Wednesday, December 29, 2021

बजाज ऑटो ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने के लिए अकुर्दी में शुरू किया प्लांट, जून 2020 में आएगा पहला यूनिट December 29, 2021 at 01:01AM

नई दिल्ली लिमिटेड ( Limited) ने 300 करोड़ रुपये (40 मिलियन अमरीकी डालर) के निवेश की घोषणा करते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोडक्शन के लिए अकुर्दी में एक नई इकाई में काम शुरू कर दिया है। इस प्रोडक्शन प्लांट में हर साल 500,000 इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोडक्शन की क्षमता होगी। बता दें कि अकुर्दी (पुणे), बजाज चेतक स्कूटर फैक्ट्री की साइट भी है, जिसने बजाज ऑटो को भारत में एक घरेलू नाम बना दिया। नई प्रोडक्शन प्लांट के बारे में बोलते हुए, बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, राजीव बजाज ने कहा, “2001 में बजाज 2.0 ने पल्सर पर उड़ान भरी, 2021 में बजाज 3.0 आकर्षक चेतक पर आया। बजाज पोर्टफोलियो के लिए आगे बढ़ते हुए, एक अत्याधुनिक आईसीई प्लेटफॉर्म को लागू करने के अलावा, जो वर्तमान में विकास के अधीन है, हमारे सभी आर एंड डी ड्राइव ट्रेन संसाधन अब भविष्य के लिए ईवी समाधान बनाने पर केंद्रित हैं। इस प्रकार, अकुर्दी में यह निवेश हाई-टेक आर एंड डी दक्षताओं, हाई इफीशियंसी इंजीनियरिंग क्षमताओं, विश्व स्तरीय सप्लाई चैन सीरीज तालमेल और वैश्विक वितरण नेटवर्क के पूरे सर्किल को पूरा करता है, जो हमें भारत और विदेशों में ईवीएस में बाजार की अग्रणी स्थिति में आगे बढ़ना चाहिए।" नई इकाई में लॉजिस्टिक्स और मैटेरियल हैंडलिंग, फैब्रिकेशन और पेंटिंग, असेंबली और क्वालिटी एश्योरेंस सहित हर चीज के लिए अत्याधुनिक रोबोटिक और ऑटोमेटेड मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम होंगे। यह आधा मिलियन वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें करीब 800 कर्मियों को रोजगार मिलेगा। बजाज ऑटो की तरफ से किए गए निवेश को कई विक्रेताओं के जरिए पूरा किया जाएगा, जो आगे 250 करोड़ रुपये (33 मिलियन अमरीकी डालर) का निवेश करेंगे। इस इकाई से पहला वाहन जून 2022 तक शुरू होने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment