नई दिल्ली।Hyundai Upcoming Car Launch In 2022: भारत में मारुति सुजुकी के बाद दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ह्यूंदै मोटर्स नए साल में अपने ग्राहकों के लिए बहुत कुछ ला रही है। एसयूवी सेगमेंट में साल 2022 में ह्यूंदै कई नई कारें लॉन्च करने वाली हैं, जिनमें कुछ मौजूदा बेस्ट सेलिंग एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल हैं तो कुछ नए। इसी के साथ कंपनी इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में भी अगले साल कुछ नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है, जिन्हें पिछले कुछ समय से भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। चलिए, आपको बताते हैं कि ह्यूंदै की झोली से अगले साल क्या-कुछ नया निकलने वाला है। ये भी पढ़ें- क्रेटा फेसलिफ्ट पर टिकीं निगाहें...ह्यूंदै मोटर्स अगले साल अपनी दो पॉपुलर एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल ला रही है, जिनमें मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में ह्यूंदै क्रेटा फेसलिफ्ट होगी, तो कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट। ये दोनों ही एसयूवी अपने-अपने सेगमेंट में लंबे समय तक बेस्ट सेलिंग रही हैं, लेकिन हालिया महीनों में और भी कंपनियों ने नई-नई एसयूवी लॉन्च कर इन्हें बड़ी चुनौती दी है, जिसकी वजह से कंपनी अब क्रेटा और वेन्यू को बेहतर लुक और फीचर्स के साथ पेश करने वाली है। अगले साल के मध्य तक ये दोनों एसयूवी भारतीय सड़कों पर दिख सकती है और आने वाले समय में इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। ये भी पढ़ें- आ रही हैं अच्छी इलेक्ट्रिक कारेंह्यूंदै मोटर्स अगले कुछ महीनों में अपनी प्रीमियम एसयूवी ह्यूंदै टुसो लॉन्च करने वाली है, जिसके शानदार लुक की अभी से ही चर्चा चल रही है। हाल के दिनों में इसे कई मौकों पर देखा भी गया है। यह क्रेटा और अल्कजार से ऊपर की सेगमेंट की एसयूवी होगी, जिसमें लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। ह्यूंदै मोटर्स अगले साल अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार कोना का भी अपडेटेड मॉडल 2022 ह्यूंदै कोना पेश करने वाली है, जो कि ज्यादा बैटरी रेंज और पावरफुल फीचर्स से लैस होगी। इसी के साथ ह्यूंदै अगले साल एक और शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी ह्यूंदै आयोनिक 5 भी भारत में लॉन्च करने वाली है, जो देखने में तो शानदार है ही, साथ ही उनकी स्पीड और बैटरी रेंज भी बेहतरीन होगी। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment