Monday, December 27, 2021

ऑफिस जाने-आने के लिए मारुति, टाटा की ये किफायती कारें आपके लिए बेस्ट, डेली कम्यूट के अच्छे ऑप्शन December 27, 2021 at 01:43AM

नई दिल्ली।Best Cars For Daily Commute In India: महानगरों में लोग ऑफिस जाने के लिए ज्यादातर कारों का इस्तेमाल करते हैं। कार भी लोग अपनी-अपनी पसंद की खरीदते हैं। कुछ को सस्ती हैचबैक कारें पसंद हैं तो कुछ को बजट एसयूवी सेगमेंट की, जिनसे वो हर दिन 50-60 किलोमीर आ-जा सके। अब ऐसे में बात आती है अच्छी माइलेज वाली अलग-अलग सेगमेंट की कम्यूट बाइक की, जिससे कि लोगों की जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े। ऐसी स्थिति में सीएनजी कारें भी अच्छे ऑप्शंस हैं। तो चलिए, आज हम आपको कुछ बेहद अच्छी कम्यूट कार के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप डेली यूज में आसानी से ला सकते हैं और आराम से बिना ज्यादा खर्च के ऑफिस भी आ-जा सकते हैं। ये भी पढ़ें- मारुति की इन कारों के लाखों दीवानेआप डेली यूज के लिए अच्छी माइलेज वाली कार खरीदना चाहते हैं तो आपके पास मारुति सुजुकी की हालिया लॉन्च हैचबैक नई सिलेरियो अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 4.99 लाख रुपये लेकर 6.94 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इसके बीच मारुति की सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो 800 भी अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 3.15 रुपये से लेकर 4.82 लाख रुपये तक है। यह कार सीएनजी ऑप्शन में भी है। इसके बाद मारुति वैगनआर भी है, जिसकी कीमत 4.93 लाख से लेकर 6.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। मारुति स्विफ्ट हैचबैक की कीमत 5.85 लाख रुपये से लेकर 8.67 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। वहीं मारुति डिजायर सिडैन की कीमत 5.99 लाख से लेकर 9.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये सभी मारुति की बेस्ट माइलेज कारे हैं। ये भी पढ़ें- टाटा की ये कारें पसंद आएंगी डेली कम्यूट के लिए टाटा मोटर्स की भी कई शानदार माइलेज वाली कारें हैं, जिनमें टाटा नेक्सॉन ईवी की तो बात ही जुदा है। टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक की कीमत 14.24 लाख रुपये से लेकर 16.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इस कार को एक बार फुल चार्ज कर आप 300 किलोमीटर तक आसानी से जा सकते हैं। इसके बाद अच्छे लुक और फीचर्स वाली टाटा पंच भी आप डेली यूज के लिए खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 5.48 लाख रुपये से लेकर 9.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। आप चाहें तो शानदार लुक वाली प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 5.89 लाख रुपये से लेकर 9.64 लाख रुपये तक है। इस कार की माइलेज 25.11 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment