Monday, December 27, 2021

टाटा पंच को टक्कर देने आ रही सिट्रोएन की ‘छोटू’ एसयूवी, लॉन्च से पहले देखें फोटो और सारे फीचर्स December 26, 2021 at 09:24PM

नई दिल्ली।Tata Punch Rival Citroen C3 India Launch Soon: भारत में अगले साल टाटा, मारुति, महिंद्रा और ह्यूंदै जैसी धांसू कंपनियों के साथ ही नई कंपनियां भी एक से बढ़कर एक नई कारें लॉन्च करने वाली है। ऐसी ही एक नई कंपनी है सिट्रोएन, जो अगले साल इंडियन मार्केट में अपनी दूसरी कार सिट्रोएन सी3 लॉन्च करने जा रही है और इसका मुकाबला टाटा की माइक्रो एसयूवी टाटा पंच के साथ ही निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा। इस साल सिट्रोएन सी3 को अनवील किया गया था और अब इसकी इंटीरियर इमेज के साथ ही फीचर्स के बारे में पता चला है। ये भी पढ़ें- देखने में छोटी, लेकिन धांसूअपकमिंग सिट्रोएन सी3 को लोकल कॉमन मॉडुलर प्लैटफॉर्म (CMP) आर्किटेक्टर पर डिवेलप किया गया है, जिसकी लंबाई में 4 मीटर से कम होगी। इस माइक्रो एसयूवी में 315 लीटर का बूट स्पेस होगा। इसके लुक और स्टाइल की बात करें तो इसमें चौड़ी ग्रिल, डिजाइनर हेडलैंप, एंगुलर विंडशील्ड प्लेसमेंट, फ्लैट बॉनट और फ्लैट रूफ, बॉडी में चारों तरफ ब्लैक क्लैडिंग, फ्रंट बंपर पर ऑरेंज एलिमेंट और डुअल टोन डायमंड कटअलॉय व्हील्ज के साथ ही और भी आकर्षक डिजाइन दिखते हैं। सिट्रोएन सी3 के फ्रंट ग्रिल में सिग्नेचर लोगो के साथ ही क्रोम ट्रीटमेंट, रियर में रेक्टेंगुलर एलईडी टेललैंप्स के साथ ही ब्लैक क्लैडिंग से लैस डुअल टोन बंपर है। ये भी पढ़ें- फीचर्स की होगी भरमारसिट्रोएन सी3 को कंपनी डुअल टोन इंटीरियर के साथ पेश करेगी, जिसमें प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री देखने को मिलेंगे। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील्ज, अडजस्टेबल सीट्स, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेगे। सिट्रोएन सी3 को कंपनी 80 अलग-अलग एक्सेसरीज के साथ इंडियन मार्केट में पेश करेगी, जिससे कि लोगों को राइडिंग के वक्त आसानी हो। ये भी पढ़ें- संभावित कीमतसिट्रोएन फिलहाल भारत में प्रीमियम एसयूवी सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस बेचती है और अब Citroen C3 के रूप में सस्ती एसयूवी पेश करने वाली है, जिसकी कीमत 7-12 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस छोटी एसयूवी में 1.2 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा होगा। इसे 5 स्पीड मैनुअल और डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। इस कार में 3 USB पोर्ट लगे होंगे, जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेंगे। आने वाले समय में सिट्रोएन की और भी खूबियों के बारे में पता चल जाएगा। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment