129 रुपये
W4 डीजल 8.69 लाख 8.70 लाख 1 हजार (बढ़ोतरी)
W6 डीजल 9.50 लाख 9.70 लाख 20 हजार (बढ़ोतरी)
W8 डीजल 10.95 लाख 10.75 लाख 20 हजार
W8 ऑप्शनल डीजल 12.14 लाख 11.75 लाख 39 हजार
इंजन ऑप्शन महिंद्रा XUV300 में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। पेट्रोल इंजन 110 bhp की पावर और 200 Nm टॉर्क, जबकि डीजल इंजन 115 bhp की पावर और 300 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है।

How Hyundai plans to challenge Tesla with Ioniq August 10, 2020 at 01:03AM

Hyundai Motors is betting big on the Ioniq family of electric vehicles in an attempt to become the third-largest EV manufacturer by 2025. The Korean carmakers on Monday launched a dedicated EV brand under the name ‘Ioniq’, which will offer customer-centric EV experiences centered on connected lifestyle solutions.

In Pics: BS6 Honda WR-V driven August 09, 2020 at 11:34PM

TVS Ntorq 125 Race Edition gets colour update August 09, 2020 at 11:22PM

TVS Motor Company on Monday introduced a new colour for TVS Ntorq 125 Race Edition – Yellow & Black. The Race Edition is currently available in Red & Black colour.

₹5 हजार में बुक करें होंडा की नई प्रीमियम कार August 09, 2020 at 10:34PM

नई दिल्लीहोंडा कार्स इंडिया अपनी प्रीमियम हैचबैक Jazz का अपडेटेड मॉडल ला रही है। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने नई () की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। अपडेटेड Jazz को होंडा की डीलरशिप से 21 हजार रुपये में, जबकि ऑनलाइन 5 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है। पुराने मॉडल के मुकाबले नई () ज्यादा स्टाइलिश और स्पोर्टी है। अपडेटेड होंडा जैज सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। कंपनी ने इस कार में डीलज इंजन बंद कर दिया है। नई जैज में 1.2-लीटर i-VTec पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसके साथ मैन्युअल और CVT ट्रांसमिशन ऑप्शन होंगे। फ्रेश लुक होंडा ने अपनी इस प्रीमियम हैचबैक की स्टाइलिंग अपग्रेड की है। इसमें क्रोम ऐक्सेंट्स के साथ नई ब्लैक ग्रिल, DRL के साथ एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी फॉग लैम्प्स और नए फ्रंट व रियर बंपर दिए गए हैं, जो कार को फ्रेश लुक देते हैं। में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया गया है। नए फीचर्स फीचर्स की बात करें, तो होंडा की इस प्रीमियम कार में क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट एंट्री और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम जैसे नए फीचर मिलेंगे। अपडेटेड जैज के सीवीटी वेरियंट्स में स्टीयरिंग-वील माउंटेड ड्यूल-मोड 'पैडल शिफ्ट' फीचर दिया गया है। इस फीचर के साथ आने वाली अपने सेगमेंट की यह इकलौती कार है। कब होगी लॉन्च? अपडेटेड होंडा जैज इसी महीने लॉन्च होने वाली है। इसकी कीमत बीएस4 पेट्रोल मॉडल से कुछ ज्यादा रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति बलेनो, ह्यूंदै आई20, टोयोटा ग्लैंजा और टाटा अल्ट्रॉज जैसी कारों से होगी।

Studds sets up Asia’s largest helmet manufacturing facility in Haryana August 09, 2020 at 10:04PM

Studds Accessories on Monday said it has commenced operations at its new, state-of-the-art manufacturing facility at Faridabad in Haryana.

2020 Honda Jazz pre-booking commences, sports minor changes on exterior August 09, 2020 at 08:53PM

Honda Cars India on Monday announced that it has started the pre-launch bookings of its upcoming New Jazz. The New Jazz can be pre-booked with an amount of Rs 21,000 at all authorized Honda Cars dealerships across the country.