Wednesday, December 29, 2021

Maruti Dzire इलेक्ट्रिक किट की ऑन-रोड प्राइस देखें, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 250 KM December 29, 2021 at 06:38PM

नई दिल्ली।Maruti Dzire Electric conversion kit Price Battery Range: भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल की डिमांड बढ़ रही है और ऐसे में जिन लोगों के पास पेट्रोल-डीजल से चलने वालीं कारें हैं, उनके लिए अब इलेक्ट्रिक किट भी आने लगी है, जिसे वह अपनी कार में लगा सकते हैं और महंगे पेट्रोल-डीजल खर्च से राहत पा सकते हैं। इसी कोशिश में पुणे बेस्ड ईवी स्टार्टअप कंपनी Northway Motorsport मारुति सुजुकी डिजायर के लिए ईवी कन्वर्जन किट (EV conversion kit For Maruti Dzire) लेकर आई है, जिसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 250 किलोमीटर तक की है और इसकी टॉप स्पीड भी शानदार है। चलिए, इसकी कीमत और खासियत जानते हैं। ये भी पढ़ें- दो शानदार वेरिएंट्ससबसे पहले आपको बता दें कि नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट ने जो इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट पेश की है, उसे मारुति स्विफ्ट, फॉक्सवैगन पोलो और शेवरले बीट जैसी हैचबैक में भी फिट किया जा सकता है और इनकी बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर तक की हो सकती है। फिलहाल इसकी कीमत की बात करें तो मारुति डिजायर सिडैन के लिए दो अलग-अलग ईवी कन्वर्जन किट के ऑप्शंस हैं, जो कि Drive EZ और Travel EZ के रूप में हैं। इनकी कीमत 5 से 6 लाख रुपये तक के बीच है। इसके ऊपर से आपको जीएसटी देना होगा। यहां बताना जरूरी है कि आपको पहले 25000 रुपये टोकन अमाउंट देकर डिजायर के लिए यह किट बुक करानी होगी और फिर अगले 6 महीने में इसकी डिलीवरी होगी। ये भी पढ़ें- बैटरी रेंज और स्पीड भी अच्छी की बैटरी रेंज और टॉप स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है कि Dzire Drive EZ को सिंगल चार्ज में आप 120 किलोमीटर तक चला सकते हैं और Dzire Travel EZ को एक बार फुल चार्ज करने पर 250 किलोमीटर तक चला सकते हैं। डिजायर ड्राइव ईजी वेरिएंट को फुल चार्ज होने में 5-6 घंटे का समय लगता है, वहीं डिजायर ट्रैवल ईजी वेरिएंट को फुल चार्ज होने में 8-10 घंटे का समय लगता है। इन इलेक्ट्रिक किट्स के लिए टॉप स्पीड लिमिट रखी गई है और आप इनसे कमर्शल यूज में 80 kmph और प्राइवेट यूज में 140 kmph तक की टॉप स्पीड से ही चला सकते हैं। ये भी पढ़ें- और भी कई विकल्प...आपको बता दें कि नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट ने टाटा ऐस के लिए भी इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट पेश की है और कंपनी ने यह भी दावा किया है कि उसके पास मारुति अर्टिगा जैसी 7 सीटर एमपीवी के लिए भी ईवी कन्वर्जन किट है, जिसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 500 किलोमीटर तक की है। हालांकि, यहां बताना जरूरी है कि नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट ने कुछ महीने पहले ही डिजायर के लिए ईवी कन्वर्जन किट्स पेश किए थे और इसकी महज 500 यूनिट ही बिक्री के लिए उपलब्ध थी, ऐसे में आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर जरूरी जानकारी देख लें। (फोटो साभार- नॉथवे मोटरस्पोर्ट)ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment