Friday, December 31, 2021

इस साल Hero Electric और Okinawa समेत इन कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर का रहा बोलबाला December 31, 2021 at 02:17AM

नई दिल्ली।Cheap And Best Electric Scooters In India: इलेक्ट्रिक वीइकल आने वाले समय में सबसे बड़ी मोबिलिटी मीडियम के रूप में उभरकर आने वाले हैं, जहां लोग पेट्रोल और डीजल चलने वाली टू-व्हीलर या फोर-व्हीलर जगह इलेक्ट्रिक स्कूटर-बाइक और इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर ज्यादा जोर देंगे। इसकी शुरुआत हो चुकी है और आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में इस साल इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूब बिक्री हुई। साल 2021 में जनवरी से नवंबर तक अलग-अलग नई-पुरानी कंपनियों ने एक लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेच डाले, जिनमें इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में हीरो इलेक्ट्रिक का जलवा दिखा, वहीं रिवॉल्ट कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक भी अच्छी-खासी बिकी। ये भी पढ़ें- सबसे ज्यादा हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर बिकेआज हम आपको साल 2021 में बिके टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर और इस सेगमेंट की पॉपुलर कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं। इस साल हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) कंपनी ने भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे और आंकड़ा देखें तो जनवरी से नवंबर तक हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कुल 40 हजार से ज्यादा यूनिट बिक गई। इसके बाद ओकिनावा (Okinawa) ने इस साल नवंबर तक करीब 24 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। इसके बाद ऐथर एनर्जी (Ather Energy) ने 14 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। प्योर ईवी (Pure EV) कंपनी ने 9300 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर इस अवधि में बेचे हैं। पांचवें नंबर पर रही एम्पियर (Ampere) कंपनी ने करीब 9200 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। ये भी पढ़ें- ज्यादातर देसी कंपनियांभारत में टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने इस साल नवंबर तक 4000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच डाले हैं। इसके बाद रिवॉल्ट (Revolt) ने भारत में करीब 3900 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल इस साल नवंबर तक बेचे हैं। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने 3800 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। वहीं बेनलिंग इंडिया ने भी 3400 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल नवंबर तक बेचे हैं। म्यू इलेक्ट्रिक ने इस नवंबर तक 1500 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वीइकल्स बेचे हैं। वहीं जितेंद्र ईवी नामक कंपनी ने इस साल नवंबर तक कुल 1500 इलेक्ट्रिक वीइकल्स बेचे हैं। गो ग्रीन मोबिलिटी ने कुल 868 और ईको फ्यूल सिस्टम नामक कंपनी ने नवंबर 2021 तक कुल 218 इलेक्ट्रिक वीइकल्स बेचे हैं। इसके बाद जितनी भी कंपनी हैं, उन्होंने बिक्री के मामले में तिहाई का आंकड़ा नहीं छूआ है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment