
नई दिल्ली। देश के ज्यादातर राज्यों में लागू लॉकडाउन के दौरान ह्यूंदै मोटर इंडिया () ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। कंपनी ने अपने सभी पैसेंजर वाहनों पर फ्री सर्विस और वारंटी को दो महीने के लिए बढ़ा दिया है। दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर के कारण देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लागू है, जिसकी वजह से ह्यूंदै के ग्राहक फ्री सर्विस और वारंटी की सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। यही कारण है कि कंपनी ने 30 जून, 2021 तक अपने पैसेंजर वाहनों पर वारंटी और फ्री सर्विस की सीमा को बढ़ा दिया है। हालांकि, केवल वही ग्राहक पैसेंजर वाहनों पर बढ़ी डेडलाइन का फायदा उठा सकते हैं, जिनकी फ्री सर्विस और वारंटी की सुविधा 1 अप्रैल, 2021 और 31 मई, 2021 के बीच खत्म हो रही थी। ह्यूंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) के अलावा (Tata Motors), फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया (Volkswagen Passenger Cars India), निसान इंडिया (Nissan India), एमजी मोटर (MG Motor) और होंडा कार्स (Honda Cars) जैसी कार कंपनियों ने भी अपने पैसेंजर वाहनों पर फ्री सर्विस और वारंटी की समय सीमा को बढ़ाया है।