Wednesday, June 16, 2021

पिछले 15 दिनों में भारत में लॉन्च हुई ये 4 धांसू मोटरसाइकिलें, तस्वीरों में पढ़ें कीमत और खासियतें June 16, 2021 at 07:46PM

नई दिल्ली।जून महीने के शुरुआती 15 दिनों में भारतीय बाजार में कई नई मोटरसाइकिलों की एंट्री हुई है। इन बाइक्स में 2021 Ducati Panigale V4, 2021 BMW S 1000 R, BS6 Ducati Diavel 1260 और 2021 Gold Wing Tour शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी बाइक्स के परफॉर्मेंस और फीचर्स के बारे में बताएंगे। इसके अलावा यह भी जानेंगे कि भारतीय बाजार में इन प्रीमियम मोटरसाइकिलों की कीमत कितनी है। तो डालते हैं एक नजर

जून महीने के शुरुआती 15 दिनों में भारतीय बाजार में कई नई मोटरसाइकिलों की एंट्री हुई है। इन बाइक्स में 2021 Ducati Panigale V4, 2021 BMW S 1000 R, BS6 Ducati Diavel 1260 और 2021 Gold Wing Tour शामिल हैं।


पिछले 15 दिनों में भारत में लॉन्च हुई ये 4 धांसू मोटरसाइकिलें, तस्वीरों में पढ़ें कीमत और खासियतें

नई दिल्ली।

जून महीने के शुरुआती 15 दिनों में भारतीय बाजार में कई नई मोटरसाइकिलों की एंट्री हुई है। इन बाइक्स में 2021 Ducati Panigale V4, 2021 BMW S 1000 R, BS6 Ducati Diavel 1260 और 2021 Gold Wing Tour शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी बाइक्स के परफॉर्मेंस और फीचर्स के बारे में बताएंगे। इसके अलावा यह भी जानेंगे कि भारतीय बाजार में इन प्रीमियम मोटरसाइकिलों की कीमत कितनी है। तो डालते हैं एक नजर



2021 Ducati Panigale V4
2021 Ducati Panigale V4

2021 Ducati Panigale V4 भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 1,103 सीसी का V4 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 13,000 आरपीएम पर 214 bhp की मैक्सिमम पावर और 9,500 आरपीएम पर 124 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें बड़े कैटेलिस्ट दिए गए हैं, जिससे इसमें पहले जैसा ही पावर परफॉर्मेंस मिलेगा, लेकिन यह कम एमीशन करेगी। इससे यह बाइक कम प्रदूषण करेगी।

2021 Ducati Panigale V4 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 23.50 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 28.40 लाख रुपये तक जाती है।



2021 BMW S 1000 R
2021 BMW S 1000 R

2021 BMW S 1000 R तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें Standard, Pro और Pro M Sport शामिल हैं। नई जेनरेशन वाली BMW S 1000 R में पावर के लिए 999 सीसी, इनलाइन 4-सिलिंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 11,000 आरपीएम पर 162 bhp की मैक्सिमम पावर और 9,250 आरपीएम पर 114 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पहले के मुकाबले इसमें 8 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलेगा। इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी। इसके अलावा यह बाइक महज 3.2 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसके इंजन का वजन पहले के मुकाबले 5 किलोग्राम हल्का हो गया है।

भारतीय बाजार में2021 BMW S 1000 R की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.9 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 22.50 लाख रुपये तक जाती है।



2021 Gold Wing Tour
2021 Gold Wing Tour

2021 Honda Gold Wing Tour में बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है, जो Euro5 नॉर्म्स को भी फॉलो करता है। इसमें पावर के लिए 1833 सीसी का इन-लाइन 6-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5,500 आरपीएम पर 124.7 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,500 आरपीएम पर 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका मोटर दो ट्रांसमिशन से लैस है। इनमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT शामिल है। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें 4 मोड्स दिए गए हैं। इनमें टूर, स्पोर्ट, इकॉन और रेन शामिल हैं।

