Sunday, November 28, 2021

जंग होगी तेज! Tata Nexon को टक्कर देने मारुति, एमजी समेत ये 4 कंपनियां लाएंगी सस्ती SUV November 28, 2021 at 07:14PM

नई दिल्ली।Upcoming Subcompact Maruti Suzuki Jeep MG Motors And Skoda SUV Launch India: भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कारों (Sub Compact 4 Meter SUV Segment Cars) की बंपर डिमांड के बीच जल्द ही मारुति सुजुकी, जीप, स्कोडा और एमजी मोटर्स जैसी कंपनियां सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी (Affordable SUV) लॉन्च करने की तैयारी में है, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये (SUV Under 10 Lakh Rupees) से कम हो सकती है और यह सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग एसयूवी टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) से मुकाबला करेगी। ये भी पढ़ें- भारत में फिलहाल इन कॉम्पैक्ट एसयूवी का जलवादरअसल, भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट एक ऐसा सेगमेंट है, जहां सबसे ज्यादा लोगों को ध्यान जा रहा है और इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors), ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) समेत अन्य कंपनियों का बोलबाला है। लेकिन टाटा मोटर्स इस सेगमेंट में अपनी सस्ती और टिकाऊ कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) से जलवा बिखेर रही है। इसके बाद ह्यूंदै वेन्यू (Hyundai Venue) और मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी भी लोगों को बेहद पसंद आ रही है। ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki And MG Motors Upcoming SUVजल्द ही भारत में मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल Next Generation Maruti Brezza लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी आ सकती है। अपकमिंग ब्रेजा का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। आने वाले समय में एमजी मोटर्स भी सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने की कोशिश में है और वह टाटा नेक्सॉन समेत अन्य कंपनियों की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी से मुकाबले को सस्ती एसयूवी इंडियन मार्केट में उतार सकती है। ये भी पढ़ें- Jeep And Skoda Upcoming SUVइंडियन मार्केट में जल्द ही जीप अपनी सबसे सस्ती एसयूवी लॉन्च कर सकती है, जो कि मौजूदा बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी से मुकाबला करेगी। बीते दिनों यह खबर आई है कि जीप भी सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। इसके साथ ही स्कोडा भी जल्द ही टाटा नेक्सॉन, ह्यूंदै वेन्यू और मारुति ब्रेजा जैसी धांसू कारों को टक्कर देने के लिए सस्ती एसयूवी भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। दरअसल, कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट ऐसा है, जिसमें नई कंपनियां किस्मत आजमाना चाहती है, ताकि लोगों को और भी विकल्प मिल सके। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment