Thursday, December 30, 2021

इस साल भारत में लॉन्च हुईं ये 3 धांसू 7-सीटर कारें, जानें आपके बजट में कौन है सबसे बेस्ट December 29, 2021 at 09:22PM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन तीन 7-सीटर कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं। इन 7-सीटर कारों () से लेकर () और नई (ह्यूंदै ट्राइबर) शामिल हैं। आज हम आपको इन तीनों ही 7-सीटर के परफॉर्मेंस और फीचर्स के साथ इनकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... 2021 Renault Triber रेनो ने अपनी सबसे सस्ती एमपीवी ( मल्टी परपज व्हीकल) को इस साल अप्रैल महीने में लॉन्च किया था। इसमेंम 999 सीसी, 3-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6250 आरपीएम पर 72 PS का पावर और 3500 आरपीएम पर 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। यह 19 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5,54,000 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 8,02,000 रुपये तक जाती है। Mahindra XUV700 महिंद्रा ने अपनी को इस साल अगस्त महीने में लॉन्च किया था। इस एसयूवी को ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है। ग्राहकों की दीवानगी को इस तरह समझा जा सकता है कि इस एसयूवी के कई वैरिएंट्स पर 18 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। महिंद्रा एक्सयूवी700 दो इंजन में आती है। इसका 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर mStallon टर्बो पेट्रोल इंजन 197 bhp का पावर और 380 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर mHawk डीजल का मैनुअल ट्रांसमिशन 182 bhp का पावर और 420 Nm का टॉर्क जेनरेट करता। जबकि, इसके डीजल मॉडल का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 450 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें Zip, Zap, और Zoom जैसे तीन प्री-सेट ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें एक अतिरिक्त Custom सेटिंग भी मिलती है। यह एसयूवी 5-सीटर और 7-सीटर दोनों ही ऑप्शन्स में आती है। Hyundai Alcazar 'ह्यूंदै अल्काजार' इस साल जून महीने में लॉन्च हुई थी। यह कार भारतीय बाजार में 6-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्पों में आती है। ग्राहक इसे पेट्रोल और डीजल दोनों ही मॉडल में खरीद सकते हैं। इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 157 PS का पावर और 191 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 PS का पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 1,630,300 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 2,014,900 रुपये तक जाती है।

No comments:

Post a Comment