नई दिल्ली। Price: भारत में ऑटोमैटिक कारों की खूब बिक्री हो रही है और ऑटोमोबाइल कंपनियों ने हर सेगमेंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन वाली कारें पेश की है। लेकिन इस रेस में टाटा मोटर्स थोड़ी पिछड़ती दिख रही है, क्योंकि उसने अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज को अब तक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश नहीं किया है। लेकिन अच्छी खबर यह आ रही है कि जल्द ही टाटा अल्ट्रोज ऑटोमैटिक लॉन्च होने वाली है, जिससे लोगों को काफी आसानी होगी। चलिए, बताते है कि मीडिया रिपोर्ट्स में टाटा अल्ट्रोज ऑटोमैटिक को लेकर क्या नई खबर आई है? ये भी पढ़ें- अगले 3-4 महीनों में लॉन्च संभव!Tata Altroz Automatic गियरबॉक्स का टेस्टिंग फाइनल स्टेज में है और माना जा रहा है कि अगले 3-4 महीनों में इसे मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। इंडिया कार न्यूज की रिपोर्ट की मानें तो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा और डीजल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन ही देखने को मिलेगा। हालांकि, टाटा मोटर्स की तरफ से आधिकारिक घोषणा होने के बाद ही इस बारे में कुछ स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल लोगों को ऑटोमैटिक गिरयबॉक्स वाली टाटा अल्ट्रोज का बेसब्री से इंतजार है। टाटा अल्ट्रोज ऑटोमैटिक की कीमत 7 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। ये भी पढ़ें- टाटा अल्ट्रोज के बारे में जान लेंआपको बता दें कि Tata Altroz फिलहाल दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन ऑप्शन के साथ है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसे फिलहाल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। इसका डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन टर्बो यूनिट के साथ है। माना जा रहा है कि इसके टर्बो पेट्रोल वेरिएंट को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाले समय में लॉन्च किया जाएगा। ऑटोमैटिक गियर वाले टाटा अल्ट्रोज का मुकाबला Hyundai i20 Automatic, Volkswagen Polo और Maruti Suzuki Baleno CVT जैसी धांसू हैचबैक से होगा। टाटा मोटर्स अगले साल टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक भी भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। टाटा अल्ट्रोज की मौजूदा कीमत 5.89 लाख रुपये से लेकर 9.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment