Saturday, November 27, 2021

Hyundai Creta की बढ़ेगी टेंशन, कड़ी टक्कर देने आ रही Maruti की नई एसयूवी November 27, 2021 at 01:23AM

नई दिल्ली दो दिग्गज ऑटोमोबाइल ब्रैंड्स सुजुकी (Suzuki) और टोयोटा (Toyota) भारतीय बाजार के लिए एक नई मिड साइज एसयूवी पर काम कर रहे हैं। यह नई एसयूवी इंडिया में Hyundai Creta, Kia Seltos, VW Taigun, Skoda Kushaq और MG Astor जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी। पहले माना जा रहा था कि कंपनी साल 2022 में इस कार को बाजार में उतार सकती है। अब आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एसयूवी साल 2023 में भारतीय बाजार में एंटर कर सकती है। अगले 1 साल में मारुति सुजुकी कई नए मॉडल्स इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इनमें Jimny 5-door, नेक्स्ट जेनेरेशन Vitara Brezza, नई Alto और अपडेटेड Ertiga और XL6 जैसी कारें शामिल हैं। 7 सीटर वर्जन भी हो सकता है लॉन्च उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस मिड साइज एसयूवी को 7 सीटर डेरिवेटिव के साथ भी लॉन्च कर सकती है। कार 7 सीटर वर्जन Tata Safari, Mahindra XUV700, Hyundai Alcazar और MG Hector Plus जैसी कारों को टक्कर देगा। भारत में अगले साल सिर्फ मारुति ही नई बल्कि कई कार कंपनियां एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च करने वाली हैं, जिनमें बजट और मिड रेंज के साथ ही हायर रेंज की सभी सेगमेंट की कारें होंगी। इन सबके बीच अच्छी खबर ये भी है भारत में अगले साल 5 लाख रुपये से कम की 5 हैचबैक कारें लॉन्च हो सकती है, जो मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), टाटा मोटर्स (Tata Motors), डैटसन (Datsun) और फॉक्सवैगन (Volkswagen) कंपनी की हो सकती है।

No comments:

Post a Comment