Tuesday, December 28, 2021

GT Force कंपनी के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक हाई स्पीड मोटरसाइकल से उठा पर्दा, देखें डिटेल December 27, 2021 at 11:15PM

नई दिल्ली।GT Force In India: अगले साल भारत में नई-नई कंपनियां इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाते हुए एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल और स्कूटर लॉन्च करने वाली हैं और इसकी झलक उन्होंने हाल ही में लगे ईवी एक्सपो 2021 में दिखा दी है। इसी एक्सपो में जीटी फोर्स इलेक्ट्रिक नामक कंपनी ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर जीटी ड्राइव और जीटी ड्राइव प्रो () के साथ ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल के प्रोटोटाइप मॉडल को अनवील किया है, जो कि देखने में काफी शानदार हैं। चलिए, आपको जीटी फोर्स के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकल की खास बातें बताते हैं। ये भी पढ़ें- जीटी फोर्स के दो धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटरजीटी फोर्स के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही अपकमिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल भी अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए जाएंगे। जीटी फोर्स के ये स्कूटर शानदार लुक और फीचर्स के साथ ही अच्छी रेंज वाले हैं। जहां जीटी ड्राइव प्रो को कंपनी ने लो स्पीड कैटिगरी में पेश किया है और इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है। उसे सिंगल चार्ज पर 75 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वहीं, जीटी ड्राइव इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाई स्पीड कैटिगरी में पेश किया गया है, जिसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक है। इसकी बैटरी रेंज भी काफी शानदार है और कंपनी का कहना है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक चला सकते हैं। ये भी पढ़ें- आ रही है मोटरसाइकल भीजीटी फोर्स के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेड एसिड और लीथियम आयन बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। फीचर्स की बात करें तो जीटी ड्राइव को इकॉनमी, स्टैंडर्ड और टर्बो जैसे राइडिंग मोड्स के साथ पेश किया जाएगा और उसमें क्रूज कंट्रोल जैसी खूबियां भी दिखेंगी। जीटी फोर्स इलेक्ट्रिक कंपनी अगले साल के अंत तक अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल भी भारत में लॉन्च कर देगी, जिसका प्रोटोटाइम तो काफी स्पोर्टी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे अच्छी स्पीड और बैटरी रेंज के साथ पेश किया जा सकता है और यह रिवॉल्ट और कोमाकी समेत अन्य ईवी कंपनियों के इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल से मुकाबला करेगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment