Monday, December 27, 2021

नए लोगो और खास फीचर्स के साथ आ सकती है Mahindra XUV300 Facelift, डिजिटल रेंडर देखें December 27, 2021 at 04:08AM

नई दिल्ली।Mahindra XUV300 Price Features Sale India: भारत में अगले साल मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स के साथ ही और भी कई कार कंपनियां अपनी पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल या फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। इसी कड़ी में महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट का भी रेंडर जारी किया गया है, जिसमें पता चलता है कि अपकमिंग एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट पर महिंद्रा एक्सयूवी700 का काफी प्रभाव देखने को मिलेगा, जिसमें फ्रंट लुक और लोगो में बदलाव के साथ ही और भी कई खास बातें हैं। महिंद्रा एक्सयूवी का भारत में टाटा नेक्सॉन, मारुति ब्रेजा और किआ सॉनेट समेत अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी से मुकाबला होता है। ये भी पढ़ें- डिजिटल रेंडर डिजिटल आर्टिस्ट सुभाजीत दीक्षित ने हाल ही में अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट की रेंडर इमेज बनाई, जो कि देखने में वाकई शानदार है। यहां बता दें कि समय-समय पर देश-दुनिया के डिजिटल आर्टिस्ट पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल या नई कारों के रेंडर जारी करते हैं, जिसमें लोगों को अंदाजा होता है कि आने वाली कारें ऐसी हो सकती हैं। हालांकि, जरूरी नहीं है कि वास्तविक मॉडल रेंडर जैसी ही हो। ऐसे में आने वाले समय में महिंद्रा की तरफ से ही एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट से जुड़ी किसी तरह की जानकारी देने के बाद कुछ स्पष्ट हो सकता है। ये भी पढ़ें- महिंद्रा की धाकड़ कॉम्पैक्ट एसयूवीमीडिया रिपोर्ट्स की मानें को महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट में बेहतर लुक के साथ ही ज्यादा पावरफुल इंजन देखने को मिलेंगे। फिलहाल इस एसयूवी के जो मौजूदा मॉडल हैं, उनकी कीमत 7.96 लाख रुपये से लेकर 13.36 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। महिंद्रा एक्सयूवी300 पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। महिंद्रा का दावा है कि एक्सयूवी300 की माइलेज 20.0 kmpl तक की है। आने वाले समय में जब इस एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च होगा तो उसमें बेहतर इंजन ऑप्शन और फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। यह देसी एसयूवी अपने पावरफुल लुक से लोगों को काफी आकर्षित करती है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment