Friday, December 31, 2021

इन 8 धांसू कारों के लिए याद रहेगा साल 2021, शानदार माइलेज और दमदार परफॉर्मेंस से जीता ग्राहकों का दिल December 31, 2021 at 02:46AM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन 8 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं। इन गाड़ियों में (), () से लेकर (महिंद्रा एक्सयूवी700) और (महिंद्रा बोलोरो) तक शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी कारों के परफॉर्मेंस, फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी कार आपके बजट में सबसे किफायती रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... Tata punch (टाटा पंच) यह भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है, जिसे Global NCAP (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) की तरफ से कार क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई है। टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है, जो 86 PS का मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है।
  • Tata Punch की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9.39 लाख रुपये तक जाती है।
Maruti Suzuki Celerio (मारुति सुजुकी सेलेरियो) यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है, जिसमें 26.68 kmpl तक का शानदार माइलेज मिलता है। इसमें 998 सीसी का K10C इंजन दिया गया है, जो 66.6 PS का मैक्सिमम पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ ऑटो गियर शिफ्ट का विकल्प मिलता है।
  • नई मारुति सुजुकी सेलेरियो की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है, जो 6.94 लाख रुपये तक जाती है।
Honda Amaze Facelift (होंडा अमेज फेसलिफ्ट) Honda Amaze Facelift भारतीय बाजार में दो इंजन में आती है। इसका 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन 90 PS का पावर पैदा करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल इंजन 80 PS का पावर जेनरेट करता है। इसके 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में 18.6 kmpl और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन में 24.7 kmpl का माइलेज मिलता है।
  • नई होंडा अमेज फेसलिफ्ट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.32 लाख है, जो 11.15 लाख रुपये तक जाती है।
Mahindra Bolero Neo Mahindra Bolero Neo का 1493 सीसी का 3-सिलिंडर वाला इंजन 100 bhp का पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। यह एक सब-4 मीटर कार है, जिसमें केवल 2-व्हील ड्राइव सिस्टम ही मिलता है। महिंद्रा बोलेरो नियो की की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.48 लाख रुपये है। 2021 Tata Tiago NRG (टाटा टियागो एनआरजी) टाटा टियागो एनआरजी में दिया गया 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 84 bhp का पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट का विकल्प मिलता है।
  • Tata Tiago NRG की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.57 लाख रुपये है, जो इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT) पर 7.09 लाख रुपये तक जाती है।
2021 Renault Triber (रेनो ट्राइबर) रेनो ने अपनी सबसे सस्ती एमपीवी ( मल्टी परपज व्हीकल) को इस साल अप्रैल महीने में लॉन्च किया। इसका 999 सीसी, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन 72 PS का पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
  • इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5,54,000 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 8,02,000 रुपये तक जाती है।
Mahindra XUV700 (महिंद्रा एक्सयूवी700) महिंद्रा ने अपनी एक्सयूवी700 को इस साल अगस्त महीने में लॉन्च किया। यह एसयूवी दो इंजन में आती है। इस एसयूवी की दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस पर 18 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। यह एसयूवी 5-सीटर और 7-सीटर दोनों ही ऑप्शन्स में आती है। Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अल्काजा) यह कार इस साल जून महीने में लॉन्च हुई थी। ग्राहक इसे 6-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्पों में खरीद सकते हैं। कंपनी इसकी बिक्री पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल में करती हैं। इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 157 PS का पावर और 191 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 PS का पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है।
  • इसकी शुरुआती कीमत 1,630,300 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 2,014,900 रुपये तक जाती है।

No comments:

Post a Comment