Wednesday, July 21, 2021

महिंद्रा की इस धांसू SUV का टीजर हुआ लॉन्च, सोशल मीडिया पर मचा रखी है धूम: देखें वीडियो July 21, 2021 at 08:32PM

नई दिल्ली। () भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। भारत की दिग्गज कार कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में अपने मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसका टीजर जारी किया है। टीजर में कंपनी की तरफ से खुलासा किया गया है कि इस एसयूवी में ड्राइवर ड्राउनसिनेस डिटेक्शन फीचर मिलेगा। दरअसल, XUV700 एसयूवी का लंबे समय से भारत में इंतजार हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नई एसयूवी में ग्राहकों को ऑटो बूस्टर हेडलैंप्स, पर्सनलाइज्ड सेफ्टी अलर्ट्स, क्लास लीडिंग पैनोरमिक सनरूफ और स्मार्ट डोर हैंडल्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। माना जा रहा है कि महिंद्रा अपनी Mahindra XUV700 एसयूवी को भारतीय बाजार में 15 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के आसपास लॉन्च कर सकती है। नई Mahindra XUV700 को नए ग्लोबल एसयूवी प्लेटफॉर्म W601 पर बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि इस नई एसयूवी में ग्राहकों को कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे।रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी XUV700 की बिक्री इस साल सितंबर महीने से शुरू कर सकती है। हालांकि, अभी महिंद्रा की तरफ से इसके लॉन्च को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस एसयूवी को महिंद्रा अपने महाराष्ट्र के चकन प्रोडक्शन प्लांट में बना रही है। 2021 Mahindra XUV700 एसयूवी के लुक की बात करें, तो स्पाई तस्वीरों और रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें सिग्नेचर स्टाइल क्रोम ग्रिल, अग्रेसिव लुक वाले एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, बड़े अलॉय व्हील्स, C-शेप्स रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स मिलेंगे। वहीं, कार के अंदर डिजिटल कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए डुअल स्क्रीन्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टबल फ्रंट सीट्स के साथ मेमोरी फंक्शन, ड्राइव मोड्स, इंजन स्टार्ट-stop, लेवल 1 ऑटोनोमस ड्राइविंग, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो नई Mahindra XUV700 में ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प मिलेगा। इनमें नया 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट और नया 2-लीटर का डीजल इंजन शामिल हैं। दोनों ही इंजन में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें ऑप्शनल ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम मिलेगा।

इन 10 बाइक्स का पूरा देश हुआ दीवाना, 2 मिनट में चुनें अपनी पसंद July 21, 2021 at 06:43PM

नई दिल्ली। जून महीने की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों (top 10 ) की लिस्ट आ गई है। ऐसे आज हम आपको उन 10 बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जून महीने में सबसे ज्यादा खरीदा गया। इसके बाद आप यह जान सकेंगे कि भारत में किन मोटरसाइकिलों को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर...
रैंक टॉप-10 मोटरसाइकिलों के नाम जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hero Splendor 2,64,009 यूनिट्स 1,81,190 यूनिट्स 45.71 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 HeroHF Deluxe 1,10,724 यूनिट्स 1,30,065 यूनिट्स 14.87 फीसदी बिक्री घटी
3 Bajaj Pulsar 79,625 यूनिट्स 80,822 यूनिट्स 2.07 फीसदी बिक्री घटी
4 Honda CB Shine 71,869 यूनिट्स 40,316 यूनिट्स 78.26 फीसदी बिक्री बढ़ी
5 Bajaj Platina 43,313 यूनिट्स 35,277 यूनिट्स 22.78 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 TVS Apache 30,233 यूनिट्स 14,218 यूनिट्स 112.64 फीसदी बिक्री बढ़ी
7 Bajaj CT 100 26,608 यूनिट्स 22,762 यूनिट्स 16.90 फीसदी बिक्री बढ़ी
8 Hero Glamour 18,759 यूनिट्स 45,254 यूनिट्स 58.55 फीसदी बिक्री घटी
9 Royal Enfield Classic 350 17,377 यूनिट्स 22,699 यूनिट्स 23.45 फीसदी बिक्री घटी
10 Honda Unicorn 17,260 यूनिट्स 11,817 यूनिट्स 46.06 फीसदी बिक्री बढ़ी
कुल 6,79,302 यूनिट्स 5,45,143 यूनिट्स 24.61 फीसदी बिक्री बढ़ी
Hero Splendor, जून 2021 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही। जून महीने में इसके 2,64,009 यूनिट्स को भारतीय ग्राहकों ने खरीदा। वहीं, इस दौरान HeroHF Deluxe देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही, जहां इसके 1,10,724 यूनिट्स को भारतीय ग्राहकों ने खरीदा। टॉप-3 बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही, जहां इसके 79,625 यूनिट्स भारतीय बाजार में बिके। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की लिस्ट में Hero Motocorp और Bajaj की सबसे ज्यादा 3 बाइक्स शामिल हैं। वहीं, इस लिस्ट में Honda की 2 मोटरसाइकिलें शामिल हैं। जबकि, टॉप-10 बेस्ट सेलिंग बाइक्स में Royal Enfield और TVS की 1-1 मोटरसाइकिलें शामिल हैं।

अब से कुछ देर बाद भारत में लॉन्च होगी Audi e-tron इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या होगा खास July 21, 2021 at 09:01AM

नई दिल्ली। ऑडी इंडिया (Audi India) भारत में अपनी पहली () को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी इसे भारतीय बाजार में 22 जुलाई यानी गुरुवार को लॉन्च करेगी। इस इलेक्ट्रिक कार में रेंज का काफी ध्यान रखा गया है। यही कारण है कि कंपनी अपनी इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को दो बॉडी स्टाइल में लॉन्च करने वाली है। इनमें और शामिल हैं। इसमें भी Audi e-tron में ग्राहकों को दो विकल्प चुनने को मिलेगा। इनमें Audi e-tron 50 और Audi e-tron 55 शामिल हैं। वहीं, Audi e-tron Sportback में ग्राहकों को e-tron 55 वैरिएंट मिलेगा। Audi e-tron Sportback के रियर में कर्व कूपे जैसा लुक देखने को मिलेगा। Audi e-tron 55 के साथ Audi e-tron Sportback 55 में 300 kW की मैक्सिमम पावर और 664 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा। वहीं, Audi e-tron 50 में 230 kW की मैक्सिमम पावर और 540 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक कार में ऑल व्हील ड्राइव, प्रोग्रेसिव स्टीयरिंग, एडाप्टिव एयर सस्पेंशन, 4 जोन एयर कंडीशनर और मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप्स जैसे फीचर्स बतौर स्टैंडर्ड मिलेंगे। इस इलेक्ट्रिक कार को ग्राहक 11kW AC होम चार्जर की मदद से चार्ज कर सकते हैं। वहीं, इसमें ग्राहकों को 150 kW DC चार्जिंग का भी विकल्प मिलेगा।

Yamaha FZ25 का नया अवतार भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें July 21, 2021 at 12:38AM

नई दिल्ली। () ने अपनी नई को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,36,800 रुपये रखी है। कंपनी ने अपने ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ कैंपेन के तहत अपने लोकप्रिय FZ-25 मॉडल का मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो जीपी एडिशन लॉन्च किया है। नए FZ-25 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो र्जीपी एडिशन में टैंक श्राउड, फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर यामाहा मोटो र्जीपी की ब्रांडिंग दिखेगी, जिससे इसके रेसिंग बैकग्राउंड की झलक नजर आएगी। पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो मोटोजीपी एडिशन में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पावर के लिए मौजूदा 249 सीसी एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 20.5 bhp की मैक्सिमम पावर और 20.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सस्पेंशन फीचर्स की बात करें, तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। 'यामाहा ' में कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। इनमें बाइ-फंक्शनल एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल, नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, अंडर काउल और साइड स्टैंड के साथ इंजन कट-ऑफ स्विच दिया गया है। FZ25 MotoGP एडिशन स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले 2,000 रुपये ज्यादा महंगा है।

15 अगस्त को मर्सेडीज जैसी फीचर वाली 'पूर्ण स्वदेशी' कार से उठेगा पर्दा, 2 अक्टूबर को लॉन्च: रिपोर्ट July 21, 2021 at 12:01AM

नई दिल्ली Mahindra XUV700 इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। थ्री रो सीटिंग वाली यह कार महिंद्रा एक्सयूवी 500 () की सक्सेसर है। भारत में इसकी टक्कर हाल ही में लॉन्च हुई ह्यूंदै अल्कजार () से होगी। इसके अलावा और से भी इस कार की सीधी टक्कर होने वाली है। 15 अगस्त को उठेगा पर्दा कंपनी आगामी 15 अगस्त को महिंद्रा एक्सयूवी 700 से पर्दा उठा देगी। अब सामने आ रही ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार 75वें स्वतंत्रता दिवस () पर पेश की जाएगी। इस कार के बारे में लंबे समय से रिपोर्ट्स आ रही हैं। कंपनी लगातार इसके नए फीचर्स टीज करती रहती है। 2 अक्टूबर को हो सकती है लॉन्च 15 अगस्त को जहां इस कार के डेब्यू की खबर है वहीं 2 अक्टूबर 2021 यानी गांधी जयंती के दिन इस कार के लॉन्च होने की खबर सामने आ रही है। इससे पहले कंपनी पिछले साल इसी तारीख को महिंद्रा थार से पर्दा उठा चुकी है। फीचर लोडेड कार इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा बेहतर सुरक्षा के लिए कंपनी इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट के साथ 4 डिस्क ब्रेक दे सकती है। खुफिया तस्वीरों और रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, फुल LED हेडलाइट्स, नया बड़ा ग्रिल, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स और नई हॉरिजॉन्टली माउंटेड LED टेललाइट्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके कैबिन में की स्टाइल वाली बड़ी सिंगल यूनिट स्क्रीन दी जा सकती है, जिसमें स्प्लिट इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट कलस्ट मिलेगा। इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को स्पोर्ट मिलेगा।

कौन है देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन, 2 मिनट में पढ़ें टॉप-10 लिस्ट July 20, 2021 at 11:56PM

नई दिल्ली। आज हम आपको जून महीने के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहनों () के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें बेस्ट सेलिंग स्कूटर () और () दोनों शामिल हैं। इस खबर के बाद आप जान सकेंगे कि देश में किन 10 दोपहिया वाहनों को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर...
रैंक दोपहिया कंपनियों के नाम जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hero Splendor 2,64,009 यूनिट्स 1,81,190 यूनिट्स 45.71 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 Hero HF Deluxe 1,10,724 यूनिट्स 1,30,065 यूनिट्स 14.87 फीसदी बिक्री घटी
3 Honda Activa 94,274 यूनिट्स 1,21,668 यूनिट्स 22.52 फीसदी बिक्री घटी
4 Bajaj Pulsar 79,150 यूनिट्स 80,822 यूनिट्स 2.07 फीसदी बिक्री घटी
5 Honda CB Shine 71,869 यूनिट्स 45,254 यूनिट्स 58.81 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 Bajaj Platina 43,313 यूनिट्स 40,620 यूनिट्स 6.63 फीसदी बिक्री बढ़ी
7 TVS XL Super 35,897 यूनिट्स 40,316 यूनिट्स 10.96 फीसदी बिक्री घटी
8 TVS Jupiter 31,848 यूनिट्स 39,906 यूनिट्स 20.19 फीसदी बिक्री घटी
9 Suzuki Access 31,399 यूनिट्स 37,831 यूनिट्स 17.00 फीसदी बिक्री घटी
10 TVS Apache 30,233 यूनिट्स 35,277 यूनिट्स 14.30 फीसदी बिक्री घटी
कुल बिक्री 7,92,716 यूनिट्स 7,52,949 यूनिट्स 5.28 फीसदी बिक्री बढ़ी
Hero Splendor, जून 2021 में देश का सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर रहा, जहां इसके 2,64,009 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। वहीं, इस दौरान Hero का HF Deluxe दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन रहा, जहां इसके 1,10,724 यूनिट्स बिके। टॉप-3 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स में Honda Active ने अपनी जगह बनाई। टॉप-5 बेस्ट सेलिंग दोपहिया वाहनों की लिस्ट में Active एक मात्र ऐसा स्कूटर है, जिसने अपनी जगह बनाई है। जून 2021 के टॉप-10 बेस्ट सेलिंग दोपहिया वाहनों की लिस्ट में TVS के सबसे ज्यादा 3 वाहन शामिल हैं। वहीं, Hero, Bajaj और Honda के दो-दो वाहन शामिल हैं। जबकि, इस लिस्ट में Suzuki का 1 दोपहिया वाहन शामिल है।

Hero Glamour Xtec भारत में हुई लॉन्च, 125 सीसी सेगमेंट वाली किसी भी बाइक में पहली बार मिलेंगे ये धांसू फीचर्स July 20, 2021 at 09:13PM

नई दिल्ली। () ने अपनी Glamour का नया Xtec अवतार भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने () की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 78,900 रुपये है। दरअसल, एक तरह से स्टैंडर्ड Glamour का टॉप स्पेसिफिकेशन वाला मॉडल है। इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 78,900 रुपये है। वहीं, इसके डिस्क वैरिएंट की कीमत 83,500 रुपये है। बता दें कि स्टैंडर्ड Hero Glamour (हीरो ग्लैमर) की शुरुआती कीमत 74,900 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 80,500 रुपये तक जाती है। स्टैंडर्ड Hero Glamour के टॉप स्पेसिफिकेशन वाले इस मॉडल में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें नए कलर स्कीम्स दिए गए हैं। इस मोटरसाइकिल में नया फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन के साथ गूगल मैप्स कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जर, बैंक-एंगल सेंसर और साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स 125 सीसी सेगमेंट में आने वाले TVS NTorq 125 और Suzuki Burgman Street जैसे स्कूटरों में पहले से मिल रहे हैं। Hero Glamour Xtec में दिए गए नए इंस्ट्रूमेंट कलस्टर की मदद से ग्राहकों को रियल टाइम माइलेज, गियर पोजिशन इंडीकेटर, इको मोड और टेको मीटर जैसी कई जानकारियां तुरंत मिलेंगी। कंपनी का कहना है कि साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ और बैंक-एंगल सेंसर के साथ कनेक्टिविटी ऑप्शन्स इस सेगमेंट में आने वाली सभी मोटरसाइकिलों में केवल Glamour Xtec में ही मिलते हैं। इस बाइक में अब ग्राहकों को LED यूनिट मिलेगी। कंपनी का दावा है कि अब पहले के मुकाबले यह एलईडी यूनिट 34 फीसदी ज्यादा बेहतर लाइट देगी। Hero Glamour Xtec के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 125 सीसी का सिंगल सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7,500 आरपीएम पर 10.7 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें Hero का पेटेंड i3s (आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम) बतौर स्टैंडर्ड फिटमेंट दिया गया है।