2021 Gold Wing Tour के मैनुअल ट्रांसमिशन की एक्स-शोरूम कीमत 37.20 लाख रुपये है। वहीं, इसके DCT के साथ एयरबैग वर्जन की कीमत 39.16 लाख रुपये है।




17,900 रुपये तक सस्ता हुआ Okinawa iPraise+ इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर 180 km का देता है रेंज June 16, 2021 at 05:59AM

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने हाल ही में नीति में संशोधन किया, जिसके कारण पहले के मुकाबले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर ज्यादा सब्सिडी मिलने लगी है। दरअसल, पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर 10,000 रुपये प्रति kWh की सब्सिडी मिलती थी। लेकिन, अब FAME II नीति में संशोधन के बाद 15,000 रुपये प्रति kWh तक की सब्सिडी मिल रही है। इसका असर भी दिखने लगा है। सभी कंपनियों ने अपने दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में कटौती करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में अब Okinawa भी शामिल हो गई है। Okinawa ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Okinawa iPraise+ को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 7,200 से 17,900 रुपये की कटौती की है।
वेरिएंट पुरानी कीमतें FAME II नीति में संशोधन के बाद नई कीमतें कीमत में कितना अंतर आया
iPraise+ 117,600 रुपये 99,708 रुपये 17,892 रुपये
Praise Pro 84,795 रुपये 76,848 रुपये 7,947 रुपये
Ridge+ 69,000 रुपये 61,791 रुपये 7,209 रुपये
Okinawa iPraise+ कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें 160 से 180 किलोमीटर का रेंज मिलता है। यानी, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 160-180 किलोमीटर तक बिना रुके चलता है। चार्जिंग की बात करें, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 100 फीसदी तक चार्ज होने में 2-3 घंटे का समय लेता है।

Hero Glamour 125 के नए वेरिएंट की दिखी पहली झलक, इन धांसू फीचर्स के साथ होगा भारत में लॉन्च June 16, 2021 at 05:07AM

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प () अपनी लोकप्रिय बाइक का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस नए वेरिएंट का नाम Glamour XTEC होगा। यह नया वेरिएंट स्टैंडर्ड मॉडल से ऊपर आएगा। इस नए वेरिएंट में ग्राहकों को कई नए अतिरिक्त फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें नए कलर ऑप्शन्स भी शामिल किए जाएंगे। कंपनी ने पिछले साल नवंबर महीने में XTEC का ट्रेडमार्क फाइल किया था। भारत में इसका Honda SP 125 से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा। कंपनी के लीक इंटरनल प्रेजेंटेशन से यह साफ हो रहा है कि हीरो जल्द का 125 XTEC वेरिएंट भारत में लॉन्च कर सकती है। नए वेरिएंट में नया स्टाइलिश लुक वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। इसमें रियर पोजिशन इंटीकेटर और टेल लाइट के साथ डिजिटल टेकोमीटर की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा इसमें फ्यूल की खपत की रियल टाइम जानकारी भी मिल सकती है। दूसरे फीचर्स की बात करें, तो कंपनी इसमें LED लाइटिंग और साइड-स्टैंड इंडीकेटर्स दे सकती है। भारतीय बाजार में यह मोटरसाइकिल तीन नए कलर के साथ लॉन्च हो सकती है। इनमें ग्लैमर टेकनो ब्लैक, ग्लैमर ग्रे ब्लू और ग्लैमर ग्रे रेड शामिल हैं। इसके अलावा स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इसमें नई ग्राफिक्स दी जा सकती है। Hero Glamour के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 125 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसमें Hero की XSens प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन तकनीक दी गई है। इसका इंजन 7,500 आरपीएम पर 10.73 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसका एक गियर नीचे की तरफ लगता है। वहीं, बाकी के चार गियर ऊपर की तरफ लगते हैं। माना जा रहा है कि Glamour XTEC वेरिएंट में भी वही इंजन मिलेगा। Hero Glamour XTEC की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से थोड़ी महंगी होगी। बता दें कि Hero Glamour के मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 73,200 रुपये है। माना जा रहा है कि Glamour XTEC की कीमत करीब 90,000 रुपये के आसपास होगी।

2021 Range Rover Velar एसयूवी भारत में लॉन्च, शानदार लुक के साथ मिलेंगे हाइटेक फीचर्स June 16, 2021 at 04:06AM

नई दिल्ली। ( India) ने अपनी नई एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एक 5-सीटर कार है, जिसे कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों ही मॉडल में उतारा है। नई Velar की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 79.87 लाख रुपये है। टाटा मोटर्स की स्वामित्व वाली इस ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता ने अपनी Velar की भारत में डिलीवरी शुरू कर दी है। 2021 Range Rover Velar के पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 79.87 लाख रुपये है। वहीं, इसके डीजल मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 79.87 लाख रुपये है। 2021 Range Rover Velar भारतीय बाजार में दो इंजन में उपलब्ध है। इनमें पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन शामिल हैं। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 247 bhp की मैक्सिमम पावर और 365 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 2.0 लीटर डीजल इंजन 177 bhp की मैक्सिमम पावर और 430 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन ऑटोमैटिक टार्क कनवर्टर से लैस हैं। 2021 Range Rover Velar एसयूवी R-Dynamic S ट्रिम में उपलब्ध है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 3D सराउंड कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन, कैबिन एयर आयोनाइजेशन के साथ PM2.5 फिल्टर दिया गया है। इसमें नया Pivi Pro इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो स्टैंडर्ड 10-इंच टचस्क्रीन के साथ आता है। इसमें 10-इंच का लोवर टचस्क्रीन के साथ नया डिजाइन किया गया इंटरफेस दिया गया है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है। 2021 Range Rover Velar एसयूवी भारतीय बाजार में चार कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें फूजी व्हाइट, पोर्टोफिनो ब्लू, सार्टोरिनी ब्लैक और सिलिकन सिल्वर शामिल है। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों को इस कार में ज्यादा स्पेस, हाइटेक फीचर्स और ज्यादा सेफ्टी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे हाइटेक लग्जरी कारों में से एक है।

2021 Gold Wing Tour भारत में लॉन्च, 1833 सीसी का धांसू इंजन देता है दमदार परफॉर्मेंस June 16, 2021 at 02:54AM

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी 2021 Gold Wing Tour को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस टूरर बाइक के लॉन्च के बाद कंपनी ने भारत में अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिलों की रेंज को बढ़ा दिया है। यह प्रीमियम टूरर बाइक दो वर्जन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। 2021 Gold Wing Tour के मैनुअल ट्रांसमिशन की एक्स-शोरूम कीमत 37.20 लाख रुपये है। वहीं, इसके DCT के साथ एयरबैग वर्जन की कीमत 39.16 लाख रुपये है। पुराने मॉडल की तुलना में इन दोनों ही वर्जन की कीमतों में 10 लाख रुपये की बढ़ोतरी की गई है। भारत में इस टूरर मोटरसाइकिल की जापान से कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के जरिए बिक्री होगी। बता दें कि यह कंपनी का भारत में सबसे महंगा दोपहिया वाहन है। 2021 Tour में बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है, जो Euro5 नॉर्म्स को भी फॉलो करता है। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 1833 सीसी का इन-लाइन 6-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5,500 आरपीएम पर 124.7 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,500 आरपीएम पर 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका मोटर दो ट्रांसमिशन से लैस है। इनमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT शामिल है। 2021 Gold Wing Tour में नया 7-इंच का TFT स्क्रीन दिया गया है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो तो सपोर्ट करता है। इसमें अपग्रेडेड ऑडियो और स्पीकर सिस्टम, स्मार्ट की-ऑपरेशन, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, ऑल LED लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें ABS, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, डुअल कम्बाइंड ब्रेक सिस्टम दिया गया है। इसके DCT वेरिएंट में ग्राहकों को हिल स्टार्ट असिस्ट, आइडिलिंग स्टॉप और एयरबैग दिए गए हैं। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें 4 मोड्स दिए गए हैं। इनमें टूर, स्पोर्ट, इकॉन और रेन शामिल हैं। 2021 Gold Wing range की बिक्री कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप BigWing पर होगी।

खत्म हुआ इंतजार! Skoda Kushaq इस दिन भारत में होगी लॉन्च, इन धांसू फीचर्स से होगी लैस June 16, 2021 at 12:56AM

नई दिल्ली। एसयूवी भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी ने इसकी लॉन्च की तारीख पर से पर्दा हटा दिया है। Skoda Kushaq भारतीय बाजार में 28 जून 2021 को लॉन्च होगी। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड मैनेजर जैक हॉलिस ने एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। इससे पहले हाल ही में कंपनी ने इसका प्रोडक्शन भारत में शुरू किया था। भारत में Volkswagen के चकन प्लांट में Skoda Kushaq का प्रोडक्शन शुरू चुका है। इस कार का 95 फीसदी हिस्सा भारत में बनेगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे किफायती प्राइस टैग के साथ भारत में लॉन्च कर सकती है। इस एसयूवी से जुड़ी एक खास बात यह है कि इसका नाम Kushaq संस्कृत से लिया गया है। यह एक राजा या सम्राट को दर्शाता है। यह कंपनी की पहली कार है, जो नए MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर काम करेगी। भारतीय बाजार में इसका Hyundai Creta, Kia Seltos, और MG Hector जैसी गाड़ियों से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा। कंपनी ने पिछले साल ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में इसका Vision IN कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था। Skoda Kushaq दो पेट्रोल इंजन के साथ होगी। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल हैं। इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 147 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। इसके दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं, 1.0 लीटर TSI इंजन में 6-स्पीड AMT और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलेगा। Skoda Kushaq पांच कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी। इनमें कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड शामिल हैं। बता दें कि इनमें हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड केवल Kushaq में ही मिलेंगे। Skoda Kushaq की लंबाई 4,221 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर है। वहींस इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। यह इस सेगमेंट में यह एकलौती ऐसी कार है, जिसमें ग्राहकों को सबसे ज्यादा व्हीलबेस मिलेगा।

सामने आया नई Maruti Celerio का लुक, लॉन्च से पहले लीक हुई तस्वीर June 15, 2021 at 07:54PM

नई दिल्ली देश का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल ब्रैंड मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) फेस्टिवल सीजन में न्यू जेनेरेशन मारुति सुजुकी सिलैरियो () लॉन्च करेगा। अब इस हैचबैक की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई हैं। इससे पहले इस कार को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। New Gen Maruti Celerio हैचबैक HEARTECT टेक्नॉलजी के साथ आने वाली है। इस टेक्नॉलजी का इस्तेमाल , जैसी कारों में भी किया जाता है। पहले से बड़ा होगा नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल नया मॉडल ज्यादा काबिन स्पेस के साथ आने वाला है। बात करें इस कार की डिजाइन की तो सिलैरियो का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा होगा जिससे आपको पहले से ज्यादा स्पेसियस कैबिन मिलेगा इसके अलावा ओवरऑल न्यू डिजाइन कार को फ्रेश लुक देगा। पावरफुल परफॉर्मेंस नई सिलैरियो में 1.0 लीटर थ्री सिलिंडर K10B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जिसका इस्तेमाल करेंट जेनेरेशन मॉडल में भी किया जाता है जो 68PS पावर और 90Nm पीक टॉर्क जेनेरेट करती है। फीचर्स और सेफ्टी अपडेट न मिलने की वजह से इस कार के फीचर्स पुराने हो गए हैं। मौजूदा मॉडल में यह कार ब्लूटूथ एंटरटेंटमेंट सिस्टम, स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो ऑडियो कंट्रोल, सीट हाइट अजस्ट, पावर विंडो और मैन्युअल AC जैसे फीचर्स के साथ आती है।