Thursday, December 30, 2021

युवाओं से बुजुर्गों तक का जीता दिल, TVS के इन 2 धांसू टू-व्हीलर्स ने बनाना लोगों को दीवाना December 29, 2021 at 10:43PM

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने इस साल 125 सीसी सेंगमेंट में अपने 2 नए टू-व्हीलर्स को लॉन्च किया। इनमें और शामिल हैं। , जहां अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती और ज्यादा माइलेज वाली बाइक्स में आती है। तो वहीं, अपने सेगमेंट का सबसे किफायती स्कूटर है। आज हम आपको इन दोनों ही स्कूटर और बाइक्स के परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... TVS Raider 125 भारतीय बाजार में TVS Raider 125 कंपनी की एकमात्र ऐसी बाइक है, जो 125 सीसी इंजन में आती है। यह इस सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश बाइक है, जो देखने में स्पोर्ट्स बाइक की तरह लगती है। इसमें कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। इस पर हमनें स्टोरी भी की है, जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं। टीवीएस रेडर का 124.8 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर एंड ऑयल कूल्ड SI इंजन 7500 आरपीएम पर 11.22 bhp का पावर और 6000 आरपीएम पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह बाइक चार कलर ऑप्शन्स में आती है। इसके डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 1326 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 123 किलोग्राम है। इसमें 10 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। TVS Raider 125 (टीवीएस रेडर 125) की शुरुआती कीमत 77,500 रुपये है, जो इसके डिस्क वैरिएंट पर 85,469 रुपये तक जाती है। TVS Jupiter 125 टीवीएस ने पहले बार अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर को 125 सीसी सेगमेंट में उतारा है। इसमें कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सेगमेंट की सबसे लंबी सीट और सबसे बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज को पहले के मुकाबले 15 फीसदी बढ़ाया गया है। टीवीएस जुपिटर 125 का 124.8 सीसी की सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन 6500 आरपीएम पर 8.04 bhp का पावर और 4500 आरपीएम पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह स्कूटर तीन कलर में आता है। इसका व्हीलबेस 1275 मिलीमीटर, ग्राउंड क्लीयरेंस 163 मिलीमीटर और सीट की ऊंचाई 790 मिलीमीटर है।इसका कर्ब वजन 108 किलोग्राम है। इसमें 5.1 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसमें सेगमेंट का सबसे बड़ा बूट स्पेस मिलता है। इसमें 33 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज मिलता है। भारतीय बाजार में टीवीएस जुपिटर 125 के शीट मेटल वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,400 रुपये है। वहीं, इसके ड्रम अलॉय वैरिएंट की कीमत 76,800 रुपये है। जबकि, इसके डिस्क वैरिएंट की कीमत () 81,300 रुपये है।

No comments:

Post a Comment